गुरुग्राम में बढ़ रहे हैं कोरोना मामले, सीएम खट्टर ने अधिकारियों से खाली इमारतों के बारे में जानकारी जुटाने को कहा

By विनीत कुमार | Published: June 16, 2020 08:35 AM2020-06-16T08:35:29+5:302020-06-16T08:37:58+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कई बड़े निर्देश दिए। इसमें गुरुग्राम में खाली मकानों के सर्वे के भी निर्देश हैं ताकि जरूरत पड़ने पर इनका आइसोलेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

Haryana Manohar Lal Khattar Khattar Directs to conduct survey of vacant buildings in Gurgaon | गुरुग्राम में बढ़ रहे हैं कोरोना मामले, सीएम खट्टर ने अधिकारियों से खाली इमारतों के बारे में जानकारी जुटाने को कहा

हरियाणा में बढ़ते कोरोना मामलों पर एक्शन में सीएम खट्टर (फाइल फोटो)

Highlightsगुरुग्राम में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले, हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना केस इसी जिले सेमनोहर लाल खट्टर ने खाली घरों के सर्वे के लिए कहा, जरूरत पड़ने पर आइसोलशन के लिए होगा इनका इस्तेमाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को अधिकारियों को कोरोना वायरस से राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम जिले में खाली पड़ी इमारतों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के मरीजों के आइसोलेशन के लिए उनका इस्तेमाल हो सके। 

रात में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार खट्टर ने यहां कोविड-19 पर एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्राइवेट लैब में होने वाली जांच पर भी नजर रखने और उनके समय पर रिपोर्ट आने को सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।  मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि लोगों को मास्क का वितरण होना चाहिए और मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए जुर्माने का इस्तेमाल नए मास्क बनाने में होना चाहिए जिन्हें जरूरतमंदों को बांटा जाना चाहिए। 

बैठक में उपस्थित रहे गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी एस कुंडू ने कहा कि कोविड-19 के लिए एक एकीकृत पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिसके माध्यम से सारा विवरण ऑनलाइन दिया जाएगा और उसमें राज्य के अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों और अन्य सुविधाओं की जानकारी होगी।

उन्होंने बताया कि कोई भी शख्स इलाज के लिए कही भी जा सकेगा। मुख्यमंत्री खट्टर ने राज्य में कंटेनमेंट जोन और वहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। बता दें कि हरियाणा में सोमवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई। इसमें 6 लोग गुरुग्राम जिले से थे।

इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है। साथ ही राज्य में सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 514 केस भी आए। हरियाणा में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 7722 हो गई है। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा 37 लोगों की जान गई है। यही नहीं, सोमवार को जो 514 केस आए उसमें 183 गुरुग्राम से थे। गुरुग्राम में कुल संक्रमितों की संख्या 3477 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 1664 हैं। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Haryana Manohar Lal Khattar Khattar Directs to conduct survey of vacant buildings in Gurgaon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे