भारत में कोरोना संक्रमण के खतरे और लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आज से शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं। सरकार ने इसके लिए कई गाइडलाइन भी जारी किये हैं जिसका इन जगहों पर पालन किया जाएगा। इस बीच अनलॉक-1 में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 256611 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 125381 है। दूसरी ओर 124094 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 7135 हो गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
08 Jun, 20 09:13 PM
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और दो अन्य बल में अब तक 1,600 से अधिक कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं और इन बलों में स्वस्थ होने की दर 70 फीसदी है। एक आधिकारिक आंकड़े में सोमवार को यह बताया गया है। पीटीआई-भाषा को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, छह जून तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में स्वस्थ होने की दर सबसे अधिक 87.89 फीसदी रही। इसके बाद 82.94 फीसदी के साथ ही सीमा सुरक्षा बल स्वस्थ होने दर की अनुसार दूसरे स्थान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीएपीएफ के अंतर्गत आने वाले पांच बल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 1,668 कर्मी महामारी के दौरान अब तक संक्रमित पाए गए हैं। बल में संक्रमण का सबसे पहला मामला 28 मार्च को सामने आया था। आंकड़ों का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने कहा, '' सीएपीएफ और दो अन्य बलों में छह जून तक के उपलब्ध संक्रमण के आंकड़े दर्शाते हैं कि बलों के कर्मियों में स्वस्थ होने की दर करीब 70 फीसदी है।''
08 Jun, 20 08:57 PM
पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस हाईवे पर सात जून को अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया। इस सिलसिले में थाना दादरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उप-निदेशक सूचना दिनेश गुप्ता ने बताया कि थाना दादरी पुलिस को सात जून को सूचना मिली कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस हाईवे के सिरसा टोल के पास 8-9 गाड़ियां खड़ी कर, गाड़ी के बोनट पर केक काटा गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पूर्व विधायक गुड्डू पंडित और उनके 15-20 समर्थकों ने इकट्ठा होकर हाईवे पर केक काटा। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक व उनके समर्थकों को वहां से हटाया।
08 Jun, 20 08:32 PM
श्रद्धालुओं को बदरीनाथ मंदिर के दर्शन 30 जून के बाद ही हो सकेंगे। चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया की अध्यक्षता मे सोमवार को हुई एक बैठक में मंदिर व्यवस्था से जुड़े लोगों ने एकमत से यह निर्णय लिया। जिलाधिकारी स्वाति ने बताया कि बैठक में सभी पक्षों की ओर से फिलहाल यात्रा को रोके जाने की राय थी। उन्होंने बताया कि 30 जून तक बदरीनाथ मंदिर में यात्रियों का प्रवेश स्थगित रखे जाने की सिफारिश चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजी जा रही है और उनके निर्णय से ही आगे की व्यवस्थाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने रविवार देर रात चारधाम के मंदिरों के संबंध में जिला प्रशासन और स्थानीय हितधारकों से राय-मशविरा से निर्णय लेने का अधिकार चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर छोड़ दिया था। बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ साथ मंदिर में पूजा ब्यवस्था से जुड़े लोगों के साथ ब्यवसायी भी सम्मलित थे। जिलाधिकारी ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि जिन लोगों के बदरीपुरी में भवन, दुकानें आदि है, वे उनकी देखरेख कर सकते हैं लेकिन वे मंदिर दर्शन नहीं कर सकेंगे। इससे पहले, पिछले दिनों बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी तथा मंदिर में पूजा अर्चना कार्यों में लगे दो दर्जन से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक ज्ञापन भेजकर कोरोना संकट के मद्देनजर बदरीनाथ यात्रा को फिलहाल तीस जून तक बंद रखने का आग्रह किया था।
08 Jun, 20 08:22 PM
हत्या के लिए यहां की एक अदालत ने दो लोगों को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव शर्मा ने दोनों अभियुक्तों पर एक लाख 14 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने आशु और मोहम्मद अकरम को भादंसं की धारा 302 (हत्या), 394 (डकैती डालने के दौरान जख्मी करना) और 411 (चोरी की संपत्ति बेईमानी से हासिल करना) के तहत दोषी पाया। सरकारी वकील राजीव शर्मा और सहायक सरकारी वकील योगेश कुमार शर्मा के मुताबिक दोनों आरोपियों ने दो वर्ष पहले खतौली के नजदीक दर्जी सरताज से दो लाख रुपये कथित तौर पर लूट लिए और उसकी हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने आशु और अकरम को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 97 हजार रुपये नकद तथा अपराध में प्रयुक्त कार बरामद कर ली।
08 Jun, 20 08:21 PM
केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2000 के पार चली गयी तथा मालदीव से लौटे एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही इस बीमारी से अबतक 16 लोगों ने अपनी जान गंवायी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2004 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीज 1174 हो गये। उन्होंने बताया कि सोमवार को 11 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिसके साथ राज्य में अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 814 हो गई है । उन्होंने विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार को त्रिच्चू में 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी जो 16 मई को मालदीव से लौटा था और संक्रमित पाया गया था।
08 Jun, 20 08:08 PM
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियान ने कहा है कि वह और उनका परिवार कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गया है। पाशिनियान ने फेसबुक पर लिखा कि वह और उनके परिवार के सदस्य सोमवार को जांच में संक्रमण से मुक्त पाये गये। उन्होंने बताया कि वह हफ्ताभर पहले संक्रमित हुए थे और शायद एक वेटर से उनमें संक्रमण आया जो एक बैठक में बिना ग्लव्स के उनके लिए पानी लाया था। यह वेटर बाद में संक्रमित पाया गया था। आर्मेनिया में कोरोना वायरस के अबतक 13000 से अधिक मामले सामने आये है और 211 मरीजों की जान चली गयी है। देश की जनसंख्या करीब 30 लाख है।
08 Jun, 20 07:58 PM
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में इस वर्ष अब तक कई शीर्ष कमांडर समेत 88 आंतकवादी मार गिराए गए और 280 अन्य गिरफ्तार किए गए। सिंह ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में छह शीर्ष कमांडर समेत 22 आतंकवादी मारे गए, जोकि पाकिस्तान और इसकी एजेंसियों के लिए करारा झटका है क्योंकि वे सीमा पार से बड़ी संख्या में आंतकवादियों को भेजकर हिंसा में बढ़ावा देने का कोई अवसर नहीं छोड़ता है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, '' पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए हमारी रणनीति दोतरफा है, जिसमें नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ को नाकाम करना और उन लोगों से निपटना जो भीतरी इलाकों में सक्रिय हैं, इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को आंतकी संगठनों में शामिल होने से रोकना है। शुक्र है कि हम इस प्रयास में काफी हद तक सफल हैं।''
08 Jun, 20 07:56 PM
अमेरिका से आए एक राहत कार्यकर्ता ने कथित तौर पर कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्दिष्ट एक सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ की, डॉक्टर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और अस्पताल के कर्मचारियों पर थूका। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि असम से लौटने के बाद कार्यकर्ता ने सीने में दर्द और सांस में तकलीफ की शिकायत की थी जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि शिलांग स्थित एक गैर सरकारी संगठन से जुड़े थियोडोर मोल्लेम को यहां सिविल अस्पताल में कुछ इंजेक्शन दिए गए थे। इंजेक्शन दिए जाने से वह नाराज हो गया और सहयोग करना बंद कर दिया। मोल्लेम 26 मई को गुवाहाटी गया और छह जून को वापस आया था। लौटने के बाद से उसे सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत थी। वह शनिवार रात को अस्पताल गया थे। स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार को सौंपी गई अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, “मरीज को इंजेक्शन की सलाह दी गई लेकिन वह हिंसक हो उठे और अस्पताल की खिड़की दरवाजे तोड़ने लगे। उसने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और नर्सों पर हमला कर दिया।”
08 Jun, 20 07:55 PM
प्रयागराज जिले में सोमवार को कोरोना वायरस से दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं जिससे यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 127 पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी जीएस बाजपेयी के मुताबिक, “ सोमवार को प्रयागराज में कोरोना वायरस से दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं जिसमें एक महिला चकदोंदी, नैनी की निवासी हैं, जबकि दूसरी महिला शहर के चकिया इलाके की रहने वाली है।’’ उन्होंने बताया कि सोमवार को मऊआइमा के दो मरीजों को छुट्टी दे गई जिससे इलाज करा रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या घटकर 43 रह गई। उपचार के उपरांत अभी तक कुल 80 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं चार मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हो चुकी है।
08 Jun, 20 07:38 PM
राजस्थान पुलिस की खुफिया इकाई ने कथित रूप से पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के लिये सोमवार को एक सैन्य प्रतिष्ठान के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों संदिग्ध कथित रूप से सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना के बारे में गोपनीय जानकारियां पहुंचाते थे। संदिग्धों की पहचान बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अनुबंध पर काम करने वाले चिनलाल नायक और गंगानगर में फील्ड एम्यूनिशन डिपो में ट्रेडमेन विकास तिलोतया के रूप में हुई है। उन्हें जयपुर लाकर केन्द्रीय पूछताछ केन्द्र में पूछताछ की जा रही है। खुफिया इकाई के अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि झुंझनू निवासी तिलोतिया और उसके कुछ संबंधियों के खातों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ गोपनीय जानकारियां साझा करने के बदले पैसे जमा कराये गए थे।
08 Jun, 20 07:36 PM
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,813 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य सचिवालय में भी कोविड-19 के मरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और सोमवार को भी दो और सरकारी कर्मचारी संक्रमित पाए गए। उद्योग विभाग के विशेष मुख्य सचिव करिकल वलावन ने आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है। सचिवालय में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद अन्य विभाग के कर्मचारी भी ऐसा ही चाहते हैं। पिछले दस दिन के अंदर सचिवालय में कोविड-19 के सात मरीज सामने आए हैं। हालिया बुलेटिन के मुताबिक, 154 नए मामलों में से 125 स्थानीय हैं और 28 अन्य राज्यों से जबकि एक विदेश से लौटा है। बुलेटिन के मुतबिक, किसी मरीज की मौत नहीं हुई और राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 51 मरीज को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। वर्तमान में राज्य में 2,027 मरीज हैं। सरकार अब तक 4,69,276 नमूनों का परीक्षण कर चुकी है।
08 Jun, 20 06:47 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि 15 दिन और बढ़ाकर इसे 30 जून तक कर दिया गया है। पहले बंद 15 जून तक खत्म होना तय किया गया था। राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद उन्होंने कहा, “राज्य में बंद को 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है, सभी मौजूदा रियायतें और शर्तें पूर्ववत रहेंगी। इससे पहले, हमनें सामाजिक कार्यक्रमों जैसे विवाह या अंतिम संस्कार में 10 लोगों के शामिल होने को मंजूरी दी थी जिसकी सीमा अब बढ़ाकर 25 कर दी गई है।” ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में बंद की शर्तों में एक जून से ढील देते हुए प्रार्थना स्थलों को खोलने तथा जूट, चाय और निर्माण क्षेत्र में काम पूर्ण रूप से शुरू करने को मंजूरी दे दी थी। करीब दो महीने के बाद पश्चिम बंगाल में सोमवार को शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों ने अपनी सेवा शुरू की जिसकी इजाजत राज्य सरकार ने बंद में और ढील देते हुए दी है।
08 Jun, 20 05:58 PM
दिल्ली का एक दंपति कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अपने गोद लिए बच्चे से मिलने में असमर्थ है। बच्चे को ‘गोद लेने’ का यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है और फिलहाल पुलिस ने बच्चे को मुंबई के एक बाल कल्याण गृह में रखा हुआ है। दंपत्ति का दावा है कि उन्होंने करीब चार साल पहले मुंबई से बच्चे को गोद लिया था। पुलिस का कहना है कि यह मामला मानवस तस्करी से जुड़ा है ओर इसके लिए उन्होंने छह दंपत्तियों और कुछ ‘बिचौलियों’ को पकड़ा है। लॉकडाउन से पहले दंपत्ति बच्चे से मिलने दिल्ली से मुंबई आए थे और वे रोजाना चेम्बूर में बाल कल्याण गृह में बच्चे से मिला करते थे। मार्च में लॉकडाउन के बाद उन्हें दिल्ली जाना पड़ा। अब वह सिर्फ एक दिन में बच्चे से 10 मिनट वीडियो कॉल पर बात कर पा रहे हैं। गोद लिए गए बच्चे के पिता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ मेरी 18 साल की बेटी है और मैंने इस बच्चे को पवन शर्मा नाम के एक व्यक्ति के जरिए 2016 में गोद लिया था।’’
08 Jun, 20 05:57 PM
सोनभद्र जिले के चोपन इलाके में सोमवार को एक ही परिवार के सात लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही इलाके में डर का माहौल बन गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस. के. उपाध्याय ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी गांव में 30 मई को एक ही परिवार के सात लोग मुम्बई से लौटे थे। अगले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन सभी के नमूने जांच के लिए भेजे और उन्हें गृह पृथक-वास में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी जांच रिपोर्ट आज आयी है जिनमें सभी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन ने मारकुंडी गांव को हॉटस्पॉट बनाते हुए सील कर दिया है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही हैं। पूरे क्षेत्र को संक्रमण मुक्त किया जाएगा। उपाध्याय ने बताया कि जिले में फिलहाल 21 लोग उपचाराधीन हैं जबकि तीन व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
08 Jun, 20 04:57 PM
ओडिशा सरकार देश के दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने यहां के मजदूरों को वापस लाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 180 मजदूरों को विमान से वापस लेकर आई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पोर्ट ब्लेयर से प्रवासी मजदूरों को लेकर एयर एशिया की एक विशेष उड़ान यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा सरकार के अधिकारियों के दल ने अंडमान और निकोबार प्रशासन तथा प्रवासी कामगारों से बात की। अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले कोविड-19 मानक के अनुरूप सभी औपचारिकताएं और प्रबंध पूरे किये गए जिसमें कामगारों को केंद्र शासित क्षेत्र के विभिन्न द्वीपों से हवाईअड्डे तक लाना शामिल था।
08 Jun, 20 04:51 PM
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से अमरनाथ मंदिर बोर्ड के अधिकारियों को कथित रूप से अमरनाथ यात्रा के लिये प्रथम पूजा करने से रोकने की कोशिश करने के लिये आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों ने कहा कि कई वर्षों के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विभाग से एक नौकशाह के खिलाफ शिकायत की है। सूत्रों ने बताया कि मंदिर बोर्ड के अधिकारी ने उपराज्यपाल जी सी मुर्मू से शिकायत की थी कि एक आईएएस अधिकारी ने उन्हें अमरनाथ यात्रा के लिये प्रथम पूजा करने से रोका था। सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि प्रशासन ने पूजा में व्यवधान पैदा करने का प्रयास करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने अधिकारी के ''व्यवहार'' पर काफी गंभीरता से विचार किया है।
08 Jun, 20 04:50 PM
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर धनबल का प्रदर्शन और उपयोग कर विपक्ष का मनोबल तोड़ने की कोशिश करने का आरोप सोमवार को लगाया। अखिलेश ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘"झारखंड में बुरी तरह चुनाव हार चुकी भाजपा बिहार में भी जनता का विरोधी रुख़ समझ रही है, इसीलिए वह 150 करोड़ रुपए की ‘वर्चुअल रैली’ करके अपने धन-बल का प्रदर्शन कर विपक्ष का मनोबल तोड़ना चाहती है।" उन्होंने दावा किया कि बिहार में भाजपा का तथाकथित गठबंधन गुटबाज़ी और परस्पर अविश्वास का त्रिकोण बन गया है।
08 Jun, 20 04:50 PM
केरल में प्रेमिका के भाई द्वारा तलवार से कथित तौर पर किए गए हमले में एक दलित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलवार दोनों के संबंधों का विरोध कर रहा था। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यहां से 40 किलोमीटर दूर मुवत्तपुझा में कल शाम हुई इस घटना में युवक के हाथ, चेहरे और गर्दन पर चोट आई है। उसे कोट्टायम स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। हमले को रोकने की कोशिश करने वाले उसके मित्र को भी चोट आई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले के आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। हमले में कथित तौर पर उसकी मदद करने वाले 17 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के संबंध में भादंसं की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर व्यक्ति दलित युवक से अपनी 18 वर्षीय बहन के संबंधों का विरोध कर रहा था और संभवत: इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया।
08 Jun, 20 04:50 PM
भाजपा के वरिष्ठ नेता सब्यसाची दत्ता पर सोमवार को उत्तरी 24 परगना के लेक टाउन इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला किया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। भाजपा की राज्य इकाई के सचिव दत्ता पिछले साल अक्टूबर में टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। वह टीएमसी के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद भी उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था। सूत्रों के अनुसार दत्ता हाल ही में कोविड-19 से उबरे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिये लेक टाउन गए थे। दत्ता ने कहा, ''लेक टाउन से लौटते समय टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुझे गालियां दीं और मेरे साथ मारपीट भी की। जब मेरे सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने मेरी कार में भी तोड़फोड़ की और खिड़की के शीशे तोड़ दिए ।'' दत्ता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की है। हालांकि टीएमसी नेतृत्व ने घटना में पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात को खारिज कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
08 Jun, 20 04:50 PM
बिजनौर जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए हैं और कोरोना वायरस संक्रमण से एक महिला की मौत हुई है। जिले में संक्रमण से अभी तक तीन लोग की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय यादव ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आठ नए मामले आने के साथ ही जिले में अभी तक कुल 164 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से तीन लोग की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जिले तें अभी तक 78 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
08 Jun, 20 04:17 PM
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकी पर तैनात सेना का एक जवान सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जवान का शव नियंत्रण रेखा के नजदीक अग्रिम चौकी के पास मिला। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
08 Jun, 20 04:17 PM
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,693 हो गई। सरमा ने एक ट्वीट में बताया कि 12 नए मामले आए हैं जिनमें से सात नगांव से है और पांच बारपेटा से हैं। उन्होंने बताया कि अब तक खतरनाक वायरस की वजह से चार मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमण से मुक्त होने के बाद 636 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। मंत्री ने कहा कि तीन अन्य मरीज दूसरे राज्य चले गए हैं। लॉकडाउन की अवधि के दौरान अंतर-राज्य सड़क, रेल और हवाई यात्रा शुरू होने के बाद से असम में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य के बाहर से आ रहे लोगों की जांच के लिए सरकार ने कुछ अपवादों को छोड़कर सभी के लिए अनिवार्य संस्थानिक पृथक-वास नियम लागू कर रखा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रविवार रात में दैनिक बुलेटिन में बताया कि असम में अब तक कुल 1,53,326 नमूनों की जांच हुई है।
08 Jun, 20 04:16 PM
कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक आतंकवादी को सोमवार को हुगली जिले से गिरफ्तार किया। इससे पहले संगठन के एक अन्य आतंकवादी को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जेएमबी के आतंकवादी शेख रजाउल उर्फ किरण पर कई दिनों से एसटीएफ की नजर थी। अधिकारी ने बताया कि रजाउल हुगली जिले के डानकुनी क्षेत्र में छिपा था जहां से उसे सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, “वह जेएमबी के एक प्रमुख सरगना सलाउद्दीन के साथ काम कर रहा था। बीरभूम जिले के रहने वाले रजाउल के बारे में बताया जाता है कि वह अन्य लोगों के साथ जेएमबी के आतंकवादियों की मुलाकात करवाता था। वह बहुत समय से भागता फिर रहा था।”
08 Jun, 20 04:16 PM
ब्रिटेन में विमान, रेल या जहाज के यात्रियों के लिए 14 दिन का अनिवार्य रूप से पृथक-वास का नियम सोमवार से देश की सीमाओं पर लागू हो गया जबकि विमानन उद्योग ने इसका विरोध किया है। देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से छूट दिये जाने के तहत सभी यात्रियों को एक आनलाइन लोकेटर फार्म भरना होगा जिसमें वे अपना सम्पर्क नम्बर एवं यात्रा की जानकारी देंगे। साथ ही वे इसमें पता भी देंगे जहां वे दो सप्ताह तक पृथक-वास में रहेंगे। नियम तोड़ने वालों के लिए 1000 ग्रेट ब्रिटिश पाउंड का जुर्माना तय किया गया है। पुलिस को नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए उचित बल प्रयोग की इजाजत दी गई है।
08 Jun, 20 03:21 PM
मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ रमन सिंह को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) का सदस्य नियुक्त किया है। प्रदेश सरकार ने सिंह के अलावा डॉ देवेन्द्र मरकाम को भी आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किये गये। सूत्रों ने बताया कि सिंह ने रविवार को ही आयोग के सदस्य के रुप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आईपीएस अधिकारी के तौर पर रमन सिंह 31 मई 2020 को सेवा निवृत्त हुए।
08 Jun, 20 03:01 PM
ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) और पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने अनलॉक-1 शुरू होने के साथ ही दो महीने से ज्यादा समय के बाद सोमवार से राज्य में अपनी यात्री सेवाएं पुनः चालू कर दी हैं। ओएसआरटीसी ने राज्यभर में 66 मार्गों पर 96 बसें चलाई हैं और ईसीओआर ने छह यात्री ट्रेन चलाई हैं। ओएसआरटीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक अरुण बोथरा ने कहा, “शुरुआत में हमने राज्य में 22 नगरों को जोड़ने के लिए परिचालन शुरू किया है। बाद में और बसें चलाई जाएंगी।” उन्होंने कहा कि बसों में किसी को खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं होगी और सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
08 Jun, 20 03:00 PM
धार्मिक स्थलों को खोलने के सरकार के निर्देश के बावजूद अलीगढ़ के मुख्य मुफ्ती ने कहा है कि जुमे की नमाज समेत जमात के साथ पढ़ी जाने वाली तमाम नमाजों पर लॉक डाउन के दौर की तरह ही प्रतिबंध जारी रहेगा। मुफ्ती खालिद हमीद ने रविवार को जारी एक बयान में कहा मौजूदा हालात में मस्जिदों में जुमे की नमाज समेत बाजमात पढ़ी जाने वाली तमाम नमाजों पर पहले की ही तरह पाबंदियां लागू रहेंगी। इसमें किसी तरह के संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। मुफ्ती ने मुस्लिम समाज को आगाह किया कि वह लॉकडाउन खोलने के सरकार के फैसले को लेकर कोई खुशफहमी ना पालें। सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश दिया है लेकिन उसमें भी एक समय में मस्जिद के अंदर पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने की मनाही है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि कमोबेश पहले की ही तरह पाबंदियां लागू रहेंगी।
08 Jun, 20 02:58 PM
उत्तराखंड ने गैरसैंण को सोमवार को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है । एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी है। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा इस संबंध में स्वीकृति दिए जाने के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इसकी जानकारी यहां अधिसूचना जारी कर दी । अधिसूचना में कहा गया है, ' राज्यपाल द्वारा गैरसैंण :जिला चमोली: को उत्तराखंड राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने की सहर्ष अनुमति प्रदान करते हैं ।' गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखंड भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में किया अपना वायदा पूरा कर दिया है।
08 Jun, 20 02:32 PM
केंद्र सरकार द्वारा लगभग ढाई महीने बाद अनलॉक-1 के तहत प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई क्षेत्रों में धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां आम लोगों के लिए सोमवार को खोल दिए गए। मंदिरों को कुछ कड़े नियमों के साथ खोला गया है जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गई। मंदिरों के प्रवेश द्वार पर शरीर का तापमान जांचने की व्यवस्था, श्रद्धालुओं और कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग और उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करते देखा गया। एक मंदिर के अधिकारी ने बताया कि अभी किसी भी श्रद्धालु को पवित्र जल या प्रसाद नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों, दस साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं से बाहर न निकलने का निर्देश दिया है और मंदिर में बीमार व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।
08 Jun, 20 02:32 PM
उद्योगपति सज्जन जिंदल ने सोमवार को अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने की वकालत करते हुए कहा कि जीवन को बचाने के साथ ही आजीविका को बचाना भी महत्वपूर्ण है। विविध क्षेत्रों में कार्यरत जेएसएफ समूह के अध्यक्ष ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 संकट ने दुनिया को रोक दिया। हमने जान बचाने के लिए कदम उठाए लेकिन अब हमें आजीविका बचाने के लिए फिर से शुरुआत करने की जरूरत है।’’ उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन के आर्थिक प्रभाव गंभीर हो सकते हैं और एक सफल अर्थव्यवस्था बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत को व्यावसायिक गतिविधियां फिर चालू करनी होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं खुल रही हैं। जब तक कोई इलाज नहीं मिल जाता है, तब तक घर में बैठने से आजीविका का नुकसान उतना ही गंभीर होगा। ’’
08 Jun, 20 02:17 PM
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने उद्योगों को नया कनेक्शन लेने में मदद के लिए एक इंजीनियर तैनात करने और कनेक्शन होने के बाद उद्योग को बतौर तोहफा मिठाई देने का फैसला किया है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया प्रदेश में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग ने उन्हें बिजली कनेक्शन देने की एक नई व्यवस्था बनाई है। उन्होंने बताया कि उद्योगों को कनेक्शन देने के लिए एक इंजीनियर को जिम्मेदारी दी जाएगी और वह उन्हें कनेक्शन लेने में आने वाली किसी भी तरह की परेशानी को दूर करने में मदद करेगा। बिजली मंत्री ने कहा कि इच्छुक उद्यमी को बिजली विभाग के निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करना होगा। विभाग आवेदन की कमियों को खुद ही सुधारेगा और प्रत्येक आवेदन पर एक अधिशासी अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी।
08 Jun, 20 02:06 PM
जनता दल (एस) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा ने 19 जून को होने वाला राज्यसभा चुनाव कर्नाटक से लड़ने का फैसला किया है और इसके लिये वह मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे । देवेगौड़ा के पुत्र एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । कुमारस्वामी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कई राष्ट्रीय नेताओं एवं पार्टी विधायकों के आग्रह के बाद यह निर्णय किया है । राज्यसभा में भेजने के लिये उन्हें "राजी" करना आसान काम नहीं था। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने पार्टी विधायकों एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी तथा कई अन्य राष्ट्रीय नेताओं के आग्रह पर राज्य सभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है । उन्होंने बताया कि वह कल पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं । पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'सभी के प्रस्ताव पर सहमति जताने के लिये श्री देवेगौड़ा का धन्यवाद ।' उन्हेांने कहा कि राज्यसभा में भेजने के लिये उन्हें "राजी" करना आसान काम नहीं था। कर्नाटक विधानसभा में जनता दल एस के पास 34 सीट है और अपने दम पर सीट जीतने की स्थिति में नहीं है और इसके लिये उसे कांग्रेस के समर्थन की आवश्यकता है ।
08 Jun, 20 02:06 PM
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 138 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,994 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने बताया कि इन 138 नए मामलों में से 125 लोग ऐसे हैं जो पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे, इन केंद्रों में दूसरे राज्यों से लौटने वाले लोगों को रखा जा रहा है। वहीं 13 स्थानीय संपर्क वाले मामले हैं। गंजाम जिले में संक्रमण के 33 मामले, कटक में 15, खुर्दा में 13, सुंदरगढ़ में 12, भद्रक में 11, क्योंझर और कंधमाल में 10-10, पुरी में सात, जाजपुर और मयूरभंज में छह-छह, नयागढ़, नुआपाड़ा और ढेनकनाल में तीन-तीन, कालाहांडी में दो और रायगढ़, सम्बलपुल, बोलांगीर और केंद्रपाड़ा जिले में एक-एक नए मामले सामने आए हैं। रविवार को राज्य में 3,317 नमूनों की जांच हुई।
08 Jun, 20 02:04 PM
ओडिशा में सभी धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां कोविड-19 परिदृश्य के मद्देनजर 30 जून तक बंद ही रहेंगे। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी है। करीब दो महीने से ज्यादा वक्त के अंतराल के बाद ज्यादातर राज्य सोमवार से सार्वजनिक स्थलों को खोलने की तैयारी में हैं जब देश गैर निरुद्ध क्षेत्रों में ज्यादा रियायतें देकर कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन से धीरे-धीरे निकलने की तैयारी कर रहा है। ओडिशा सरकार ने रविवार देर रात जारी एक स्पष्टीकरण में कहा कि केंद्र ने उल्लेख किया है कि राज्य, कोविड-19 स्थिति के अपने आकलन के आधार पर निरुद्ध क्षेत्रों से बाहर कुछ निश्चित गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए अधिकृत हैं इसलिए ऐसे प्रतिबंध जरूरी लगते हैं। एक अधिकारी ने कहा, “राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश 30 जून तक वैध है और इसका सख्ती से क्रियान्वयन होना चाहिए।”
08 Jun, 20 01:52 PM
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि के दावों को खारिज किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई और इस दौरान महिलाएं शिकायत भी दर्ज नहीं करा पाईं, ईरानी ने रविवार को जवाब दिया, “यह गलत है। प्रत्येक राज्य में पुलिस अपना काम कर रही है। प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले में समस्या का समाधान करने वाले केंद्र हैं। जिन महिलाओं को हमने बचाया है उनके नाम और पहचान उजागर किए बिना मैं प्रत्येक पीड़िता के पुनर्वास की राज्यवार और जिलेवार जानकारी दे सकती हूं।” महिला एवं बाल विकास और वस्त्र मंत्री ने कहा कि कुछ गैर सरकारी संगठनों द्वारा डर फैलाया जा रहा है कि घर में रहने वाली अस्सी फीसदी महिलाओं को पीटा जा रहा है। ईरानी ने कहा कि घर में हर पुरुष महिला को नहीं पीट रहा है।
08 Jun, 20 01:26 PM
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 20 साल की एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले हफ्ते हुई इस घटना के बाद से फरार था। इस घटना को लेकर झिंझाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
08 Jun, 20 01:23 PM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर पदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती में कथित गड़बड़ियों को लेकर सोमवार को सूबे की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह राज्य का ‘व्यापमं घोटाला’ है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले में न्याय नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उप्र का व्यापमं घोटाला है। इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं। डायरियों में छात्रों के नाम, पैसे का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ी हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना - ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों पर जुड़े हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। सरकार अगर न्याय नहीं दे सकी तो इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा।’’
08 Jun, 20 01:23 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद को पृथक-वास में रखा है और वह मंगलवार को कोविड-19 की जांच करवाएंगे। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।
08 Jun, 20 01:22 PM
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब ढाई महीने बाद धार्मिक स्थल खुले जहां श्रद्धालुओं ने सोमवार को पूजा एवं प्रार्थना की। इस दौरान सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन किया गया और इन धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों ने परिसरों को सैनिटाइज करवाया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 मार्च को धार्मिक स्थानों को बंद कर दिया गया था। इसके दो दिन बाद कोरोना वयरस के संक्रमण के प्रसार के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। राजधानी का प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर परिसर आज सुबह करीब पौने नौ बजे खुला। मंदिर अधिकारियों ने बताया कि पहले घंटे में करीब 300 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए । छतरपुर मंदिर प्रबंधन कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर चावला ने बताया,‘‘हमने मंदिर के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन सुरंग स्थापित की है और आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। मंदिर में प्रसाद और फूल चढ़ाने की अनुमति नहीं दी गयी है।' जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू के कारण पहली नमाज के लिये मस्जिद नहीं खुली। बुखारी ने बताया, ‘‘दूसरी नमाज के दौरान करीब एक बजे बड़ी संख्या में यहां लोगों के आने की उम्मीद है। नमाज के दौरान वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से सामाजिक मेल जोल की दूरी के नियमों का पालन करने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गयी है ।’’ राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख गुरुद्वारों— शीशगंज, रकाबगंज एवं बंगला साहिब— में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी गयी।
08 Jun, 20 01:21 PM
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरगनर जिले के अतकुतुबपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा एक महिला को कथित रूप से परेशान किए जाने के बाद दो समूहों के बीच हुई झड़प में 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों समूहों के सदस्यों ने रविवार शाम एक-दूसरे पर लाठियों और धारदार हथियारों से हमला किया और पत्थरबाजी भी की। पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
08 Jun, 20 01:19 PM
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। आयोग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहायक सेक्शन अधिकारी शुक्रवार शाम को संक्रमित पाए गए। वे निर्वाचन सदन की दूसरी मंजिल पर बैठते हैं और वे आयोग की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) विभाग के साथ जुड़े हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
08 Jun, 20 01:09 PM
कर्नाटक: राज्य सभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार घोषित
बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए कर्नाटक से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने एरान्ना कडाडी और अशोक गस्ती को अपना उम्मीदवार बनाया है।
08 Jun, 20 12:54 PM
कर्नाटकः एचडी कुमारस्वामी ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा राज्य सभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों और कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के अनुरोध पर उन्होंने राज्य सभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है। देवेगौड़ा कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
08 Jun, 20 11:46 AM
यादव सिंह से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई टली
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के पूर्व चीफ इंजिनियर यादव सिंह से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दो हफ्ते के लिए सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने इस बात को देखा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में 12 जून को इससे संबंधित एक सुनवाई होनी है।
08 Jun, 20 11:12 AM
महाराष्ट्र पुलिस के लिए राहत
महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं एक मौत हुई है। अब तक पुलिस फोर्स में 2562 केस आए हैं और 34 जवानों की मौत हुई है।
08 Jun, 20 10:16 AM
चीन में कोविड-19 के 6 नए मामले
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये सभी मरीज विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं और इनमें दो मरीज ऐसे हैं जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि रविवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामलों में से तीन सिचुआन प्रांत और एक शंघाई का है। आयोग ने कहा कि विदेशों से संक्रमण लेकर आए दो ऐसे मामले भी रविवार को सामने आए जिनमें लक्षण नहीं थे। इसने कहा कि विदेशों से संक्रमित होकर आए 44 लोगों समेत बिना लक्षण वाले 201 मामले अब भी चिकित्सीय निगरानी में हैं। रविवार तक, देश में 83,040 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें से 65 मरीज ऐसे हैं जिनका अब भी इलाज चल रहा है हालांकि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। आयोग ने बताया कि कुल मिलाकर 78,341 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 4,634 लोगों की बीमारी के चलते मौत हो गई।
08 Jun, 20 09:47 AM
भारत में कोरोना के लगातार बढ़ रहे हैं मामले
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को आए अपडेट के अनुसार 9,983 नये मामले आज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 256611 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 7135 हो गई है। भारत में रविवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 206 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 125381 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देश में अब तक 7135 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। पूरी खबर पढ़ें
08 Jun, 20 09:18 AM
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने कुपवाड़ा और बारामूला जिले के केरन और रामपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। कल रात 11 बजे से 12.40 के बीच की फायरिंग। भारतीय सेना ने भी जवाब दिया है।
08 Jun, 20 08:22 AM
शोपियां में 4 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में जारी मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस और सुरक्षबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
08 Jun, 20 08:00 AM
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना
गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सरकार ने आज से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी है।
08 Jun, 20 07:34 AM
संसद चलाने का नया फॉर्मूला!
संसद के मानसून सत्र में सांसद आएंगे तो सही, लेकिन बारी-बारी से. कोविड-19 महामारी के कारण उपजी परिस्थितियों में यह ऐतिहासिक नजारा देखने को मिल सकता है. इस नए फॉर्मूले पर राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला गंभीरता से मंथन कर रहे हैं. सुरक्षित दूरी को महत्व देने वाले इस फॉर्मूले को कई पार्टियों की सहमति बताई जाती है. फॉर्मूला मंजूर हो जाता है तो एक वक्त में संसद के सदनों में पार्टी की क्षमता के मुताबिक आधे या तकरीबन एक तिहाई सदस्य मौजूद रहेंगे. इस संक्षिप्त सत्र में कोई भी विवादित बिल पेश नहीं किया जाएगा. पूरी खबर पढ़ें
08 Jun, 20 07:30 AM
शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दक्षिण कश्मीर में शोपियां के पिनजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। मुठभेड़ अभी चल रही है। पूरी खबर पढ़ें
08 Jun, 20 07:29 AM
मस्जिद में नमाज
लखनऊ: आज सुबह ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोग, सरकार ने तमाम गाइडलाइन जारी करते हुए कई शर्तों के साथ आज से धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत दी है।
08 Jun, 20 07:26 AM
दिल्ली का झंडेवालान मंदिर खुला
दिल्ली: झंडेवालान मंदिर में पूजा के लिए आते श्रद्धालु। सरकार ने आज से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला किया है।