Aaj ki Taja Khabar: कोविड-19 के कारण अगले आदेश तक सांसदों के निजी सहायकों का संसद के भीतर प्रवेश निषिद्ध रहेगा : लोकसभा सचिवालय
By विनीत कुमार | Updated: June 4, 2020 22:14 IST2020-06-04T07:07:36+5:302020-06-04T22:14:10+5:30

कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें
देश और दुनिया में कोरोना महामारी से जंग जारी है। भारत में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है। वहीं, पूरे विश्व में 65 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से अब तक संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से 6075 लोगों की जान अभी तक गई है। इन सबके बीच आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन शिखर वार्ता करेंगे। कोरोना संकट के कारण उपजी स्थिति के कारण दोनों देशों के बीच ये शिखर सम्मेलान ऑनलाइन होगी। वहीं, दूसरी ओर केरल सरकार ने एक गर्भवती हाथी की मौत के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। केन्द्र ने भी इस संबंध में राज्य से रिपोर्ट मांगी है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी हर सूचना के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
04 Jun, 20 : 08:53 PM
उच्चतम न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को जमानत देने के फैसले पर पुनर्विचार के लिये केन्द्रीय जांच ब्यूरो की याचिका खारिज कर दी है। न्यायालय ने पिछले साल 22 अक्टूबर को इस मामले में चिदंबरम को जमानत देते हुये कहा था कि न तो उनके देश से भागने का खतरा है और न ही उनके मुकदमे की सुनवाई से भागने की संभावना है। न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने दो जून को सीबीआई की पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुये कहा कि उनके 22 अक्टूबर, 2019 के फैसले में ऐसी कोई खामी नहीं है जिसके लिये इस पर फिर से विचार किया जाये। पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘पुनर्विचार याचिका पर न्यायालय में मौखिक सुनवाई करने का आवेदन अस्वीकार किया जाता है । हमने पुनर्विचार याचिका और इससे संबंधित दस्तावेजों का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया है और इस बात से संतुष्ट हैं कि उस आदेश में किसी प्रकार की खामी नहीं है जिस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया ’’
04 Jun, 20 : 08:37 PM
मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले आए, जिसके साथ ही क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 1,872 हो गई। बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। अब तक इस झुग्गी बस्ती में संक्रमण से 71 लोगों की जान जा चुकी है। धारावी बीएमसी के जी-उत्तर प्रशासनिक वार्ड में आता है, जिसमें अब तक सभी 24 वार्डों में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,820 मामले पाए गए हैं। कुल 2,820 में से 1,872 मामले अकेले धारावी के हैं। उसके बाद 574 और 347 मामले क्रमशः माहिम और दादर के हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी में लगभग 15 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं।
04 Jun, 20 : 08:25 PM
कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे 66 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले शहर में कुछ चोर सुरंग बना कर एक शराब की दुकान में घुस गए और वहां से शराब की चोरी कर ली । चोर वहां से 3,00,000 रैंड (करीब 18000 अमेरिकी डॉलर) की शराब लेकर फरार हो गए, जो दुकान के मालिक ने दुकान खुलने के बाद बेचने के लिए रखी थी। देश में मार्च से लगे कड़े लॉकडाउन के कारण शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। दुकान के मालिक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान हो गई है। वे 10 दिन पहले भी दुकान पर आए थे। उनतक पहुंचने के संबंध में कोई भी जानकारी देने के लिए 50,000 रैंड का इनाम रखा गया है। देश में शराब की दुकानों पर बढ़ रही चोरियों की वारदातों की वजह से इन दुकान मालिकों ने सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं। लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है, इसलिए इसे चोरी करके काला बाजार में 10 गुना दाम पर बेचा जा रहा है।
04 Jun, 20 : 08:12 PM
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और पुलिस को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की वर्ष 2014 में हुई मौत से पहले का ट्विटर खाता और ट्वीट संरक्षित करने का निर्देश देने की गुहार लगायी। थरूर के आवेदन पर आठ जून को सुनवाई होने की उम्मीद है। आवेदन में कहा गया कि मामले में पुष्कर के ट्वीट और ट्विटर टाइमलाइन बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वह जीवित नहीं हैं इसलिए ऐसी आशंका है कि खाता और ट्वीट हटाए जा सकते हैं। इसमें कहा गया कि थरूर के पास उन पर लगाए गए कथित झूठे आरोपों से खुद को बचाने का पूरा अधिकार है। अपनी पत्नी की मौत के मामले में इकलौते आरोपी थरूर ने निर्देश देने की मांग की कि निचली अदालत के समक्ष कार्यवाही लंबित रहने तक पुलिस ''ट्विटर इंडिया'' से पुष्कर का खाता संरक्षित रखने को कहे। याचिका में ट्विटर के उस नियम का हवाला दिया गया है, जिसके तहत उपयोगकर्ता के लंबे समय तक खाते का उपयोग नहीं करने पर उसे निष्क्रिय करने का प्रावधान है। पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर पर पत्नी सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
04 Jun, 20 : 07:59 PM
गोद लेने के लिए नियामक संस्था ‘केंद्रीय दत्तक संसाधन प्राधिकरण’ (कारा) ने कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों को देखते हुए देश में गोद लेने की समयसीमा बढ़ा दि है। सभी राज्य दत्तक संसाधन एजेंसियों, जिला बाल संरक्षण इकाइयों और विशेष दत्तक एजेंसियों को 29 मई को लिखे एक पत्र में कारा ने कहा कि महामारी और भारत में लागू यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए बच्चों को उनके दत्तक माता पिता से मिलाने का काम 30 जून तक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पत्र में कहा गया, “इसके अलावा जहां मिलाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है वहां अदालत में गोद लेने के मामलों के लिए याचिका दायर करने की समयसीमा को भी 30 जून तक के लिए या रजिस्ट्री अदालत खुलने की तारीख तक बढ़ा दिया गया है।”
04 Jun, 20 : 07:58 PM
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी व्यक्ति की जमानत याचिका बृहस्पतिवार को मंजूर कर ली। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने आरोपी तनवीर अहमद खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका मंजूर की। तनवीर के वकील ने दलील दी कि उनका मुवक्किल गाजीपुर का निवासी है और बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। वकील ने कहा कि घटना के समय वह ड्यूटी पर था और उसने कथित अपमानजनक पोस्ट नहीं की, बल्कि उसे इस मामले में फंसाया गया है। बिहार पुलिस में सिपाही तनवीर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए तीन मई को बिहार के नालंदा जिले में दीप नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदार नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
04 Jun, 20 : 07:58 PM
सरकार ने मिलों को अमेरिका को टैरिफ-रेट कोटा (टीआरक्यू) के तहत और 3,569 टन कच्ची तथा संशाधित चीनी निर्यात करने की अनुमति दी है। टीआरक्यू, के तहत कम शुल्क पर अमेरिका में चीनी बेची जा सकती है। कोटा से अधिक चीनी के निर्यात पर ऊंचे शुल्क का सामना करना पड़ सकता है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘अमेरिका में निर्यात के लिए गन्ने से तैयार 3,569 टन कच्ची और रिफाइंड (संशाधित) चीनी की अतिरिक्त मात्रा, 30 सितंबर, 2020 तक टीआरक्यू के तहत अधिसूचित की गई है।’’ इसमें कहा गया है कि निर्यात की इसके साथ, वित्तवर्ष 2020 के दौरान टीआरक्यू के तहत अमेरिका को कुल चीनी निर्यात 12,738 टन का हो जायेगा। भारत, दुनिया में चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और इसका सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। भारत को यूरोपीय संघ से भी शुल्क मुक्त चीनी निर्यात का कोटा मिलता है।
04 Jun, 20 : 07:56 PM
केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 94 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,588 हो गई। राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 14 पहुंच गई। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित जिन तीन लोगों की मौत हुई है वह क्रमश: पलक्कड़ , मलप्पुरम और कोल्लम के रहने वाले थे। उन्होंने कहा, “राज्य में आज सामने आए 94 मामलों में से 47 विदेश से लौटे व्यक्तियों और 37 देश के अन्य राज्यों से लौटे व्यक्तियों के हैं। बाकी सात लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद इसका शिकार हुए हैं।” उन्होंने 39 लोगों के आज संक्रमण से उबरने की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया, “ राज्य में कुल 1,70,065 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 1,487 लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि अन्य राज्यों से केरल लौटे 37 लोगों में से 23 महाराष्ट्र, आठ तमिलनाडु, तीन दिल्ली, दो गुजरात और एक राजस्थान से आए हैं।
04 Jun, 20 : 07:40 PM
बिहार में वैशाली जिले के तिसिऔता थाना अंतर्गत बूंदी चौक के समीप शराब माफियाओं ने बुधवार की देर रात पथराव किया जिससे एक थानाध्यक्ष सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। महुआ अनुमंडल पुलिस अधिकारी नुरुल हक ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस घटना में तिसिऔता थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद समेत कुल 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। उन्होंने बताया कि तिसिऔता थाना अंतर्गत बूंदी चौक के नजदीक अवैध तस्करी के लिए शराब की एक खेप लाए जाने की गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम जब कल देर रात्रि वहां पहुंची तो शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस टीम पर हमला और पथराव करने के बाद शराब माफिया वारदात स्थल से फरार हो गए।
04 Jun, 20 : 07:32 PM
हरियाणा के फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 45 नये मामले सामने आये और इससे एक और व्यक्ति की मौत हो गई। उपसिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि शहर में अब संक्रमितों की संख्या 570 हो गई है जबकि अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वायरस से जान गंवाने वाले व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष है, जो कई दिन से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि 13,251 नमूनों में से 12,158 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जबकि 570 नमूनों की पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि 523 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
04 Jun, 20 : 07:31 PM
अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को चार और व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार में से तीन मरीज चांगलांग जिले से हैं जबकि एक व्यक्ति पश्चिमी सियांग का है। ये सभी मरीज देश के अन्य हिस्सों से राज्य लौटने वाले लोगों के लिए बनाए गए पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे। राज्य स्वास्थ्य निदेशालय ने ट्वीट किया, “ चार जून 2020 को शाम करीब सवा चार बजे पृथक-वास केंद्र में चार और व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। चार में से तीन मरीज चांगलांग जिले से हैं जबकि एक व्यक्ति आलो का है। संक्रमित पाए गए किसी भी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण नहीं हैं।”
04 Jun, 20 : 07:27 PM
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की जिसमें दल के वह नेता भी शामिल थे जो सरकार में मंत्री हैं। बैठक में निसर्ग चक्रवात से महाराष्ट्र में हुई क्षति पर चर्चा की गई। एक वक्तव्य में कहा गया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, पार्टी के विधायक सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल ने यहां राकांपा अध्यक्ष के आवास पर हुई बैठक में हिस्सा लिया। पवार ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में हिस्सा लेने का आग्रह किया था।
04 Jun, 20 : 07:25 PM
केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कई वर्चुअल रैलियों का आयोजन करेगी। इन रैलियों के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रभारी बनाया गया है और ऐसी पहली रैली 14 जून को होगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी2.0 की एक वर्ष की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने के लिए 30 जून तक अभियान चलेगा। पूनियां ने कहा कि पार्टी राज्य में वर्चअल रैलियां करेगी और इस दौरान डिजिटल तकनीक के माध्यम से हजारों लोग हमसे जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेता इन रैलियों को संबोधित करेंगे और इनके आयोजन के लिए केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को प्रभारी बनाया गया है। पूनियां ने बताया कि जयपुर और भरतपुर सम्भाग की रैली 14 जून को, बीकानेर और जोधपुर सम्भाग की रैली 20 जून को जबकि उदयपुर, अजमेर और कोटा सम्भाग की रैली 27 जून को होगी।
04 Jun, 20 : 07:25 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 924 हो गयी है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस महामारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 45 हो गई है। उन्होंने बताया कि 799 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 80 लोगों का इलाज चल रहा है।
04 Jun, 20 : 07:17 PM
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने दो कारों से दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त कर उनमें सवार चार लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों वाहनों को मंगलवार को पूर्वी महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली के सिरोंचा में रोका गया था। पुलिस उपाधीक्षक (सिरोंचा) प्रशांत स्वामी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा के गोदावरी पुल पर इन चौपहिया वाहनों को रोक दिया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान एक वाहन में 1.20 करोड़ रुपये और दूसरे वाहन में 99.30 लाख रुपये नकद मिले। स्वामी ने कहा, ‘‘हमने रूपये और वाहनों को जब्त कर लिया है। गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस विभागके अनुसार, इसके साथ ही आयकर विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
04 Jun, 20 : 07:16 PM
राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों के इस्तीफा देने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर विधायकों की 'खरीद-फरोख्त' करने का आरोप लगाया। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यसभा चुनाव से गुजरात में भाजपा एक बार फिर अपना चिर परिचित हथकंडा विधायकों की खरीद-फरोख्त अपना रही है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘राज्य में सीटें जीतने के लिए वह कुछ भी कर सकती है। राज्य में सीट जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद से विपक्षी विधायकों को रिझाना ही (भाजपा) पार्टी की एकमात्र योजना है।’’ राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं।
04 Jun, 20 : 06:31 PM
प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपने को वाशिंगटन में विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के बृहस्पतिवार जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। टोपनो 1996 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।
04 Jun, 20 : 06:17 PM
नवी मुंबई के तलवली इलाके में बृहस्पतिवार को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने 35 वर्षीय एक असैन्य ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में घंसोली-तलवली रोड पर घटी, जब अपने दुपहिया वाहन से जा रहे प्रवीण तायडे को मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने सिर में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अज्ञात आरोपी घटनास्थल से भाग गए। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि हत्या शायद पेशेवर दुश्मनी की वहज से हुई है। उन्होंने बताया कि रबाले थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
04 Jun, 20 : 06:02 PM
हांगकांग की विधायिका ने बृहस्पतिवार को एक विवादास्पद विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसके तहत चीनी राष्ट्रगान का अपमान करना गैरकानूनी होगा। लोकतंत्र समर्थक विपक्षी सदस्यों ने मतदान को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन 41 सदस्यों के समर्थन से विधेयक को मंजूरी दे दी गई। विरोध में एक ही वोट आया। लोकतंत्र समर्थक ज्यादातर सदस्यों ने विरोध में मतदान से अलग रहने का फैसला किया। लोकतंत्र समर्थक इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अधिक अधिकारों के उल्लंघन के रूप में देखते हैं। चीन समर्थक सदस्यों ने कहा कि हांगकांग के नागरिकों को राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने के लिए यह कानून आवश्यक था। जानबूझकर चीनी राष्ट्रगान ‘‘मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स’’ का अपमान करने का दोषी पाये जाने वाले लोगों को तीन साल तक की जेल और 50,000 हांगकांग डॉलर (6,450 अमेरिकी डॉलर) के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।
04 Jun, 20 : 06:01 PM
झारखंड के पलामू जिले में बृहस्पतिवार को एक प्रवासी मजदूर ने पत्नी से विवाद होने के बाद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुरजीत कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मजदूर मुंबई से लौटा था। उन्होंने बताया कि यह घटना ऊंटारी रोड थानान्तर्गत कुल्ही गांव की है जहां दिनेश विश्वकर्मा (27) आज ही 14 दिन पृथक केन्द्र में रहकर अपने आवास लौटा था। उन्होंने बताया कि मजदूर का अपनी पत्नी से पंखे को लेकर झगड़ा हुआ जिससे उसने क्षुब्ध होकर गांव के कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सुरजीत ने बताया कि पुलिस द्वारा छानबीन किये जाने पर मजदूर के छोटे बेटे ने जानकारी दी कि विश्वकर्मा का पत्नी से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
04 Jun, 20 : 05:59 PM
त्रिपुरा में कम से कम 102 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद, राज्य में जानलेवा वायरस के मामलों की संख्या 622 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 173 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 499 लोग कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं। सभी संक्रमितों का यहां जीबी पंत अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा, " 728 नमूनों की आज जांच की गई और 102 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। अधिकतर लोगों ने अन्यत्र की यात्रा की थी और वे संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। " सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि राज्य में अब तक 35,254 लोगों को 14 दिन के पृथकवास में भेजा गया है। बयान में बताया गया है कि फिलहाल, 13,267 लोगों को घर में ही निगरानी में रखा गया है। बयान में बताया गया है कि त्रिपुरा में बृहस्पतिवार तक कुल 30,481 नमूनों की जांच की गई है।
04 Jun, 20 : 05:48 PM
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आये है। नोडल अधिकारी डा. चंचल तोमर ने बताया के दादरी जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है। शहर का सिर्फ एक पॉजिटिव मामला है। उन्होंने बताया कि आज पांच नए मामले सामने आए हैं और ये सभी मामले ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। उन्होंने बताया कि अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि पांच मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 29 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हुई है।
04 Jun, 20 : 05:48 PM
भिवानी जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के नौ नये मामले सामने आये है। सिविल सर्जन डा. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि जिले में आज कोरोना वायरस के नौ मामले सामने आये है। बुधवार की शाम जिले में पांच मामले सामने आये थे। उन्होंने बताया कि जिले में मरीजों की संख्या 49 है जिनमें से दो मामले दादरी जिले और रोहतक जिले में रेफर कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि इस तरह अब भिवानी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 47 लोगों का इलाज चल रहा है।
04 Jun, 20 : 04:51 PM
पूर्वी इंडोनेशिया में बृहस्पतिवार को समुद्र के अंदर आए जोरदार भूकम्प से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी मालुकू प्रांत के उत्तरी हालमाहेरा जिले में 107 किलोमीटर की गहराई पर 6.7 की तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया। सूनामी आने का कोई खतरा नहीं है। उत्तरी हालमाहेरा की आपदा शमन एजेंसी के अधिकारी पायस ओहिवूतुन ने कहा, ‘‘ लोग अपने घरों से बाहर भाग रहे थे।’’
04 Jun, 20 : 04:42 PM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साइकिल कंपनी एटलस का एक कारखाना बंद होने से जुड़ी खबर को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लोगों की नौकरियां बचाने के लिए सरकार को अपनी नीति एवं योजना स्पष्ट करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साइकिल कारखाना बंद होने से जुड़ी खबर साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बुधवार को विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल कंपनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री बंद हो गई। 1000 से ज्यादा लोग एक झटके में बेरोजगार हो गए।’’ प्रियंका ने दावा किया कि सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज दिया गया, इतने एमओयू हुए, इतने रोजगार पैदा हुए, लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की नौकरियां बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियां और योजना स्पष्ट करनी पड़ेगी।’’
04 Jun, 20 : 04:21 PM
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक मजदूर और उसके बेटे की मौत हो गयी। खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र सिंह ने बताया कि खागा थाना क्षेत्र के कनवार सीमा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रेलर गाड़ी ने कौशांबी जिले के निवासी और मोटरसाइकिल सवार लालचंद (50) तथा उसके बेटे पवन (22) को टक्कर मार दी जिससे वे दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रेलर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लालचंद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि "दोनों पिता, पुत्र पेशे से मजदूर थे और खागा क्षेत्र के टेनी गांव में एक घर की पेंटिंग करके वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है और लिखा-पढ़ी कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है।
04 Jun, 20 : 04:02 PM
हरियाणा में कोविड-19 नियंत्रण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी और उनकी पुत्री बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए। अधिकारी की पुत्री भी एक चिकित्सक हैं। यह जानकारी रोहतक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने दी। सीएमओ डा. अनिल बिरला ने पीटीआई-भाषा से फोन पर बताया कि दोनों के नमूने बुधवार को लिये गए थे और जांच पीजीआईएमएस रोहतक में की गई और बृहस्पतिवार को दोनों संक्रमित पाये गए। नोडल अधिकारी राज्य में कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकों के साथ समन्वय कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हाल में राज्य में हुई सभी कोविड-19 मौतों का ऑडिट करने का आदेश दिया था और नोडल अधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की मौत की वजह, किये गए इलाज के तरीके की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया था।
04 Jun, 20 : 04:01 PM
उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 371 नए मामले सामने आए। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी 3,553 मरीजों का इलाज चल रहा है और 5,439 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 245 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है। प्रसाद ने बताया कि बुधवार को 10,563 नमूनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच की क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है और संभवत: 15 जून तक यह संख्या 15,000 तक पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 12,39,380 प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 80,960 लोगों की जांच की गई और 2,583 संक्रमित मामले मिले।
04 Jun, 20 : 04:01 PM
हांगकांग की विधायिका ने बृहस्पतिवार को एक विवादास्पद विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसके तहत चीनी राष्ट्रगान का अपमान करना गैरकानूनी होगा। लोकतंत्र समर्थक विपक्षी सदस्यों ने मतदान को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन विधेयक को मंजूरी दे दी गई। वे इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अधिक अधिकारों के उल्लंघन के रूप में देखते हैं। चीन समर्थक बहुमत ने कहा कि हांगकांग के नागरिकों को राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने के लिए यह कानून आवश्यक था। जानबूझकर चीनी राष्ट्रगान ‘‘मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स’’ का अपमान करने का दोषी पाये जाने वाले लोगों को तीन साल तक की जेल और 50,000 हांगकांग डॉलर (6,450 अमेरिकी डॉलर) के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।
04 Jun, 20 : 04:01 PM
महाराष्ट्र के लोक निर्माण कार्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण उपचार के बाद कोविड-19 से ठीक हो गए और उन्हें यहां बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अपने घर पहुंचे जहां गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। चव्हाण की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें यहां 25 मई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चव्हाण के कार्यालय की ओर से बताया गया कि बीमारी से ठीक होने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई। पिछले महीने चव्हाण नांदेड़ में थे जब उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन्हें उपचार के लिए मुंबई लाया गया था। वह नांदेड़ जिले की भोकर सीट से विधायक हैं।
04 Jun, 20 : 03:48 PM
चक्रवात निसर्ग और इसके साथ हुई बारिश से मुंबई की हवा बेहतर हो गयी है । साल में पहली बार बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 17 पर दर्ज किया गया । पड़ोस के रायगढ़ जिले के अलीबाग में चक्रवात के दस्तक देने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को भी मुंबई में बारिश हुई । वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अध्ययन प्रणाली (सफर) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर में मुंबई की हवा की गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में दर्ज की गयी । हवा की इस गुणवत्ता से स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है। स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने वाले अति सूक्ष्म कण पीएम 2.5 को भी 15 पर दर्ज किया गया। सफर के निदेशक डॉ गुफरान बेग ने कहा, ‘‘इस साल का यह अब तक का सबसे बेहतर रिकॉर्ड है। तेज रफ्तार की हवाओं और बारिश के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार हुआ है।’’
04 Jun, 20 : 02:42 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत में सभी क्षेत्रों को शामिल करते हुए समग्र सुधार की एक प्रक्रिया शुरू की गई है क्योंकि वह कोरोना वायरस संकट को एक ‘अवसर’ के रूप में देख रहे हैं । अपने शुरूआती संबोधन में मोदी ने महामारी के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से दुनिया को जल्दी बाहर निकालने के लिये एक समन्वित एवं एकजुट पहल की वकालत की जिस महामारी के कारण विश्व में 65 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और दुनिया में 3.88 लाख लोगों की मौत हो चुकी है । आभासी शिखर बैठक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे ‘‘भारत आस्ट्रेलिया गठजोड़ का एक नया मॉडल’’ और कारोबार करने का भी नया मॉडल बताया । प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरिसन के साथ अपनी बैठक को ‘अभूतपूर्व’ बताया जिसमें दो सामरिक सहयोगियों के बीच संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा की गई ।
04 Jun, 20 : 02:42 PM
चक्रवात ‘निसर्ग’ मुंबई के करीब अलीबाग तक पहुंचा लेकिन इसने महानगर को प्रभावित नहीं किया और अब यह महाराष्ट्र में पश्चिमी विदर्भ में दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है और फिर कमजोर पड़ जायेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। चक्रवात निसर्ग ने बुधवार को यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर अलीबाग के समीप दस्तक दी लेकिन पहले से ही कोविड-19 से जूझ रहे देश के आर्थिक केंद्र पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘गहरे दबाव का क्षेत्र पूर्व-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ते हुए चार जून को भारतीय समयानुसार साढ़े पांच बजे पश्चिमी विदर्भ (महाराष्ट्र) में दबाव के क्षेत्र में बदल गया और आज शाम तक यह कम दबाव के क्षेत्र के रूप में कमजोर पड़ जाएगा।’’
04 Jun, 20 : 02:41 PM
छत्तीसगढ़ में बुधवार रात 52 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 680 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बुधवार रात में 52 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं 19 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि देर रात 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें जिला जांजगीर से 20, महासमुन्द से 12, जशपुर से छह, बलौदाबाजार से चार, बालोद से तीन, दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर से दो-दो तथा रायगढ़ से एक मरीज शामिल हैं। इस प्रकार बुधवार तीन जून को कुल 86 मरीजों की पहचान की गई है।
04 Jun, 20 : 02:40 PM
कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए दो और महीने स्कूलों को खोला जाना उचित नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार को इस संबंध में जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेने की सलाह दी है। सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ‘‘ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में दो और महीने स्कूलों को खोलना उचित नहीं होगा। मुख्यमंत्री और सुरेश कुमार को इस संबंध में जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि कुमार ने जुलाई में स्कूलों को खोले जाने को लेकर प्रस्ताव दिया है और मुख्यमंत्री को इसका विरोध कर रहे चिंतित अभिभावकों की बातों को भी सुनना चाहिए। सिद्धारमैया ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ ऐसी खबरे हैं कि ब्रिटेन, फ्रांस और इटली में स्कूलों के खुलने के बाद बच्चे संक्रमित हुए। दो महीने बाद स्थिति के विश्लेषण के बाद ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाना उचित रहेगा।’’
04 Jun, 20 : 02:39 PM
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में निषिद्ध क्षेत्रों संख्या बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब ऐसे क्षेत्रों की संख्या 134 हो गयी है, जिसमें 84 क्षेत्र कैटेगरी -वन में है, जबकि 50 क्षेत्र कैटेगरी -2 में है।
04 Jun, 20 : 02:05 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार की ओर से समय पर की गई कार्रवाई की वजह से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम रहे । योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग 8000 मामले सूचित हुए हैं । इनमें से 5000 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं और सक्रिय संक्रमण के मामलों की संख्या लगभग 3000 हैं। उन्होंने कहा कि समय पर बरती गई मुस्तैदी और कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता का ही नतीजा है कि इस संक्रमण के मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश में कम है। संक्रमण को रोकने के लिए और प्रयास किए जाने की आवश्यकता को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं पर योगी ने कहा कि उन्हें जमीनी हकीकत का एहसास नहीं है और वह अपने एयर कंडीशन ड्राइंग रूम में बैठकर महामारी के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इस बीच राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में वायरस के संक्रमण की जांच क्षमता बढ़कर 15000 सैंपल प्रतिदिन हो गई है और इस महीने के अंत तक यह 20000 सैंपल प्रतिदिन हो जाएगी।
04 Jun, 20 : 01:54 PM
‘ऑनलाइन’ खाने के सामान की बुकिंग की सुविधा देने वाली स्विगी ने झारखंड और ओड़िशा के बाद अब पश्चिम बंगाल में कोलकाता तथा सिलीगुड़ी में शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है। कंपनी की जल्दी ही राज्य के दूसरे शहरों में यह सेवा शुरू करने की योजना है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि स्विगी अपनी मौजूदा प्रौद्योगिकी और ‘लॉजिस्टिक’ का उपयोग सामाजिक दूरी समेत अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि स्विगी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच दुकानों पर भीड़ कम करने के इरादे से शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है।
04 Jun, 20 : 01:54 PM
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भाजपा नेता के भाई ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि ट्रांसपोर्ट फाइनेंसर अजय कुमार अग्रवाल मानसिक अवसाद से गुजर रहे थे और उन्होंने बुधवार रात उत्तरी सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित अपने घर में पिस्तौल से आत्महत्या कर ली। अग्रवाल उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता संजय अग्रवाल के बड़े भाई हैं। इसकी खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक और भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मृतक के घर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
04 Jun, 20 : 01:40 PM
मुरादाबाद जिले के आदर्श नगर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक स्थानीय विधायक के अंगरक्षक ने कथित तौर पर अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। बुलंदशहर जिले के रसूलपुर गांव के रहने वाले कांस्टेबल मनीष प्रताप सिंह (24) को मुरादाबाद देहात के विधायक हाजी इकराम कुरैशी के अंगरक्षक के रूप में तैनात किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके साथ रह रही उसकी महिला मित्र (लीव इन पार्टनर) ने बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी। कटघर पुलिस थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शहर के एसपी अमित आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
04 Jun, 20 : 01:39 PM
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आजादपुर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बृहस्पतिवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के झुलसने की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि विभाग को आग के संबंध में सुबह 11 बजे के आस-पास कॉल मिली जिसके बाद दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और स्थान को ठंडा करने का कार्य जारी है। आग लगने के पीछे की वजह की जांच की जा रही है।
04 Jun, 20 : 01:38 PM
भाजपा की युवा इकाई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की, जिसमें 250 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष ने कहा कि संगठन ने महामारी की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद में बदलाव किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के कारण देश में लॉकडाउन के बाद से, भाजपा या किसी अन्य राजनीतिक दल द्वारा आयोजित यह अपनी तरह की पहली डिजिटल राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक है। भाजपा महासचिव (संगठन) संतोष ने भाजयुमो सदस्यों से "आत्मनिर्भर" भारत अभियान पर जागरूकता फैलाने के लिए कहा जिसे केंद्र सरकार ने शुरू किया है। भाजमुयो अध्यक्ष एवं सांसद पूनम महाजन ने कहा कि युवा इकाई समूचे भारत में पांच करोड़ सेनेटाइजर और मास्क बांटेगी। उन्होंने कहा, " भाजपा 739 जिलों में ऑनलाइन रैलियां करेगी और मोदी सरकार के छह साल के सुशासन की चर्चा करेगी तथा प्रचार करेगी। " भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने भी बैठक को संबोधित किया।
04 Jun, 20 : 01:21 PM
गुवाहाटी उच्च न्यायालय की कोहिमा पीठ ने नगालैंड विधानसभा के अध्यक्ष शरिंगेन लॉन्गकुमेर को एनपीएफ के सात बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्य करार देने की कार्यवाही पूरी करने और छह हफ्ते के भीतर मामले में उचित आदेश देने का निर्देश दिया है। एनपीएफ ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने के ‘‘पार्टी के सामूहिक फैसले की जानबूझकर अवज्ञा’’ करने के लिए अपने सात विधायकों को आयोग्य करार देने की याचिका दायर की थी। इन विधायकों ने चुनावों में एनडीपीपी का समर्थन किया था। अदालत ने रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अब से 13 महीनों से भी अधिक समय पहले 24 अप्रैल 2019 को अयोग्य करार देने की याचिका दायर की गई थी।
04 Jun, 20 : 01:15 PM
हरियाणा के शिक्षा मंत्री के अनुसार पहले चार से पांच स्कूलों में डेमो होगा और बेहतर योजना तैयार की जाएगी। कॉलेज अगस्त में खुलेंगे। फर्स्ट ईयर के छात्रों की पढ़ाई सितंबर से शुरू होगी। बाकी यूनिवर्सिटी फैसला ले सकेंगे
04 Jun, 20 : 01:13 PM
हरियाणा में जुलाई में खुलेंगे स्कूल
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर लाल ने बताया है कि जुलाई से राज्य में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा- '10 से 12वीं के लिए स्कूल पहले खुलेंगे। इसके बाद कक्ष 6 से कक्षा 9 और फिर 1 से कक्षा 5 तक के लिए स्कूल खुलेंगे। सोशल डिस्टेंस्टिंग का ध्यान रखा जाएगा। 30 बच्चों की कक्षा में 15 बच्चे मॉर्निंग शिफ्ट और 15 इवनिंग शिफ्ट में आएंगे। अलर्टनेट डेजा का भी विकल्प है।'
Schools to reopen in July in phased manner, starting with classes 10-12, followed by classes 6-9 & 1-5. For social distancing, schools to function at 50% strength. In class of 30 students, 15 will come in morning & 15 in evening or alternate days: Haryana Education Min Kanwar Pal pic.twitter.com/t2tJVeAuLE
— ANI (@ANI) June 4, 2020
04 Jun, 20 : 11:49 AM
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा- 'हम आपके (पीएम मोदी) केवल भारत नहीं बल्कि जी-20 में आपकी लीडरशिप के लिए आपको धन्यवाद कहते हैं। आपने इस बहुत मुश्किल समय में रचनात्मक और पॉजिटिव रोल निभाया है।'
I thank you (PM Modi) for your leadership not just within India but broadly throughout G20, Indo-Pacific and the stabilizing, constructive & very positive role that you have played in these very difficult times: Scott Morrison, Australia Prime Minister pic.twitter.com/rJlF6LEuwx
— ANI (@ANI) June 4, 2020
04 Jun, 20 : 11:46 AM
'हम कोविड संकट को मौके के रूप में देख रहे'
भारत में कोरोना से उपजे हालात और अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम से कहा- 'हमारी सरकार ने कोविड-19 संकट को एक बेहतर मौका बनाने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। कुछ रिफॉर्क की शुरुआत की गई है। बहुत जल्द जमीन पर इसका असर देखने को मिलेगा।'
04 Jun, 20 : 11:44 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने संबंध और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह केवल हम दोनों देशों के लिए नहीं बल्कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए भी अच्छा होगा।
India is committed to strengthening its relations with Australia, it is not only important for our two nations but also for the Indo-Pacific region and the whole world: Prime Minister Narendra Modi during first ever 'India-Australia Virtual Summit' pic.twitter.com/RXVAaETKOZ
— ANI (@ANI) June 4, 2020
04 Jun, 20 : 11:41 AM
भारत-ऑस्ट्रेलिया शिखर वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष से कहा- 'इस कठिन समय में आपने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय का, और ख़ास तौर पर भारतीय छात्रों का, जिस तरह ध्यान रखा है, उसके लिए मैं विशेष रूप से आभारी हूँ'
04 Jun, 20 : 09:41 AM
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9304 नए मामले
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6000 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 260 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत में ये सबसे बड़ा इजाफा है। इसके साथ ही देश में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 6075 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण के 9304 नए मामले सामने आए हैं। पूरी खबर पढ़ें
04 Jun, 20 : 08:51 AM
एमपी और भारी विदर्भ में बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के अनुमान हैं। कई इलाकों में भारी बारिश का भी अलर्ट है। भारी बारिश की ज्यादा आशंका विदर्भ और पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में है। वहीं, अन्य जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है।
Light to moderate rainfall at most places with heavy to very heavy falls at isolated places very likely over east MP & Chhattisgarh. Light to moderate rainfall at most places with heavy falls at isolated places very likely over Vidarbha & west MP during next 24 hours: IMD pic.twitter.com/08NS3j5z8T
— ANI (@ANI) June 4, 2020
04 Jun, 20 : 08:48 AM
पंजाब कोरोना अपडेट
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के अनुसार अभी राज्य में 3 जून तक कोरोना के कुल 300 एक्टिव केस हैं। कुल 2376 मामले यहां अब तक आए हैं।
04 Jun, 20 : 08:46 AM
रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को हुआ कोरोना
भारत में हर दिन कोरोना संक्रमण (Covid-19) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार (3 जून) को रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और साउथ ब्लॉक को सैनिटाइज किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें
04 Jun, 20 : 07:13 AM
चक्रवात निसर्ग से महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत
चक्रवात निसर्ग बुधवार को मुंबई के करीब तक पहुंचा लेकिन कोविड-19 महामारी से जूझ रहे महानगर को इसने प्रभावित नहीं किया और शाम में यह कमजोर भी पड़ गया। हालांकि, इसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल भी हुए हैं जबकि रायगढ़ और पालघर जिलों में तूफान के चलते पेड़ उखड़ गये। पूरी खबर पढ़ें
04 Jun, 20 : 07:10 AM
ब्राजील में 1349 लोगों की मौत
एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1349 लोगों की मौत हुई है। वहीं मैक्सिको में 1000 लोगों की जान इस अवधि में चली गई है। मैक्सिको के लिए स्थिति चिंताजनक है। पहली बार वहां 24 घंटे में 1092 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। यह इसके एक दिन पहले हुए 470 मौतों से दुगुने से भी ज्यादा है।
Mexico has recorded more than 1,000 #coronavirus-related deaths in a 24-hour period for the first time. The daily death toll of 1,092 was more than double the 470 fatalities reported the day before: AFP news agency
— ANI (@ANI) June 4, 2020