देश में एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक 31,80,865 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77.32 फीसदी हो गई।
मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41,13,811 हो गए हैं और पिछले 24 घंटे के भीतर 1,065 संक्रमित लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 70,626 हो गई है। कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में और कमी आई है तथा यह अब 1.72 फीसदी रह गई है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 8,62,320 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल मामलों का 20.96 फीसदी है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हुए थे और 23 अगस्त तक ये बढ़कर 30 लाख हो गए। पांच सितंबर को ये 40 लाख के पार पहुंच गए।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक पांच सितंबर तक 4,88,31,145 नमूनों की जांच हो चुकी है।
06 Sep, 20 05:54 PM
लखनऊ और गोरखपुर में दो बड़े कोविड अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ और गोरखपुर में दो बड़े कोविड अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश के गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज स्थित बाल चिकित्सा संस्थान में 300 बिस्तरों वाले लेवल—3 कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार की ही शाम को मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 320 बेड के कोविड अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे।
06 Sep, 20 10:45 AM
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,292 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड—19 के एक और मरीज की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 50 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से तीन मरीजों का यात्रा का इतिहास है जबकि 32 अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुये हैं। अधिकारियों ने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के बाद द्वीपसमूह में फिलहाल 338 मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि 41 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है जिससे यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 2,904 हो गयी है।
06 Sep, 20 08:56 AM
चिली के उत्तरी हिस्से में शनिवार को भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया, प्रारंभिक तौर पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गयी है । हालांकि, भूकंप के कारण जान माल का नुकसान होने की फिलहाल सूचना नहीं है । देश में पिछले एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब भूकंप का शक्तिशाली झटका महसूस किया गया है । अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में ओवाले के आस पास था । यह स्थान राजधानी सेंटियागो से 400 किलोमीटर दूर उत्तर में है । इसने बताया कि भूकंप 30.7 किलोमीटर की गहरायी में आया था । चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने बताया कि इस भूकंप के कारण किसी के घायल होने अथवा संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं है । इससे पहले मंगलवार को भी देश में 6.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था और इसमें किसी तरह की क्षति नहीं हुयी थी ।
06 Sep, 20 06:54 AM
झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतक संख्या 462 पर पहुंच गयी। संक्रमण के 1758 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 49797 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। राज्य में 49,797 मरीजों में से 34,330 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 15005 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 462 लोगों की मौत हो चुकी है।
06 Sep, 20 06:53 AM
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नये मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,961 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या 330 हो गई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 7,575 मरीजों का इलाज चल रहा है।