लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: महाराष्ट्र में कोरोना के 16408 नए मामले आए सामने, कुल संख्या बढ़कर 7 लाख, 80 हजार से हुई अधिक

By सुमित राय | Updated: August 30, 2020 22:01 IST

Open in App

नई दिल्लीः देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 78,761 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई। सप्ताहभर पहले ही संक्रमितों की संख्या 30 लाख से अधिक हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। मंत्रालय ने बताया कि रविवार तक कोविड-19 के 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,42,733 हो गई और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 63,498 पर पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 948 मरीजों की मौत हो गई। 

महामारी के शिकार हुए मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.61 प्रतिशत हो गई है और इससे होने वाली मृत्यु दर घटकर 1.79 प्रतिशत रह गई है। मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में वर्तमान में कोविड-19 के 7,65,302 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 21.60 प्रतिशत है। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 10,55,027 नमूनों की जांच हुई। आईसीएमआर ने कहा कि 29 अगस्त तक कुल 4,14,61,636 नमूनों की जांच हो चुकी है। कोविड-19 से हुई हालिया मौतों में 328 मरीज महाराष्ट्र और 115 कर्नाटक के थे। इसके अलावा तमिलनाडु के 87, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 62, पश्चिम बंगाल के 53, पंजाब के 41, मध्य प्रदेश के 22, झारखंड के 16, दिल्ली के 15, ओडिशा के 14, गुजरात और राजस्थान के 13-13, पुडुचेरी के 12 और छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड के 11-11 मरीजों की मौत हो गई। 

कोविड-19 से तेलंगाना में 10, हरियाणा में नौ, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में लद्दाख और त्रिपुरा में चार-चार, असम, गोवा और बिहार में तीन-तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दो और हिमाचल प्रदेश तथा मणिपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। 

अब तक हुई कोविड-19 से मरने वाले कुल 63,498 लोगों में से महाराष्ट्र के 24,103 मरीज थे। इसके अलावा तमिलनाडु के 7,137, कर्नाटक के 5,483, दिल्ली के 4,404, आंध्र प्रदेश के 3,796, उत्तर प्रदेश के 3,365, पश्चिम बंगाल के 3,126, गुजरात के 2,989 और पंजाब के 1,348 मरीजों ने कोविड-19 से जान गंवाई।

इस महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1,345, राजस्थान में 1,030, तेलंगाना में 818, जम्मू कश्मीर में 685, हरियाणा में 670, बिहार में 561, ओडिशा में 470, झारखंड में 397, असम में 289, केरल में 280, छत्तीसगढ़ में 262 और उत्तराखंड में 250 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। 

इसके अतिरिक्त पुडुचेरी में 211, गोवा में 178, त्रिपुरा में 98, चंडीगढ़ में 45, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 44, हिमाचल प्रदेश में 34, लद्दाख में 32, मणिपुर में 28, मेघालय में 10, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में 70 प्रतिशत ऐसे मरीज थे जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि आईसीएमआर से आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है। 

30 Aug, 20 09:59 PM

महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 16,408 नये मामले सामने आने के साथ रविवार को कुल आंकड़ा बढ़ कर 7,80,689 पहुंच गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक 296 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 24,399 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि करीब 7,690 मरीजों के इस रोग से उबरने के बाद उन्हें रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ, राज्य में अब तक 5,62,401 मरीज संक्रमण मुक्त हो गये हैं। राज्य में कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर 3.13 प्रतिशत है। राज्य में अभी 1,93,548 मरीज इलाजरत हैं।

30 Aug, 20 06:31 PM

झारखंड में गत 24 घंटों में 10 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक कुल 400 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इस, अवधि में 1,299 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्ट हुई। इन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 37,112 लोग इस महमारी की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 400 तक पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1,299 नये मामले दर्ज किये गए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 37,112 हो गई है। राज्य के कुल 37,112 संक्रमितों में से 25,266 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 11,446 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 400 अन्य की मौत हो चुकी है। स्वस्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में 25,345 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1,299 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

30 Aug, 20 06:24 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 98 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है । एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि आज सुबह तक कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 7,834 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 6,780 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 1008 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस की वजह से 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

30 Aug, 20 05:07 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 98 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है । एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि आज सुबह तक कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 7,834 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 6,780 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 1008 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस की वजह से 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

30 Aug, 20 03:11 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 98 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है । एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि आज सुबह तक कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 7,834 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 6,780 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 1008 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस की वजह से 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

30 Aug, 20 02:38 PM

30 Aug, 20 02:36 PM

30 Aug, 20 02:33 PM

30 Aug, 20 10:03 AM

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 78761 नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, "भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78761 नए मामले सामने आए और 948 मौतें हुई। इसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 35 लाख 42 हजार 734 हो गई, जिसमें 63 हजार 498 मौतें शामिल हैं। देश में अब तक 27 लाख 13 हजार 934 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और 7 लाख 65 हजार 302 एक्टिव मामले मौजूद हैं।"

30 Aug, 20 08:59 AM

शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से की बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

30 Aug, 20 08:27 AM

पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए 14 से 20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम चलाएगी।

30 Aug, 20 08:25 AM

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 1 सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पांथा चौक पर शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

30 Aug, 20 08:24 AM

पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम की यह 68वीं कड़ी होगी, वहीं दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह 'मन की बात' की 15वीं कड़ी होगी। बता दें कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

टॅग्स :ब्रेकिंग न्यूजकोरोना वायरसनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई