जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, कल मारे गए थे 5 आतंकी

By निखिल वर्मा | Published: June 8, 2020 07:22 AM2020-06-08T07:22:15+5:302020-06-08T07:22:15+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले पिछले दो महीनों में सुरक्षा बलों ने 17 आतंकियों को मार गिराया है.

JK An encounter has started at Pinjora area of Shopian district | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, कल मारे गए थे 5 आतंकी

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsरविवार को भी सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के रेबन इलाके में 5 आतंकियों को मार गिराया था.जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शोपियां जिला आता है, यह दक्षिण कश्मीर में हैं

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दक्षिण कश्मीर में शोपियां के पिनजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। मुठभेड़ अभी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

इससे पहले रविवार को शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में शीर्ष कमांडर सहित हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके को घेरकर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि बल के तलाश दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे और माना जा रहा है कि उनमें से एक शीर्ष कमांडर है।

प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई परिवार यह दावा करता है कि मारे गए आतंकवादी उनके परिजन हैं तो वे पहचान के लिए सामने आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोलाबारूद बरामद हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से प्राप्त सामग्री को आगे की जांच के लिए रख लिया गया है और इनके अन्य अपराधों में शामिल होने के पहलू से भी जांच की जा रही है।

Web Title: JK An encounter has started at Pinjora area of Shopian district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे