Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45,720 नए केस, एक हजार से ज्यादा की मौत

By विनीत कुमार | Published: July 23, 2020 09:39 AM2020-07-23T09:39:59+5:302020-07-23T09:55:41+5:30

Coronavirus Update India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन में सबसे बड़ा उछाल हुआ है। पिछले 24 घंटे में ही 45,720 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह भारत में अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

India Covid 19 case tally crosses 12 lakh mark with spike of 45,720 in 24 hours | Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45,720 नए केस, एक हजार से ज्यादा की मौत

भारत में कोरोना का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आए हैंपिछले 24 घंटे में ही 1129 लोगों की मौत भी भारत में कोरेना से दर्ज की गई है, देश में 4,26,167 ऐक्टिव केस

Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है। 

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े बढ़कर 12,38,635 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह ये जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में 4,26,167 ऐक्टिव केस हैं जबकि 7,82,607 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश कोरोनो से अब तक 29,861 लोगों की जान जा चुकी है। 

पिछले 24 घंटे में सबसे बड़ा उछाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 45,720 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1129 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि 22 जुलाई तक कोरोना के कुल 1,50,75,369 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें बुधवार (21 जुलाई) को एक दिन 3,50,823 सैंपल टेस्ट किए गए।

पिछले 24 घंटे में जिन 1,129 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 518 लोग तमिलनाडु के थे। इसके बाद महाराष्ट्र में 280, आंध्र प्रदेश में 65, कर्नाटक में 55, पश्चिम बंगाल में 39, उत्तर प्रदेश में 34, दिल्ली में 29, गुजरात में 28, मध्य प्रदेश में 14, जम्मू-कश्मीर में 10, तेलंगाना और झारखंड में नौ-नौ, हरियाणा में आठ, असम, पंजाब तथा राजस्थान में छह-छह, ओडिशा में पांच, गोवा तथा उत्तराखंड में दो-दो, केरल, पुडुचेरी, त्रिपुरा और चंडीगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 


महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना

महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 10,576 नये मामले सामने बुधवार को सामने आये। बुधवार देर शाम के अपडेट के अनुसार राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,37,607 हो चुके हैं। वहीं 280 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 12,556 हो गई है। 

वहीं, दिल्ली में स्थिति पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया है। दिल्ली में बुधवार को 1,227 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.26 लाख से अधिक हो गई है। इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,719 तक पहुंच गई है।

Coronavirus: बिहार-यूपी समेत दूसरे राज्यों में क्या है हाल

अन्य राज्यों की बात करें को आंध्र प्रदेश में अब तक कुल 64713 मामले सामने आए हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 31763 है। यहां 823 लोगों की मौत हो चुकी है। असम में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26772 हो गया है। बिहार में भी संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। 

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 10506 है जबकि 217 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 75833 हो गया है। यहां 1519 लोगों की जान कोरोना से अब तक गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 47075 है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अब तक 55588 मामले सामने आए हैं। यहां 1263 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 20825 है। राजस्थान में कुल 32334 मामले सामने अभी तक आए हैं और 583 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8387 एक्टिव मरीज हैं।

English summary :
corona Update Today in India: total number of corona infections in India has increased to 12,38,635. The Health Ministry gave this information on Thursday morning. According to the ministry, there are 4,26,167 active cases in the country while 7,82,607 people have been cured. At the same time, 29,861 people have lost their lives from the country Corona.


Web Title: India Covid 19 case tally crosses 12 lakh mark with spike of 45,720 in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे