हिजबुल का टॉप कमांडर रियाज नाइकू ढेर, भारतीय सेना को बड़ी सफलता, 12 लाख था सिर पर इनाम

By निखिल वर्मा | Published: May 6, 2020 11:04 AM2020-05-06T11:04:17+5:302020-05-06T15:26:09+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों को आज एक साथ कई सफलता मिली है. जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किया गया. वहीं दो अलग-अलग मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू सहित दो आतंकी मारे गए.

Top terrorist Riyaz Naikoo killed by security forces in J&K Awantipora | हिजबुल का टॉप कमांडर रियाज नाइकू ढेर, भारतीय सेना को बड़ी सफलता, 12 लाख था सिर पर इनाम

बुरहान वानी की मौत के बाद रियाज नाइकू को हिजबुल कमांडर बनाया गया था.

Highlightsपुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, आतंकी की पहचान अभी नहीं हुई है.पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है। घाटी के टॉप आतंकी और हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू को सुरक्षा बलों ने पुलवामा के बेगपुरा में ढेर कर दिया है। नाइकू पिछले आठ वर्षों से फरार था। सुरक्षाबलों को सूचना थी कि एक बड़ा कमांडर इस क्षेत्र में आ सकता है। सुरक्षा बलों ने एक सटीक सूचना के आधार पर गत रात बेगपुरा में एक अभियान शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

हिजबुल के पोस्टर ब्वॉय और कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रियाज नाइकू ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर के रूप में कमान संभाली। वानी 8 जुलाई, 2016 को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। नाइकू के सिर पर सुरक्षा बलों ने 12 लाख रुपये इनाम रखा था।

हिजबुल में शामिल होने से पहले नाइकू एक स्थानीय स्कूल में गणित पढ़ाता था। 33 साल की उम्र में बंदूक उठाने से पहले वह गुलाबों को पेंट करने के लिए जाना जाता था। जब हिजबुल के एक कमांडर जाकिर मूसा ने संगठन से होकर अंसार गजवात उल हिंद का गठन किया तो नाइकू ने हिजबुल को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई। मूसा ने 2017 में हिजबुल से अलग होकर अपना खुद का समूह बनाया जो अल-कायदा का भारतीय सहयोगी होने का दावा करता था। 23 मई, 2019 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में त्राल तहसील के डडसरा इलाके में मूसा मारा गया। उसके बाद मूसा के संगठन के सभी आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी गिरफ्तार

पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात को दक्षिण कश्मीर के इस जिले में त्राल इलाके के सतुरा गांव में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने सतुरा क्रॉसिंग पर आतंकवादी को उस समय पकड़ा जब उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि उससे पूछताछ करने पर सुरक्षाबलों ने एक एके-56 राइफल, पांच एके मैगजीन, 150 एके गोलियां, तीन चीनी हथगोले तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए।

Web Title: Top terrorist Riyaz Naikoo killed by security forces in J&K Awantipora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे