भारत में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में आए करीब 10 हजार मामले, केसों की संख्या 2.56 लाख पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2020 09:41 AM2020-06-08T09:41:52+5:302020-06-08T09:50:32+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 71 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस से चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus in India 9983 cases came in the last 24 hours number of cases crossed 2.56 lakh | भारत में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में आए करीब 10 हजार मामले, केसों की संख्या 2.56 लाख पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlights अब केवल अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन ही भारत से कोरोना वायरस केसों के मामले में ऊपर हैं। देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक हुई 7135 मौतों में से सर्वाधिक मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में है

 देश में सोमवार को लगातार छठे दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को 9,983 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 256611 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 7135 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में रविवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 206 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 125381 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 124094 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक भारत में प्रति एक लाख आबादी पर मौतों (0.49 मौत) की संख्या बहुत कम है जबकि वैश्विक औसत 5.17 मौतें प्रति एक लाख आबादी है। भारत में जर्मनी (10.35), इटली (55.78), ब्रिटेन (59.62) और स्पेन (58.06) के मुकाबले भी प्रति एक लाख आबादी पर मौतों की संख्या कम है। भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 17.32 है जबकि वैश्विक औसत 87.74 है। 

लॉकडाउन में ढील देने वाले देशों के मुकाबले भी भारत में आबादी के अनुपात में संक्रमितों की संख्या कम है। उदाहण के लिए जर्मनी में प्रति एक लाख आबादी पर 219.93 लोग संक्रमित हैं। इसी प्रकार इटली, ब्रिटेन और स्पेन में प्रति एक लाख आबादी पर क्रमश: 387.33, 419.54, 515.61 लोग संक्रमित हैं।

Web Title: Coronavirus in India 9983 cases came in the last 24 hours number of cases crossed 2.56 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे