Aaj Ki Taja Khabar: विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने ‘‘असत्य और अस्वीकार्य’’ आरोपों के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को फटकार लगायी
By विनीत कुमार | Updated: July 23, 2020 21:59 IST2020-07-23T08:59:11+5:302020-07-23T21:59:21+5:30

23 जुलाई: कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट सहित कोरोना महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 23 जुलाई के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 12 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, असम, बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का भी कहर जारी है। असम में बुधवार को नये इलाकों में पानी घुसने से बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई।
असम के 26 जिलों में बाढ़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। राज्य में इस वर्ष बाढ़ और भूस्खलन में राज्य भर में मरने वालों की संख्या 115 हो गई है जिनमें 89 की मौत बाढ़ से और 26 की मौत भूस्खलन से हुई है। वहीं, बिहार के दस जिलों में 4.6 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 13 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। कोसी, बूढ़ी गंडक, कमला बलान और लाल बकेया जैसी नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।
वहीं, अयोध्या में राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम भी अगले महीने है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा लेने 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे।
राजस्थान की राजनीति की बात करें तो सचिन पायलट के भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं। पायलट गुट के विधायकों को इस बीच स्पीकर की ओर से अयोग्यता की भेजी गई नोटिस के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट से थोड़ी राहत जरूर मिल गई है। इस बीच राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई है।
सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी सामने आई है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस के विधायक गिरिराज मलिंगा की ओर से लगाए गए 35 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के आरोप के बाद उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।
बता दें कि सचिन पायलट को राजस्थान उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है। वहीं, अशोक गहलोत सचिन पायलट पर लगातार बेहद तीखा हमला करते नजर आए हैं। उन्होंने सचिन पायलट पर आरोप लगाया कि वे 6 महीने से सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे।
भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें को बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। बेंगलुरु में पिछले करीब एक हफ्ते से जारी लॉकडाउन खत्म हो गया है। हालांकि, कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बिहार में 16 तारीख से 31 जुलाई तक लॉकडाउन है। महाराष्ट्र में संक्रमण में काफी तेज इजाफा हुआ है। वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 1238635 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 426167 है। दूसरी ओर 782606 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 29861 हो गई है। ये आंकड़े गुरुवार (23 जुलाई) सुबह तक के हैं।
23 Jul, 20 : 09:12 PM
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 9,895 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,47,502 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि इस महामारी से 298 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,854 हो गई। पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 6,484 मरीज ठीक हो गए। वक्तव्य के अनुसार अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 1,94,253 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी 1,40,395 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक कुल 17,37,716 लोगों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है।
23 Jul, 20 : 09:10 PM
पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय ने प्रसिद्ध कांच मंदिर में साप्ताहिक उपासना के दौरान मोबाइल फोन तथा कैमरे ले जाने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने बताया कि 21 जुलाई को जारी अधिसूचना में विश्वविद्यालय ने कहा कि 22 जुलाई से उपासना के दौरान मोबाइल और कैमरे की इजाजत नहीं होगी। अधिकारियों ने इस कदम के लिए कोई कारण नहीं बताया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक छात्र ने बताया कि 15 जुलाई को कांच मंदिर में कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती के भाषण के कुछ अंशों वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मामले पर टिप्पणी के लिए कुलपति से संपर्क नहीं हो सका। विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि फोन कॉल और बातचीत से उपासना सत्र का माहौल बाधित न हो। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन और कैमरे पहले से विश्वविद्यालय के प्रदर्शनी हॉल में प्रतिबंधित हैं।
23 Jul, 20 : 09:09 PM
सोने की तस्करी के मामले के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी एम शिवशंकर से यहां पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिवशंकर को नोटिस जारी किया गया था और जांच एजेंसी ने आज शाम उन्हें तलब किया था। कुछ ही समय बाद पूर्व आईटी सचिव यहां स्थित पेरूरकडा पुलिस क्लब में उपस्थित हुए। तस्करी के मामले में शामिल कुछ लोगों से नजदीकी संबंध उजागर होने के बाद शिवशंकर को सूचना प्रौद्योगिकी सचिव और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया और बाद में निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच कर रहे सीमा शुल्क अधिकारियों ने भी वरिष्ठ अधिकारी शिवशंकर से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी, जो 15 जुलाई तड़के तक चली थी। सीमा शुल्क अधिकारियों ने पांच जुलाई को 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का तीस किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था।
23 Jul, 20 : 08:35 PM
केरल में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं । राज्य में बृहस्पतिवार को 1078 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 16,000 से ज्यादा हो गयी। संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 50 हो गयी है । लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के एक हजार से ज्यादा मामले आने पर संक्रमितों की संख्या 16,110 हो गयी । राज्य में बुधवार को 1038 मामले सामने आए थे । मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि 798 लोग संपर्क में आए व्यक्ति के जरिए संक्रमित हुए। कुल 219 लोग विदेश और दूसरे राज्यों से आए जबकि 65 मरीजों के संपर्क का पता नहीं चल पाया । विजयन ने कहा कि राज्य में फिलहाल 9458 मरीज हैं जबकि 432 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। तिरुवनंतपुरम में 222, कोल्लम में 106, एर्नाकुलम में 100, मलप्पुरम में 89, त्रिसूर में 83, अलप्पुझा में 82 और कोट्टायम में 80 मामले सामने आए । पिछले 24 घंटे में कुल 22,433 नमूनों की जांच की गयी ।
23 Jul, 20 : 08:10 PM
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो 6.8 करोड़ यूरो (करीब 589 करोड़ रुपये) में 4सी का अधिग्रहण करेगी। 4सी ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिमी एशिया में क्लाउड सॉफ्टवेयर कंपनी ‘सेल्सफोर्स’ सहभागिता करने वाली कंपनियों में से एक है। शेयर बाजार को दी जानकारी में विप्रो ने कहा कि इस सौदे को चालू तिमाही के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। 4सी की स्थापना 1997 में बेल्जियम में की गयी। इसके लंदन, पेरिस, ब्रसेल्स, कोपेनहेगन और दुबई स्थित विभिन्न कार्यालयों में 350 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। विप्रो के क्लाउड कारोबार मंच के अध्यक्ष हरीश द्वारकानहली ने कहा कि 4सी विप्रो की सेल्सफोर्स गतिविधियों के साथ एकीकृत कर दी जाएगी। इस साझेदारी से विप्रो की पहुंच विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों तक होगी। इससे कंपनी को यूरोप में दबदबा बनाने और सेल्सफोर्स के ‘कोट टू कैश’ पर काम करने का अवसर मिलेगा।
23 Jul, 20 : 08:10 PM
उत्तराखंड वन विभाग ने स्वामी चिदानंद के खिलाफ यहां वीरपुर खुर्द क्षेत्र में संरक्षित वन की जमीन के एक टुकडे़ पर कथित रूप से कब्जा करने और उस पर योग केंद्र, ध्यान केंद्र तथा एक रिहायशी स्कूल चलाने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है । वन रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आध्यात्मिक गुरू के खिलाफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के हाल में आदेश के अनुपालन में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया, ' स्वामी चिदानंद ने शहर के वीरपुर खुर्द क्षेत्र में संरक्षित वन की एक हेक्टेयर जमीन हड़प ली थी और उस पर मुनि चिदानंद योग केंद्र, ध्यान केंद्र और रिहायशी स्कूल चला रहे थे ।' उन्होंने, हांलांकि, बताया कि वन विभाग इस वर्ष 10 फरवरी को आध्यात्मिक गुरू से जमीन वापस ले चुका है ।
23 Jul, 20 : 07:56 PM
फतनपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में दलित महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है । पुलिस उपाधीक्षक :रानीगंज: अतुल अंजान ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना फतनपुर क्षेत्र के एक गाँव में 32 वर्षीय दलित महिला अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है । उसका पति मुंबई में है । अंजान ने बताया कि महिला ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि उसने किराये पर दूसरा मकान लेने के लिए संगमलाल उर्फ़ लाला और दिनेश से संपर्क किया तो दोनों ने उसे मकान दिखाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया । उन्होंने
23 Jul, 20 : 07:55 PM
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबाइली जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यस्त बाजार में हुए बम धमाके में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। धमाका पाड़ाचिनार शहर के तुरी बाजार में एक ठेले में लगाए गए विस्फोटक के फटने से हुआ। इस दौरान लोग किराने का सामान और सब्जियां खरीदने में व्यस्त थे। पुलिस ने कहा कि धमाके में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। पाड़ाचिनार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में है। धमाके के कुछ ही देर बाद सुरक्षा बल और बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है, लेकिन इस इलाके में सुन्नी और शियाओं के बीच झड़पें होती रही हैं। स्थानीय निवासियों ने सभी प्रकार के यातायात को रोक कर मुख्य राजमार्ग बंद कर दिया और पाड़ाचिनार प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया।
23 Jul, 20 : 07:13 PM
कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन के लिये रखी गयी 41 कोयला खदानों की सूची से महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित बांदेर कोयला ब्लॉक को वापस ले लिया है। इसका कारण खदान के पर्यावरण रूप से संवेदनशील क्षेत्र तदोबा अंधारी बाघ अभयारण्य क्षेत्र में पड़ना है। कोयला मंत्रालय ने खदान को सूची से अलग करते हुए 21 जुलाई को जारी एक नोटिस में कहा, ‘‘बोलीदाता इस बात पर गौर करेंगे कि बांदेर कोयला ब्लॉक अब तदोबा अंधेरी बाघ अभयारण्य का हिस्सा है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में इस क्षेत्र को पर्यावरण रूप से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इसको देखते हुए कोयला मंत्रालय ने कोयला खदान (विशेष प्रावधान) कानून, 2015 के तहत नीलामी प्रक्रिया से बांदेर कोयला खदान को वापस लेने का निर्णय किया है।’’ पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाणिज्यिक खनन के लिये 41 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी। नोटिस के अनुसार 18 जून को कोयले की बिक्री के लिये खदानों की नीलामी को लेकर जारी कोयला खदानों की सूची में संशोधन किया जाता है।
23 Jul, 20 : 06:53 PM
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 212 हो गयी है । प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पितवार को 31691 पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में दो—दो व्यक्तियों की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 212 हो गयी। विभाग से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 212 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 35, भागलपुर में 19, गया में 13, दरभंगा में 10, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, रोहतास एवं सारण में 09—09, बेगूसराय एवं नालंदा में 08—08, भोजपुर, समस्तीपुर एवं सिवान में 07—07, खगडिया, मुंगेर, पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में 05—05, जहानाबाद, नवादा एवं पूर्णिया में 04—04, कैमूर, कटिहार, किशनगंज एवं सीतामढ़ी में 03—03, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, लखीसराय एवं मधुबनी में 02—02 तथा बांका, बक्सर, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा एवं शिवहर जिले में 01—01 मरीज की मौत हुई है।
23 Jul, 20 : 06:29 PM
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी । पुलिस ने बताया कि डिगडूल में वाहन के पलट जाने से उसमें सवार दस मवेशी भी मारे गये । वाहन कश्मीर जा रहा था। पुलिस के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इरशाद अहमद कोहली और मंजूर अहमद के रूप में की गयी है।
23 Jul, 20 : 05:54 PM
दिल्ली की एक अदालत ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 198 इंडोनेशियाई नागरिकों को बृहस्पतिवार को जुर्माना भरने के बाद रिहा करने का आदेश दिया। इन सभी विदेशी नागरिकों ने वीजा नियमों का उल्लंघन कर धर्म प्रचार में शामिल होने और कोविड-19 को लेकर दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का करने के साधारण आरोपों को स्वीकार करके अदालत से सजा कम करने का अनुरोध किया था। विदेशियों की ओर से पेश हुए वकीलों अहमद खान और फहीम खान और आशिमा मंडला ने बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वसुंधरा आजाद ने 100 इंडोनेशियाई नागरिकों को सात-सात हजार रुपये का जुर्माना भरने के बाद रिहा करने का आदेश दिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्वाति शर्मा ने 98 इंडोनेशियाई नागरिकों को 5-5 हजार रुपये जुर्माना भरने के बाद रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने इन 98 विदेशी नागरिकों को जुर्माने की राशि पीएम केयर कोष में जमा कराने का निर्देश दिया। इस मामले के शिकायतकर्ता डिफेंस कॉलोनी के उप संभागीय मजिस्ट्रेट, लाजपत नगर के सहायक पुलिस आयुक्त और निजामुद्दीन थाने के निरीक्षक ने कहा कि उन्हें अदालत के फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है।
23 Jul, 20 : 05:54 PM
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कथित तौर पर निजी सचिव बनकर हरियाणा एवं राजस्थान के श्रम मंत्रियों को फोन करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के तेह मुंडावर निवासी संदीप चौधरी (25) नौकरी दिलाने के लिए फोन करता था। पुलिस के मुताबिक उसे गृह मंत्रालय की शिकायत के आधार पर अपराध शाखा द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया। शिकायत में कहा गया था कि एक व्यक्ति ने किसी को नौकरी दिलाने के लिए खुद को शाह का निजी सचिव बताकर हरियाणा एवं राजस्थान के श्रम मंत्रियों को कॉल किया था।
23 Jul, 20 : 05:27 PM
सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने बल में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के लिये आदेश जारी कर दिया है। सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि सरकारी आदेश से सेना में बड़ी भूमिकाओं में महिला अधिकारियों की भागीदारी का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा, ''यह आदेश भारतीय सेना के सभी 10 अंगों में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने का निर्देश देता है।'' कर्नल आनंद ने कहा कि जिन दस अंगों में महिला अधिकारियों के लिये स्थायी कमीशन उपलब्ध रहेगा उनमें, सैन्य वायु रक्षा, सिग्नल, इंजीनियर, सैन्य विमानन, इलेक्ट्रॉनिक एवं मैकेनिकल इंजीनियर, सैन्य सेवा कोर और खुफिया कोर शामिल हैं। वर्तमान में उपलब्ध सेना में न्यायाधीश और महाधिवक्ता तथा सैन्य शिक्षा कोर में कमीशन के अलावा उक्त व्यवस्था होगी ।
23 Jul, 20 : 05:20 PM
अफगानिस्तान सीमा से लगे उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कबाइली जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने बृहस्पतिवार को एक महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हैदर अली गांव में एक महिला नजदीक में स्थित खेत से घास का गट्ठर लेकर अपने घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार बंदूकधारियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे वहां से भाग गए। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
23 Jul, 20 : 05:20 PM
दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया के बड़े शहरों में पुलिस ने घरों, वाहनों और कुछ मामलों में सड़कों पर से कोविड-19 के सैकड़ों संदिग्ध मरीजों के शव बरामद किये हैं। देश के शहरों में अस्पताल कोविड-19 के मरीजों से भरे हुए हैं और वहां स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है। अस्पतालों के दरवाजे बंद हैं और उनपर लगे बोर्ड पर लिखा है, ‘‘जगह खाली नहीं है।’’ इस हफ्ते और अधिक स्तब्ध करने वाले खबरें आई। दरअसल, पुलिस ने कहा कि उन्होंने ला पाज, और बोलीविया के सबसे बड़े शहर सांता क्रुज से पांच दिनों में 420 शव बरामद किये हैं। इनमें से 80 से 90 प्रतिशत की मौत कोविड-19 से हुई है। समाजशास्त्री रेंजो अब्रीजेज ने कहा, ‘‘महामारी ने सरकार की प्रतिक्रिया क्षमता को संकट में डाल दिया है।’’ वहीं, बोलीविया की सरकार ने कहा है कि अगस्त तक कोरेाना वायरस के मामलों के चरम पर पहुंचने की उम्मीद नहीं है।
23 Jul, 20 : 04:41 PM
महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर प्री-प्राइमरी, पहली तथा दूसरी कक्षाओं के लिए सप्ताह में पांच दिन 30 मिनट की ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति दे दी है। सरकार ने पिछले महीने 15 जून से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने फैसला किया था लेकिन तब प्री-प्राइमरी, पहली और दूसरी कक्षाओं के छात्रों को इससे बाहर रखा गया था। सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूलों को अब से प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने को कहा गया है। उसने कहा कि प्री-प्राइमरी कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार रोजाना 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी। इनमें शिक्षक छात्रों के माता-पिता के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें पाठ्क्रम के बारे में बताएंगे। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए कुल 30 मिनट के दो सत्र होंगे। तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए रोजाना 45 मिनट के दो सत्र होंगे। वहीं नौंवी से 12वीं की कक्षाओं के लिए 45 मिनट के चार सत्र आयोजित किए जाएंगे।
23 Jul, 20 : 04:41 PM
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 की जांच की मौजूदा क्षमता को बढ़ाने के लिये लेह में एक केंद्र स्थापित किया है। एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार यह जांच केंद्र लेह स्थित उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान (डीआईएचएआर) में स्थापित किया गया है। बयान के अनुसार जांच केंद्र का उद्घाटन लद्दाख के उप राज्यपाल आर. के. माथुर ने बुधवार को किया। यहां प्रतिदिन 50 नमूनों की जांच की जा सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1206 हो गये हैं और दो लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 186 मरीज इलाजरत हैं।
23 Jul, 20 : 04:40 PM
बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त के तौर पर सेवा दे रहीं रीवा गांगुली दास को विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। दास 1986 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी हैं। वह विजय ठाकुर सिंह की जगह लेंगी, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
23 Jul, 20 : 04:40 PM
राजस्थान के बीकानेर जिले के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बुधवार देर रात अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थानाधिकारी अमर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूरजड़ा गांव निवासी जेठाराम मेघवाल (34) ने अपनी पत्नी शारदा (30), पुत्र जितेन्द्र (9)और पुत्री आयशा (4) की बुधवार रात उस समय गला दबा दिया जब वे सब सो रहे थे। उसके बाद उसने खुद पंखे के हुक से लटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक अवसाद में था।
23 Jul, 20 : 04:39 PM
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों बी सतीश बालन और अश्विन शेनवी को सीबीआई में क्रमश: उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि 2004 बैच के हरियाणा कैडर से आईपीएस अधिकारी बालन को पांच साल के लिये इस पद पर नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, इसी कैडर के आईपीएस अधिकारी शेनवी को चार वर्ष की प्रारंभिक अवधि के लिये केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में तैनात किया गया है।
23 Jul, 20 : 04:39 PM
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर पुलिस बल के आधुनिकीकरण योजना के तहत केन्द्रांश राशि बढ़ाने का आग्रह किया है। प्रदेश के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य पुलिस बलों की क्षमता बढ़ाने के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना पुलिस बल आधुनिकीकरण के तहत केन्द्रांश राशि में वृद्धि करने के लिए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। साहू ने शाह को लिखे पत्र में कहा, 'विगत कुछ वर्षों से पुलिस बल आधुनिकीकरण योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि में निरंतर कमी हो रही है। वर्ष 2013-14 में अनुमोदित प्लान का कुल आकार करीब 56 करोड़ रूपए था, जो वर्ष 2019-20 में घटकर 20 करोड़ रूपए से भी कम रह गया है। हिंदी में लिखे पत्र में साहू ने शाह से आग्रह किया है, 'नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा राज्य पुलिस का संसाधन आधार विस्तृत करने और इसे अत्याधुनिक बनाए जाने के लिए इस योजना के तहत केन्द्रांश राशि में वृद्धि किए जाने का अनुरोध है।'
23 Jul, 20 : 03:42 PM
मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में शुक्रवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने और उसके बाद 28 जुलाई तक भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने के साथ ही दक्षिणी जिलों में भी अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दार्जिलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में शुक्रवार सुबह तक भारी बारिश होने और उसके बाद 28 जुलाई की सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले कई दिनों से भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल में तीस्ता, कालजनी और मनसाई सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है जिसकी वजह से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी है। मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार सुबह तक मूसलाधार बारिश और पूर्वी मिदनापुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
23 Jul, 20 : 03:38 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित अमित शाह ने मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना के लिये बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि पूर्वोत्तर का विकास एवं समृद्धि हमेशा ही उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। शाह ने कहा कि यह परियोजना 2.8 लाख परिवारों से अधिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी और मणिपुर में रोजगार के काफी संख्या में अवसर सृजित करेगी। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को इस परियोजना की आधारशिला रखी। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास एवं समृद्धि हमेशा ही मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है। अपनी अनवरत कोशिशों से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 3,054 करोड़ रुपये की लागत वाली मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी। मैं इस अभूतपूर्व परियोजना के लिये प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं। ’’ उन्होंने कहा कि यह परियोजना ‘हर घर जल’ और समृद्ध पूर्वोत्तर के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प की एक और अभिव्यक्ति है। मोदी ने वीडियो लिंक के जरिए मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी। परियोजना का उद्देश्य ग्रेटर इंफाल योजना क्षेत्र में शेष घरों में पाइप के जरिए स्वच्छ जलापूर्ति करना और मणिपुर के सभी 16 जिलों में 2,80,756 घरों में जलापूर्ति करना है।
23 Jul, 20 : 03:26 PM
महाराष्ट्र सरकार ने नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे छात्रों को दूसरा मौका देने का फैसला किया है और इसके लिए स्कूलों को सात अगस्त को मौखिक परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इन छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा। प्रस्ताव के अनुसार छात्रों को स्कूल बुलाकर या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मौखिक परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। प्रस्ताव के अनुसार जो छात्र मौखिक परीक्षा में सफल होंगे उन्हें शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाना चाहिए।
23 Jul, 20 : 02:09 PM
ओडिशा में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,264 नए मामले सामने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बृहस्पतिवार को 21,000 के पार पहुंच गए। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि छह और संक्रमितों की मौत के बाद राज्य में इससे जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 के कुल 21,099 मामले हैं। नए मामलों में से सर्वाधिक 540 मामले गंजाम जिले में सामने आए जबकि खुर्दा में 131 मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि छह में से पांच मरीजों की मौत संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित गंजाम जिले में हुई। वहीं खुर्दा जिले में एक व्यक्ति की जान गई। अधिकारी के मुताबिक इन 1,264 नए मामलों में से 847 मरीज विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में ठहरे हैं और बाकी 417 मरीज 27 जिलों में पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। राज्य में फिलहाल 7,204 मरीजों का इलाज जारी है और 13,750 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
23 Jul, 20 : 02:08 PM
भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख को पार कर गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अब केविड-19 के 12,38,635 मामले हैं, जिनमें से 7,82,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अभी 4,26,167 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.18 प्रतिशत है। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार एक दिन में सामने आए 45,720 मामलों में से सबसे अधिक 10,576 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद तमिलनाडु में 5,849, कर्नाटक में 4,764,उत्तर प्रदेश में 2,300, पश्चिम बंगाल में 2,291, तेलंगाना में 1,554, बिहार में 1,417, असम में 1,390, दिल्ली में 1,227, ओडिशा में 1,078, केरल में 1,038 और गुजरात में 1,020 मामले सामने आए । यह आंकड़ा नए मामलों का करीब 75 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,129 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 518 लोग तमिलनाडु के थे।
23 Jul, 20 : 01:54 PM
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के अयोग्य ठहराए जाने के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की याचिका पर आदेश पारित कर सकता है।
23 Jul, 20 : 01:52 PM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को पांच और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 588 हो गई है। इसके साथ ही 339 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 32673 हो गयी जिनमें से 8587 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पाली में दो, जालोर, जोधपुर व नागौर में एक-एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 588 हो गई है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 74, भरतपुर में 46, कोटा में 30, अजमेर में 28, बीकानेर में 27, पाली में 24, नागौर में 21 धौलपुर में 15 व उदयपुर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 339 नये मामले सामने आये। इनमें जोधपुर में 105, अलवर में 92, जयपुर में 51, कोटा में 41, अजमेर में 30 नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
23 Jul, 20 : 01:37 PM
राजस्थान: अयोग्यता नोटिस पर राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि राजस्थान हाई कोर्ट बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के खिलाफ आई याचिका पर आदेश दे सकता है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान विधान सभा स्पीकर सीपी जोश के हाई कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने के अनुरोध को भी मानने से इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ें
23 Jul, 20 : 01:28 PM
ओडिशा में संक्रमण के 1200 से ज्यादा नए मामले
ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,264 मामले सामने आए; राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 21,000 के पार पहुंच गई है। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 144 हो गई है।
23 Jul, 20 : 12:34 PM
बाबरी मामला: मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज
बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवायी कर रही लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया । विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने वीडियो कान्फेंस के जरिये भाजपा के वयोवृद्ध नेता जोशी का बयान दर्ज किया पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी द्वारा भी शुक्रवार को इस मामले में बयान दर्ज कराये जाने की संभावना है ।
23 Jul, 20 : 12:23 PM
राजस्थान मामले पर सुनवाई
अध्यक्ष से एक तय समय सीमा के भीतर अयोग्यता पर फैसला लेने के लिए कहा जा सकता है, लेकिन कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता : कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय से कहा
23 Jul, 20 : 12:16 PM
राजस्थान मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
जस्टिस अरुण मिश्रा ने कपिल सिब्बल से कहा कि क्या लोगों के द्वारा चुना गया शख्स अपने मतभेद नहीं जाहिर कर सकता। उन्होंने साथ ही कहा कि लोकतंत्र में किसी की आवाज नहीं दबाई जा सकती। बता दें कि कोर्ट में कपिल सिब्बल राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष का पक्ष रख रहे हैं।
Rajasthan Speaker's petition in SC: Justice Arun Mishra asks Sibal, "Can a person elected by people not express his dissent?"
— ANI (@ANI) July 23, 2020
"Voice of dissent cannot be suppressed. In a democracy, can somebody be shut down like this?" Justice Mishra asks Sibal, who is representing the Speaker https://t.co/6LNPTOOK70
23 Jul, 20 : 12:13 PM
राजस्थान सियासी ड्रामाः सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई
राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी ड्रामे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष का पक्ष कपिल सिब्बल रख रहे हैं। इस दौरान कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि फैसले से पहले कोई हस्तक्षेप नहीं हो सकता (अदालत द्वारा) जब तक कि निलंबन या अयोग्यता न हो। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कपिल सिब्बल से पूछा, किस आधार पर अयोग्यता ठहराने की मांग की गई है? और क्या हुई अब तक बहस, पूरी खबर पढ़ें
23 Jul, 20 : 11:55 AM
पीएम मोदी ने रखी मणिपुर वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (23 जुलाई) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है कि कोरोना के इस संकट काल में भी देश रुका नहीं है, देश थमा नहीं है। जब तक वैक्सीन नहीं आती, जहां कोरोना के खिलाफ हमें मजबूती से लड़ते रहना है वहीं विकास के कार्यों को भी पूरी ताकत से आगे बढ़ाना है। पूरी खबर पढ़ें
23 Jul, 20 : 11:55 AM
केवल अपनी छवि बनाने में लगे हैं पीएम: राहुल गांधी
राहुल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि वो केवल अपनी छवि बनाने की कोशिश में जुटे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने अपने वीडियो सीरीज 'सत्य का सफर: राहुल गांधी के साथ' को ट्विटर पर शेयर करते हुए ये बात कही। पूरी खबर पढ़ें
23 Jul, 20 : 11:02 AM
मणिपुर वॉटर सप्लाइ प्रॉजेक्ट का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर वॉटर सप्लाइ प्रॉजेक्ट का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone for Manipur Water Supply Project through video conferencing pic.twitter.com/sFGS5oJB71
— ANI (@ANI) July 23, 2020
23 Jul, 20 : 10:17 AM
कोरोना मामलों में भारत में सबसे बड़ा उछाल
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ें
23 Jul, 20 : 10:15 AM
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59 अंक मजबूत
सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 59.02 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,930.54 अंक पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.70 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,167.30 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त में था। एलएंडटी, सनफार्मा, आईटीसी, टाइटन, एचडीएफसी, एसबीआई तथा ओएनजीसी के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा पावरग्रिड के शेयर नुकसान में थे।
23 Jul, 20 : 09:20 AM
देश में कोरोना टेस्ट
ICMR के अनुसार 22 जुलाई तक कोरोना के कुल 1,50,75,369 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। केवल बुधवार को ही एक ही दिन में 3,50,823 सैंपल जांचे गए।
The total number of COVID19 samples tested up to 22nd July is 1,50,75,369 including 3,50,823 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/TDoVKZltoz
— ANI (@ANI) July 23, 2020
23 Jul, 20 : 09:03 AM
बाबरी मामले में मुरली मनोहर जोशी का बयान रिकॉर्ड आज होगा
बाबरी मस्जिद मामले में आज लखनऊ में सीबीआई अदालत बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान रिकॉर्ड करेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।
A special CBI court in Lucknow to record the statement of senior BJP leader Murli Manohar Joshi through video conferencing today, in connection with the Babri Masjid demolition case. (file pic) pic.twitter.com/fnazkFG7uI
— ANI UP (@ANINewsUP) July 23, 2020
23 Jul, 20 : 09:01 AM
राजस्थान मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
राजस्थान में कांग्रेस के अंदर चल रही लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। राज्य के विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट और पार्टी के 18 अन्य असंतुष्ट विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही 24 जुलाई तक रोके जाने के राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस अरूण मिश्रा, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी।