Coronavirus: नहीं थम रहा देश में कोरोना का कहर, 50 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 126 की मौत, 2958 नए केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2020 09:24 AM2020-05-06T09:24:12+5:302020-05-06T09:24:12+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीसरे चरण में देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि तीसरे चरण के लॉकडाउन में काफी हद कर छूट दी गई है।

coronavirus latest update in total case 49,391, death toll 1,694 all details | Coronavirus: नहीं थम रहा देश में कोरोना का कहर, 50 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 126 की मौत, 2958 नए केस

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बीते दिनों कहा है, कोरोना वायरस से मुकाबला कोई ‘राकेट साइंस’ नहीं है।

नई दिल्ली:  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से 1694 मौतें हो गई हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 49,391 हो गए हैं।  कोरोना से देश में 14,182 मरीज ठीक हो गए हैं। देश में 33,514 मरीज एक्टिव हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 126 लोगों की मौत हुई है और 2958 नए मामले सामने आए हैं।  देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दी गई है। 

देश में कोविड-19 से किस राज्य में कितनी मौतें हुई?

देश में कोविड-19 से हुई 1,694 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है। तमिलनाडु में मृतक संख्या 33 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है। कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 25 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस संक्रमण ने ली है। केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई। मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

जानें किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज

मंत्रालय के बुधवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 15,525 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 6,245, दिल्ली में 5,104, तमिलनाडु में 4,058, राजस्थान में 3,158 मध्य प्रदेश में 3,049 और उत्तर प्रदेश में 2,880 लोग संक्रमित हुए हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,717 हो गए हैं और पंजाब में 1,451 लोग संक्रमित हैं।

पश्चिम बंगाल में 1,344 लोग संक्रमित पाए गए हैं।। तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,096, जम्मू-कश्मीर में 741, कर्नाटक में 671, हरियाणा में 548 और बिहार में 536 हो गई है। केरल में कोरोना वायरस के 502 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 175 मामले हैं।

झारखंड में 125 और चंडीगढ़ में 111 लोग संक्रमित हुए हैं। उत्तराखंड में 61 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 59, असम में 43 और हिमाचल प्रदेश में 42 और लद्दाख में 41 मामले सामने आए हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 33 मामले हैं। त्रिपुरा में 43, मेघालय में 12 और पुडुचेरी में नौ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं। मणिपुर में दो मामले सामने आए हैं और मिजोरम, दादर एवं नगर हवेली तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है। 

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- कोरोना वायरस से मुकाबला कोई ‘राकेट साइंस’ नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बीते दिनों कहा है, कोरोना वायरस से मुकाबला कोई ‘राकेट साइंस’ नहीं है और लोग यदि स्वच्छता की अच्छी आदतों को आत्मसात कर लेते हैं तो वे आदतें ‘अप्रत्यक्ष वरदान’ साबित होंगी। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अगर भारतीय संक्रमण के चलते अपने व्यवहार में हाथ धोने, सांस संबंधी और पर्यावरण स्वच्छता की आदत को बरकरार रखते हैं, तो कोरोना वायरस संकट के समाप्त होने के बाद, भविष्य में जब देश महामारी के इस काल को देखेगा तो वे इन आदतों को वह ' अप्रत्यक्ष वरदान' मान सकते हैं।

Web Title: coronavirus latest update in total case 49,391, death toll 1,694 all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे