नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में 24 साल की एक महिला की मृत्यु हो गयी है जिसमें कोरोना वायरस के संभावित लक्षण नजर आये थे और वह हाल ही में अमेरिका यात्रा से लौटी थी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। PM मोदी ने ट्वीट में लिखा: एक बात मैंने विशेष रूप से सभी मीडिया हाउसों से कहना चाहता हूं कि सोशल डिस्टेंसिंग और घर के भीतर रहने के महत्व की जानकारी दोहराते रहें। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि ये बताते रहें।
इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से ट्वीट कर लोगों से घर में रहने की अपील की। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट करके कहा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट मिलेगी। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह आदेश दिया।
23 Mar, 20 09:38 PM
कोरोना वायरस: अलीपुरद्वार में यौनकर्मियों ने अगले दो सप्ताह काम नहीं करने का लिया निर्णय
कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में 100 से ज्यादा यौनकर्मी अगले दो सप्ताह काम नहीं करेंगी। जिले के मध्य भाग में स्थित रेड लाइट एरिया में पड़ोसी जिले समेत कई स्थानों से लोग आते हैं। उन्होंने सोमवार को बताया कि यह कदम खतरनाक वायरस से बचाव के लिए उठाया गया है। यहां एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) यौनकर्मियों के कल्याण के लिए काम करता है और उसके एक सदस्य लैरी बोस ने कहा, ‘‘ यह बहुत अच्छा निर्णय है और हम लोग उन्हें कुछ सहायता मुहैया कराएंगे ताकि इस दौरान वे अपनी जिंदगी चला सकें।’’ इस फैसले का जिले के मु्ख्य चिकित्सा अधिकारी पूरन शर्मा ने भी स्वागत किया है।
23 Mar, 20 09:37 PM
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित क्षेत्र में 26 वर्षीय एक डॉक्टर की कोविड-19 के रोगियों का उपचार करते समय कोरोना वायरस के संपर्क में आने से मौत हो गई। देश में इस वायरस से किसी डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसामा रियाज हाल में ईरान और इराक से लौटे रोगियों का उपचार कर रहे थे। पाकिस्तान की सीमाएं कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित ईरान और चीन से लगती हैं। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पांच लोगों की मौत और लगभग 800 लोगों के इसकी चपेट में आने की खबर है। रियाज डॉक्टरों की 10 सदस्यीय उस टीम का हिस्सा थे जो खासकर ताफ्तान के जरिए ईरान से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग से जुड़ी है। बाद में, रियाज ने गिलगित में स्थापित एकांत केंद्रों में संदिग्ध रोगियों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने से जुड़ गए थे। उनके परिवार के लोगों ने बताया कि रियाज शुक्रवार की रात घर आए थे, लेकिन अगले दिन नहीं आ पाए। उन्हें पहले सैन्य अस्पताल ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया और रविवार को उनकी मृत्यु हो गई। वह गिलगित-बाल्टिस्तान के चिलास के निवासी थे।
23 Mar, 20 09:36 PM
बजरंग छह महीने की वेतन दान करेंगे, तोक्यो ओलंपिक टालने की अपील की
प्रतिभाशाली भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कोराना वायरस के संक्रमण से निपटने में मदद करने के लिए सोमवार को छह महीने के अपने वेतन को दान करने के साथ तोक्यो ओलंपिक खेलों को टालने की मांग की। पच्चीस साल के इस भारतीय पहलवान ने कहा कि कई देश ओलंपिक से नाम वापस ले चुके है और ऐसे में अगर इसका आयोजन होता है तो टूर्नामेंट का महत्व कम होगा। बजरंग इन खेलों में भारत के पदक दावेदारों में से एक है। कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के कारण हालांकि इसका आयोजन संदेह के घेरे में है। इस बीमारी से अब तक दुनियाभर में 15000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और 3,00,000 से अधिक लोगों इसके संक्रमण की चपेट में आये है।
23 Mar, 20 09:35 PM
चीन ने कहा: देश में कोरोना वायरस काबू में, वुहान में प्रतिबंधों में ढील शुरू
विश्व में कोरोना वायरस के कहर के बीच चीन ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड-19 पर प्रभावी ढंग से ‘‘काबू’’ पा लिया गया है और इसने वुहान में लगाए गए कड़े प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है। वुहान के लोग 23 जनवरी से लॉकडाउन में हैं। सोमवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने न आने के बाद अधिकारियों ने वुहान में प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस का कोई नया घरेलू मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बाहर से आए 39 लोगों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सरकार विषाणु के पुन: प्रसार को रोकने के लिए विदेशों से आने वाले लोगों को सख्ती से अलग-थलग रखने के लिए कदम उठा रही है। देश में रविवार को नौ मौतों के साथ मृतक संख्या 3,270 हो गई।
23 Mar, 20 09:31 PM
प्रियंका ने कोरोना संकट में भारतीय उद्योगपतियों से मदद की अपील की
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने में भारतीय कारोबारी जगत को लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हमारे देश और दुनिया के सामने खड़े हुए इस संकट के समय मैं भारत के कारोबारी जगत के लोगों से अपील करती हूँ कि वे कोरोना से लड़ने के प्रयास में शामिल हों।" प्रियंका ने कहा, ''दुनिया के विभिन्न देशों में कारोबारी समूह चिकित्सा उत्पादों एवं उपकरणों की आपूर्ति में पैसे एवं संसाधन लगा रहे हैं।'' उन्होंने कुछ उद्योगपतियों को टैग करते हुए कहा , " हम अपनी स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत बड़े एवं अप्रत्याशित बोझ का सामना करने वाले हैं। भारत को आपके सहयोग की जरूरत है। कृपया आप मदद करिये।"
23 Mar, 20 09:29 PM
कोरोना वायरस : अरुणाचल प्रदेश ने 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश दिए
अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सोमवार की शाम से 31 मार्च तक राज्य में बंद लॉकडाउन :बंद: की घोषणा की है। मुख्य सचिव नरेश कुमार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार सोमवार की शाम पांच बजे से 31 मार्च तक सरकार ‘‘पूरी तरह पाबंदियां’’ लागू करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सरकार राज्य के उन सभी जिलों में कड़ी निगरानी रख रही है जिनकी सीमाएं चीन के साथ लगती हैं। इससे पहले सरकार ने भारत-म्यामां सीमा के पास नामपोंग के चांगलांग में साप्ताहिक बाजारों को बंद करा दिया था।
23 Mar, 20 09:26 PM
उत्तराखंड में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर चार हुई
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के और एक मामले की पुष्टि होने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। प्रभारी निदेशक, स्वास्थ्य, एसके गुप्ता ने बताया कि 49 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को 21 मार्च को यहां के सरकारी दून अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था। गुप्ता ने बताया कि उसके नमूने जांच के लिए हल्द्वानी की प्रयोगशाला में भेजे गये थे जिसकी आज आयी रिपोर्ट में उसके कोविड—19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी नागरिक के संपर्क में आये लोगों की भी पहचान हो गयी है और उन्हें भी पृथक रखा जा रहा है। इस ताजा मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से पीड़ितों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। इससे पहले इस रोग से पीड़ित तीन अन्य मामले यहां भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) के परिसर के अंदर स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) में प्रशिक्षु वन अधिकारियों के हैं। अकादमी से 28 प्रशिक्षुओं का एक दल हाल में स्पेन की यात्रा करके लौटा था जिसके बाद उनके नमूने जांच के लिये भेजे गये थे। इनमें से एक प्रशिक्षु का नमूना 15 मार्च को कोरोना वायरस पॉजिटिव आया था जबकि अन्य दो मामलों की पुष्टि उनके दूसरे नमूने भेजे जाने के बाद 19 मार्च को हुई थी। कोरोना वायरस पीड़ित सभी मरीज दून मेडिकल कॉलेज में बने पृथक वार्डों में भर्ती हैं।
23 Mar, 20 09:24 PM
मीडिया कर्मियों को कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं, उन्हें अपने पहचान पत्र ले जाने की आवश्यकता होगी: दिल्ली पुलिस
23 Mar, 20 09:24 PM
23 Mar, 20 09:08 PM
कोरोना वायरस : मुद्रा प्रेस इकाइयां 31 मार्च तक रहेंगी बंद
महाराष्ट्र के नासिक में सेक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कोरपोरेशन इंडिया लिमिटेड लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) की इकाइयों-- इंडिया सेक्युरिटी प्रेस (आईएसपी) और करेंसी नोट्स प्रेस (सीएनपी) में कामकाज कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईएसपी में 1900 कर्मचारी दो पालियों में काम करते हैं जबकि सीएनपी में 2100 कर्मचारी हैं। आईएसपी मजदूर संघ के महासचिव जगदीश गोडसे ने कहा, ‘‘ केवल अग्निशमन विभाग, सुरक्षा एवं जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी ही इन इकाइयों में मौजूद रहेंगे।’’
23 Mar, 20 09:06 PM
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में 24 साल की एक महिला की मृत्यु हो गयी है जिसमें कोरोना वायरस के संभावित लक्षण नजर आये थे और वह हाल ही में अमेरिका यात्रा से लौटी थी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उसके नमूने परीक्षण के लिए टांडा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजे गये हैं लेकिन वह रिपोर्ट आने से पहले ही गुजर गयी। हिमाचल प्रदेश की उपनिदेशक सह राज्य निगरानी अधिकारी (समेकित रोग निगरानी परियोजना) डॉ. सोनम जी नेगी ने कहा कि कुछ दिन पहले यह महिला कथित रूप से अमेरिका से कांगड़ा अपने घर पर आयी थी। नेगी ने कहा, ‘‘ अबतक यह पक्का नहीं हो पाया है कि वह कोविड-19 से ग्रस्त थी या नहीं, लेकिन वह उस देश से लौटी है जहां वायरस पहले ही फैल चुका है।’’
23 Mar, 20 09:05 PM
कोरोना वायरस: दुबई हवाई अड्डे पर फंसे छह भारतीय
छह भारतीय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई हवाई अड्डे पर पिछले पांच दिन से फंसे हुए हैं क्योंकि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के कारण उन्हें स्वदेश वापसी के लिए कोई उड़ान नहीं मिल पा रही है। मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं। उक्त छह व्यक्ति विभिन्न यूरोपीय देशों से 18 मार्च को दुबई पहुंचे थे और उन्हें उसी शाम नयी दिल्ली जाने वाले विमान पर सवार होना था। गल्फ न्यूज समाचार पत्र में रविवार को प्रकाशित खबर के अनुसार वे विमान पर नहीं चढ़ पाए क्योंकि उसी दिन भारत ने यूरोप से आने वाले सभी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। तभी से वे यात्री दुबई हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर फंसे हुए हैं। छह में से तीन यात्री पंजाब के रहने वाले हैं और अन्य तीन राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार दिल्ली के निवासी दीपक गुप्ता ने कहा, “हमें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। हम हवाई अड्डे की बेंच पर सो रहे हैं। मैं नहीं जानता यह गतिरोध कब तक जारी रहेगा। पहले हम सात लोग थे लेकिन एक यात्री रविवार को वापस फ्रांस चला गया क्योंकि वह इंतजार कर के थक गया था।”
23 Mar, 20 08:53 PM
23 Mar, 20 08:53 PM
उप्र विधानसभा सचिवालय 31 मार्च तक बंद
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों के तहत उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय 31 मार्च तक बंद रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को एक बयान में कहा, "कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।" दीक्षित ने कहा के उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जो उपाय सुझाए जा रहे हैं, उन्हें अपनाएंगे और उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह भी अपेक्षा की जाती है कि विधानसभा के सभी कार्मिक विधानसभा की गरिमा के खिलाफ कोई आयोजन, सामूहिक कार्यक्रम नहीं करेंगे। स्वयं को सामूहिक मेल मिलाप से अलग रखेंगे एवं शासन द्वारा निर्गत किए गए निर्देशों के अनुपालन में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।’’
23 Mar, 20 08:51 PM
मोदी ने उद्योग जगत से जरूरी जिंसों का उत्पादन बनाये रखने, कालाबजारी रोकने को कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय कंपनियों से जरूरी वस्तुओं का उत्पादन बनाये रखने की अपील की । उन्होंने साथ ही उद्योग जगत से यह सुनिश्चित करने को कहा है इन आवश्यक जिंसों की जमाखोरी और कालाबजारी नहीं हो। मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों के बीच यह अपील की है। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने उद्योग प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये वर्तमान स्थिति पर बातचीत की। मोदी ने कहा कि महामारी का आने वाले समय में पर्यटन, निर्माण और होटल उद्योग जैसे कई क्षेत्रों पर असर महसूस किया जाएगा। उन्होंने उद्योपतियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट देने और उनके कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने के बावजूद श्रमिकों का वेतन नहीं काटने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस समय जरूरी है कि आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन प्रभावित नहीं होना चाहिए और साथ ही यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि इन वस्तुओं की जमाखोरी तथा कालाबजारी नहीं हो।’’ इस बातचीत में एसोचैम, फिक्की, सीआईआई और देश भर के 18 शहरों के स्थनीय उद्योग मंडलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
23 Mar, 20 08:31 PM
23 Mar, 20 08:31 PM
23 Mar, 20 08:30 PM
23 Mar, 20 08:26 PM
23 Mar, 20 07:43 PM
23 Mar, 20 07:24 PM
पंजाब के बाद चंडीगढ़ में भी लगा कर्फ्यू
केंद्र शासित चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को शहर में कर्फ्यू लगा दिया। कुछ घंटे पहले ही पंजाब सरकार ने पाबंदियों की घोषणा की थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के प्रशासक वी. पी. सिंह बदनोर ने सोमवार की मध्य रात्रि से अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लागू करने का निर्णय किया है। इसने कहा कि कर्फ्यू लगने के साथ ही सभी निवासियों के लिए घर के अंदर ही रहना अनिवार्य है। चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस के सात मामले सामने आए हैं। इससे पहले पंजाब सरकार ने कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।
23 Mar, 20 06:56 PM
राज्यसभा का बजट सत्र सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।
23 Mar, 20 06:48 PM
23 Mar, 20 06:47 PM
23 Mar, 20 06:28 PM
23 Mar, 20 02:56 PM
लोकसभा स्थगित
वित्त विधेयक के पारित होने के बाद लोकसभा को स्थगित कर दिया गया।
23 Mar, 20 02:40 PM
आज भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है।
23 Mar, 20 02:11 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से ट्वीट कर लोगों से घर में रहने की अपील की।