कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज तीसरा दिन है। इन सबके बीच कोरोना के संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि भी जारी है। भारत में इस बीमारी से अब तक 1694 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 49391 हो गई है। एक्टिव कोरोना केस 33514 हैं। इसमें 14182 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। बता दें कि सरकार ने पूरे देश को संक्रमण खतरे के मुताबिक तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटा है। साथ ही कुछ छूट भी उसके अनुसार ऑरेंज और ग्रीन जोन में दी गई है। हालांकि इस छूट के बीच मंगलवार को रिकार्ड वृद्धि ने एक बार फिर जता दिया है कि कोरोना के संक्रमण में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
06 May, 20 09:46 PM
चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने जा रही है। संघ शासित प्रदेश के प्रशासन ने बुधवार को ईंधन पर मूल्यवर्धित (वैट) कर में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। चंडीगढ़ में अब पेट्रोल 2.8 रुपये की वृद्धि के साथ 68.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.72 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 62.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वैट में वृद्धि से पहले चंडीगढ़ में पेट्रोल 65.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 59.30 रुपये प्रति लीटर था। एक दिन पहले पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में बढ़ोतरी की थी।
06 May, 20 09:42 PM
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहारी श्रमिकों को वापस नहीं भेजने के कर्नाटक की बी.एस. येदियुरप्पा सरकार के फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुधवार को अनुरोध किया कि वह प्रांतीय सरकार को इस संबंध में एक ‘कठोर संदेश’ भेजें। तेजस्वी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने स्थानीय उद्योगपतियों से मुलाकात के बाद घर लौटने को बेताब प्रवासी बिहारी श्रमिकों को वापस भेजने से इंकार कर दिया है। तेजस्वी ने कहा कि केन्द्र, कर्नाटक और बिहार तीनों ही जगह भाजपा सत्ता में हैं, ऐसे में उसे घर लौटने के इच्छुक श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करना चाहिए। उन्होंने कहा ''मैं पूरे बिहार की ओर से कर्नाटक सरकार को एक कठोर संदेश भेजने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूँ''। तेजस्वी ने बिहारी श्रमिकों को वापस नहीं लाए जाने को अन्याय करार देते हुए कहा कि बिहार सरकार इन मजदूरों का अग्रिम किराया रेलवे को दे और उसकी खाली खड़ी करीब 12,000 ट्रेनों का उपयोग कर अपने लोगों को वापस लाए। उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार अपने लोगों को वापस लाने में सक्षम नहीं हैं तो वह सभी से सहयोग ले। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष तैयार है। हमारी पार्टी तन, मन और धन से जो बन पड़ेगा करेगी। पहले ही हमने 2,000 बस उपलब्ध कराने या 50 ट्रेनों का किराया भरने की बात कही है।’’
06 May, 20 09:28 PM
सरकार भारत को एक बड़े वैश्विक विनिर्माण और निर्यात केन्द्र के रूप में बदलने के लिये उभरते क्षेत्रों में ढांचागत सुधारों के मामले में एक पैकेज पर काम कर रही है। नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने यह कहा। अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (आइमा) द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के कोविड-19 बाद के परिदृश्य पर आयोजित आनलाइन परिचर्चा सत्र में उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, आवागमन, जिनोमिक्स, कृत्रिम मेधा, 5जी नेटवर्क, वित्तीय प्रौद्योगिकी और विनिर्माण को बुनियादी ढांचागत सुधारों के मामले में त्वरित और उच्च प्राथमिकता वाला क्षेत्र बताया। आइमा के यहां जारी वक्तव्य में कांत के हवाले से कहा गया है, ‘‘ये वृद्धि के नये क्षेत्र हैं जिनमें आने वाले समय में तीव्र बदलाव होना जरूरी लगता है और जिनमें गति, आकार और व्यापक पैमाने की की जरूरत होगी।’’ कांत ने कहा कि कोविड-19 के बाद की अवधि में सरकार के लिये विनिर्माण एक महत्वपूर्ण ध्यान देने वाला क्षेत्र होगा क्योंकिं भारत चीन में आपूर्ति श्रृंखला में आ रहे व्यावधान का लाभ उठाना चाहता है।
06 May, 20 09:27 PM
सरकार ने बुधवार को कहा कि अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर को काफी प्रभावी माना जा रहा है। हालांकि, अब उद्योग बिना अल्कोहल वाले सैनिटाइजर का निर्यात कर सकेगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। डीजीएफटी ने अपनी 24 मार्च की अधिसूचना में संशोधन करते हुए कहा है कि अब सिर्फ अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंध रहेगा। 24 मार्च की अधिसूचना में सभी हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क की कमी हो गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर का निर्यात प्रतिबंधित रहेगा। सैनिटाइजर कीटाणुनाशक के रूप में काम करता है। इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलती है। एक अनुमान के अनुसार भारत ने 2018-19 में 48.5 करोड़ डॉलर के सैनिटाइजर का निर्यात किया था।
06 May, 20 09:27 PM
भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत यूगो अस्तुतो ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के प्रभाव से उबरने के लिए भारत और यूरोपीय संघ को नवाचार में शोध के जरिये मिलकर काम करने तथा महामारी के आर्थिक परिणामों का सामना करने के लिए समन्वित प्रतिक्रिया के साथ आगे आने की जरूरत है। कोविड-19 महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में ईयू-भारत सहयोग विषय पर एक वेबिनार को संबोधित कर रहे अस्तुतो ने कहा कि यूरोपीय संघ और भारत के साझा हित तथा साझा मूल्य हैं और दोनों देशों को अपनी पूरी क्षमता का साथ मिलकर इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा ‘‘अगर हम समन्वित तरीके से काम करें तो इस संकट से पार पाने में सफल हो सकते हैं। इस वायरस के प्रभाव से उबरने के लिए हमें मिल कर काम करना होगा। हमें नवाचार तथा टीकों में शोध को आगे बढ़ाना होगा और अपने बेहतर कामों को साझा करना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ज्ञान और विशेषज्ञता से काम हो तथा सूचनाएं पूरी पारदर्शिता से साझा की जाएं।’’ अस्तुतो ने कहा ‘‘हमें इस संकट तथा इसके आर्थिक परिणामों को लेकर समन्वित प्रतिक्रिया देने की जरूरत है। हम सब एक साथ हैं और एकजुट हो कर ही हमें इस स्थिति का समाधान निकालना चाहिए।’’
06 May, 20 09:26 PM
झारखंड में बुधवार को कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 127 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने बताया कि आज आए मामलों में से एक राजधानी रांची की हिंदपीढ़ी जबकि दूसरा राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) से आया है। प्रदेश में अभी तक 37 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 87 लोगों का इलाज अभी चल रहा है। राज्य में रविवार और सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। वहीं मंगलवार को 10 नए मामले आए थे। झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने आज यह जानकारी दी। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, सरकारी प्रयोगशालाओं में आज कुल 750 नमूनों की जांच हुई जिनमें से दो संक्रमित निकले। निजी प्रयोगशालाओं में आज कोई जांच नहीं हुई। राज्य में अबतक कुल 15,799 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
06 May, 20 09:17 PM
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर यहां जारी कर्फ्यू के दौरान बुधवार को नरसिंह जयंती पर एक मंदिर के सामने जुटे श्रद्धालुओं में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सर्राफा पुलिस थाने की प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया कि नरसिंह बाजार क्षेत्र स्थित नरसिंह मंदिर के सामने जमा हुए पांच लोगों को भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले के कुछ अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी कर्फ्यू तोड़ते हुए धर्मस्थल के बाहर एकत्र हुए थे, जबकि पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते वहां आम श्रद्धालुओं को धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति देने से साफ इंकार पहले ही कर दिया था। इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं। इनमें से एक वीडियो में मास्क पहने श्रद्धालु भगवान नरसिंह के मंदिर के सामने खड़े होकर उनकी आरती गाते नजर आ रहे हैं।
06 May, 20 09:16 PM
लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों से बुधवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 4,454 यात्री प्रयागराज पहुंचे। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तक उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैंट जंक्शन, कानपुर और प्रयागराज जंक्शन पर यात्रा समाप्त करने वाली आठ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 9,278 प्रवासी लोगों को इन स्टेशनों पर लाया गया। सिंह ने बताया कि, इसी क्रम में बुधवार को कुल चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज पहुंची जिसमें दो सूरत से, एक वीरमगाम से और एक ट्रेन लुधियाना से आई, जिनमें कुल 4,454 यात्री प्रयागराज पहुंचे, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं।
06 May, 20 09:15 PM
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिया है कि देश में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जल्द शुरू होंगी। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद हैं। गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर दिशानिर्देश बना रही है। इसमें सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टैंसिंग आदि पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाएं और राजमार्ग खुलने से जनता का भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही गडकरी ने सतर्क करते हुए कहा कि लोगों को बसों या कारों के परिचालन के दौरान सभी सुरक्षा उपायों... मसलन हाथ धोना, सैनिटाइज करना, फेस मास्क पहनना आदि का ध्यान रखना होगा। यात्री परिवहन उद्योग की राहत पैकेज की मांग पर गडकरी ने कहा कि सरकार को उनकी समस्याओं की पूरी जानकारी है। सरकार उनके मुद्दों को हल करने के लिए पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संपर्क हैं। दोनों कोविड-19 के कठिन समय में अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
06 May, 20 09:15 PM
पश्चिम बंगाल के सुंदरवन बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है जिसके पूर्व में 88 होने का अनुमान लगाया गया था। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य का वन विभाग इस वर्तमान आंकड़े पर नवम्बर 2019 से जनवरी 2020 तक करायी गई गणना के आधार पर पहुंचा है। सुंदरवन के मुख्य वन्यजीव वार्डन रविकांत सिन्हा ने पीटीआई को बताया कि वर्तमान में सुंदरवन में बाघों की संख्या 96 है। उन्होंने कहा कि सुंदरवन में ‘रायल बंगाल टाइगर’ की 2019 में जारी संख्या 88 थी। उन्होंने कहा, ‘‘बाघों की गणना कभी भी सटीक नहीं हो सकती। हालांकि यह खुशी की बात है कि सुंदरवन में बाघों की संख्या बढ़ रही है।’’ उन्होंने कहा कि नवीनतम गणना ‘कैमरा ट्रैपिंग’ तकनीक का इस्तेमाल करके की गई।
06 May, 20 09:14 PM
गुजरात कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा 24 फरवरी को यहां आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के लिए जिम्मेदार है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि इस मामले की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा स्वतंत्र जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार की इस ‘‘आपराधिक लापरवाही’’ के खिलाफ जल्द ही गुजरात उच्च न्यायालय जाएगी। हालांकि प्रदेश भाजपा ने इस आरोप को निराधार बताया और कहा कि यह कार्यक्रम कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किये जाने से काफी समय पहले आयोजित किया गया था और राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला इस कार्यक्रम के लगभग एक महीने बाद सामने आया। गत 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक रोड शो किया था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे।
06 May, 20 09:14 PM
भाजपा के राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उस वैश्विक बोर्ड को भंग करने की मांग की जिसका गठन पिछले महीने उनकी सरकार को लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को बहाल करने के बारे में परामर्श देने के लिए किया गया था। दासगुप्ता ने कहा कि इससे किसी वास्तविक उद्देश्य की पूर्ति नहीं हुई है। दासगुप्ता ने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार ने अखबारों और डिजिटल मीडिया पर विज्ञापन देकर ‘‘वर्तमान के कठिन समय में’’ राज्य के खजाने से खर्च करके वैश्विक परामर्श बोर्ड गठित करने का ‘‘ढिंढोरा पीटा’’ था। उन्होंने सवाल किया कि क्या वैश्विक परामर्श बोर्ड की एक बार भी वीडियो कान्फ्रेंस से भी बैठक हुई है जिसमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से बोर्ड को भंग करने की मांग की। पत्रकार से नेता बने दासगुप्ता ने कहा कि लोग बोर्ड के कामकाज के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं क्योंकि ‘‘उसके गठन और विज्ञापन के जरिये प्रचार पर जनता की राशि खर्च हुई है।’’
06 May, 20 08:54 PM
अमेरिका में एक जज ने फैसला सुनाया है कि देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव 23 जून को होने चाहिए, क्योंकि इन्हें रद्द करना असंवैधानिक होगा। जज ने कहा कि प्राइमरी चुनाव रद्द करना डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में बर्नी सैंडर्स और एंड्रियू यंग को उचित प्रतिनिधित्व से वंचित करेगा। सैंडर्स और यंग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के लिए अपनी मुहिम निलंबित कर दी है। सैंडर्स और यंग के वकीलों ने सोमवार को दलील दी कि यदि प्राइमरी चुनाव नहीं हुए तो उनके मुवक्किलों को अपूरणीय क्षति होगी। इसके बाद मैनहट्टन में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज एनालिसा टोरेस ने यह फैसला सुनाया। जज ने कहा कि प्राइमरी से पहले यह सोचने के लिए पर्याप्त समय है कि इसका आयोजन सुरक्षित तरीके से किस प्रकार कराया जाए।
06 May, 20 08:50 PM
हरियाणा से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर हिसार रेलवे स्टेशन से बिहार में कटिहार के लिये रवाना हुई। लॉकडाउन के कारण ये मजदूर हरियाणा में फंसे हुए थे। सभी मजदूरों को हरियाणा रोडवेज की बसों में स्टेशन पर लाया गया और ट्रेन में बैठने से पहले स्वास्थ्य टीम ने उनकी जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर दो बजे रवाना हुई ट्रेन में सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया। सभी यात्रियों का किराया राज्य सरकार वहन करेगी। रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, प्रत्येक सीट पर केवल दो यात्रियों को बैठने की अनुमति दी गई थी और उन सभी ने मास्क पहना था या अपने मुंह को कपड़े से ढंक रखा था। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर रेलवे पुलिस और जिला पुलिस तैनात थी। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हरियाणा में कई प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं और वे अपने गृह राज्यों में वापस जाना चाहते हैं। हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार फंसे हुए प्रवासियों को उनके गृह राज्य में भेजने की व्यवस्था की है।
06 May, 20 08:49 PM
अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय अधिकारियों ने बुधवार को दूध एवं दवाईयों की दुकानें छोड़ कर सभी दुकानों को एक हफ्ते के लिये बंद करने का आदेश दिया है। निगम आयुक्त मुकेश कुमार की ओर से हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार, दुकानें सात मई की आधी रात से लेकर 15 मई को सुबह छह बजे तक बंद रहेंगी । आदेश में कहा गया है कि दूध एवं दवाईयों की दुकानें खुली रहेंगी । इसके अलावा बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी, जिनमें फल, सब्जी एवं किराना दुकानें भी शामिल हैं।
06 May, 20 08:44 PM
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहली बार देश के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में बुधवार को उपस्थित हुए। जॉनसन की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछे जाने के सत्र में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीयर स्टारमर ने जॉनसन से वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार की रणनीति के संबंध में एक सवाल पूछा, जिसका जवाब देते हुए ब्रितानी प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी रोजाना होने वाली जांच की संख्या के लक्ष्य को मई के अंत तक दोगुना करके दो लाख किया जाएगा। उन्होंने स्टारमर के प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘हम प्रतिदिन एक लाख नमूनों की जांच कर रहे है। और हमारा लक्ष्य इस माह के अंत तक प्रतिदिन दो लाख लोगों की जांच करना है और इसके बाद इस संख्या को और बढ़ाना है।’’
06 May, 20 08:44 PM
एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया समेत दिल्ली और मुम्बई के तीन वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम के अहमदाबाद का दौरा करने की संभावना है, जहां कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की उच्च दर है। गुजरात सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बहुत ही अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम भेजने का अनुरोध किया है। अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद की कोविड-19 मृत्यु दर 6.1 है, जो 3.3 के राष्ट्रीय औसत से करीब-करीब दोगुनी है। अहमदाबाद में अबतक कोरोना वायरस से 4425 लोग संक्रमित हुए हैं और इससे 273 मरीजों की मौत हुई है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘भारत के शीर्ष डॉक्टर गंभीर मरीजों का बेहतर उपचार करने और टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए अहमदाबाद में सिविल अस्पताल के कर्मियों का मार्गदर्शन करेंगे।’’ अधिकारियों के मुताबिक इस टीम में डॉ. गुलेरिया के अलावा नयी दिल्ली के ही अपोलो अस्पताल के डॉ. राजेश चावला और मुम्बई के मशहूर फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित पंडित के इस टीम का हिस्सा होने की संभावना है। सरकार ने इन डॉक्टरों के आने की ठीक-ठीक तारीख की अभी घोषणा नहीं की है।
06 May, 20 08:25 PM
अमेरिकी कंपनियों ने अप्रैल में 2.02 करोड़ नौकिरयों की कटौती की। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अमेरिका में कार्यालय, कारखाने, स्कूल, निर्माण कार्य और स्टोर बंद हैं। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। रोजगार की स्थिति पर जानकारी देने वाली कंपनी एडीपी की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं हैं जिसमें नौकरियों की कटौती नहीं हुई हो। पिछले महीने होटल क्षेत्र में 86 लाख कर्मचारी बेरोजगार हुए। व्यापार, परिवहन जैसे क्षेत्रों में 34 लाख कर्मचारियों की नौकरी गई। निर्माण कपंनियों ने 25 लाख कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं विनिर्माण कंपनियों ने 17 ला कर्मचारियों की छंटनी की। निजी उद्योग की यह रिपोर्ट अमेरिकी श्रम विभाग के मासिक आंकड़ों से दो दिन पहले आई है। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस रिपोर्ट में 2.1 करोड़ नौकरियों की कटौती का आंकड़ा आएगा।
06 May, 20 08:24 PM
नागरिक समाज से जुड़े संगठनों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के टिकट का रेलवे को किराया नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों की यात्रा नि:शुल्क होनी चाहिए और राज्य को उन्हें भोजन उपलब्ध कराना चाहिए। ‘नेशनल कैंपेन फॉर माइग्रेंट वर्कर्स’ का गठन करने वाले नागरिक समाज के संगठनों ने मांग की कि घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन की वजह से नौकरी चले जाने के कारण सात हजार रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपील की कि सूरत, मुंबई और हैदराबाद जैसी जगहों पर प्रदर्शन करने पर प्रवासी मजदूरों के खिलाफ दर्ज की गईं प्राथमिकी वापस लेने का निर्देश दिया जाना चाहिए। संगठनों ने कहा, ‘‘प्रदर्शन वास्तविक हताशा की अभिव्यक्ति थे।’’ उन्होंने गृह मंत्रालय से दो मई का आदेश वापस लेने का आग्रह किया जिसमें प्रवासी मजदूरों की परिभाषा दी गई थी।
06 May, 20 08:23 PM
असम चीन से बाहर निकलने की इच्छुक बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लुभाने का प्रयास कर रहा है। असम के उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बुधवार को कहा कि जो बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन से बाहर निकलना चाहती हैं, उन्हें असम की ओर देखना चाहिए। पटवारी ने कहा असम में प्राकृतिक संसाधन बहुतायत में हैं। साथ ही यह एक रणनीतिक गंतव्य है और यहां औद्योगिक ढांचा काफी मजबूत है। पटवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका, जापान और कोरिया की कई कंपनियां अपनी उत्पादन सुविधा चीन से भारत स्थानांतरित करना चाहती हैं। हम इन कंपनियों को असम में आकर्षण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) , इन्वेस्ट इंडिया, जापान विदेश व्यापार संगठन (जेट्रो) , अमेरिका-भारत व्यापार परिषद और यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स से कंपनियों को इस बारे में सलाह देने को कहा है।
06 May, 20 07:56 PM
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने शैक्षणिक संस्थाओं के व्यापक स्तर पर बंद रहने के कारण बच्चों की शिक्षा एवं उनके कल्याण को अप्रत्याशित खतरा होने को लेकर सचेत किया है और स्कूल पुन: खोलने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दुनिया भर के अधिकतर देशों में कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल बंद हैं। यूनेस्को, यूनिसेफ, विश्व बैंक और विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा तैयार दिशा-निर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय एवं स्थानीय प्राधिकारियों को स्कूल पुन: खोलने का फैसला बच्चों के हित और सार्वजनिक स्वास्थ्य के संबंध में समग्र विवेचना को ध्यान में रखकर करना चाहिए तथा यह विवेचना शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक-आर्थिक कारक से जुड़े लाभों एवं जोखिमों के आकलन पर आधारित होनी चाहिए। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल बंद करने का संक्रमण की दर पर क्या असर हुआ है, इसका आकलन करने के लिए अभी पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा एवं उनके सीखने की प्रक्रिया में स्कूल बंद होने के दुष्प्रभाव के बारे में लिखित प्रमाण मौजूद हैं। इनमें कहा गया है कि हाल के दशकों में बच्चों की शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने में जो सफलता मिली है, उस पर स्कूल बंद होने के कारण पानी फिरने का खतरा है। यूनेस्को के अनुमान के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के बीच विश्वभर में शैक्षणिक संस्थान बंद होने से 154 करोड़ से अधिक बच्चे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
06 May, 20 07:55 PM
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि वह हरियाणा के मानेसर कारखाने में उत्पादन 12 मई को फिर शुरू कर देगी। कंपनी ने शेयर बाजार को यह सूचना दी है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आवागमन पर राष्ट्रव्यापी पाबंदियों के चलते कंपनी ने अपने कारखाने बंद कर रखे हैं। पाबंदियों को धीरे-धीरे उठाने के सरकार के निर्णय के बाद वाहन और कई अन्य क्षेत्रों की कंपनियां अपने कल-कारखाने फिर चालू कर रही हैं। इसके लिए उन्हें सरकारों की ओर से जारी कुछ हिदायतों का पालन करना जरूरी है। मारुति ने बताया कि हरियाणा सरकार से उसे मानेसर कारखाना चालू करने की अनुमति 22 अप्रैल को ही मिल चुकी है। लेकिन वह वाहनों के उत्पादन में निरंतरता बनाए रखने और बाजार में उनकी बिक्री की सुविधा का आकलन करने के बाद ही उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि वह मानेसर कारखाने में 12 मई को फिर उत्पादन चालू करेगी। गुडगांव जिला प्रशासन ने मारुति सुजुकी को अभी एक पाली के आधार पर काम शुरू करने की छूट दी है। कारखाने में फिलहाल कुल 4,696 कर्मचारियों को को काम पर रखने की इजाजत है। कंपनी का मानेसर कारखाना गुड़गांव (गुरुग्राम) नगर निगम की सीमा से बाहर है जबक गुरुग्राम संयंत्र शहर की सीमा में है। दोनों काराखानों में कुल मिलाकर वार्षिक 15.5 लाख कार बनाने की क्षमता है। दोनों कारखाने 22 मार्च से बंद हैं।
06 May, 20 07:55 PM
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने केंद्र द्वारा राज्यों की वित्तीय दायित्व और बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) सीमा बढ़ाने और राज्यों द्वारा दिए जाने वाले कर्ज को आगे बढ़ाने की मांग को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई है। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राव ने संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र द्वारा एफआरबीएम की सीमा को बढ़ाने और राज्यों द्वारा किए जाने वाले कर्ज के भुगतान को टालने की मांग को नहीं मानने पर निराशा जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एफआरबीएम सीमा बढ़ाने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि इसमें केंद्र पर कोई बोझ नहीं पड़ता, क्योंकि इस कर्ज का भार राज्यों को उठाना पड़ता। राव ने कहा कि किसी मुश्किल समय में ऋण के भुगतान को टालना एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने राज्यों द्वारा ऋण के भुगतान को टालने की मांग की थी। चाहे एफआरबीएम ऋण हो या अन्य, मुश्किल समय में उसे टाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी छोटी सी चीज है। केंद्र इसे क्यों नहीं करना चाहता, मुझे इस पर हैरानी है।यह क्या नीति है? केंद्र के रवैये से मुझे दुख है। हम इसपर अपना विरोध जताते हैं।’’
06 May, 20 07:54 PM
केरल में बुधवार को सात लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। इस समय सिर्फ 30 लोगों का ही उपचार हो रहा है। राज्य में कोई नया संक्रमण प्रभावित क्षेत्र यानी हॉटस्पॉट भी नहीं है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोट्टायम से चार, इदुक्की से एक और पथनमठित्ता से एक व्यक्ति उपचार के बाद संकर्मणमुक्त हो गया। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 402 मामले सामने आए हैं जिनमें से 30 अब भी संक्रमित हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राज्य में लगभ14,670 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 268 लोग विभिन्न अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 में से कोझिकोड, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और तिरुवनंतपुरमें सहित आठ जिलों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं है। राज्य में एक भी नया हॉटस्पॉट नहीं पाया गया है। अब तक कुल 34,500 से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 34,063 की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
06 May, 20 07:43 PM
उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और इस दृष्टि से हम देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने यहां मीडिया को बताया कि प्रदेश में पिछले दो दिन में कोविड-19 को कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मामलों के दोगुने होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आज के दिन हमारे यहां मामलों के दोगुने होने की दर 47 दिन है। इस दृष्टि से हम देश के अग्रणी राज्यों में से एक हैं।’’ सिंह ने कहा कि अभी तक प्रदेश में कोविड-19 को काफी हद तक नियंत्रित रखा गया है और संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों की पहचान प्रभावी तरीके से की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 61 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इनमें से 39 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 21 लोगों का इलाज चल रहा है। सिंह ने बताया कि इनमें भी सभी की स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से एम्स, ऋषिकेश में जिस महिला की मौत हुई, उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।
06 May, 20 07:42 PM
सरकार ने अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में हैंड सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है। देश में हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। अधिसूचना में कहा गया है कि अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर का निर्यात प्रतिबंधित कर दिया गया है। सैनिटाइजर कीटाणुनाशक के रूप में काम करता है। इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलती है।
06 May, 20 07:30 PM
अंतरराष्ट्रीय आटोमोबाइल महासंघ (फिया) एशिया पैसीफिक रैली चैंपियनशिप (एपीआरसी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय वांगारेई रैली आभासी तौर पर आठ से 10 मई तक कराने की तैयारी कर ली है। डीआईआरटी रैली 2.0 प्लेटफार्म का कोई भी गेमर इस आनलाइन रैली में हिस्सा ले सकता है। यह आभासी रेस उन्हीं तारीखों पर होगी जिन दिनों पर न्यूजीलैंड दौर होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।
06 May, 20 07:25 PM
दिल्ली सरकार ने बुधवार को तबलीगी जमात के उन 4000 सदस्यों को छोड़ने के आदेश दिए जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के केन्द्रों में पृथक-वास की अवधि पूरी कर ली है। दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने यह आदेश जारी किए। आदेश में यह भी कहा गया है कि निजामुद्दीन मरकज की घटना में इनमें से तबलीगी जमात के जिन सदस्यों के नाम दर्ज किये गये हैं और जांच के लिये उनकी जरूरत है, उन्हें दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘शेष सभी को उनके गृह राज्य भेज दिया जाए इसके लिए दिल्ली सरकार के गृह विभाग को राज्यों के रेजीडेंट कमिश्नर से संपर्क करने को कहा गया है। सरकार के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पृथक केन्द्रों में तबलीगी जमात के कम से कम 4000 सदस्य हैं। इनमें से 900 लोग दिल्ली के हैं इसके अलावा अधिकतर लोग तमिलनाडु और तेलंगाना से हैं। उन्होंने कहा कि उनकी वापसी के लिए परिवहन की व्यवस्था करने के लिए दिल्ली सरकार अन्य राज्यों की सरकारों के साथ संपर्क में है। गौरतलब है कि तबलीगी जमात के हजारों सदस्य निजामुद्दीन मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए थे। जानकारी मिलने के बाद इन सदस्यों को वहां से निकाला गया था। जांच में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले मिलने से यह स्थान कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में उभरा था।
06 May, 20 07:21 PM
हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने जेल में बंद रहने और कोविड-19 के कारण हुए अवसाद को कम करने के लिहाज से शादी करने के लिए पैरोल की मांग की है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक हत्याकांड में 2005 से उम्रकैद की सजा काट रहे इस दोषी की याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा है। याचिका में उसने मांग की है कि उसे विवाह योग्य लड़की खोजने के लिए पैरोल दी जाए ताकि वह कैद में रहने की वजह से पैदा हुए अपने अंदर के तनाव और अवसाद को कम कर सके जो कोविड-19 महामारी के कारण और बढ़ गया है। न्यायमूर्ति प्रतीक जैन ने पुलिस को निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता पैरोल मिलने की स्थिति में दोषी जिन परिजनों के साथ रहना चाहता है उनका पता और सेहत संबंधी स्थिति का सत्यापन करने के बाद स्थिति रिपोर्ट दाखिल की जाए। अदालत ने यह निर्देश भी दिया कि स्थिति रिपोर्ट में जेल अधिकारियों द्वारा बरती जा रहीं सावधानियों के बारे में भी बताया जाए। अदालत ने इस निर्देश के साथ मामले को 19 मई को एक उचित पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।
06 May, 20 07:12 PM
पिछले सप्ताह लॉकडाउन की पाबंदियों में कुछ रियायतें दिये जाने के बाद से अब तक गुजरात से करीब 3.75 लाख प्रवासी मजदूर ट्रेनों, बसों और अन्य वाहनों से अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि 36 हजार और प्रवासी मजदूर सूरत, अहमदाबाद, राजकोट और वड़ोदरा समेत गुजरात के अन्य स्टेशनों से 30 ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और झारखंड के लिए निकलेंगे। मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मंगलवार तक 39 विशेष ट्रेनों से करीब 47 हजार प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्यों के लिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब तक गुजरात से ट्रेनों, बसों और अन्य वाहनों से करीब 3.75 लाख प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्यों के लिए रवाना हो चुके हैं।’’ कुमार ने दावा किया कि दूसरे राज्यों की तुलना में गुजरात ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों का बंदोबस्त किया है।
06 May, 20 06:58 PM
कांग्रेस ने देश के विभिन्न हिस्सों से उत्तराखंड लौटने वाले श्रमिकों की सूची बनानी शुरू कर दी है ताकि उनके यात्रा व्यय का भुगतान किया जा सके। उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बुधवार को बताया कि पार्टी नेता मनीष खंडूरी ने इस के लिए एक ऐप विकसित किया है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देश भर से वापस आ रहे श्रमिकों के संबंध में सूचना जुटाना शुरू कर दिया है। सिंह ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब दो लाख युवाओं के राज्य में आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन में 17,000 से ज्यादा लोग अपने आगमन की सूचना पार्टी को दे चुके हैं।
06 May, 20 06:58 PM
कर्नाटक सरकार ने शराब पर आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत ऊंचा करने का बुधवार को फैसला किया। सरकार ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के उपायों के तहत शराब की दुकान खोलने पर लगी रोक उठाने के दो दिन बाद इस पर आबकारी शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है ताकि राजस्व बढ़ाया जा सके। बजट में भी शराब पर आबकारी शुल्क छह प्रतिशत बढाया गया था। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सरकार के यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘हमने आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है। यह बजट में की गयी वृद्धि के अतिरिक्त है।’ उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी एक दो दिन में प्रभावी होगी क्योंकि सामान पर इसका ठप्पा लगाने और अन्य प्रक्रियाओं में कुछ समय लगता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शुल्क में यह वृद्धि बजट में की गयी छह प्रतिशत की वृद्धि के अतिरिक्त है। कर्नाटक में संक्रमण नियंत्रण के लिए पाबंदी वाले इलाकों को छोड़ बाकी जगहों पर शराब की दुकानें सुबह सात से रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। राज्य के आबकारी विभाग की सूचना के अनुसार कर्नाटक में मंगलवार को 182 करोड़ रुपये मूल्य की 4.21 लाख पेटी (36.37 लाख लीटर) भारत में विनिर्मित शराब और 15 करोड़ रुपये की 90 हजार पेटी (7.02 लाख लीटर) बीयर की बिक्री हुई।
06 May, 20 06:57 PM
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक और केयर्न ऑयल एंड गैस ने राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस राहत कार्यों के लिए उसने यह राशि दी है। समूह की यह दोनों कंपनियां राजस्थान के उदयपुर और बाड़मेर में परिचालन करती हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुश्किल समय में कंपनी की इस मदद के प्रति उनका आभार जताया है।
06 May, 20 06:51 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने 2,177 विचाराधीन कैदियों की अंतरिम जमानत यह कहते हुए आगे बढ़ाने की सिफारिश की है कि कोविड-19 महामारी के दौरान इन कैदियों को पुन: जेल में लाना खतरनाक होगा। न्यायमूर्ति हिमा कोहली की अध्यक्षता वाली समिति की राय है कि इन विचाराधीन 2,177 कैदियों की अंतरिम जमानत अवधि, उन्हें फिलहाल मिली राहत की तारीख समाप्त होने के बाद, 45 दिन तक और बढ़ाने की जरूरत है और इसके लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से न्यायिक आदेश की आवश्यकता है। मंगलवार को हुई बैठक में समिति ने दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव को समिति की सिफारिशें आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के महा पंजीयक के समक्ष रखने के लिए आदेश दिया। जेलों में कैदियों की भीड़ कम करने और कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गठित समिति ने, तिहाड़ जेल से 100 और कैदियों को मंडोली जेल स्थानांतरित करने की सिफारिश भी की है ताकि तिहाड़ जेल के, रोहिणी स्थित परिसर सहित तीनों परिसरों में कैदियों के बीच सामाजिक दूरी के मानकों को जेल प्रशासन बनाए रख सके।
06 May, 20 06:51 PM
तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले लगभग 2,350 लोगों के जल्द ही विशेष उड़ानों से राज्य लौटने की संभावना है। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में लागू लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के चलते विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम केंद्र सरकार सात मई से शुरू करने जा रही है। आधिकारिक विज्ञप्ति में गुरुवार को कहा गया कि तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने इस संबंध में प्रबंधों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्य सचिव ने सूचना दी कि छह देशों से लगभग 2,350 यात्रियों (तेलंगाना से संबंधित) के हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है।’’ इसमें कहा गया कि कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वापस आने वाले लोगों के लिए संस्थागत पृथक-वास, हवाईअड्डे पर चिकित्सा स्क्रीनिंग और विदेश मंत्रालय द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय के प्रबंध करें।
06 May, 20 06:50 PM
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हो जाने के साथ ही राज्य में इस इस घातक वायरस से संक्रमित होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। राज्य के गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने बुधवार को बताया कि इन मरीजों की मौत का प्रत्यक्ष कारण कोविड-19 था। उन्होंने बताया कि 72 अन्य लोगों ने विभिन्न अन्य बीमारियों के कारण दम तोड़ दिया और कोरोना वायरस संक्रमण उनमें इन बीमारियों के ’’परिणामस्वरूप’’ हुआ। बंदोपाध्याय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,047 हो गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण संबंधी जांच के लिए इस अवधि में 2,570 मामलों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 27,571 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
06 May, 20 06:50 PM
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी ने बुधवार को कहा कि ‘ब्वॉइज लॉकर रूम’ जैसी घटनाओं को ऑनलाइन उत्पीड़न का सीधा मामला मानना चाहिए। ‘ब्वॉइज लॉकर रूम’ इंस्टाग्राम पर ग्रुप था, जिस पर नाबालिग लड़कियों की आपत्तिनजक तस्वीरें शेयर की गईं। दिल्ली पुलिस ने इस ग्रुप के 10 सदस्यों की पहचान की है, जिसमें कुछ नाबालिग भी हैं। मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे मामलों को ऑनलाइन उत्पीड़न के मामले के तौर पर देखने की जरूरत है। उन्होंने बुधवार को ‘चाइल्डलाइन 1098’ की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। इस बैठक में गोआ, मेघालय के मंत्री भी शामिल हुए।
06 May, 20 06:50 PM
पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक पत्र के जवाब में बुधवार को कहा कि सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर वह कोई फैसला करेगी। राज्य के गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद कोई फैसला करेंगे। कई सारी चीजों पर विचार करने की जरूरत है। ’’ उल्लेखनीय है कि भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की इजाजत नहीं देने को लेकर केंद्र ने आज पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य के अंतरराष्ट्रीय परिणाम होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि राज्य सरकार ने माल के निर्बाध परिवहन के सिलसिले में केंद्र के बार-बार के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है, जो कि आपदा प्रबंधन अधनियम के उल्लंघन के समान है।
06 May, 20 06:39 PM
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की। रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया, 'आज दोपहर बाद करीब तीन बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तान सेना ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर शाहपुर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।' उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि अंतिम समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
06 May, 20 06:36 PM
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव का बुधवार को पूरे राजकीय एवं नागरिक सम्मान के साथ गंगा किनारे अंतिम संस्कार किया गया। इतनी तेज धूप और लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उनके घर से शमशान तक पूरे रास्ते में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े थे। अंमित संस्कार में पहुंचे सरकारी अधिकारियों ने शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शोक संदेश, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के वादे वाला पत्र यादव के निकट परिजन को सौंपा। गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के चक दाऊद उर्फ बभनौली गांव के रहने वाले अश्वनी कुमार यादव हंदवाड़ा में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए एक परिवार को मुक्त कराने के अभियान के दौरान शहीद हुए। मौसम खराब होने के कारण उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को घर नहीं आ सका। आज सुबह यादव के साथी उनका पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे। अंतिम संस्कार से पहले सेना और पुलिस के जवानों ने शहीद को सशस्त्र सलामी दी।
06 May, 20 06:30 PM
देश में साधारण मोबाइल फोन और लैंडलाइन फोन वाले उपभोक्ताओं के लिए 'आरोग्य सेतु' मोबाइल एप्लिकेशन के दायरे का विस्तार करते हुए ' आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम' शुरू किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लोगों से स्मार्ट फोन में इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील भी की है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 'आरोग्य सेतू इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम' (आईवीआरएस)निशुल्क सेवा है जोकि पूरे देश में उपलब्ध है। इसके तहत, नागरिक '1921' नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं जिसके बाद उन्हें वापस फोन कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मुहैया कराने का निवेदन किया जाएगा।'' बयान के मुताबिक, '' पूछे जाने वाले सवाल आरोग्य सेतु के साथ श्रेणीबद्ध हैं और दी जाने वाली प्रतिक्रिया पर आधारित हैं। नागरिकों को उनके स्वास्थ्य की स्थिति को दर्शाने वाला एक संदेश भी प्राप्त होगा और भविष्य में स्वास्थ्य में सुधार के लिए भी सूचनाएं मिलती रहेंगी।'' मोबाइल ऐप की तरह ही यह टोलफ्री सुविधा भी 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।
06 May, 20 06:29 PM
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले आने के साथ ही बुधवार तक राज्य में 2,969 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 66 जिलों से 2,969 मामले सामने आए हैं। प्रसाद ने बताया कि 1080 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। कुल 58 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में फिलहाल 1831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।
06 May, 20 06:11 PM
कांग्रेस ने ‘आरोग्य सेतु’ को निजता के अधिकार का उल्लंघन करने वाला ऐप करार देते हुए बुधवार को दावा किया कि इसके माध्यम से हर व्यक्ति की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि आखिर इस ऐप का डेटा एकत्र करने वाला सर्वर कहां है? उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘आरोग्य सेतु ऐप को लेकर निजता के उल्लंघन से जुड़े गंभीर मुद्दे हैं। हम सब जानते हैं कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है। उच्चतम न्यायालय ने भी इस संबंध में व्यवस्था दी है।’’ सुरजेवाला के मुताबिक, इस ऐप के बारे में कल एक ऐथिकल हैकर ने ट्वीट के जरिए बताया कि किस प्रकार से इसमें निजता के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है और राहुल गांधी की इसे लेकर जताई गई आपत्ति सही थी। उन्होंने कहा, ‘‘हैकर ने यह भी बताया कि भारत सरकार की ‘इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिसपॉन्स टीम’ (सर्ट) ने उससे तथ्यों की जानकारी ली। यह अपने आप में सबूत है कि यह ऐप निजता के अधिकार का उल्लंघन करता है।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘यह ऐप हर व्यक्ति की 24 घंटे निगरानी करेगा। यह तो एक जासूसी कैमरा लगाने जैसा है। इसका निर्माण निजी क्षेत्र में किया गया। इस ऐप का संचालन (बैकएंड ऑपरेशन) भी कहीं और से हो रहा है। ऐसे में निजता के अधिकार का उल्लंघन नहीं होने की गारंटी कौन देगा?’’
06 May, 20 05:59 PM
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को 'आचार्य सभा' के संतों के साथ संवाद किया और कहा कि हम सबको संवाद बढ़ाकर धार्मिक सौहार्द कायम रखते हुए कुछ लोगों के घोषित एजेंडा से भी सावधान रहना है। नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'आचार्य सभा' के संतों से संवाद किया । उन्होंने कहा कि आज जब सम्पूर्ण देश एकजुटता के साथ कोविड-19 से लड़ाई लड़ रहा है, तो उसमें विश्व कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले संत समाज का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ हम सबको संवाद बढ़ाकर धार्मिक सौहार्द कायम रखते हुए कुछ लोगों के घोषित एजेंडा से भी सावधान रहना है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ यह लड़ाई सरकार के नेतृत्व में समाज और पूरा देश लड़ रहा है । मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके सुझावों की ओर बढ़ने का हम प्रयास करेंगे।’’
06 May, 20 05:58 PM
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओने ने सभी नियोक्ताओं को अपने डिजिटल हस्ताक्षर ई-मेल के जरिये पंजीकृत करने की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के मद्देनजर ईपीएफओ ने यह कदम उठाया है। श्रम मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभी नियोक्ताओं की ओर से अधिकृत व्यक्ति को ईपीएफओ के कार्यालय जाकर डिजिटल हस्ताक्षर पंजीकृत कराने होते हैं। श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि राष्ट्रव्यापी बंद और अन्य अंकुशों की वजह से कंपनियां ठीक से काम नहीं कर पा रही हैं और उन्हें ईपीएफओ पोर्टल पर डिजिटल हस्ताक्षर या आधार आधारित ई-हस्ताक्षर का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। नियोक्ता की ओर से अधिकृत व्यक्ति कई महत्वपूर्ण कार्य मसलन अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) प्रमाणन, स्थानांतरण दावे के प्रमाणन आदि अपने डिजिटल हस्ताक्षर (डीएससी) या आधार आधारित ई-हस्ताक्षर का इस्तेमाल करते हैं।
06 May, 20 05:56 PM
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ बुधवार को यहां एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया। उन्हें धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ कपूर को प्रवर्तन निदेशालय ने गत आठ मार्च को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। कपूर पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के बदले में कुछ कंपनियों के ऋण मंजूर किये। केंद्रीय जांच एजेंसी अन्य चीजों के अलावा कपूर, उनकी पत्नी और तीन बेटियों द्वारा कथित रूप नियंत्रित कंपनी द्वारा घोटाले से प्रभावित दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) से जुड़ी एक इकाई से 600 करोड़ रुपये प्राप्त करने की जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि कपूर और उनके परिवार ने अपने नियंत्रण वाली कंपनियों के जरिये 4300 करोड़ के लाभ कथित रूप से भारी मात्रा में ऋण मंजूर करने के लिए रिश्वत के तौर पर प्राप्त किये। उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कुछ बड़े उद्योग समूहों को दिये गए ऋण की वसूली पर नरमी के लिए रिश्वत प्राप्त की, जो गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में तब्दील हो गयी थी।
06 May, 20 05:36 PM
कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे, सेना और अन्य केंद्रीय उपक्रमों के अस्पतालों से आग्रह किया है कि वे राज्य में मौजूद अपनी सुविधाएं सरकार के लिए उपलब्ध करवाएं। राज्य सरकार मामले बढ़ने के साथ ही गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के बेड की संख्या में इजाफा करना चाहती है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड-19 मरीजों के इलाज और आईसीयू बेड की चिंता को लेकर निजी तौर पर उच्च अधिकारियों से चर्चा की है। बयान के मुताबिक, ''योजना के तहत, राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में रेलवे, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय सेना, नौसेना और केंद्र सरकार के अन्य उनक्रमों के अस्पतालों, संस्थानों और इमारतों की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।'' राज्य सरकार ने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस से निपटने में जुटे हैं और इसकी रोकथाम के लिए कई उपाय किए गए हैं।
06 May, 20 05:36 PM
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बनाने को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी-दिल्ली) से हाथ मिलाया है। करार के तहत पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस एक टिकाऊ (धोने योग्य और पुन् इस्तेमाल) वाली पीपीई किट के विनिर्माण के लिए विशिष्ट प्रोटोटाइप सामग्री के शोध और विकास में सहयोग करेगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि इन पीपीई किटों की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों को की जाएगी। कोविड-19 के मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को खुद को संक्रमित होने से बचाने के लिए पीपीई किट अत्यंत आवश्यक होती है। पीपीई किट की कमी की वजह से चिकित्सक, नर्स और अन्य अस्पताल कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
06 May, 20 05:35 PM
महाराष्ट्र के अमरावती के सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों ने आगामी खरीफ सीजन के वास्ते अपनी जमीन तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अनुमति मांगी है क्योंकि वे वर्तमान कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से वर्धा में अपने खेत पर नहीं जा पा रहे हैं। वर्धा, चंद्रपुर, अमरावती और यवतमाल जिलों के प्रशासनों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी सीमाएं सील कर दी हैं, फलस्वरूप इन सीमावर्ती क्षेत्रों में किसान अपनी जमीन पर नहीं जा पा रहे हैं। अमरावती जिले के वारूद तहसील के हटूरना गांव के किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वर्धा के सलोरा, वाधेगांव, जामगांव, धाडी, बोरगांव और द्रुगवाडा क्षेत्रों में अपने खेतों पर जाने देने की अनुमति मांगी है।
06 May, 20 05:32 PM
लाखों रुपये के नुकसान के साथ किसान गंभीर तनाव में हैं।पिछले 2हफ्तों से जारी बारिश और आंधी से केले की फसल बर्बाद हो गई है।ज्यादातर नुकसान मंतव्यवादि तालुक और पश्चिमी क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में हुआ-शिबिन जिसके बागान में लगे सभी 800केले के पौधे भारी आंधी में नष्ट हो गए,वायनाड
06 May, 20 05:07 PM
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से पहली बार कोई व्यक्ति पाकिस्तानी वायुसेना में भर्ती हुआ है। पाकिस्तानी वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा कि राहुल देव को सामान्य ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में भर्ती किया गया है। देव सिंध प्रांत के थारपरकर जिले का रहने वाला है। देव की तस्वीर साझा करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना ने हाल ही में ट्वीट किया था, ‘‘कोविड-19 के चलते तनावपूर्ण स्थिति के दौरान अच्छी खबर है...बधाई हो राहुल देव, जो थारपकर के दूरदराज में स्थित एक गांव के रहने वाले हैं। वह वायुसेना में सामान्य ड्यूटी पायलट के रूप में चयनित हुए हैं।’’ पाकिस्तानी वायुसेना में सामान्यतौर पर 20 साल की आयु में युवकों की भर्ती की जाती है। रेडियो पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के इतिहास में एक हिंदू युवक पाकिस्तानी वायुसेना में सामान्य ड्यूटी पायलट के रूप में भर्ती किया गया है।
06 May, 20 05:05 PM
इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार तड़के हवाई अड्डे के सैन्य सेक्टर के समीप तीन कत्यूषा रॉकेट दागे गए, हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। यह हमला संसद सत्र से कुछ घंटे पहले हुआ । इस सत्र में नये नामित प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कादिमी की प्रस्तावित सरकार पर सदन में मत-विभाजन होना था। इराक सुरक्षाबलों को बाद में पता चला कि ये रॉकेट बगदाद के पश्चिम में अल बरकिया क्षेत्र के लॉचिंग पैड से दागे गये थे। किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने नियमों के तहत अपनी पहचान बिना उजागर किये बताया कि पहला रॉकेट सैन्य हवाई अड्डे पर इराकी बलों के समीप आ गिरा, दूसरा कैंप क्रोपर के समीप जो कभी अमेरिकी निरूद्ध केंद्र था और तीसरा रॉकेट उस स्थान पर गिरा जहां अमेरिकी सैन्य बल रहते हैं। सद्दाम हुसैन को फांसी पर चढ़ाये जाने से पहले कैंप क्रोपर जेल में ही रखा गया था। अमेरिका अतीत में ऐसे हमलों के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया को जिम्मेदार ठहरा चुका है।
06 May, 20 04:54 PM
दुनिया भर के 65 देशों में रहने वाले गोवा के चार हजार लोगों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के बीच गोवा एनआरआई आयोग के पोर्टल पर स्वदेश लौटने की इच्छा से स्वयं को पंजीकृत किया है। प्रदेश के एनआरआई आयुक्त नरेंद्र सवैकर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । सवैकर ने बताया कि राज्य के एनआरआई आयोग यह आंकड़ा विदेश मंत्रालय के साथ साझा किया है । भाजपा नेता ने कहा कि गोवा एनआरआई के पोर्टल पर करीब चार हजार लोगों ने स्वयं को पंजीकृत किया है। आयोग ने इस पोर्टल को लांच किया था । ये सभी प्रवासी दुनिया के 65 देशों में हैं, जिनमें से अधिकतर पश्चिम एशिया एवं ब्रिटेन के हैं । गोवा एनआरआई आयोग ने विदेश मंत्रालय से विदेशों में फंसे गोवा के लोगों को वापस बुलाने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है ।
06 May, 20 04:51 PM
छत्तीसगढ़ सरकर ने प्रदेश में इस महीने के प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने का फैसला किया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से बचाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के इस सुझाव को सहमति दी है। साहू ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि पूरे महीने प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा जाए। अधिकारियों ने बताया कि मई महिने के प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की तरह की शनिवार-रविवार को भी सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखने को कहा है।
06 May, 20 04:50 PM
राष्ट्रीय राजधानी स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की छात्रा सफूरा जरगर को 'बदनाम' करने के मुद्दे पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है । सफूरा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित हिंसा के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं और र्भवती हैं । जामिया समन्वय समिति की मीडिया संयोजक सफूरा को फरवरी में उत्तर पूर्व दिल्ली के जाफराबाद इलाके में प्रदर्शन को लेकर पिछले महीने गिरफ्तार किया गया है। बाद में, सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में उसके खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि :रोकथाम: अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
06 May, 20 04:50 PM
देश में अप्रैल माह के दौरान खाद्य तेलों का आयात 34 प्रतिशत घटकर 7 लाख 90 हजार 377 टन रह गया। उद्योग के संगठन एसईए ने बुधवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि मुख्य तौर पर परिवहन एवं रखरखाव सुविधाओं की तंगी से इसमें गिरावट आई है। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसियेसन आफ इंडिया (एसईए) ने एक वक्तव्य में कहा कि पॉम तेल के आयात में इस दौरान भारी गिरावट दर्ज की गई जबकि सोयाबीन और सूरजमुखी जैसे हल्के तेलों का आयात बढ़ा है। भारत दुनिया भर में वनस्पति तेलों का सबसे बड़ा खरीदार देश है। अप्रैल 2019 के दौरान भारत में कुल 11 लाख 98 हजार 763 टन खाद्य तेलों का आयात किया गया। मुंबई स्थिति एसईए ने वक्तव्य में कहा है, ‘‘अप्रैल में आयात में कमी मुख्य तौर से माल के गंतव्य और माल की रवानगी वाले बंदरगाह दोनों बिंदुओं पर रखरखाव और परिवहन सुविधाओं की तंगी के कारण आई है।’’
06 May, 20 04:20 PM
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत हुई है। मंगलवार रात भुवनेश्वर में 77 साल के एक बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग की यहां केआईएमएस कोविड-19 अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। शहर के मधुसूदन नगर क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति एक अन्य कोविड-19 मरीज के नजदीकी रिश्तेदार थे। अधिकारियों ने बताया कि यद्यपि गत नौ अप्रैल को उनके नमूने की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन उनमें बाद में लक्षण सामने आये। उनकी फिर से जांच की गई और वह 28 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाये गए। वह 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक एक सरकारी पृथक इकाई में और 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक घर पर पृथक थे। उन्हें 28 अप्रैल को संक्रमित पाये जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गत छह अप्रैल को भुवनेश्वर के झारपाडा के रहने वाले एक अन्य 72 वर्षीय व्यक्ति की यहां एम्स में मौत हो गई थी। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच तीन और व्यक्ति राज्य में कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 179 हो गए हैं।
06 May, 20 04:19 PM
कर्नाटक सरकार ने प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिये विशेष ट्रेनें चलाने का अपना अनुरोध वापस ले लिया है। दरअसल, कुछ ही घंटे पहले भवन निर्माताओं (बिल्डर) ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से मुलाकात की थी और प्रवासी कामगारों के वापस जाने से निर्माण क्षेत्र को पेश आने वाली समस्याओं से अवगत कराया था। प्रवासियों के लिये नोडल अधिकारी एवं राजस्व विभाग में प्रधान सचिव एन मंजूनाथ प्रसाद ने दक्षिण पश्चिम रेलवे से बुधवार को छोड़ कर पांच दिनों के लिये प्रतिदिन दो ट्रेनें परिचालित करने का मंगलवार को अनुरोध किया था, वहीं राज्य सरकार चाहती थी कि बिहार के दानापुर के लिये प्रतिदिन तीन ट्रेनें चलाई जाएं। बाद में, प्रसाद ने कुछ ही घंटे के अंदर एक और पत्र लिख कर कहा कि विशेष ट्रेनों की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है शहर में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार अपने-अपने घर लौटना चाहते हैं क्योंकि उनके पास न तो रोजगार है, ना ही पैसा। प्रसाद ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को मंगलवार को लिखा, ‘‘चूंकि कल से ट्रेन सेवाओं की जरूरत नहीं हैं, इसलिए इसका उल्लेख करने वाला पत्र वापस लिया गया समझा जाए।’’ रेल अधिकारियों ने कहा कि उन्हें विशेष ट्रेनों के परिचालन के लिये पहले भेजे गये पत्र को वापस लेने का अनुरोध करने वाला पत्र प्राप्त हुआ है।
06 May, 20 04:19 PM
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान में कोरोना वायरस के लिए नमूनों की जांच के लिहाज से प्रयोगशाला स्थापना का कार्य तेजी पर है। विवि के डीन डॉ. सतीश कुमार गर्ग ने बताया, ‘‘सरकार से विश्चविद्यालय में कोरोना लैब स्थापना का निर्देश मिलते ही जांच मानकों के अनुसार प्रयोगशाला की स्थापना के लिए सभी अपेक्षित तैयारियां शुरु कर दी गईं। माइक्रो बायोलॉजी विभाग में स्थापित की जा रही लैब का विधिवत संचालन करने के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘कोरोना वायरस की जांच के लिए लैब में कई सुधार कराए गए हैं तथा कुछ विशेष मशीनें स्थापित की जा रही हैं। विवि के चार वैज्ञानिकों को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विवि से विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है।’’ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया, ‘‘मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन समय से पता नहीं चल पाने के कारण संदिग्ध एवं संभावित संक्रमित लोगों की जांच रिपोर्ट जब तक मिलती है तब तक वे अन्य को भी संक्रमित कर चुके होते हैं।’
06 May, 20 04:18 PM
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के और 85 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं । उसी के साथ अब तक बल के 154 कर्मी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। बल के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनमें 60 से अधिक ऐसे जवान हैं जो राष्ट्रीय राजधानी के जामिया एवं चांदनी महल इलाके में कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात किये गये थे। छह वो जवान हैं जो पश्चिम बंगाल में कोविड-19 को नियंत्रण में लाने के लिए किये गये उपायों का जायजा लेने वहां गये अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल की एस्कार्ट टीम में थे। कम से कम 37 संक्रमित कर्मी त्रिपुरा सीमाई क्षेत्र से हैं। कुल 85 नये मामले सामने आये हैं। बल के प्रवक्ता के अनुसार ये 85 जवान जरूरी एवं अन्य ड्यूटी पर थे। बीएसएफ में करीब ढाई लाख कर्मी है। इस बल पर पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती भारत की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है। प्रवक्ता के अनुसार बल के मुख्यालय के दो तल को दो दिन पहले सील कर दिया गया था। लेकिन बुधवार से वहां कामकाज बहाल हो गया।
06 May, 20 04:09 PM
कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को काबू करने के मकसद से लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को लाभ देने के लिए 1,610 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की बुधवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने इस पैकेज की घोषणा की है, जिससे किसानों, मालियों, धोबियों, ऑटो रिक्शाचालकों, टैक्सी चालकों, एमएसएमई, बड़े उद्योगों, बुनकरों, निर्माण कर्मियों एवं नाइयों आदि को राहत मिलेगी। सरकार ने 11 प्रतिशत उत्पाद शुल्क वृद्धि की घोषणा की है जो कि बजट में घोषित छह प्रतिशत शुल्क से अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से समाज के सभी वर्गों के लोग वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। बंद के कारण मांग कम हो जाने की वजह से बागवानों ने अपने फूल नष्ट कर दिए हैं। सरकार ने उनकी समस्याओं को समझते हुए फसल के नुकसान के लिए 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा देने की घोषणा की है। फसल के नुकसान पर अधिकतम एक हेक्टेयर तक के लिए मुआवजा दिया जाएगा। सब्जियां एवं फल उगाने वाले किसान मंडियों तक अपना सामान नहीं ले जा सके। सरकार ने उनके लिए भी राहत की घोषणा की है। कोविड-19 ने नाइयों एवं धोबियों जैसे सेवा प्रदाताओं को भी प्रभावित किया है इसलिए करीब 60,000 धोबियों और 2,30,000 नाइयों को पांच-पांच हजार रुपए का एक बार मुआवजा मुहैया कराया जाएगा।
06 May, 20 04:09 PM
विदेश में फंसे तकरीबन 15000 भारतीयों को सात से 13 मई के बीच 64 उड़ानों के जरिए स्वदेश लाने की भारत सरकार की घोषणा के एक दिन बाद ही नागर विमानन मंत्रालय की वेबसाइट बुधवार दोपहर को क्रैश कर गई। मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ''हमारी वेबसाइट अभूतपूर्व बोझ के कारण काम नहीं कर पा रही है। राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का दल इस पर काम कर रहा है। फंसे हुए नागरिकों को लाने वाली उड़ानों से संबंधित विवरण एअर इंडिया की वेबसाइट पर जल्द ही डाला जाएगा। आप वहां सीधे इसे देख सकते हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है।'' भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इस दौरान सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें रद्द रही हैं। अब सरकार ने 12 देशों में फंसे हजारों नागरिकों को वापस लाने की कवायद शुरू की है। इसके तहत एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस वतन वापसी के इच्छुक नागरिकों के लिए 64 उड़ानें संचालित करेंगी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपीन, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान में फंसे भारतीयों को इन उड़ानों के जरिए वापस लाया जाएगा।
06 May, 20 04:03 PM
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ (एआईओसीडी) को पत्र लिखकर कहा है कि उसके सदस्यों को इस ‘‘चुनौती भरे समय’’ के दौरान कोविड-19 प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण दवाओं तथा अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। मंत्रालय ने कोरोना वायरस के रोगियों के आईसीयू प्रबंधन के लिए 55 दवाओं तथा अन्य संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए 96 अन्य दवाओं की सूची भेजी है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की विस्तृत कवायद के बाद यह सूची तैयार की गई है। पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 के लिए चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों के अनुरूप, स्वास्थ्यकर्मियों और पुष्ट मामलों के संबंध में पारिवारिक संपर्कों जैसी कुछ श्रेणियों के वास्ते रोग निरोध के रूप में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का परामर्श दिया गया है। इसमें यह भी कहा गया कि आईसीयू प्रबंधन की आवश्यकता वाले गंभीर रोगियों के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एजिथ्रोमाइसिन के मिश्रण का परामर्श दिया गया है। वर्तमान में कुछ अन्य दवाएं भी परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं, लेकिन भारत में अब तक इनका परामर्श नहीं दिया गया है। मंत्रालय ने कठिन समय के दौरान भारत के दवा व्यापार संगठनों के योगदान को मान्यता देते हुए कहा कि अन्य आवश्यक दवाओं के साथ इन दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता आपके सदस्यों द्वारा सुनिश्चित की जाती है। ये कदम महामारी के प्रभावी चिकित्सीय प्रबंधन में काफी कारगर होंगे।
06 May, 20 04:03 PM
भारतीय उद्योग जगत काफी समय से पेट्रोल और डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लाने की मांग कर रहा है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने बुधवार को संकेत दिया कि निकट भविष्य में ऐसा करना संभव नहीं है। इस मुद्दे पर राज्यों के बीच सहमति नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि उनकी पार्टी की राय है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाया जाना चाहिए। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से राज्यों की वित्तीय हालत काफी खराब है। ऐसे में अभी इस तरह का कदम उठाना उचित नहीं होगा। उन्होंने कह कि राज्यों की मौजूदा वित्तीय स्थिति अभी यह कदम उठाने की अनुमति नहीं देती है। ज्यादातर राज्य इसका विरोध कर रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों की अनिच्छा को देखते हुए अभी एक-दो साल तक ऐसा होना मुश्किल है। भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कई बार पेट्रोलियम और शराब को जीएसटी के तहत लाने का प्रस्ताव किया है, लेकिन राज्य इसके लिए इच्छुक नहीं है। उनका कहना है कि ये दो उत्पाद उनकी आय के प्रमुख स्रोत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए इच्छुक है लेकिन राज्यों को इस पर सहमति देनी होगी।
06 May, 20 04:02 PM
दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित टिकरी कलां पीवीसी मार्केट में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उसे देर रात दो बजकर 50 मिनट पर इसकी सूचना मिली और दमकल के 36 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि आग खुले में रखे कबाड़ में लगी। उन्होंने बताया कि आग को दोपहर करीब 12 बजे बुझा दिया गया और आठ दमकल गाड़ियां घटनास्थल को ठंडा करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
06 May, 20 03:56 PM
सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून—व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को लेकर दुखद, शर्मनाक और झूठी खबर फैलायी गयी है और इसका संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामला दर्ज करने और दोषी को गिरफ्तार करने को कहा गया है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी । कुमार ने कहा कि इस मामले में इन लोगों ने सारी हदें पार कर दी हैं और दोषियों के साथ ही साजिशकर्ताओं को भी नहीं बख्शा जाएगा ।
06 May, 20 03:52 PM
भारतीय अर्थ सेवा के अधिकारी डी.पी.एस. नेगी ने बुधवार को श्रम ब्यूरो के महानिदेशक का पदभार संभाला। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत काम करने वाला यह ब्यूरो श्रमिकों, रोजगार और खुदरा मुद्रास्फीति से संबंधित आंकड़े जुटाने और उनके विश्लेषण का काम करता है। महानिदेशक के अलावा नेगी मंत्रालय के वरिष्ठ श्रम एवं रोजगार सलाहकार भी होंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद नेगी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सरकार ने उनकी इस पद पर नियुक्ति 29 अप्रैल 2020 को की थी। आज उन्होंने इसका पदभार संभाला है। नेगी 1985 बैच के भारतीय अर्थ सेवा अधिकारी हैं। इससे पहले लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र के लिए वित्त परामर्शक रह चुके हैं। साथ ही श्रम मंत्रालय में सामाजिक सुरक्षा निदेशक भी रह चुके हैं।
06 May, 20 03:50 PM
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए हैं, जिससे बुधवार को राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,777 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 36 हो गई। स्वास्थ्य लाभ के बाद 140 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। आंध्र प्रदेश के तीन हॉटस्पॉट कुर्नूल, गुंटूर और कृष्णा जिले में कोविड-19 के क्रमशः 17, 12 और 14 नए मामले सामने आए। कुर्नूल और कृष्णा जिले में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 36 तक पहुंच गई है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 1,012 मरीजों का इलाज चल रहा है।
06 May, 20 03:35 PM
उत्तर प्रदेश में अब शराब खरीदने के लिये ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। राज्य मंत्रिमण्डल ने बुधवार को देशी और विदेशी मदिरा के दामों में 10 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिये गये इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि शराब के दामों में यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी। उन्होंने बताया कि इससे सरकार को इस साल करीब 2350 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है। खन्ना ने बताया कि मंत्रिमण्डल ने देशी शराब पर मात्र पांच रुपये की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, अब 65 रुपये की बोतल 70 रुपये में जबकि 75 वाली 80 रुपये में मिलेगी। उन्होंने बताया कि विदेशी मदिरा की इकॉनमी और मीडियम क्लास में 180 मिलीलीटर (एमएल) तक 10 रुपये, 180 से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 30 रुपये बढ़ाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेगुलर और प्रीमियम श्रेणी में 180 एमएल तक 20 रुपये, 180 से 500 तक 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक पर 50 रुपये की वृद्धि की गयी है। खन्ना ने बताया कि विदेश से आयातित शराब की 180 एमएल तक की बोतल पर 100 रुपये, 500 एमएल तक 200 और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 400 रुपये बढ़ाये गये हैं।
06 May, 20 03:34 PM
कोविड-19 लॉकडाउन (बंद) के बीच सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम और केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के तहत अनिवार्य सभी दस्तावेजों की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी है। लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध और दफ्तरों के बंद रहने की वजह से दस्तावेजों का नवीनीकरण संभव नहीं है। ऐसे में जिन लोगों के दस्तावेज की वैधता एक फरवरी 2020 से 30 जून 2020 के बीच समाप्त हो रही है, उसकी वैधता 30 जून 2020 तक बढ़ा दी गयी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और लघु उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दस्तावेजों का नवीनीकरण संभव नहीं है। इसलिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1989 के तहत अनिवार्य विभिन्न दस्तावेजों की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी गयी है।
06 May, 20 03:34 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बताया कि देश के लिए शहीद होने वाले सेना और अर्द्धसैनिक बलों के सभी जवानों के परिजनों की सहायता के लिए राज्य सरकार ने प्रावधान बनाए हैं और उन्हीं के अनुरुप शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार यादव के परिजन को भी सभी सहायता दी जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के निवासी सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी व माता-पिता को 50 लाख रुपये की धनराशि दिये जाने, शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किये जाने का प्रावधान बनाया हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज बताया कि प्रदेश के जनपद गाजीपुर निवासी शहीद जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्रावधानों के अनुरूप यह सभी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। गौरतलब है कि अश्विनी कुमार यादव पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सेना के अफसर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मी सहित कुल पांच सैनिक शहीद हुए।
06 May, 20 03:34 PM
दिल्ली हवाईअड्डा ने 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से चार मई तक करीब 30,000 फंसे हुए लोगों के लिये 300 से अधिक उड़ानों का परिचालन किया। साथ ही, लगभग 1,000 मालवाहक उड़ानों का भी परिचालन किया गया। दिल्ली हवाईअड्डा अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड (डायल) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है, ‘‘ अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और नार्वे जैसे कुल 44 देशों ने अपने फंसे हुए नागरिकों को भारत से ले जाने के लिये उड़ानों का परिचालन किया।’’ दिल्ली हवाईअड्डे का संचालन करने वाले डायल ने कहा, ‘‘चार मई 2020 तक इसने (दिल्ली हवाईअड्डा ने) करीब 1,000 मालवाहक उड़ानें और फंसे हुए लोगों के लिये करीब 310 उड़ानों का (आगमन एवं प्रस्थान), घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिचालन किया।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘इस अवधि के दौरान करीब 27,500 विदेशी नागरिकों और 2,300 फंसे हुए भारतीयों ने इन उड़ानों से यात्रा की। साथ ही, हवाईअड्डा ने 12,600 मीट्रिक टन माल के आयात-निर्यात की ढुलाई भी की, जिसमें कोविड-19 से जुड़ी चिकित्सा सामग्री और ताजी सब्जियां भी शामिल हैं।’’
06 May, 20 03:22 PM
कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू मारा गया। नाइकू पिछले आठ वर्षों से फरार था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर घाटी में पहले ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं। उन्होंने बताया कि यहां लोगों की आवाजाही पर भी सख्त पांबदी है। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नाइकू को पुलवामा के बेघपोरा गांव में घेर लिया गया। यह उसका पैतृक गांव था।
06 May, 20 03:22 PM
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर को घेर लिया जिसकी आठ वर्षों से तलाश थी। इसके चलते अधिकारियों को घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनकी अभी पहचान नहीं की जा सकी है। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं और लोगों की आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नायकू को पुलवामा के बेगपुरा गांव में घेर लिया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने सुबह बताया था कि मुठभेड़ में एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर के साथ उसके साथी को घेर लिया गया है लेकिन उन्होंने उसकी पहचान नहीं बताई थी। बाद में अधिकारियों ने बताया कि यह नायकू है जिस पर 12 लाख रुपये का इनाम है। वे आठ वर्षों से इसकी तलाश कर रहे थे। जुलाई 2016 में घाटी में आतंकवाद का चेहरा रहे बुरहान वानी की मौत के बाद नायकू आतंकवादी समूह का प्रमुख बन गया। नायकू दक्षिण कश्मीर के शोपियां में तीन बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है।
06 May, 20 03:21 PM
उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने लॉकडाउन के दौरान हुई राजस्व हानि की भरपाई में मदद के लिये पेट्रोल और डीजल पर लागू मूल्यवर्द्धित कर (वैट) में बढ़ोत्तरी की है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में लिये गये इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमण्डल ने पेट्रोल के दाम में दो रुपये और डीजल के दाम में एक रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इससे सरकार को 2070 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व हासिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में डीजल और पेट्रोल का जो कर अनुपात था, उसके मुताबिक पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत या 16.74 रुपये प्रति लीटर था और डीजल पर 17.49 प्रतिशत या 9.41 रुपये प्रति लीटर था। अब पेट्रोल पर 16.74 रुपये के स्थान पर 18.74 पैसे प्रति लीटर वैट लिया जाएगा। वहीं, डीजल पर 9.41 के स्थान पर 10.41 रुपये वैट वसूला जाएगा। खन्ना ने बताया कि वर्तमान में पेट्रोल का दाम 71.91 रुपये प्रति लीटर था जो अब 73.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। वहीं, डीजल का मूल्य 62.86 रुपये से बढ़कर 63.86 रुपये प्रति लीटर होगा। उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई कीमत आज (बुधवार) रात 12 बजे से प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि 22 मार्च से जारी लॉकडाउन के कारण हमारे आर्थिक संसाधन काफी कम हुए हैं।
06 May, 20 03:21 PM
कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाकर आम लोगों की गाढ़ी कमाई लूटना ‘आर्थिक देशद्रोह’ है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए पिछले छह साल में वसूले गए 17 लाख करोड़ रुपये का क्या हुआ, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘ 130 करोड़ भारतीय कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे हैं, रोजी-रोटी की मार झेल रहे हैं, आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.... वहीं दूसरी ओर संकट के इस समय में भी केंद्र की जनविरोधी भाजपा सरकार देशवासियों की खून पसीने की कमाई लूटने में लगी है।’’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘ कच्चे तेल की कीमतें पूरी दुनिया में अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। उनका लाभ 130 करोड़ देशवासियों को देने की बजाए मोदी सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर निर्दयी तरीके से टैक्स लगाकर मुनाफाखोरी कर रही है। विपदा के समय इस प्रकार पेट्रोल-डीज़ल पर कर लगाकर देशवासियों की गाढ़ी कमाई को लूटना ‘आर्थिक देशद्रोह’ है।’’
06 May, 20 03:20 PM
उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल 73 रुपये 91 पैसे प्रति लीटर व डीजल 63 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर मिलेगा। यह मूल्य आज आधी रात से लागू होंगे: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
06 May, 20 03:20 PM
कर्नाटक में कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 692 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभाग ने अपनी मध्याह्न स्थिति रिपोर्ट में कहा, ‘‘कल शाम से आज दोपहर तक 19 नए मामले सामने आए हैं... अब तक कोविड-19 के 692 मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें 29 मौतें शामिल हैं और 345 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।’’ 19 नए मामलों में से 13 बगलकोट जिले के बादामी से हैं। इनमें एक को छोड़कर, बाकी पहले से ही एक संक्रमित रोगी के संपर्क में आए हैं। इन मामलों में दक्षिण कन्नड़ जिले के तीन, बेंगलुरु शहर के दो और कलबुर्गी का एक व्यक्ति शामिल हैं। ये सभी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। नए मरीजों में 10 पुरुष हैं, जबकि नौ महिलाएं हैं।
06 May, 20 03:18 PM
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे के नुकसान के साथ 75.72 प्रति डॉलर पर बंद (अस्थायी) हुआ। अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती और अमेरिका तथा चीन के बीच फिर से व्यापार युद्ध की आशंका से यहां भी रुपये की धारणा कमजोर हुई। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर मजबूत होने तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी से रुपये में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में रुपया 75.77 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। हालांकि, बाद में इसने नुकसान की कुछ भरपाई की। अंत में यह नौ पैसे के नुकसान से 75.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 75.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
06 May, 20 02:50 PM
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने रेलवे से यह स्पष्ट करने के लिये कहा है कि लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी श्रमिकों को वापस उनके घर भेजने में रेल यात्रा में आने वाली लागत का 85 फीसदी वह वहन करेगा या नहीं। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इन श्रमिकों के पास नौकरी नहीं है और इन लोगों से रेलवे को किराया नहीं वसूलना चाहिये। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा था कि रेलवे ने प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिये चलायी जाने वाली विशेष ट्रेनों के किराये में 85 प्रतिशत सबसिडी दे रही है और बाकी बचे 15 फीसदी किराये का भुगतान राज्य सरकार को करना चाहिये । देशमुख ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार की ओर से, मैं भारतीय रेल से इसमें स्पष्टता चाहता हूं कि वह टिकट का 85 प्रतिशत वहन कर रहा है या नहीं । अबतक रेलवे से इस बारे में आधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।' उन्होंने इंगित किया कि हर व्यक्ति यह जानता है कि इन प्रवासी श्रमिकों के पास पिछले 40 दिन से नौकरी नहीं है और वे अपने घर वापस जाने के लिये बेचैन हैं ।
06 May, 20 02:50 PM
दिल्ली पुलिस के 31 वर्षीय कांस्टेबल की मंगलवार शाम को बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई और उसके नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कांस्टेबल उत्तरपश्चिम दिल्ली के एक पुलिस थाने में तैनात था। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को बीमार पड़ गया और उसकी दीप चंद बंदी अस्पताल में जांच की गई जहां उसे दवाइयां दी गई। पुलिस ने बताया कि उसकी कोविड-19 के लिए भी जांच की गई और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को जब कांस्टेबल ने बताया कि उसे तबीयत ठीक नहीं लग रही है तो उसे फौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को घर में पृथक-वास के लिए कहा गया है। अभी पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी और तीन साल का बेटा है।
06 May, 20 02:28 PM
मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और पांच नये रोगी सामने आने के साथ कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या यहां 37 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया, ‘‘29 अप्रैल को वृन्दावन थाना क्षेत्र के दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर स्थित छटीकरा गांव में रहने वाली 24 वर्षीय जिस महिला को संक्रमित पाया गया था, बीती शाम उसके मकान मालिक के 18 वर्षीय बेटे की जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया कि महिला के संक्रमित होने का पता चलने के बाद उसके पति, दो बच्चों, मकान मालिक, उसकी पत्नी, दो बेटों व एक बेटी को पृथक रखकर सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। सीएमओ ने बुधवार सुबह बताया, ‘‘आज चार नए मामले और मिले हैं जो शहर के हॉटस्पॉट बन गए मनोहरपुरा क्षेत्र के हैं। इस इलाके से पहले भी चार मामले मिल चुके हैं जिनमें से एक महिला की मृत्यु हो चुकी है। इसी क्षेत्र से एक वार्ड ब्याय भी संक्रमित मिला था।’
06 May, 20 02:28 PM
वास्तुकार अनंत गाडगिल का कहना है कि मुंबई और पुणे में कोरोना वायरस फैलने के बीच महाराष्ट्र के इन दो प्रतिष्ठित शहरों की नगर योजना पर फिर से काम करने का मौका है। कांग्रेस के विधान पार्षद गाडगिल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नगर योजना के नए नियमों में खुले इलाके में घर बनाने पर फोकस होना चाहिए और पेशेवरों के लिए घर से काम करने की अवधारणा को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस मुंबई और पुणे के भीड़-भाड़ वाले इलाकों, झुग्गी झोपड़ी और चॉल में तेजी से फैला, लेकिन दोनों शहरों की आवासीय सोसाइटियों में इसकी फैलने की रफ्तार कम है। उन्होंने कहा, " भीड़-भाड़ वाले इलाकों और घनी आबादी में एक दूसरे से दूरी रखना संभव नहीं है। इसलिए खुले इलाकों में घर बनाना वक्त की जरूरत है।" गाडगिल ने कहा कि यातायात से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कोरोना वायरस संकट ने शहरों की योजना को फिर से बनाने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि नए नगरों, आवासीय परिसरों में एक कमरा दफ्तर के कामकाज के लिए होना चाहिए जिसमें प्रवेश का रास्ता अलग से हो। यह चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, वास्तुकार और डॉक्टर जैसे घर खरीदारों के लिए उपयोगी होगा। विधान पार्षद ने कहा कि यातायात से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए घर से काम करने की अवधारणा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
06 May, 20 02:07 PM
फेसबुक, गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रमुख एच-1बी वीजा नियोक्ता कंपनियां प्रवासी कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताना दे रही हैं। एक नए अध्ययन के अनुसार इसके लिए यह कंपनियां अमेरिकी श्रम विभाग के ‘एच-1बी कार्यक्रम’ का लाभ उठा रही हैं। इकॉनोमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की ‘एच-1बी वीजा और प्रचलित पारिश्रमिक स्तर’ रपट डेनियल कोस्टा और रॉन हीरा ने तैयार की है। रपट के अनुसार शीर्ष 30 एच-1बी वीजा धारक नियोक्ताओं में अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, वालमार्ट, गूगल, एपल और फेसबुक जैसी कंपनियां शामिल हैं। यह सभी एच-1बी वीजा नियमों के तहत काम करने वाले अपने प्रवासी कामगारों को स्थानीय एच-1बी कार्यक्रम का लाभ उठाकर बाजार दर से कम वेतन दे रही हैं। वह कम मेहनताने पर लोगों की नौकरियां भर रहे हैं। अमेरिकी श्रम विभाग एच-1बी वीजा के तहत 60 प्रतिशत कामगारों को बाजार दर से कम मेहनताने पर काम करने के लिए प्रमाणित करता है। एच-1बी कार्यक्रम इसकी अनुमति देते हैं। श्रम विभाग के पास इसे बदलने का अधिकार है लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। वर्ष 2019 में 53,000 से अधिक नियोक्ताओं ने एच-1बी वीजा नियम का उपयोग किया। अमेरिका के नागरिक और आव्रजन विभाग ने 2019 में एच-1बी पर काम करने वालों की संख्या 3,89,000 तय की।
06 May, 20 02:07 PM
अलीगढ़ शहर के पुराने इलाके की एक मस्जिद में रह रहे दो श्रीलंकाई नागरिकों समेत 13 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने वीजा नियमों के उल्लंघन आदि का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने इन तेरह जमातियों को मस्जिद से पकड़ा। इनमें से श्रीलंका के दो नागरिकों को वीजा नियमों के उल्लंघन के कारण जेल भेज दिया गया है तथा श्रीलंका के दूतावास को इस बारे में सूचित किया गया है। 11 अन्य जमातियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिन से जिला प्रशासन लॉकडाउन के बाद शहर में छिपे जमातियों को खोजने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण ने अपील जारी करते हुये कहा कि यह जनता के हित में है कि ऐसे लोगों की तत्काल पहचान की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन में यहां फंसे हुए विभिन्न जिलों के 72 लोगों की भी पहचान की गयी है ।
06 May, 20 01:39 PM
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में लोधौरा गांव के दो बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी है। हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) निशिकांत राय ने बुधवार को बताया, "लोधौरा गांव के सर्वेश निषाद का 10 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र और पड़ोसी रामदिनेश की नौ साल की बेटी पप्पी मंगलवार को घर से मवेशी चराने जंगल गए थे। वहीं सिहार गंगा घाट में दोपहर बाद दोनों नहाने लगे, जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी।" उन्होंने बताया, "ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव नदी में तैरते देख उन्हें पानी से बाहर निकाला और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।" एसएचओ ने बताया, ‘‘दोनों बच्चों के परिजन ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है और उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।"
06 May, 20 01:26 PM
बिहार के पूर्णिया जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले अब बढकर 536 हो गये। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पूर्णिया जिले के जलालगढ निवासी 27 वर्षीय एक पुरुष में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बिहार के 38 जिलों में से 32 जिलों में कोविड—19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 52, पटना में 44, नालंदा में 36, सिवान में 32, कैमूर में 31, मधुबनी में 23, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, बेगूसराय एवं औरंगाबाद में 13—13, भागलपुर एवं पश्चिम चंपारण में 11—11, कटिहार में 10, पूर्वी चंपारण में 09, सारण में 08, गया एवं सीतामढी में छह-छह, दरभंगा एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय, नवादा एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा, अररिया एवं पूर्णिया में दो-दो तथा शेखपुरा, शिवहर एवं समस्तीपुर में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं।
06 May, 20 01:16 PM
तमिलनाडु में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण 40 दिनों से अधिक समय बाद पहली बार शराब की दुकानें खुलेंगी और सात मई से शराब की कीमतों में अधिकतम 20 रुपये की वृद्धि की जाएगी। राज्य सरकार ने बुधवार को यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि भारत में निर्मित विदेशी शराब पर आबकारी शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि के बाद यह आदेश जारी किया जा रहा है। उसने बताया कि सामान्य ब्रांड की 180 मिलीलीटर आईएमएफएल की कीमत में दस रुपये तक की बढ़ोतरी होगी जबकि प्रीमियम शराब की कीमत में 20 रुपये तक की वृद्धि होगी। देश में सोमवार से तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू है। हालांकि शराब की बिक्री बहाल करने समेत कुछ रियायतें दी गई हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने भी पिछले दो दिनों में शराब की कीमतों में दो बार वृद्धि की है।
06 May, 20 01:15 PM
महाराष्ट्र के ठाणे में एक 90 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे दी है और उन्हें मंगलवार यहां के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला प्रशासन ने बताया कि इसके अलावा ठाणे जिले के मीरा भायंदर नगर में सात महीने के बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 121 मामले रिपोर्ट हुए हैं। संक्रमितों की संख्या 1,399 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में बीमारी ने 38 लोगों की जान ली है। उसमें बताया गया है कि कल्याण डोम्बीवली में मंगलवार को आए 11 मामलों में पांच पुलिस कर्मी हैं। कल्याण डोम्बीवली के निगम आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने मंगलवार को कहा कि इलाके में रहने वाले और मुंबई में काम करने वाले निवासियों को आठ मई से कल्याण से जाने या प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
06 May, 20 01:15 PM
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने डीलरों के लिए नए ‘मानक परिचालन नियम’ (एसओपी) जारी किए हैं। कंपनी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए उसने देशभर के डीलरों के लिए यह व्यापक एसओपी तैयार की है। कंपनी ने कहा कि नए एसओपी में ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी शोरूम में उच्चतम स्तर की साफ-सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। इन नियमों को ग्राहकों के साथ की जाने वाली हर तरह की बातचीत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बयान के मुताबिक ग्राहक के शोरूम में घुसने से लेकर उसे वाहन की डिलिवरी तक के सभी पक्षों का ध्यान रखते हुए ये नियम बनाए गए हैं। यह सभी मानक प्रक्रियांए वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित हैं। कंपनी ने कहा कि इन एसओपी को लागू करके और स्थानीय राज्य सरकारों से मंजूरी लेने के बाद कंपनी ने अपने डीलर शोरूम खोलने शुरू कर दिए हैं।
06 May, 20 12:59 PM
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों चिंता जताई है। उन्होंने कहा- 'महाराष्ट्र की स्थिति चिंता पैदा करने वाली है। 36 में से 34 जिलों में कोरोना के मामले हैं। मैं मुख्यमंत्री के साथ आगे के एक्शन के संबंध में बात करूंगा।'
06 May, 20 12:54 PM
कोरोना से नागपुर में तीसरी मौत
नागपुर: कोरोना के संक्रमण से बुधवार को नागपुर में एक और शख्स की मौत हुई. बुधवार को जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. यह युवक नागपुर के रामेश्वरी, पार्वती नगर इलाके का निवासी था. एक दिन पहले ही उसकी अचानक मौत हुई थी. नागपुर के मेडिकल अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया था. आज उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. नागपुर में अबतक कोरोना से 3 मौत, 169 संक्रमित हो चुके है. जबकि 61 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भी लौट गए है.
06 May, 20 12:24 PM
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को सवाल किया है कि यह तय करने का सरकार का मापदंड क्या है कि लॉकडाउन कितने लंबे समय तक जारी रहेगा। शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कहा, ‘‘17 मई के बाद क्या? 17 मई के बाद कैसे होगा? भारत सरकार यह तय करने के लिए कौन सा मापदंड अपना रही है कि लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा।’’
06 May, 20 12:20 PM
हिजबुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू ढेर
भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है। घाटी के टॉप आतंकी और हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू को सुरक्षा बलों ने पुलवामा के बेगपुरा में ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों को सूचना थी कि एक बड़ा कमांडर इस क्षेत्र में आ सकता है। इसके बाद उन्होंने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ें
06 May, 20 12:18 PM
आगरा में बुधवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए जिनमें से चार लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। प्रशासन की टीम ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों से कई नमूने लिए थे जिनमें से छह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि तीन उन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो पहले से पृथक-वास में रखे गए हैं। इन 13 नए मामलों के साथ यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 653 पर पहुंच गई है। आगरा के जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की। मंगलवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत होने से संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 16 हो गई है। अब तक 225 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। यहां 412 मरीजों का इलाज चल रहा है। आगरा में कोविड-19 के 42 हॉट स्पॉट है।
06 May, 20 11:20 AM
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धमकी देने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया ऑल इंडिया लोधी महासभा ने इस हफ्ते के शुरू में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को एक पत्र देकर इस मामले में शिकायत की थी। उनका कहना था कि व्हाट्सएप पर कल्याण सिंह को धमकी वाला पोस्ट वायरल हो रहा है और इस मामले की तुरंत जांच की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
06 May, 20 11:20 AM
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही, जिले में इस वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के शिकार मरीजों में शामिल 36 वर्षीय पुरुष मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पहले ही पीड़ित था, जबकि 75 वर्षीय बुजुर्ग हृदय संबंधी विकार से जूझ रहे थे। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 27 और मरीज मिले। इसके बाद इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 1,654 से बढ़कर 1,681 पर पहुंच गयी है। इनमें से 491 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
06 May, 20 10:01 AM
राजस्थान में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक शख्स के मौत की भी खबर है। इसी के साथ कुल संक्रमण की संख्या 3193 हो गई है जबकि कुल मृतकों की संख्या 90 हो गई है। 1131 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।
06 May, 20 09:49 AM
कोरोना से 24 घंटे में देश में 126 लोगों की मौत, 2958 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से 1694 मौतें हो गई हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 49,391 हो गए हैं। कोरोना से देश में 14,182 मरीज ठीक हो गए हैं। देश में 33,514 मरीज एक्टिव हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 126 लोगों की मौत हुई है और 2958 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दी गई है। पूरी खबर पढ़ें
06 May, 20 08:03 AM
दिल्ली: टिकरी बॉर्डर क्षेत्र में एक गोदाम में लगी आग, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। अभी और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।