Aaj ki Taja Khabar: कंटेनमेंट जोन को छोड़कर चंडीगढ़ में किसी भी स्थान की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 5, 2020 21:59 IST2020-05-05T07:08:05+5:302020-05-05T21:59:48+5:30

कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज दूसरा दिन है। सरकार ने पूरे देश को संक्रमण खतरे के मुताबिक तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटा है। साथ ही कुछ छूट भी उसके अनुसार ऑरेंज और ग्रीन जोन में दी गई है। इन सबके बीच कोरोना के संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि भी जारी है। भारत में इस बीमारी से अब तक 1583 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख 50 हजार के पार हो गई है।
भारत में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 46711 हो गई है। एक्टिव कोरोना केस 31967 हैं। इसमें 13160 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
05 May, 20 : 09:59 PM
कंटेनमेंट जोन को छोड़कर चंडीगढ़ में किसी भी स्थान की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। नकाब पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी होगा, समूह में 5 से अधिक लोगों का इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक का रहेगा: चंडीगढ़ के सलाहकार मनोज परिदा pic.twitter.com/vMrJMRv5ji
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2020
05 May, 20 : 09:53 PM
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई पीड़िता और उसके भाई का आरोपी पक्ष के लोगों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया। पीड़िता अपने पिता और भाई के साथ मेडिकल कराकर लौट रही थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। नौहझील थाना प्रभारी विनोद कुमार ने आज बताया कि दो दिन पूर्व दुष्कर्म के बाद गांव में किशोरी के गर्भवती होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पीड़िता के घरवालों ने गांव के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि रविवार को लड़की अपने परिजनों और पुलिस के साथ मेडिकल कराने मथुरा गई थी। कुमार ने बताया की शिकायत के मुताबिक, “मेडिकल कराकर लड़की अपने पिता और भाई के साथ थाने लौट रही थी। रास्ते में मौसम खराब होने पर उन्हें एक-दो जगह रुकना पड़ा। जब वे गांव पहुंचने ही वाले थे तभी रास्ते में उन्हें कुछ लोग खड़े दिखाई दिए। आरोपियों के डर से इन लोगों ने अपनी बाइक वापस मोड़ने की कोशिश की तभी दर्जन भर लोगों ने तमंचा दिखा उन्हें पकड़ लिया। आरोपी लड़की और उसके भाई को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए।” मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर समेत तमाम पुलिस अधिकारी रात में ही गांव पहुंच गए। एसएसपी ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। रात भर पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश देती रही। कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह लड़की और उसके भाई के गांव के बाहर होने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने उन्हें बरामद कर घरवालों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
05 May, 20 : 09:46 PM
दिल्ली की एक अदालत ने पांच जनवरी को जेएनयू परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के मंगलवार को निर्देश दिए। अदालत प्रोफेसर सुचरिता सेन की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर के अंदर कथिततौर पर नकाबपोश लोगों के हमले में सेन के सिर पर चोटें आई थीं। अपनी याचिका में उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विपुल संदवार ने पूर्व के आदेश का पालन करते हुए वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने द्वारा पेश स्थिति रिपोर्ट को दर्ज करते हुए ये निर्देश दिए। पुलिस की ओर से मंगलवार को पेश रिपोर्ट के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उसे अब अपराध शाखा को भेज दिया गया है। साथ ही सेन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत को भी भेज दिया गया है। न्यायाधीश ने दो पेज के अपने आदेश में कहा,‘‘ अर्जियों और स्थिति रिपोर्ट से केवल एक चीज तय है कि अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
05 May, 20 : 09:46 PM
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर बड़वानी जिले में एक दिन के उपवास पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने मंगलवार को अपने उपवास को जारी रखते हुए इसे अगले 48 घंटे के लिए और बढ़ा दिया है। इसके अलावा, मेधा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंगलवार को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान राज्य में शराब की दुकानों को फिर से खोलने के निर्णय पर भी आपत्ति जताई है। मेधा पिछले 24 घंटे से उपवास पर बैठकर मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग—3 पर बड़वानी जिले में सेगवाल के समीप उपवास कर रही हैं। लेकिन पिछले 24 घंटे में सरकार की तरफ से किसी ठोस आश्वासन के नहीं मिलने पर उन्होंने अपने उपवास की अवधि को अगले 48 घंटे के लिए और बढ़ा दिया है। वह यह उपवास एक राज्य से दूसरे राज्य तक परेशानियों से जूझते हुए जा रहे मजदूरों को दो वक्त की रोटी और घर पहुंचने के लिए उपयुक्त वाहन की व्यवस्था मुहैया कराने की मांग को लेकर कर रहीं हैं। अपनी इस मांग को लेकर मेधा ने चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि महाराष्ट्र और गुजरात से 1,000 से 1,700 किलोमीटर पैदल चलने को मजदूर मजबूर हैं। जिन अधिकारी—कर्मचारियों को इन प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है उनके नंबर तक नहीं मिल पा रहे हैं।
05 May, 20 : 09:45 PM
संयुक्त राष्ट्र् के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर फतह हासिल करने के लिए इतिहास में अब तक के सबसे बड़े जन स्वास्थ्य प्रयास की जरूरत है क्योंकि यह परस्पर संबंधित विश्व है जहां, “जब तक कि सब लोग सुरक्षित न हो जाएं, हममें से कोई सुरक्षित नहीं है।” उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब विश्व नेताओं ने कोविड-19 से लड़ने के लिए अनुसंधान एवं विकास में समर्थन देने के लिए 7.4 अरब यूरो (करीब 8.2 अरब डॉलर) देने की प्रतिज्ञा की है। करीब 40 देशों के नेता यूरोपीय आयोग द्वारा आयोजित कोविड-19 वैश्विक प्रतिक्रिया अंतरराष्ट्रीय प्रतिज्ञा कार्यक्रम के माध्यम से ‘एसीटी एक्सीलरेटर’ को समर्थन देने के लिए सामने आए हैं। टीकों, परीक्षण और उपचार के अनुसंधान एवं विकास के लिए करीब 7.4 अरब यूरो की प्रतिज्ञा की गई है।
05 May, 20 : 09:43 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न देशों में फंसे राज्यवासियों के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर लखनऊ समेत विभिन्न हवाई अड्डों पर चिकित्सा जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न देशों में फंसे भारत वासियों का आगमन प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश में वायुमार्ग से देश वापस आने वाले लोगों को पृथक करने की सुचारू व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि लखनऊ तथा वाराणसी हवाई अड्डों के साथ-साथ हिण्डन हवाई अड्डे पर चिकित्सा जांच के प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाए। योगी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से वापस नहीं लौट पा रहे प्रदेशवासियों के आगमन तथा यहां रह रहे अन्य राज्य के लोगों के प्रस्थान को आसान बनाने के लिये जनसुनवाई पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराना एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए इन्हें दुग्ध समितियों से जोड़ा जाए।
05 May, 20 : 09:42 PM
ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 32,375 हो गई। इसके साथ ही यूरोप में इस महामारी से यह देश सवार्धिक प्रभावित साबित हो रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के ताजा आंकड़ों के बाद ब्रिटेन में मृतकों की संख्या इटली में वायरस से जान गंवाने वाले 29,079 के आंकडे़ के भी पार चली गई। ओएनएस के आंकडे़ मृत्यु प्रमाण पत्र पर दर्शाए गए कोविड-19 से मौत पर आधारित हैं। इसमें बीमारी के ऐसे संदिग्ध मामले भी शामिल हैं, जिनकी अभी जांच नहीं हुई थी। ओएनएस ने कहा, '' आंकडे़ मृत्यु दर्ज होने की तारीख पर आधारित हैं, मौत होने की तारीख पर नहीं। आमतौर पर मौत होने और इसका पंजीकरण होने के बीच कम से कम पांच दिन की देरी हो जाती है।'' इस बीच, कोविड-19 के संक्रमण से उबरने वाले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस सप्ताह के बाद ब्रिटेन को लॉकडाउन से बाहर लाने के लिए एक 'व्यापक योजना' पेश करने वाले हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने मंगलवार को वायरस का पता लगाने वाले अपने नए ऐप को परखने की प्रक्रिया इंग्लैंड के आइल ऑफ वाइट काउन्टी से शुरू की। यह ऐप ऐसे लोगों को जांच कराने को लेकर सतर्क करता है, जो किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हों, जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण हों। सबसे पहले परिषद और स्वास्थ्य कर्मचारी इस ऐप को परखेंगे। द्वीप के अन्य नागरिक इस ऐप को बृहस्पतिवार से डाउनलोड कर पाएंगे और पूरे ब्रिटेन के लोग कुछ ही सप्ताह के भीतर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, '' ऐप को डाउनलोड करके आप अपनी, अपने प्रियजनों और समाज की सेहत की सुरक्षा कर रहे हैं। आइल ऑफ वाइट काउंटी जो भी करता है, ब्रिटेन उसका अनुसरण करता है।''
05 May, 20 : 09:42 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के अंतिम संस्कार के बाद कर्म काण्ड करने जाने की बात कहकर उत्तराखंड जाते वक्त गिरफ्तार किए गए निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने दावा किया है कि उनके पास वैध पास है और प्रशासन को कोई गलतफहमी हुई है। उधर, उत्तराखंड पुलिस ने त्रिपाठी द्वारा चमोली जिले में जबरन बैरियर लांघने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है है कि अगर कानून उल्लंघन की बात सही पाई गई तो विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजनौर में गिरफ्तार किए गए अमनमणि और उनके छह साथियों को मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार सचान के न्यायालय ने 20-20 हजार के मुचलकों पर छोड़ने के आदेश दिए। महाराजगंज की नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि ने अदालत परिसर में संवाददाताओं से कहा कि उनके पास उत्तराखंड सरकार द्वारा दिया गया पास था लेकिन इसके बावजूद उन्हें नहीं जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें जारी पास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के अंतिम संस्कार के बाद कर्मकाण्ड मे शामिल होने तथा बद्रीनाथ तथा केदारनाथ जाने का भी जिक्र था मगर प्रशासन को कोई गलतफहमी हो गयी।
05 May, 20 : 09:41 PM
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की, साथ ही उन्हें आगे भी सजग और सतर्क रहने को कहा । नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अरूणाचल प्रदेश के भाजपा विधायकों के साथ चर्चा की और कहा कि कार्यकर्ताओं ने सहयोग कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा की एवं जन सामान्य में जागरूकता फैलाई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें आगे भी सतर्कता रखते हुए जनता की सेवा करनी है तथा इस महामारी को फैलने से रोकना है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश के लोगों ने सक्रिय रहकर और बारीकी से नजर रखकर प्रदेश को कोरोना वायरस से बचाने में अहम भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक संगठन के रूप में काफी अच्छा काम किया । नड्डा ने कहा ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया है कि इस विपरीत परिस्थिति में एक पार्टी किस प्रकार संगठन के रूप में काम कर सकती है। कार्यकर्ताओं ने ही डिजिटल एवं अन्य माध्यमों से कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है।’’
05 May, 20 : 09:11 PM
जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए जिससे केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 741 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सामने आए नए मामलों में 14 कश्मीर घाटी से और एक मामला जम्मू से है। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 741 हो गई है।’’ अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। प्रदेश में 413 सक्रिय मामले हैं।
05 May, 20 : 09:11 PM
हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 के 31 नये मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 31 नये मामलों में 11 गुरुग्राम जिले से आए हैं जो हरियाणा में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम के अलावा आठ मामले झज्जर से, पांच मामले सोनीपत से, तीन मामले करनाल से, दो मामले यमुनानगर से और एक-एक मामला फरीदाबाद और पानीपत से सामने आया है। उल्लेखनीय है कि गत तीन दिन में हरियाणा में कोविड-19 के 172 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले 75 मामले सोमवार को आए। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 286 लोगों का इस समय इलाज चल रहा है जबकि 256 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई। राज्य में कोविड-19 से अबतक छह लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में मंगलवार तक 40,928 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 36,806 लोगों के नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 3,574 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम में 84, सोनीपत में 78, फरीदाबाद में 76, झज्जर में 64, नूंह में 59, अंबाला में 37, पलवल में 36 मामले आए हैं। इस समय सबसे अधिक सोनीपत और झज्जर में कोविड-19 के मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। दोनों जिलों में क्रमशद्ध 72 और 64 लोगों का इलाज चल रहा है।
05 May, 20 : 09:10 PM
स्वास्थ्य सेवाओं में लगे सभी चिकित्सा पदाधिकारी, नर्स, पैरामेडिक्स एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश को विभाग द्वारा 31 मई 2020 तक के लिए रद्द कर दिया है :स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार
05 May, 20 : 09:10 PM
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर के एक चिकित्सा कर्मी ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने अस्पताल परिसर में कथित रूप से उसकी पिटाई की। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शिकायत के मुताबिक सतीश वाघ उल्हासनगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में सोमवार को कुछ उपकरण पहुंचाने गया था और परिसर में इमारत के नजदीक दो पहिया वाहन खड़ा कर रहा था जिसपर कुछ पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जताई।’’ उन्होंने बताया कि इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई और शिकायतकर्ता के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी। वरिष्ठ निरीक्षक एससी सुरधाकर ने बताया कि घटना के समय अस्पताल में 500 से 600 से लोग मौजूद थे और पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि चिकित्सा कर्मी द्वारा वाहन खड़ा करने से रास्ता बाधित हो रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है और अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
05 May, 20 : 08:49 PM
सरकार ने देश के बाहर फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी तथा भारत में रह रहे उन व्यक्तियों के लिए मंगलवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जो अत्यावश्यक कारणों से विदेश की यात्रा करने के इच्छुक हैं। एक सरकारी आदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि विदेश से लौटने के लिए विवशता वाले ऐसे मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां लोग संकट में हैं। उनमें नौकरी से निकाले जा चुके प्रवासी कामगार तथा वे लोग भी शामिल हैं जिनकी अल्पावधि वीजा की समयसीमा बीत गयी है। गृह मंत्रालय ने कहा कि आपात चिकित्सा स्थिति वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों तथा परिवार के सदस्य की मौत की वजह से भारत लौटने को इच्छुक लोगों एवं विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा यात्रियों को ही यात्रा का भाड़ा देना होगा। प्राप्त पंजीकरण प्रविष्टियों के आधार पर विदेश मंत्रालय ऐसे यात्रियों का उड़ान या जहाज के हिसाब से डाटाबेस तैयार करेगा जिसमें उनके नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल फोन नंबर, निवास स्थान, गंतव्य और पीसीआर परीक्षण एवं उसके परिणाम की सूचना शामिल होगी।
05 May, 20 : 08:48 PM
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण विदेश से आने वाले प्रवासियों से विशेष उड़ानों का किराया लेने का फैसला अमानवीय है और केंद्र सरकार को मजदूरों एवं बेरोजगार हो चुके लोगों के लिए मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘प्रवासी भारतीय नागरिकों को लाने के लिए विशेष उड़ानों का किराया लेने का सरकार का फैसला अमानवीय है। सरकार लोगों की पीड़ा का फायदा उठा रही है।’’ वेणुगोपाल के मुताबिक प्रवासियों, उनके रिश्तेदारों और आम जनता के विरोध के बाद सरकार अपने नागरिकों को विदेश से वापस लाने के लिए तैयार हुई। उन्होंने कहा कि मजदूरों, बेरोजगारों, बीमार पड़े लोगों और गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करनी चाहिए।
05 May, 20 : 08:45 PM
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक अस्थायी आश्रय गृह से 27 प्रवासी कामगार भाग गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को पंजाबी बाग के एक सरकारी स्कूल से सर्वोदय बाल विद्यालय में नए तैयार किये एक आश्रय गृह में 56 प्रवासी कामगारों को लाया गया था। इसमें एक प्रवासी पहले ही रह रहा था। पुलिस ने बताया कि उन्हीं में से एक कल्लू नामक प्रवासी कामगार ने दूसरे कामगारों को भ्रमित किया और परिसर के भीतर शोर-गुल करने लगा। इसके बाद 57 कामगार आश्रय गृह से भाग निकले, जिनमें से तीस कामगारों को पुलिस ने दबोच लिया। बाकी 27 कामगार फरार हो गए। पुलिस ने आश्रय गृह के प्रभारी मुश्ताक अली की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
05 May, 20 : 08:22 PM
पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को नौ और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब यहां इस महामारी के मामले 630 हो गये हैं। जिलाधिकारी से जुड़े जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार सोमवार को 31 नये मामलों की पुष्टि हुई थी। जिला सूचना अधिकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 630 मामलों में 15 मीडियाकर्मी भी हैं। उनके 150 से अधिक परिजनों को घरों में पृथक वास में रखा गयाहै। सूचना अधिकारी के अनुसार आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 208 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घरों को लौट चुके हैं। आगरा प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए अब हॉटस्पॉट की संख्या 39 से बढ़ाकर 44 कर दी है। सिंह ने लोगों से अपील की है कि स्थिति की गंभीरता को समझें और घर में ही रहें। मौजूदा हालातों को देखते हुए आगरा में दुकानें खोलने की कोई भी छूट नहीं दी गयी है।
05 May, 20 : 08:21 PM
जींद सिविल लाइन थाना इलाके में महिला का यौन शोषण करने और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है, ‘‘इस इलाके के ही रहने वाले एक व्यक्ति बंटी ने लगभग एक माह पहले उसका यौन शोषण किया। उसने दस लोगों के साथ आकर घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की भी धमकी दी।’’ महिला थाने की जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि महिला ने पड़ोसी युवक पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
05 May, 20 : 08:06 PM
विदेश मंत्रालय राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए अलग अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा जो राज्यों के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे : सरकार ने फंसे हुए भारतीयों की वापसी के विषय पर कहा।
05 May, 20 : 07:50 PM
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं पड़ोसी गुरुग्राम में लॉकडाउन के चलते इन दोनों स्थानों पर रह रहे प्रदेश के 23 मूक बधिर लोगों को मंगलवार को ग्वालियर लाया गया जहां से उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है । एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी जानकारी दी। इंदौर स्थित गैर सरकारी संगठन आनंद सर्वे सोसाइटी के संचालक ज्ञानेन्द्र पुरोहित ने बताया कि दिल्ली एवं गुरुग्राम में निजी कंपनियों एवं होटलों में काम करने वाले इन मूक बधिर लोग लॉकडाउन के कारण वहां फंस गये थे और अपने घर आना चाहते थे क्योंकि वहां उन्हें कठिनाई हो रही थी । पुरोहित ने दावा किया कि उनके संगठन ने इसका जिक्र शोसल मीडिया पर किया तो स्थानीय लोगों ने इन मूक एवं बधिर लोगों को भोजन सहित अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराई।
05 May, 20 : 07:45 PM
चीन के नए बड़े वाहक रॉकेट लॉन्ग मार्च-5बी ने मंगलवार को अपनी पहली उड़ान भरी, जिसके जरिये देश के उन्नत, मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का परीक्षण संस्करण एवं अंतरिक्ष में परीक्षण के लिए कार्गो वापसी कैप्सूल भेजा गया। ‘‘चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी’’ :सीएमएसए: के हवाले से सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ ने खबर दी है कि, दक्षिण चीन के द्वीप प्रांत हेनान के तट पर वेंचांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से बीजिंग के समय के अनुसार, शाम छह बजे रॉकेट ने उड़ान भरी । खबर में कहा गया है कि करीब 488 सेकंड बाद कार्गो वापसी कैप्सूल के परीक्षण संस्करण के साथ, प्रायोगिक चालक दल रहित मानवयुक्त अंतरिक्षयान को रॉकेट से अलग कर दिया गया और यह नियोजित कक्षा में प्रवेश कर गया । सीएमएसए ने बताया कि इस अभियान की सफलता, चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम की दिशा में 'तीसरा कदम' है ।
05 May, 20 : 07:44 PM
लॉकडाउन के कारण आ रही मुश्किलों में सहायता मांगने के लिए दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर फिछले 24 घंटों में 774 कॉल किए गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अब तक पुलिस को लॉकडाउन से जुड़ी हुई कुल 37,626 कॉल प्राप्त हुई हैं। सोमवार दोपहर दो बजे से मंगलवार दोपहर दो बजे तक प्राप्त हुई कुल 774 कॉल में 67 राष्ट्रीय राजधानी से बाहर के इलाकों से आई थीं, जिन्हें संबंधित राज्य पुलिस को भेज दिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग 2,22,876 लोगों को भोजन के पैकेट दिए गए, जबकि गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने 250 से अधिक स्थानों पर 2004 लोगों को सूखा राशन दिया। इसके अलावा, उत्तर पूर्व परिषद के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने शाहपुर जाट पुलिया और हौज खास में चावल, गेहूं का आटा, दाल, नमक, तेल और मसाले वाले 50 सूखे राशन किट वितरित किए हैं।
05 May, 20 : 07:42 PM
भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने पर एक भारतीय के साथ हुए कथित बुरे बर्ताव के मसले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखने के कारण उन्हें पश्चिम एशिया और खाड़ी देशों से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। करंदलाजे ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उन्हें हाल ही में पता चला कि केरल के रहने वाले एक वाहन चालक को कुवैत में पीटा गया था। करंदलाजे ने संदेश में आरोप लगाया, “इस संबंध में अमित शाह को पत्र लिखने के बाद मुझे पश्चिम एशियाई और खाड़ी देशों से अपशब्दों के साथ धमकी भरे कॉल आने लगे।” तीन मई को शाह को लिखे पत्र में करंदलाजे ने कहा था कि वाहन चालक को मोदी की प्रशंसा करने के लिए पीटा गया था और माफी मांगने पर मजबूर किया गया था। करंदलाजे ने कथित घटना का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया।
05 May, 20 : 07:41 PM
मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित एक गांव में जंगली मशरूम खाने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर छह हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यहां एक अस्पताल में 14 साल की एक लड़की की मौत होने के बाद घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई। पश्चिमी जयंतिया घाटी के अमलारेम उप संभाग में स्थित लमीन गांव के तीन परिवारों के 18 सदस्य पिछले सप्ताह जंगली मशरूम खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे। तीनों परिवार पड़ोसी हैं और उन्होंने निकटवर्ती जंगल से लाए गए मशरूम खा लिए थे। लमीन गांव के मुखिया गोल्डन गशंगा ने कहा कि मृतका की पहचान मरियाबा खोंगला के रूप में की गई है और पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थान में उसकी मौत हुई।
05 May, 20 : 07:28 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मंगलवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। खट्टर 66 वर्ष के हो गए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मनोहर लाल जी हरियाणा की प्रगति के लिए लगन से काम कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें लोगों की सेवा के लिए एक लंबा एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें।’’ खट्टर ने अपना आभार जताते हुए मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि भारत अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आपके मजबूत नेतृत्व में भारत पूरी क्षमता के साथ कोरोना वायरस से लड़ रहा है और हम अन्य देशों की तुलना में मजबूत स्थिति में हैं। अपने जन्मदिन पर मैं अपने साथी देशवासियों की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’’ अमित शाह ने खट्टर को एक लोकप्रिय नेता बताया जिन्होंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ राज्य में सुशासन स्थापित किया है और कहा कि हरियाणा उनके नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। नड्डा ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा एकजुट होकर कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में आगे बढ़ रहा है। खट्टर ने शाह और नड्डा का भी उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी खट्टर को जन्मदिन की बधाई दी। चौटाला ने ट्वीट किया, ‘‘श्री मनोहर लाल खट्टर जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ चौटाला की पार्टी जजपा हरियाणा में भाजपा की गठबंधन सहयोगी है।
05 May, 20 : 07:27 PM
महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोविड-19 से संक्रमित 20 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई जिसके बाद जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को चार और लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, शहर के बजरंगवाड़ी इलाके की निवासी महिला को दो मई को यहां के जिला नागरिक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उसी दिन दो घंटे बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला के लार के नमूनों की रिपोर्ट मंगलवार को आयी जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई। नासिक शहर में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है जबकि पूरे जिले में कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मंगलवार को सतना, सिन्नार, येओला और मालेगांव शहरों में संक्रमण के एक-एक मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ जिले में संक्रमण के कुल 383 मामले हो गए हैं जिसमें से 332 अकेले मालेगांव शहर में पाए गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, इस संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 है।
05 May, 20 : 07:06 PM
ब्रिटेन में नए आंकड़ों से पता चला है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 30,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जो कि आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से इंग्लैंड और वेल्स में 24 अप्रैल तक 29, 710 लोगों की मौत हुई है जबकि इसी अवधि के आधिकारिक आंकड़ों में 22,173 लोगों की मौत की बात कही गई है। यानी सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े सरकारी आंकड़ों से 34 प्रतिशत ज्यादा हैं। स्कॉटलैंड और नॉर्दन आयरलैंड के आकंड़े अलग से जमा किए गए हैं जिसके बाद आंकड़ा 30,000 के पार चला गया। ब्रिटेन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 28,734 लोगों की मौत हो चुकी है जो कि इटली के 29,079 मौत के आंकड़ों से थोड़ी ही पीछे है। सांख्यिक कार्यालय के आंकड़े में उन मौतों को भी शामिल किया गया है जो कोविड-19 के संदिग्ध थे और उनकी जांच नहीं हुई थी।
05 May, 20 : 07:04 PM
स्पेन में कोरोना वायरस से मंगलवार को 185 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 25,613 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि संक्रमित लोगों की संख्या 250,000 तक पहुंच गई है जिसमें 30,000 लोग वैसे हैं जिनमें लक्षण नहीं दिखने या बीमारी से उबर चुकने के बाद एंटीबॉडी जांच के जरिए पहचाना गया। हालांकि देश में धीरे-धीरे मामले की दर धीमी हो रही है। आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण के नए ज्यादातर मामले स्वास्थ्य कर्मियों से जुड़े हैं। देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी फर्नान्डो साइमन ने कहा कि संक्रमण से 1,23,000 से ज्यादा लोग उबर चुके हैं। स्पेन में बेहद कड़े प्रतिबंध लागू थे, जिसे धीरे-धीरे हटाया जाना शुरू हुआ है।
05 May, 20 : 07:03 PM
जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में रविवार को चार अन्य अधिकारियों और जवानों के साथ शहीद हुए सेना के लांस नायक दिनेश सिंह गैंरा का मंगलवार को यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले जिले के भनोली गांव निवासी 25 वर्षीय शहीद लांस नायक का पार्थिव शरीर सैन्य अधिकारियों द्वारा यहां लाया गया। रामेश्वर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके परिजन मौजूद रहे। अल्मोडा के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने देश की रक्षा में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
05 May, 20 : 07:02 PM
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि वह एक मई से अबतक 67 श्रमिक विशेष ट्रेनें चला चुका है, जिनमें करीब 67 हजार श्रमिक यात्रा कर चुके हैं। रेलवे के अनुसार चार मई तक 55 ट्रेनें चलाई जा चुका थीं। उसने बताया, ''मंगलवार को 21 ट्रेन निर्धारित हैं, जिनमें मुख्य रूप से बेंगलुरू, सूरत, साबरमती, जालंधनर, कोटा, एर्णाकुलम से रवाना होने वाली ट्रेन शामिल हैं। प्रत्येक ट्रेन में औसतन एक हजार यात्री सवारी कर रह हैं। '' रेलवे ने बताया कि 24 बोगियों वाली इन ट्रेनों में 72 सीटें हैं, लेकिन सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने के लिये सीटों की संख्या घटाकर 54 कर दी गई है। यात्रियों को बीच वाली सीट आवंटित नहीं की जा रही।
05 May, 20 : 07:02 PM
प्रॉपर्टी सलाहकार नाइट फ्रैंक के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया भर के लक्जरी आवासीय बाजारों में प्रभावित होने की आशंका है और मुंबई सहित ज्यादातर बड़े शहरों में इस साल पांच प्रतिशत तक की गिरावट हो सकती है। नाइट फ्रैंक ने अपनी ‘प्राइम ग्लोबल रेजिडेंशियल फोरकास्ट’ रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक स्तर पर 20 प्रमुख बाजारों में से 16 शहरों में मकानों की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है। सलाहकार फर्म ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई के प्रमुख आवासीय बाजार में वर्ष 2020 के दौरान पांच प्रतिशत तक गिरावट देखी जा सकती है। वर्ष 2021 में मुंबई के प्रमुख आवासीय बाजार में कीमतों के तीन प्रतिशत घटने का अनुमान है।’’ रिपोर्ट के मुताबिक बर्लिन, केपटाउन, जिनेवा, लंदन, लॉस एंजिल्स, मैड्रिड, मेलबर्न, मियामी, न्यूयॉर्क, पेरिस और सिडनी में कीमतें शून्य से पांच प्रतिशत की सीमा में गिरेंगी। इसके अलावा ब्यूनस आयर्स, मुंबई, हांगकांग, सिंगापुर और वैंकूवर कीमत पांच प्रतिशत घट जाएंगी। लिस्बन, मोनाको, वियना और शंघाई, दुनिया में ये सिर्फ चार प्रमुख आवासीय बाजार हैं, जहां कीमतों में इजाफा हो सकता है। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंधनिदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि कोविडा19 का प्रभाव बहुत गहरा है और इसे दुनिया के ज्यादातर बजार अनुभव कर रहे हैं।
05 May, 20 : 06:41 PM
पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन से 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड के डाल्टनगंज के लिए मंगलवार को रवाना हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण ये प्रवासी यहां फंस गए थे। इनके ट्रेन में चढ़ने से पहले स्वास्थ्य टीम ने इनकी जांच की थी। उन्होंने बताया कि इनकी यात्रा पर आ रहे 7.12 लाख रुपये का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। जालंधर जिला प्रशासन की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने आज शहर में फंसे 1,200 प्रवासियों को मुफ्त में उनके गृह निवास के लिए रवाना किया। पहली ‘श्रमिक एक्सप्रेस’ ट्रेन झारखंड के डाल्टनगंज के लिए रवाना हो गई, इसमें 7.12 लाख रुपये का खर्चा आया, जिसे राज्य सरकार उठा रही है।’’ विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई और बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे झारखंड पहुंचेगी।
05 May, 20 : 06:41 PM
कोविड-19 ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को जोखिम एवं कठिनाई भत्ता देने के लिये केंद्र सरकार को निर्देश देने से दिल्ली उच्च न्यायालय ने इनकार कर दिया और कहा कि संविधान अदालत को इस बात की अनुमति नहीं देता है कि वह कार्यपालिका को नीतिगत मामलों में कोई सुझाव दे । दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि स्वास्थ्यकर्मी बहुत खराब एवं कठिन परिस्थितियों में शानदार काम कर रहे हैं लेकिन अदालत कोई कानून अथवा नीति नहीं बना सकती और उसे लागू करने के लिये नहीं कह सकती है। न्यायमूर्ति मनमोहन एवं न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान, इसे रद्द करते हुये यह फैसला दिया। याचिका में अदालत से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को देश में कोरोना वायरस से निपटने में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को जोखिम या कठिनाई भत्ता, बोनस तथा अतिरिक्त वेतन के रूप में प्रोत्साहन राशि देने के लिये प्रावधान बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।
05 May, 20 : 06:40 PM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच और मामले सामने आए। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डा. ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में शुक्रवार को जो चार व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे उनमें से एक लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। वहीं कौड़िहार और नवाबगंज में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि गंगापार कौड़िहार और नवाबगंज में दो व्यक्तियों को मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इससे प्रयागराज में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 15 पहुंच गई है।
05 May, 20 : 06:40 PM
फरीदाबाद में एक गर्भवती महिला मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई और इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 76 हो गई है। फरीदाबाद के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राम भगत ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वल्लभगढ़ में एक संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। यह महिला ग्रीन फील्ड की रहने वाली है। यह इलाका निषिद्ध क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि अब तक 3952 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 3390 लोगों की रिपोर्ट ठीक आई है और 486 की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने बताया कि अब तक 76 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिनमें से 31 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है तथा ठीक होने के बाद 43 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
05 May, 20 : 06:40 PM
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आये है जिसके बाद मामलों की कुल संख्या 33 हो गई है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि जनपद में मंगलवार की सुबह मिली जांच रिपोर्ट में दो संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें एक मरीज नए क्षेत्र के नई मंडी इलाके का है जबकि दूसरा मोहल्ला मजीदपुरा का रहने वाला है। सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है। अभी तक 12 मरीज ठीक हो चुके है।
05 May, 20 : 06:21 PM
विदेश में फंसे जिन भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ानों के जरिए वापस लाया जाएगा, उन्हें यहां पहुंचने पर 'आरोग्य सेतु' मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा और इस पूरे अभियान के लिए विस्तृत प्रक्रियाएं जारी की जाएंगी। गृह मंत्रालय की एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्या सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय रेलवे ने फंसे हुए प्रवासी मजूदरों के लिए अब तक 62 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें करीब 70,000 लोग यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मंगलवार को ऐसी 13 और ट्रेनें चलाए जाने की उम्मीद है। सलिला ने कहा कि भारत वापस आने वाले विशेष विमानों में सवार होने वाले लोगों को सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने साफ किया कि ऐसे यात्रियों की जांच की जाएगी और उन्हें 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा। साथ ही उन्हें पृथक-वास की सुविधा का भुगतान भी करना होगा।
05 May, 20 : 06:21 PM
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित 13 मरीज पाए गए हैं। इन मरीजों को मिलाकर जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 192 हो गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला सर्विलांस अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस के 52 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 39 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि आज पाए गए मरीजों को मिलाकर जनपद में कोविड-19 से संक्रमित 192 मरीज हो गए हैं। इनमें 109 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 83 मरीजों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
05 May, 20 : 06:20 PM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि खाड़ी देशों से केरल के उन प्रवासियों को वापस लाया जाए जो वापस आना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूर वर्ग के लोगों से किराया नहीं वसूला जाना चाहिए। तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘केरल के सभी पंजीकृत प्रवासियों को जल्द से जल्द वापस लाया जाना चाहिए ताकि जून की शुरुआत में बारिश आरंभ होने से पहले केरल सामान्य की स्थिति की तरफ लौट सके।’’ उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था की दृष्टि से त्रासदी साबित होगा। कांग्रेस नेता ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से आग्रह किया कि वह एअर इंडिया, स्थानीय एयरलाइंस और पोत की मदद हासिल करने के लिए केंद्र से बातचीत करें।
05 May, 20 : 06:09 PM
रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 75.63 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध के जोखिमों के कम होने से कारोबारियों ने दांव लगाए। एक अमेरिकी अधिकारी के यह कहने के बाद कि उनका देश चीन के खिलाफ किसी दंडात्मक कार्रवाई की योजना नहीं बना रहा है, अमेरिकी डॉलर में प्रमुख एशियाई मुद्राओं और यूरो के मुकाबले गिरावट आई। मु्द्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि उस पर विदेशी निवेश के बाहर जाने और कोरोना वायरस प्रकोप के चलते दबाव बना हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.62 पर खुला और अपने पिछले बंद भाव से करीब 10 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 75.63 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 75.50 का उच्चतम स्तर और 75.72 का निचला स्तर छुआ। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.73 पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोविड-19 महामारी और अमेरिका-चीन तनाव के चलते रुपये पर दबाव बना हुआ है।
05 May, 20 : 06:02 PM
भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए मंगलवार को टिहरी की महारानी और लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह तथा अन्य सुहागिन महिलाओं ने तिलों का तेल निकाला जिसके साथ ही पवित्र गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की शुरूआत हो गयी। राजदरबार में निकाले गये तिलों का यही तेल अगले छह माह तक भगवान बदरीनाथ के अभिषेक में प्रयोग किया जाता है। बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खोले जाने हैं। पहले कपाट 30 अप्रैल को खुलने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते उसके खोलने की तिथि 15 दिन आगे बढ़ा दी गयी थी। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर नरेंद्रनगर राजदबार में सुबह सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां मौजूद लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। उसके बाद राजदरबार में पूजा-अर्चना के साथ महारानी मालाराज्य लक्ष्मी और अन्य सुहागिन महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए बदरीनाथ भगवान के अभिषेक के लिए तिलों का तेल निकाला। इसके बाद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने विशेष पूजा अर्चना की जिसके बाद धार्मिक अनुष्ठान के साथ गाडू घड़ा यात्रा शुरू हुई। यह यात्रा 14 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेगी जिसके अगले दिन 15 मई को तड़के साढ़े चार बजे मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
05 May, 20 : 06:01 PM
डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम ने किराना दुकानदारों के लिए मंगलवार को 100 करोड़ रुपये की लॉयल्टी स्कीम पेश की। यह योजना लेनदेन शुल्क के चलते नुकसान झेल रहे किराना दुकानदारों की मदद करेगी। दुकानदारों को अपने पेटीएम वॉलेट में किए गए सारे लेनदेन की राशि को अपने बैंक खातों में भेजने के लिए अभी एक प्रतिशत का लेनदेन शुल्क (मर्चेंट डिस्काउंट रेट-एमडीआर) देना होता है। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि वॉलेट में पैसा डालने के लिए बैंक हमसे एक शुल्क लेते हैं और अब हम यह एक प्रतिशत एमडीआर अपने दुकानदार ग्राहकों को लौटा देंगे। इससे उन्हें दोगुना लाभ होगा। एक तो उनकी लागत कम होगी, दूसरा वह उसके मंच पर कई सारी वित्तीय योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि उसने 100 करोड़ रुपये की राशि अलग से रखी है। इसे कोरोना वायरस महामारी के दौरान किराना दुकानदारों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सुविधा उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने पर इस्तेमाल किया जाएगा।
05 May, 20 : 05:45 PM
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कोविड-19 से निजात पाने के लिए ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ में 16.23 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है, जो कि इसके कर्मियों के एक-एक दिन के वेतन के बराबर है। सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने 16 करोड़ 23 लाख 82,357 रुपये का चेक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा। सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘यह राशि बल के 1.62 लाख कर्मियों के एक-एक दिन के वेतन के बराबर है।’’ उन्होंने कहा कि यह स्वेच्छा से दिया गया योगदान है और देश के लिए बल की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि राशि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में जमा करा दी गई है। सीआईएसएफ देश में राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा बल है और यह देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मुहैया कराती है। यह गृह मंत्रालय के तहत आता है।
05 May, 20 : 05:45 PM
केरल के मुक्कम में कम से कम 100 प्रवासी कामगारों ने तुरंत गृह राज्य भेजने की व्यवस्था करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट हुआ था जिसमें कहा गया था कि विरोध प्रदर्शन से घर जाने की राह आसान होगी जिससे कामगार बाहर आने को प्रेरित हुए। उन्होंने बताया कि दो प्रवासी कामगारों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कोडियातूर पंचायत प्रशासन पर खराब खाना देने का भी आरोप लगाया, लेकिन पंचायत ने इससे इनकार किया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों द्वारा घर जाने की व्यवस्था करने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी अपने शिविरों में चले गए।
05 May, 20 : 05:45 PM
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों के आवागमन में सहयोग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। मुख्य सचिव नरेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि ये अधिकारी केंद्र के दिशानिर्देश के बाद फंसे लोगों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के साथ समन्वय करेंगे। उन्होंने बताया कि अरूणाचल प्रदेश ने उन लोगों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि गृह आयुक्त कलिंग तायेंग को फंसे हुए व्यक्तियों को सुचारू रूप से लाने के लिए राज्य का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह 17 अन्य नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय कर काम करेंगे। पहले चरण में शुरुआत उत्तर पूर्वी राज्यों से की जाएगी। बाद के चरणों में बाकी राज्यों से लोगों को लाया जाएगा। नोडल अधिकारी इन फंसे लोगों की लाने की व्यवस्था करेंगे, लेकिन उन्हें अपना परिवहन व्यय खुद वहन करना होगा।
05 May, 20 : 05:44 PM
प्रसार भारती ने राजस्थान सरकार को राज्य में आकाशवाणी के सभी 25 केंद्रों पर हर दिन 55 मिनट का समय (स्लॉट) आवंटित करने पर सहमति जताई है। सरकार अब इन केंद्रों से शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण कर सकेगी और इसका सबसे अधिक फायदा सरकारी स्कूल के उन बच्चों को होने की उम्मीद है जो कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुए संकट के कारण घर पर ही बैठे हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राजस्थान राज्य शैक्षणिक तथा अनुसंधान परिषद (आरएससीआरटी) को आकाशवाणी पर स्लॉट देने पर सहमति दे दी है। इससे राज्य के बच्चों को शिक्षा सामग्री आकाशवाणी के जरिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आकाशवाणी पर हर दिन 55 मिनट का स्लॉट नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी चिट्ठी लिखी थी। हमारी यह हमारी मांग मान ली गयी।’’ डोटासरा ने कहा कि इससे हर दिन राज्य में आकाशवाणी के सभी 25 केंद्रों से 55 मिनट शिक्षा मिलेगी। इसका फायदा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को होगा। प्रसार भारती ने राज्य सरकार को एक मई से 30 जून तक का समय प्रसारण के लिए दिया है।
05 May, 20 : 05:28 PM
कश्मीर में एक आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान संतोष कुमार मिश्रा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को श्रद्धांजलि दी। मिश्रा औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के देवहरा गांव के रहने वाले थे। कश्मीर के कुपवाड़ा में सोमवार को आतंकवादियों ने एक जांच चौकी पर हमला कर दिया था जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे और दो अन्य घायल हो गए थे। शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, “देश हमेशा उनकी शहादत को याद रखेगा।” कुमार ने ईश्वर से शहीद जवान के परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना की।
05 May, 20 : 05:26 PM
सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 632 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 19,410 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में सिर्फ नौ ही सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी (विदेशी) हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम अब भी मामलों की विस्तृत जानकारी पर काम कर रहे हैं और आगे की जानकारी दी जाएगी।’’ देश में इस वायरस से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय विकास मंत्री लॉरेंस वोंग ने संसद से कहा कि सिंगापुर सरकार जांच क्षमता बढ़ा रही है। संचार एवं सूचना मंत्री एस ईश्वरन ने मंगलवार को शयनगृहों (डॉरमिट्री) में रहनेवाले प्रवासी श्रमिकों की चिंताओं को दूर किया। इन श्रमिकों पर कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं और उनकी लगातार जांच हो रही है। भारतीय मूल के मंत्री ईश्वरन भारतीय श्रमिकों से तमिल में बात कर रहे थे। ईश्वरन ने श्रमिकों से कहा कि उनकी और उनके साथ रहने वाले लोगों की जांच किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉरमिट्री में भोजन और सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं। यह वीडियो बंगाली भाषा में भी बनाया गया है और इसे व्हाट्सएप के जरिये बांग्लादेश के श्रमिकों को भेजा गया है। सोमवार तक डॉरमिट्री में रह रहे 323,000 प्रवासी श्रमिकों में से 16,383 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से बड़ी संख्या में भारतीय हैं।
05 May, 20 : 05:16 PM
आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तांता गांव में एक संदिग्ध आतंकवादी के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस और सेना ने क्षेत्र में मंगलवार को एक संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक व्यक्ति ने सुरक्षा बलों का घेरा तोड़ कर भागने की कोशिश की और बहुत देर तक पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम तनवीर मलिक बताया। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया व्यक्ति हिज्बुल मुजाहिदीन की सहायता करता है। मलिक के पास से एक चीनी पिस्तौल और दस कारतूस बरामद हुई। अधिकारियों ने कहा कि मलिक नौ फरवरी से लापता था और डोडा पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
05 May, 20 : 05:08 PM
उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना इलाके में एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को बताया कि गत एक मई को अजमेर से अमेठी के मुसाफिरखाना इलाके में लौटी एक महिला समेत आठ लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें वह महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुसाफिरखाना के कई इलाकों को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है।
05 May, 20 : 04:45 PM
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर शाखा ने मंगलवार को जयपुर डिस्कॉम के शहर खंड अलवर में कार्यरत अधिशाषी अभियंता और तकनीकी सहायक को बिल पास कराने की एवज में 69,400 रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेते हुए गिरफ्तार किया है। अलवर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप पुलिस अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि आरोपी अधिशाषी अभियंता के एल सैन और तकनीकी सहायक बंटी सैनी ने परिवादी सांई इलेक्ट्रिकल्स से बिल पास करने की एवज में 69,400 रुपये रिश्वत के रूप में मांग की थी। उन्होंने बताया कि परिवादी से बिल पास करने की एवज में आरोपी अधिशाषी अभियंता के एल सैनी के लिये 60,300 रुपये और तकनीकी सहायक बंटी सैनी ने स्वयं के लिये 9,100 रुपये की मांग की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी अधिशाषी अभियंता और तकनीकी सहायक से पूछताछ करी जा रही है। रिश्वत की राशि बरामद की जा चुकी है।
05 May, 20 : 04:44 PM
सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने मंगलवार को कहा कि उसकी पेंशन योजना के तहत अप्रैल में 65 लाख पेंशनभोगियों को कुल 764 करोड़ रुपये जारी किए गए। श्रम मंत्रालय के बयान के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सभी 135 क्षेत्रीय कार्यालयों ने पेशनभोगियों को असुविधा से बाचने के लिए अप्रैल 2020 की पेंशन समय से पहले जारी कर दी। बयान में कहा गया कि ईपीएफओ ने मुश्किल हालात के बावजूद अपनी पेंशन योजना के तहत आने वाले 65 लाख पेंशनभोगियों के खातों में समय से धनराशि उपलब्ध कराई।
05 May, 20 : 04:37 PM
उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 के लिए दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश ने मंगलवार को पांच करोड़ 43 लाख सात हजार 413 रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के लिए भेंट किया। प्रकाश ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के करीब 45 हजार अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन कोविड-19 राहत कोष के लिए दिया है। एक सरकारी बयान के अनुसार कोविड-19 राहत कोष के माध्यम से सोमवार की शाम तक 250 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि प्राप्त हुई।
05 May, 20 : 04:37 PM
कोविड-19 महामारी के प्रभाव के चलते सरकारी बैंकों की गैर- निष्पादित राशि (एनपीए) यानी अवरुद्ध कर्ज में दो से चार प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो इससे सरकार पर 2020- 21 में बैंकों में 15 अरब डालर (1,125 अरब रुपये) के पुनर्पूंजीकरण का दबाव बढ़ सकता है। एक विदेशी ब्रोकरेज कंपनी ने मंगलवार को यह बात कही। बैंक आफ अमेरिका के विश्लेषकों का मानना है कि प्रोत्साहन उपायों में होने वाले खर्च, निम्न कर प्राप्ति और विनिवेश प्राप्ति में भारी कमी के चलते सरकार का एकीकृत राजकोषीय घाटे का लक्ष्य दो प्रतिशत तक बढ़ सकता है। ऐसे में सरकार को बैंकों में और पूंजी डालने के लिये संसाधन जुटाने के वास्ते नये तरीके तलाशने होंगे। सरकार इसके लिये पुनर्पूंजीकरण बॉंड जारी कर सकती है या फिर इसके लिये रिजर्व बैंक के 127 अरब डालर के रिजर्व का सहारा लिया जा सकता है। सरकारी बैंकों को जरूरी पूंजी उपलब्ध कराने में रिजर्व बैंक के इस आरक्षित कोष में भी कमी आ सकती है।
05 May, 20 : 04:36 PM
कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए बृहस्पतिवार (सात मई) को दो विशेष उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। इन उड़ानों में सबसे पहले केरल के आवेदकों को भेजा जाएगा क्योंकि स्वदेश वापसी के लिए पंजीकरण करवाने वालों में सबसे अधिक संख्या में इस राज्य के प्रवासी शामिल हैं। यूएई में भारत के राजदूत पवन कुमार ने यह बात कही। सोमवार को भारत सरकार ने सात मई से विदेश में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए योजना की घोषणा की थी। गल्फ न्यूज ने कपूर के हवाले से कहा, '' मिशन ने प्राथमिकता वाले यात्रियों की सूची एअर इंडिया को सौंप दी है। हम प्रत्येक यात्री को टिकट प्राप्त करने के लिए कॉल और ई-मेल के जरिए एअर इंडिया से संपर्क करने के बाबत सूचित करेंगे। राज्य से आवेदकों की सबसे अधिक संख्या होने के चलते बृहस्पतिवार की पहली दो उड़ानें केरल के लिए होंगी।'' राजदूत ने कहा कि आवेदकों की ओर से बताए गए गंतव्यों के मुताबिक लगभग दैनिक स्तर पर उड़ानों का संचालन किया जाएगा। वहीं, कोच्चि में मंगलवार को एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि नौसेना के एक जहाज को दुबई भेजा गया है। वतन वापसी के इच्छुक भारतीयों को लाने के लिए आईएनएस शरदुल को दुबई की तरफ भेजा गया है जोकि कोच्चि वापस लौटेगा।
05 May, 20 : 04:25 PM
पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से संघर्षविराम के कथित उल्लंघन के मामलों को लेकर नाराजगी जतायी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार को बागसार सेक्टर में हुई गोलीबारी में छह आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मंत्रालय ने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षा बल नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं और भारत इस साल अब तक 957 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय पक्ष से 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करने, संघर्ष विराम उल्लंघनों की जांच और नियंत्रण रेखा तथा कामकाजी सीमा पर शांति कायम रखने के लिये कहा गया है।
05 May, 20 : 04:23 PM
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने रिजर्व बैंक से सभी ऋणों को मार्च 2021 तक एक बार पुनर्गठित करने की अनुमति मांगी है। एनबीएफसी का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन (बंद) की वजह से उनके ग्राहकों को धन की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उन्हें ऐसा करने दिया जाए। एनबीएफसी ने उन्हें बैंकों का ऋण चुकाने पर दी गयी मोहलत को आगे बढ़ाने की भी मांग रखी है। साथ ही रिजर्व बैंक से ऋण प्रावधान नियमों में छूट और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से पुनर्वित्त के रूप में अतिरिक्त कोष उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। एनबीएफसी कंपनियों की प्रतिनिधि संस्था वित्त उद्योग विकास परिषद (एफआईडीसी) के अनुसार इस संबंध में रिजर्व बैंक के साथ सोमवार को एक बैठक हुई। बैठक के दौरान कंपनियों ने ये सुझाव रखे। एफआईडीसी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और बंद के चलते उनके अधिकतर ग्राहकों के नकदी प्रवाह में बाधा आयी है। इसके चालू वित्त वर्ष में लंबे समय तक बने रहने की संभावना है। सबसे ज्यादा प्रभावित लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) , ट्रांसपोर्टर और ठेकेदार हुए हैं। परिषद ने एक बयान में कहा कि ऋणों को एक बार पुनगर्ठित करने की अनुमति मार्च 2021 तक के लिए दी जाए।
05 May, 20 : 04:22 PM
उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी से निबटने के लिये कार्पोरेट सोशल रिसपांसिबिलिटी के तहत योगदान प्राप्त करने से मुख्यमंत्री राहत कोष को अलग रखने के सरकार के सर्कुलर को चुनौती देने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई से इंकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता सांसद होने के नाते इस विषय पर सदन में चर्चा कर सकती हैं कि राज्य को सीएसआर के तहत लाभ मिलना चाहिए या नहीं क्योंकि उन्होंने याचिका में संबंधित कानून को चुनौती नहीं दी है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई की और कहा कि इसमें कोई दम नहीं है। पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद टीएमसी सांसद महुआ को अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। महुआ मोइत्रा ने इस याचिका में कार्पोरेट मंत्रालय के 10 अप्रैल के सर्कुलर को चुनौती दी थी जिसमें कहा गया था कि कोविड-19 के लिये मुख्यमंत्री के राहत कोष और राज्य के राहत कोष में योगदान का कोपोरेट के सीएसआर खर्च के रूप में दावा नहीं किया जा सकता। महुआ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सी ए सुन्दरम ने कहा कि कंपनी कानून के तहत कंपनियों द्वारा दिया गया योगदान सीएसआर माना जायेगा यदि इसे केन्द्र सरकार को दिया गया है।
05 May, 20 : 04:09 PM
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल से सूचना मिलने के बाद राज्यों की पुलिस को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध फर्जी कोविड-19 किट के बारे में सतर्क किया है। सूत्रों ने बताया कि इंटरपोल ने अपने 194 सदस्य देशों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद इन फर्जी परीक्षण किट के बारे में आगाह किया है। उन्होंने बताया कि इंटरपोल से सूचना मिलने के बाद सीबीआई तुरंत हरकत में आ गई और सभी इंटरपोल संपर्क अधिकारियों (आईएलओ) से कहा कि वे अपने-अपने संबंधित पुलिस संगठनों को इस तरह की अनैतिक आपूर्ति के बारे में सूचित करें। आईएलओ प्रत्येक राज्य पुलिस में नियुक्त वे अधिकारी होते हैं जिनका दायित्व इंटरपोल से संबंधित मामलों में सीबीआई के साथ संपर्क में रहना होता है। सूत्रों ने कहा, ‘‘इंटरपोल के संदेश में किसी भारतीय कंपनी या आपूर्तिकर्ता का नाम नहीं है।’’ उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार किया क्योंकि ऐसा करने से वे लोग सतर्क हो सकते हैं जो देश की पुलिस की नजरों में हों। भारत कोविड-19 परीक्षण किट के लिए अधिकांशत: आयात पर निर्भर है। देश में कोरोना वायरस से फैली महामारी के अब तक 46,433 मामले सामने आए हैं और इनमें से 1,568 मरीजों की मौत हो चुकी है।
05 May, 20 : 04:07 PM
दिल्ली में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। शराब के शौकीनों को न तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ़ था और न ही मदिरा पर लगाया गया भारी 'विशेष कोरोना शुल्क' उनके हौसले पस्त कर सका। कृष्णा नगर और विश्वास नगर में शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया। मध्य दिल्ली के गोल मार्केट जैसे कुछ इलाकों में शराब की दुकानें बंद रहीं। यहां भीड़ को काबू में ऱखने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी तैनात किया गया। गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन में दी गई ताजा रियायत के मुताबिक, सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक शराब की करीब 150 सरकारी दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। सोमवार को भीड़ के अनियंत्रित हो जाने के बाद शराब की कई दुकानों को बंद कर दिया गया था, क्योंकि लोग सामाजिक दूरी के नियम की परवाह नहीं कर रहे थे। बाद में रात को, दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर 70 फीसदी 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार को शराब की दुकानों के बाहर अव्यवस्था के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें दिल्ली में शराब की बिक्री का वक्त बढ़ाने की सलाह दी गई है।
05 May, 20 : 04:07 PM
मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के राज्य में उद्योगों पर पड़ने वाले प्रभाव के मद्देनजर राज्य सरकार को सुझाव देने के वास्ते उद्योगपतियों की एक समिति गठित की है। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग ने एक समिति का गठन किया है, जो राज्य सरकार को महामारी के बाद के निवेश को आकर्षित करने के तरीकों के बारे में सलाह देगी। इस समिति के संयोजक प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा सह-संयोजक प्रमुख सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग होंगे। समिति राज्य शासन को प्रदेश में वृहद तथा बड़े स्तर पर निवेश आकर्षित करने के लिये अपने सुझाव देगी।
05 May, 20 : 04:06 PM
सरकार ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न जनऔषधि केंद्र मरीजों से व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए दवाओं के आर्डर स्वीकार कर रहे हैं, ताकि वे आसानी से दवा खरीद सकें। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस समय देश के 726 जिलों में 6,300 से अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) कार्य कर रहे हैं। रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा, ‘‘यह खुशी की बात है कि कई पीएमबीजेके जरूरतमंदों तक आवश्यक दवाएं पहुंचाने के लिए आधुनिक संचार साधनों का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल हैं।’’ बयान में कहा गया कि अप्रैल 2020 में पूरे देश में लगभग 52 करोड़ रुपये की दवाओं की आपूर्ति की गई। इसके साथ ही दवाइयों की डिलीवरी के लिए इंडिया पोस्ट के साथ समझौता भी किया गया है।
05 May, 20 : 04:06 PM
घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा कुछ एशियाई मुद्राओं में मजबूती दर्ज होने के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर (अस्थायी) 10 पैसी की तेजी दर्शाता 75.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की तेजी से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं और विदेशी निधियों की सतत धन निकासी के कारण स्थानीय मुद्रा पर कुछ दबाव रहा। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.62 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की तेजी दर्शाता 75.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपये ने दिन के उच्चतम स्तर 75.50 और निम्नतम स्तर 75.72 को छुआ। सोमवार को रुपया-डालर विनिमय दर 75.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
05 May, 20 : 04:06 PM
विस्तार एयरलाइंस के वरिष्ठ कर्मचारियों को मई और जून में चार-चार दिन तक के लिये अनिवार्य रूप से बिना वेतन अवकाश पर जाना होगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेसली थंग ने कंपनी में नकदी प्रवाह को बनाए रखने के लिए मंगलवार को यह घोषणा की। थंग ने इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों को ई-मेल किया है। पीटीआई-भाषा ने इस मेल को देखा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर में हवाई उड़ानों पर रोक लगी है। उड़ान सेवाओं पर प्रतिबंधों के चलते वैश्विक विमानन क्षेत्र को नकदी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विमानन कंपनियों की आय पर इसका प्रतिकूल असर हुआ है। कंपनी ने वरिष्ठ कर्मचारियों को अप्रैल में भी छह दिन तक के वेतन रहित अवकाश पर भेजा था। विस्तार ने बताया कि इससे कंपनी के 1,200 वरिष्ठ कर्मचारी प्रभावित होंगे। चालक दल और हवाईअड्डों पर काम करने वाले कंपनी के शेष 2,800 कर्मचारियों पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा।
05 May, 20 : 04:05 PM
रूप के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाजी जर्मनी पर जीत की 75वीं सालगिरह पर उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को स्मारक युद्ध पदक से सम्मानित किया है। प्योंगयांग स्थित रूसी दूतावास ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दूतावास द्वारा जारी बयान के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता को यह पदक उनके देश में जान गंवाने वाले सोवियत सैनिकों की यादों को संरक्षित रखने के लिए दिया गया है। प्योंगयांग में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर मैतसेगोरा ने मंगलवार को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री सोन ग्वोन को मंगलवार को यह पदक प्रस्तुत किया। किम के बारे में इस महीने की शुरुआत में कयास लगाया जा रहा था कि वह बीमार हैं और समारोह में शामिल नहीं होंगे। प्योंगयांग में हुई बैठक में दिख रहा है कि रूसी और उत्तर कोरियाई अधिकारी मास्क पहने हैं जबकि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
05 May, 20 : 04:05 PM
पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में फंसे श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए जरूरी कदम उठा रही है और उनकी वापसी के साधन के बारे में निर्णय करने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर रही है। यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। अधिकारी ने बताया कि कई राज्यों ने पश्चिम बंगाल से श्रमिकों को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित उनके गृह स्थान भेजने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इसकी योजना बनायी जा रही है। हम उन संबंधित राज्यों में अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं जिन्होंने यहां फंसे लोगों की वापसी में मदद का हमसे आग्रह किया है। श्रमिकों को वापस घर ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन के लिए अनुरोध रेलवे से करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कुछ को सड़क मार्ग से वापस भेजने का विकल्प है। हम इस पर गौर कर रहे हैं।’’ राजस्थान से करीब एक हजार लोग और बिहार, झारखंड और ओडिशा से सैकड़ों लोगों को हाल में उनके घरों को भेजा गया था जो काम करने के लिए बंगाल आये थे।
05 May, 20 : 04:04 PM
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को घोषणा की कि इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिये जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी जबकि मेडिकल संकाय में प्रवेश के लिये नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी । कोविड-19 से मुकाबले के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये दोनों परीक्षाएं टाल दी गई थी । बेबिनार के जरिये देशभर के छात्रों से संवाद के दौरान निशंक ने कहा, ‘‘ जेईई-मेन्स परीक्षाा 18-23 जुलाई तक आयोजित होगी जबकि जेईई-एडवांस्ड अगस्त में होगी । नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी । ’’ उन्होंने छात्रों से कहा कि छात्र परेशान न हो और जो समय मिला है, उसमें अच्छे से तैयारी करें । यूजीसी नेट परीक्षा के बारे में एक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि जून के बाद कई परीक्षाओं का कार्यक्रम बन सकता है। यह पूछे जाने पर कि कालेज कब खुलेंगे और स्नातक परीक्षाएं कब आयोजित की जायेंगे, इस पर मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा का अकादमिक कैलेंडर जारी किया गया है और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिये परीक्षा जुलाई में आयोजित की जायेंगी । अगस्त से नया सत्र शुरू कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि इस बारे में कुलपतियों एवं अन्य से संवाद में यह कहा गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर किस स्थान पर क्या परिस्थिति है, इस पर ध्यान दें । निशंक ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की लंबित विषयों की परीक्षा पर जल्द ही निर्णय किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इसके तहत 29 विषयों की परीक्षाएं रह गई है और इस बारे में एक-दो दिन में निर्णय लेने वाले हैं ।
05 May, 20 : 03:47 PM
दिल्ली: एक कार में लगभग 32 साल की महिला का शव मिला, मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल के रूप में की गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS भेजा गया,पीएस लोधी कॉलोनी में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है।
05 May, 20 : 03:46 PM
रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों का संचालन कर रहे अपने विभिन्न मंडलों को इन ट्रेनों में सवार यात्रियों के व्यवहार, विभिन्न समुदायों के बीच झगड़ों की आशंकाओं और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिये कहा है। शुक्रवार से अबतक करीब 60 श्रमिक ट्रेनों का संचालन कर चुके रेलवे ने सुरक्षा और स्वच्छता के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ''सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी बढ़ाएं। पूर्व सुरक्षाकर्मियों, होम गार्डों और निजी सुरक्षा कर्मियों की भर्ती की करें। यात्रियों के विभिन्न समूहों के बीच झगड़ों की आशंकाओं का पता लगाने के लिये खुफिया एजेंसियों से करीबी संपर्क बनाए रखें। अगर ऐसी किसी भी संभावना की जानकारी मिले तो उपयुक्त सावधानियां बरती जाएं।'' दिशा-निर्देशों के अनुसार, ''यात्रियों के व्यवहार पर पैनी नजर रखी जाए और अगर कोई गड़बड़ी करता मिले तो उसे अलग कर दिया जाए। तनाव ज्यादा बढ़ने की सूरत में जितनी जल्दी हो सके पुलिस को सूचना दें।'' रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशनों पर स्वच्छता को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये है, जिनमें कहा गया है कि ट्रेनों में तरल साबुन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही शौचालयों की सफाई के स्टाफ को ट्रेन पर कम से कम रखा जाए।
05 May, 20 : 03:46 PM
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल में 24 व्यक्ति जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। संक्रमित पाये गए व्यक्तियों में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सशस्त्र बल कर्मी शामिल हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को दिल्ली छावनी स्थित सेना के बेस अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन 24 व्यक्तियों में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी एवं उनके आश्रित शामिल हैं।
05 May, 20 : 03:45 PM
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने देश के तमिल नेताओं को आश्वासन दिया है कि 15 वर्षों से हिरासत में रखे गये राजनीतिक कैदियों को रिहा करने के विषय पर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के साथ चर्चा करेंगे। श्रीलंका की मुख्य तमिल पार्टी ‘तमिल नेशनल एलायंस’ (टीएनए) का एक प्रतिनिधिमंडल महिंदा राजपक्षे द्वारा सोमवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद अलग से चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से मिला। हालांकि सभी सांसदों की इस बैठक का विपक्षी यूनाईटेड नेशनल पार्टी ने बहिष्कार किया क्योंकि सरकार ने उनके सात सुझावों को खारिज कर दिया । इन सुझावों में कोविड-19 से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद की बैठक बुलाना शामिल है। टीएनए इस बैठक में शामिल होने वाली एकमात्र बड़ी पार्टी है। टीएनए प्रवक्ता एम ए सुमंतिरान ने मंगलवार को कहा, ‘‘ हमने प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए इस मौके को हाथोंहाथ लिया। उत्तर और पूर्व के हमारे प्रतिनिधियों ने क्षेत्रवार अपनी समस्याएं रखीं।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमने राजनीतिक कैदियों का मुद्दा भी उठाया जिन्हें 10 . 15 वर्षों से हिरासत में रखा गया है।’’
05 May, 20 : 03:41 PM
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान में शहीद हुए मेजर अनुज सूद का मंगलवार को चंडीगढ़ में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सूद, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शनिवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले पांच सुरक्षा कर्मियों में शामिल थे। इसमें एक कर्नल भी शहीद हुए हैं। मेजर सूद की पार्थिव देह को उनके पंचकूला स्थित घर से यहां मनी माजरा के श्मशान घाट लाने से पहले माहौल काफी गमगीन हो गया था। मेजर सूद की पार्थिव देह को सेना की गाड़ी में रखने से ठीक पहले उनकी पत्नी आकृति उन्हें अलविदा कहने के लिए ताबूत से लिपट गईं। मेजर सूद की बहन हर्षिता अपनी भाभी को पंचकूला आवास पर और श्म शान घाट पर दिलासा देती हुई दिखीं। हर्षिता भी सेना में अधिकारी हैं। उनका पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर श्रीनगर से यहां लाया गया था। "वंदे मातरम", "भारत माता" की जय" और "मेजर अनुज अमर रहे" के नारों के बीच उनके तिरंगे से लिपटे पार्थिव शरीर को यहां मनी माजरा में स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। अंतिम संस्कार से पहले, शहीद मेजर के पार्थिव शरीर पर सेना के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। एंटी टेरिरिज्म फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने मेजर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और " भारत माता की जय" का नारा लगाया।
05 May, 20 : 03:41 PM
सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर कारीरात गांव के नजदीक सोमवार की देर रात छिंदवाड़ा चांद से बाइक से लौट रहे दो पुलिस आरक्षकों की डंपर वाहन की टक्कर से मौत हो गई। बाइक सवार दोनों पुलिस आरक्षक चांद (छिंदवाड़ा) के रहने वाले थे। सिवनी पुलिस रक्षित केंद्र (लाइन) में पदस्थ दोनों आरक्षक पुलिस नियंत्रण कक्ष में नाइड ड्यूटी के लिए सिवनी आ रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हो गया। लखनवाड़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने मंगलवार को यहां बताया कि मृतक पुलिस आरक्षकों की पहचान जगन्नाथ चैरे (28) और सुंदरलाल गढ़वाल (35) के रूप में हुई है। दोनों सिवनी पुलिस लाइन में तैनात थे। एक ही गांव में रहने वाले दोनों पुलिस आरक्षक बाइक से सिवनी लौट रहे थे। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक अंकुश पुसाम को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस आरक्षकों के शव परिजनों को सौंप दिये गये है।
05 May, 20 : 03:37 PM
श्रीलंका में कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 548 लोगों का इलाज जारी है, उनमें से 327 नौसैन्य कर्मी एवं अधिकारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि इनके 1,008 रिश्तेदारों को पृथक भी किया गया है। द्वीपीय राष्ट्र में अभी तक कोविड-19 के कुल 752 मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की जान गई है। श्रीलंका में कोविड-19 रोकथाम प्रणाली के प्रमुख एवं सेना प्रमुख जनरल शिवेन्द्र सिल्वा ने मंगलवार को कहा, ‘‘सोमवार देर रात को देश में 33 नए मामले सामने आए है। इनमें से 31 नौसैनिक हैं, जिनका नाता वेलिसारा शिविर से है। अन्य दो इनके सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।’’ ऐसा संदेह है कि कोलंबो के पास वेलिसारा शिविर के अधिकारी छापेमारी के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर के सम्पर्क में आए जो वायरस से संक्रमित था और इस कारण यहां वायरस फैल गया। नौसैनिकों के छुट्टियों पर जाने के कारण वायरस और फैला। सिल्वा ने बताया कि मध्य मार्च से 752 मामले सामने आए हैं। इनमें से 194 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सेना प्रमुख ने बताया कि नौसेना कर्मियों के 1,008 रिश्तेदारों को पृथक किया गया है। वहीं उत्तर पश्चिमी क्षेत्र कुरुनेगला में सोमवार को 72 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। यह महिला भी एक संक्रमित नौसैनिक की रिश्तेदार थी।
05 May, 20 : 03:36 PM
गुजरात सरकार ने शहर में कोविड-19 की उच्च मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सकों को सलाह देने के वास्ते निजी विशेषज्ञों की मदद ली है। अहमदाबाद में अब तक कोरोना वायरस के 4,076 मामले सामने आये हैं और 234 लोगों की मौत हुई है। शहर में मंगलवार को कोविड-19 की मृत्यु दर 5.8 प्रतिशत रही, जबकि राष्ट्रीय औसत 3.2 फीसदी है। राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मृत्यु दर को कम करने के लिए विशेषज्ञों की मदद लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने निजी गहन देखभाल विशेषज्ञों की सेवाएं लेने का फैसला किया और महामारी के मद्देनजर विशेषज्ञ अपनी सेवा देने के लिए सहमत हो गये। सोमवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल की टीम की बैठक कुछ विशेषज्ञों के साथ हुई।’’ उन्होंने बताया कि वे (विशेषज्ञ) कोविड-19 के गंभीर स्थिति वाले मरीजों के बारे में सिविल अस्पताल के चिकित्सकों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कदम से मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी। अहमदाबाद में सोमवार को कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हुई थी। गुजरात में अब तक इस महामारी से कुल 319 लोगों की मौत हुई जिनमें से अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 234 या राज्य में हुई कुल मौतों का 73.3 प्रतिशत रहा है।
05 May, 20 : 03:36 PM
अंतरिक्ष एजेंसी नासा की भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स्स ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर लागू वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों के चलते अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों को इस अवसर का इस्तेमाल यह सोचने के लिए करने की सलाह दी है कि वह समाज के लिए सार्थक एवं सकारात्मक योगदान कैसे दे सकते हैं। सोशल मीडिया मंचों पर आयोजित संवाद के दौरान, उन्होंने भारतीय छात्रों के अनुभव की तुलना एक अंतरिक्षयान के अंतरिक्ष में होने से की ‘‘जहां आप बाहर नहीं निकल पाते, आपको अपने परिवार एवं दोस्तों को देखने और उन्हें गले लगाने को नहीं मिलता है।” भारतीय छात्र समूह दूतावास द्वारा शुक्रवार को यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आयोजित इस संवाद को पहले 24 घंटों में करीब 84,000 लोगों ने देखा। विलियम्स ने ‘‘मैं” की बजाए ‘‘हम” पर विचार करने के उद्देश्य से प्रोत्साहित करने के लिए अंतरिक्ष में चक्कर काटने के अपने 322 दिनों का जिक्र किया और कहा, “एकांतवास हमें एक ऐसा समय देता है जहां हम यह सोच सकते हैं और दिखा सकते हैं कि आप समाज में सक्रिय, सकारात्मक और सार्थक योगदान कैसे दे सकते हैं।”
05 May, 20 : 03:35 PM
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 21 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल हैं। बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के 39 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
05 May, 20 : 03:18 PM
नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के सात नये मामले सामने आये हैं, जिससे देश में इसके मामले बढ़कर 82 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने मंगलवार को दी। नेपाल उन देशों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस के मामले कम हैं। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार पश्चिम नेपाल के नेपालगंज में कोविड-19 के सात नये मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 82 हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि नये मामलों की पुष्टि मंगलवार को नेपालगंज स्थित भेरी अस्पताल प्रयोगशाला में की गई जांच से हुई। देश में अभी तक कोविड-19 के 16 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और 66 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के एहतियाती कदम के तौर पर मंगलवार से बृहस्पतिवार तक कर्फ्यू लागू किया गया है।
05 May, 20 : 03:01 PM
कांग्रेस ने दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि इस कदम से, कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहले से ही परेशान आम लोगों पर बोझ बढ़ेगा। पार्टी प्रवक्ता और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ गई है। असम और हरियाणा की भाजपा सरकारों ने भी ऐसा किया है। यह गलत है और इससे कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहले से ही परेशान आम लोगों पर बोझ बढ़ेगा। हम इसकी घोर निंदा करते हैं।’’ गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के ईंधन पर वैट (मूल्य वर्द्धित कर) बढ़ाने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। तेल कंपनियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71.26 रुपये का होगा। पहले यह कीमत 69.59 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह डीजल की नयी कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर होगी जो पहले 62.29 रुपये प्रति लीटर थी। दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों में शराब की कीमत में बढ़ोतरी पर सुष्मिता ने कहा, ‘‘शराब कोई आवश्यक वस्तु नहीं हैं। इसके दाम में बढ़ोतरी राज्य सरकारों पर निर्भर है। लेकिन महिला कांग्रेस की अध्यक्ष होने के कारण मेरा यह कहना है कि सरकारें घरेलू हिंसा के पहलू को भी ध्यान में रखें।’’
05 May, 20 : 02:56 PM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक मनीषा सिंह को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में अपने दूत पद के लिए नामित किया है। व्हाइट हाउस द्वारा सीनेट को भेजे गए नामांकन के अनुसार, सिंह अभी विदेश मंत्रालय में आर्थिक और व्यावसायिक मामले की सहायक सचिव है। सिंह ओईसीडी में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी रैंक राजदूत के बराबर होगी। पेरिस स्थित ओईसीडी आर्थिक प्रगति और विश्व व्यापार को बढ़ावा देने वाला एक अंतर सरकारी आर्थिक संगठन है। 36 देश इसके सदस्य हैं। ट्रम्प ने 27 अप्रैल को ही सिंह को इस पद के लिए नामित करने की इच्छा जाहिर कर दी थी। सिंह विदेश मंत्रालय में आर्थिक विकास, ऊर्जा और पर्यावरण की कार्यकारी अवर सचिव और आर्थिक, ऊर्जा और व्यवसाय मामलों के ब्यूरो की कार्यकारी सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
05 May, 20 : 02:33 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को बताया कि बिहार पुलिस में तैनात आरक्षी तनवीर खान ने सोशल मीडिया पर 24 अप्रैल को रमजान के दौरान गाजीपुर में अजान पर पाबंदी लगाए जाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में धनंजय और विशाल नामक लोगों ने तनवीर के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि मूलरूप से गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रकसहां गांव के रहने वाले तनवीर को जिले की पुलिस बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को गाजीपुर लायी, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
05 May, 20 : 02:11 PM
वाहन कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज ने अपने बारामती संयंत्र में आंशिक परिचालन फिर शुरू कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि संबंधित प्राधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने के बाद उसने संयंत्र में काम दोबारा शुरू किया है। कंपनी को इस सप्ताह के अंत तक कारखाने में उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है। उससे पहले कंपनी अनिवार्य सुरक्षा जांच करेगी। साथ कर्मचारियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उन्हें सामुदायिक दूरी और साफ-सफाई का प्रशिक्षण भी देगी।
05 May, 20 : 02:07 PM
फोर्स मोटर्स ने अप्रैल में कुल 66 वाहनों की बिक्री की। हालांकि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते उसका उत्पादन शून्य रहा। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी की छोटे वाणिज्यिक वाहन और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री अप्रैल में शून्य रही। लेकिन कंपनी ने इस दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी, यूटिलिटी और ट्रैक्टर श्रेणी में कुल 46 वाहनों की घरेलू बिक्री की। समीक्षावधि में कंपनी ने 20 छोटे वाणिज्यिक वाहन और हल्के वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात किया। लेकिन अन्य श्रेणी का निर्यात शून्य रहा।
05 May, 20 : 02:06 PM
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के कुछ जिलों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसी के हताहत होने पर सहायता राशि तुरंत प्रदान करने के लिए जिला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं। गहलोत ने टोंक जिले में खराब मौसम के कारण हुई चार लोगों की मृत्यु पर उनके परिजनों को नियमानुसार चार लाख रूपए तक की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए हैं। गहलोत ने कहा कि गत दिनों विभिन्न जिलों में खराब मौसम और आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई है जिसमें कई स्थानों पर फसलों आदि को नुकसान हुआ है। इसके लिए सभी जिला कलक्टरों को जल्द से जल्द खराब हुई फसलों की जानकारी जुटाने को कहा है, ताकि आवश्यकता होने पर विशेष गिरदावरी कराई जा सके।
05 May, 20 : 01:58 PM
उत्तरी कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा का मंगलवार को यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। कर्नल शर्मा की पत्नी पल्लवी व उनके भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। पुरानी चुंगी श्मशान घाट में इस अवसर पर शहीद के परिजनों के साथ साथ सैन्य अधिकारी मौजूद थे। शहीद की पत्नी पल्लवी ने हौसला बनाए रखा और पूरे समय वहां मौजूद रहकर सभी रस्म क्रियाओं में भाग लिया। इससे पहले शहीद कर्नल शर्मा के पार्थिव शरीर को यहां जयपुर मिलिट्री स्टेशन के 61वें केवलरी ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडर आलोक कलेर, अन्य अधिकारियों व परिवार के सदस्यों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। गहलोत व कलेर ने वहां मौजूद कर्नल शर्मा की पत्नी पल्लवी व अन्य परिवारजनों को ढांढस भी बंधाया। गहलोत ने शहीद की पत्नी वीरांगना पल्लवी, उनकी पुत्री व भाई से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कर्नल आशुतोष की शहादत को नमन करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है।
05 May, 20 : 01:58 PM
कोरोना वायरस के खिलाफ अपने स्तर पर युद्ध लड़ रही एक शोधार्थी पंजाब के पठानकोट शहर में लॉकडाउन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए “कोरोना राक्षस” के बड़े-बड़े पोस्टर बना रही हैं। विजुअल आर्ट्स में स्वर्ण पदक विजेता 34 वर्षीय रेणु कश्यप यह संदेश दे रही हैं कि घर में रहना, मास्क एवं दस्ताने पहनना और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना क्यों आवश्यक है। कश्यप ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में, लोग अलग-अलग तरीके से कोविड-19 के खिलाफ जंग में योगदान दे रहे हैं और वह पेंटिंग के जरिए ऐसा कर रही हैं। विजुअल आर्ट्स में जूनियर रिसर्च फेलो ने कहा, “हम अब भी कई लोगों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए देख सकते हैं जो सरकार की ओर से बार-बार की जा रही अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं जिसके बाद मैंने एक कलाकार के तौर पर कोविड-19 के बारे में जागरुकता फैलाने की योजना बनाई है।” संस्कृति मंत्रालय में दो साल की फेलोशिप पाने वाली कश्यप ने कहा, ‘‘हमने शहर के 10 विभिन्न स्थानों पर चित्र एवं नारे तैयार करने की योजना बनाई है। पांच स्थानों पर ऐसा कर लिया गया है।”
05 May, 20 : 01:46 PM
नोएडा जनपद के थाना सेक्टर-20 की बैरक में रहने वाले एक उपनिरीक्षक के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद थाने में तैनात दर्जनभर पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में रखा गया है। संक्रमित उप-निरीक्षक की ड्यूटी पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश एस ने बताया कि (पीआरवी) पर तैनात उपनिरीक्षक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी ड्यूटी कोरोना संक्रमित जोन सेक्टर-8, 9, 10 क्षेत्र में थी। उन्होंने बताया कि वह थाना सेक्टर-20 के बैरक में रहते थे। उनके साथ जितने भी पुलिसकर्मी बैरक में रहते थे, उन्हें पृथक वास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बैरक व थाने को जिला प्रशासन द्वारा सैनेटाइज किया जा रहा है। थाना सेक्टर-20 के बैरक में रहने वाले उपनिरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से, थाने में तैनात पुलिसकर्मी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।
05 May, 20 : 01:46 PM
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को घोषणा की कि इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिये जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी जबकि मेडिकल संकाय में प्रवेश के लिये नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी । कोविड-19 से मुकाबले के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये दोनों परीक्षाएं टाल दी गई थी । निशंक ने कहा, ‘‘ जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक आयोजित होगी जबकि जेईई-एडवांस्ड अगस्त में होगी । नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी । ’’ उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की लंबित विषयों की परीक्षा पर जल्द ही निर्णय किया जायेगा ।
05 May, 20 : 01:45 PM
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,717 तक पहुंच गई है। वहीं कृष्णा जिले में एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34 हो गई। संक्रमण के नए मामलों में से 14 ऐसे लोग हैं जो गुजरात से राज्य में आए थे। नियमित स्वास्थ्य बिलेटिन में बताया गया कि 14 मामले गुजरात से हैं। हालांकि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि ये सभी गुजरात के धर्म उपदेशक हैं और इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। हालिया बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य के अस्पतालों से इलाज के बाद 65 मरीजों को छुट्टी मिली है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 589 तक पहुंच गई है। 67 नए मामलों में से 25 मामले संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्र कुरनूल और 13 गुंटूर से है। पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह नौ बजे तक कृष्णा जिले में संक्रमण के आठ मामले, विशाखापट्टनम, कडप्पा और अनंतपुरामू से दो-दो मामले तथा एसपीएस नेल्लोर में एक मामला सामने आया है। बुलेटिन में बताया गया है कि कुरनूल के कोविड-19 अस्पताल से 28 मरीज, गुंटूर से 13, कृष्णा से 10 और एसपीएस नेल्लोर के अस्पताल से छह लोग स्वस्थ हुए हैं।
05 May, 20 : 01:44 PM
भारत सरकार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे 14,800 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सात से 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित कर सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इन विशेष उड़ानों का संचालन एअर इंडिया और उसकी सहायक एअर इंडिया एक्सप्रेस करेगी। वे 12 देशों-- संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान से भारतीयों को वतन वापस लेकर आएंगी। भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन है जिसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सभी वाणिज्य उड़ानों का संचालन बंद है। लिहाजा गृह मंत्रालय ने सोमवार को ऐलान किया कि वह ऐसे भारतीयों को स्वदेश वापसी में सुविधा देगा जिनमें कोरोना वायरस महामारी के कोई लक्षण नहीं है। वह सात मई से चरणबद्ध तरीके से विमानों और नौसेनिक जहाजों के जरिए उन्हें वापस लेकर आएगा जिसके लिए भुगतान करना होगा। अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सात से 13 मई के बीच, भारत, यूएई के लिए 10, अमेरिका और ब्रिटेन के लिए सात-सात, सऊदी अरब के लिए पांच, सिंगापुर के लिए पांच और कतर के लिए दो उड़ाने संचालित कर सकता है।
05 May, 20 : 01:43 PM
कर्नाटक के विजयपुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 वर्षीय महिला के निधन के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 28 हो गई। वहीं वायरस के आठ नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 659 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उन्हें ‘क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीस’ (सीओपीडी) और दमे की शिकायत थी और तीन मई को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें विजयपुरा के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। आज दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार , ‘‘ कल शाम से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कोविड-19 के आठ नए मामले आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर 659 हो गए। वहीं इस महिला की मौत के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 28 हो गई।’’ उसने बताया कि नए आठ नए मामलों में संक्रमित छह पुरुष और दो महिलाएं हैं।
05 May, 20 : 01:18 PM
दक्षिणी मुंबई में नेपियन सी रोड पर स्थित 11 मंजिला एक इमारत के एक फ्लैट में मंगलवार तड़के आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इमारत की ऊपरी मंजिलों पर फंसी दो महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारी ने बताया कि तड़के चार बजकर 40 मिनट पर एटलस इमारत की छठी मंजिल पर आग लग गई। दो शयनकक्ष, बिजली की तार, लकड़ी के बिस्तर समेत अन्य सामान जल गया। उन्होंने कहा, ‘‘ ऊपरी मंजिलों पर फंसी दो महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग में किसी के झुलसने या घायल होने की खबर नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में चार घंटे का समय लगा। स्थान को ठंडा करने का कार्य जारी है। हालांकि आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चला है।
05 May, 20 : 01:18 PM
कोविड-19 के उपचार के लिए चयनित ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मंगलवार सुबह 100 से अधिक नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी घटिया पीपीई किट दिये जाने के विरोध में बाहर धरने पर बैए गए। धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि जिम्स प्रबंधन कर्मचारियों को घटिया किट देकर काम करवा रहा है जिससे अबतक छह स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक डॉक्टर पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. राकेश गुप्ता ने प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याएं सुनीं, तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा। कर्मचारियों ने उन्हें लिखित शिकायत दी है। डॉ.गुप्ता ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों से बात की गई है। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है और उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया जिस डॉक्टर के ऊपर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है, उसके खिलाफ जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी बातचीत के बाद काम पर लौट गए हैं।
05 May, 20 : 01:16 PM
प्रयागराज जिले में मंगलवार को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के और तीन मामले सामने आए। शुक्रवार को जिले में जो चार व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे उनमें से एक लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों की रिपोर्ट में भी मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। उस व्यक्ति की पत्नी भी बीते शनिवार को संक्रमित पाई गई थी। प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को जिले में कोरोना के और तीन नए मामले सामने आने की जानकारी देते हुए बताया कि लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 13 पहुंच गई। उन्होंने बताया कि अभी क्रमिक रूप से परिवार के सभी सदस्यों की जांच होती रहेगी। बच्चे में संक्रमण नहीं मिला है। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि जिन लोगों में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें लूकरगंज निवासी व्यक्ति का छोटा भाई, दूसरे भाई की पत्नी और सास शामिल हैं।
05 May, 20 : 01:14 PM
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों से उन्हें वापस लाने के लिए किराया वसूले जाने की निंदा करते हुए कहा कि अगर सरकारें मजदूरों का किराया देने में आनाकानी करती हैं तो बसपा इन मजदूरों को भेजने में योगदान करेगी। मायावती ने मंगलवार को किए गए ट्वीट में कहा, "यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है कि केन्द्र एवं राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों और बसों आदि से भेजने के लिए उनसे किराया भी वसूल रही हैं। सभी सरकारें यह स्पष्ट करें कि वे उन्हें भेजने के लिए किराया नहीं दे पायेंगी। यह बसपा की माँग है।” उन्होंने कहा, " ऐसी स्थिति में बसपा का यह भी कहना है अगर सरकारें प्रवासी मजदूरों का किराया देने में आनाकानी करती हैं तो फिर वह अपने सामर्थ्यवान लोगों से मदद लेकर उनको भेजने की व्यवस्था करने में अपना थोड़ा योगदान जरूर करेगी।"
05 May, 20 : 01:14 PM
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की अप्रैल में बिक्री शून्य रही। इसकी बड़ी वजह देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते विनिर्माण और विपणन गतिविधियों पर लगी रोक है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने घरेलू और निर्यात बाजार में 13,626 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि वह कोविड-19 पर भारत सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगी। संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति मिल जाने के बाद वह अपनी कारोबारी गतिविधियां फिर शुरू करेगी। इसके बारे में वह समय पर सूचित भी करेगी।
05 May, 20 : 01:06 PM
प्रयागराज में कोरोना वायरस से और तीन लोग संक्रमित, कुल संख्या 13 हुई
प्रयागराज जिले में मंगलवार को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के और तीन मामले सामने आए। शुक्रवार को जिले में जो चार व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे उनमें से एक लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों की रिपोर्ट में भी मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। उस व्यक्ति की पत्नी भी बीते शनिवार को संक्रमित पाई गई थी। प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को जिले में कोरोना के और तीन नए मामले सामने आने की जानकारी देते हुए बताया कि लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 13 पहुंच गई। उन्होंने बताया कि अभी क्रमिक रूप से परिवार के सभी सदस्यों की जांच होती रहेगी। बच्चे में संक्रमण नहीं मिला है। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि जिन लोगों में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें लूकरगंज निवासी व्यक्ति का छोटा भाई, दूसरे भाई की पत्नी और सास शामिल हैं।
05 May, 20 : 12:55 PM
आंध्र प्रदेश में शराब की कीमतों में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई। आज दोपहर से लागू हैं नई कीमतें।
05 May, 20 : 11:59 AM
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल केस 1717 हो गए हैं जबकि अब तक 34 लोगों की मौत राज्य में कोरोना से हुई है।
05 May, 20 : 11:58 AM
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आज भी शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतार है। हालांकि, सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फी भी लगा दिया है। मयूर विहार, फेज-1 का दृश्य
Delhi: Long queue of people outside a liquor shop in Mayur Vihar Phase -1 area amid #CoronaLockdown. Delhi Government has imposed a "Special Corona Fee" of 70% tax on Maximum Retail Price (MRP) of the liquor. pic.twitter.com/vPsUwt40bx
— ANI (@ANI) May 5, 2020
05 May, 20 : 11:51 AM
शराब पर टैक्स बढ़ाने के बाद दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए, जानें नई कीमतें
दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। एएनआई के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल पर 1.67 रुपये और डीजल पर 7.10 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। वहीं दिल्ली में आज से शराब की कीमतें ज्यादा होंगी क्योंकि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया है। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें
05 May, 20 : 10:01 AM
राहुल गांधी से नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी की चर्चा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संकट और देश की आर्थिक स्थिति पर नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से वीडियो कॉल के जरिए चर्चा की। इस बातचीत के दौरान अभिजीत बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को देश की अर्थव्यवस्था और देश की जनता को लॉकडाउन में कैसे मदद पहुंचाई जाए...इसको लेकर कई टिप्स दिए। (पूरी खबर पढ़ें)
05 May, 20 : 09:33 AM
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3900 नए मामले
लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ ढील देने की शुरुआत के साथ ही कोरोना ने भी तेजी से अपने पैर पसारे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं जबकि 195 लोगों की मौत हुई है। ये अब तक का देश में सबसे बड़ा उछाल है। पूरी खबर पढ़ें
05 May, 20 : 08:02 AM
बिहारः गुजरात के अहमदाबाद से 1208 लोगों को लेकर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची एक ट्रेन।
Bihar: A train carrying 1208 migrant workers arrived at Muzaffarpur railway station this morning from Ahmedabad, Gujarat amid #CoronaLockdown. pic.twitter.com/Zf835ppZUL
— ANI (@ANI) May 5, 2020
05 May, 20 : 08:00 AM
ICMR ने खराब किट खरीदने के लिए नियमों को बदला!
चीन से कोरोना वायरस के लिए पांच लाख दोषपूर्ण रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (आरएटी) किट की आपूर्ति काफी विवाद में है. मामले की गंभीरता के कारण इसकी जांच सीबीआई के पाले में जा सकता है. भारत के औषधि महानियंत्रक ने पहले ही इस मेडिकल घोटाले की आंतरिक जांच का आदेश दे दिया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने चीन की उन दो कंपनियों को काली सूची में डाल दिया है जो दो भारतीय मध्यस्थों के जरिये इन किटों की मूल आपूर्तिकर्ता थीं. पूरी खबर पढ़ें
05 May, 20 : 07:26 AM
दिल्ली में तीन और क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है। इस तरह अब राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या घट कर 90 हो गई है।
05 May, 20 : 07:12 AM
अमेरिका में 1015 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत
पूरे विश्व में अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अमेरिका में 24 घंटे की अवधि के भीतर कोरोना के कारण 1,015 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वैसे, ये पिछले एक महीने में 24 घंटे में मृत्यु की सबसे कम संख्या है। पूरी खबर पढ़ें