आज सोमवार (8 फरवरी) है। देश और दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट के लिए 8 फरवरी, 2021 के इस Live Blog के साथ आप बने रह सकते हैं। संसद का बजट सत्र जारी है। इस बीच 17 विपक्षी पार्टियों की आज एक संयुक्त बैठक है, जिसमें विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर सदन को संबोधित किया। दूसरी ओर दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। पढ़ें हर अपडेट
08 Feb, 21 06:25 PM
ग्लेशियर टूटने की घटना: जिंदा बचे लोगों ने बताया कैसे मोबाइल ने बचाई उनकी जान
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद आई भीषण बाढ़ के दौरान तपोवन में एक भूमिगत सुरंग में फंसे लोगों ने बताया कि उन्होंने जीवित बचने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन इसी दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने देखा कि उसका मोबाइल फोन काम कर रहा है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से संपर्क कर मदद मांगी, जिन्होंने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में बचाए गए तपोवन बिजली परियोजना में कार्यरत लाल बहादुर ने कहा, '' हमने लोगों की आवाजें सुनीं जो चिल्लाकर हमे सुरंग से बाहर आने के लिये कह रहे थे, लेकिन इससे पहले कि हम कुछ कर पाते पानी और कीचड़ की जोरदार लहर अचानक हम पर टूट पड़ी। '' उन्होंने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) ने उन्हें और उनके 11 साथियों को रविवार शाम उत्तराखंड के चमोली जिले की एक भूमिगत सुरंग से बचा लिया। अधिकारियों के अनुसार वे सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक करीब सात घंटे तक वहीं फंसे थे।
08 Feb, 21 06:08 PM
उत्तराखंड: बचाव कार्यों में तेजी, मृतक संख्या 18
उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को अचानक आई विकराल बाढ से प्रभावित क्षेत्र में बचाव और राहत अभियान में सोमवार को तेजी आ गई जबकि आपदा में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है जबकि 202 अन्य लोग लापता हैं। ऋषिगंगा घाटी के रैंणी क्षेत्र में हिमखंड टूटने से ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों में अचानक आई बाढ से क्षतिग्रस्त 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा और 480 मेगावाट की निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाड पनबिजली परियोजनाओं में लापता लोगों की तलाश के लिए सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों के बचाव और राहत अभियान में जुट जाने से उसमें तेजी आ गई है।
उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, आपदा में अब तक 202 लोगों के लापता होने की सूचना है जबकि 18 के शव बरामद हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों में पनबिजली परियोजनाओं में कार्यरत लोगों के अलावा आसपास के गांवों के स्थानीय लोग भी है जिनके घर बाढ के पानी में बह गए। आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन क्षेत्र में बिजली परियोजना की छोटी सुरंग से 12 लोगों को कल रविवार को बाहर निकाल लिया गया था जबकि 250 मीटर लंबी दूसरी सुरंग में फंसे 35 लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान जारी है।
08 Feb, 21 05:22 PM
पिछले साल पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की 5133 घटनाएं
सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि पिछले साल जम्मू कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और संघर्षविराम उल्लंघन की 5133 घटनाएं हुयी जिनमें सुरक्षाबलों के कुल 46 जवान हताहत हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस साल 28 जनवरी तक संघर्षविराम के उल्लंघन की कुल 299 घटनाएं हुयी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल एक फरवरी तक एक सैन्यकर्मी के हताहत होने की सूचना है। सिंह ने कहा कि संघर्ष-विराम के उल्लंघनों का सुरक्षा बलों द्वारा उचित प्रतिकार किया गया है। इसके अलावा संघर्षविराम के सभी उल्लंघनों को हॉट लाइनों के स्थापित तंत्र, फ्लैग बैठकों के साथ-साथ दोनों देशों के सैन्य परिचालन महानिदेशालय के बीच साप्ताहिक वार्ताओं के जरिए पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ समुचित स्तर पर उठाया जाता है । इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भी अपने समकक्ष पाकिस्तानी रेंजरों के साथ विभिन्न स्तरों पर वार्ता करता है।
08 Feb, 21 04:51 PM
उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा: जेपीवीएल ने विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना बंद की
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपीवीएल) ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर उसने एहतियात के तौर पर अपनी विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना को बंद कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने रविवार बाढ़ की चेतावनी के बाद बिजली संयंत्र को बंद कर दिया। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को एक ग्लेशियर टूट गया था, जिससे धौली गंगा नदी में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई और इसके किनारों पर रहने वाले लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया।
इस दुर्घटना में बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जेपीवीएल की 400 मेगावाट क्षमता वाली विष्णु्प्रयाग जल विद्युत परियोजना अलकनंदा नदी के बैराज पर स्थित है। कंपनी ने कहा कि एक जिम्मेदार कॉरपोरेट संचालक के रूप में वह इस त्रासद घटना से दुखी है और इस आपदा से उसके संयंत्र में कामकाज भी प्रभावित हुआ है। जेपीवीएल ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं का विश्लेषण कर रहे हैं और परियोजना को पूर्व स्थिति में लाने में लगने वाले समय का आकलन कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि परियोजना कुछ दिनों में सफाई पूरी होने और सभी पहलुओं की जांच के बाद फिर शुरू हो जाएगी।’’
08 Feb, 21 04:50 PM
बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स 617 अंक उछलकर 51,000 अंक के ऊपर बंद
शेयर बाजारों में छठे कारोबारी सत्रों में भी तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 617 अंक उछलकर पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस , आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से बाजार में तेजी को बल मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एचयूएल, कोटेक बैंक, बजरज फाइनेंस, इन्फोसिस और आईटीसी शामिल हैं।
08 Feb, 21 04:31 PM
नये कृषि कानूनों के मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विवादों में घिरे नये कृषि कानूनों के मुद्दे पर कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी कांग्रेस और द्रमुक के सदस्य अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। शोर-शराबे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल आगे बढ़ाया।
इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न के उत्तर दिए। इस बीच, सदन में नारेबाजी जारी रही। कांग्रेस और द्रमुक के सदस्यों ने ‘काले कानून वापस लो’ के नारे लगाए। तृणमूल कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े नजर आए।
08 Feb, 21 03:57 PM
किसान सम्मान योजना के लिए बंगाल के ढाई लाख किसानों के नाम की सूची केंद्र को भेजी: बनर्जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तृणमूल कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय योजनाओं को पश्चिम बंगाल में क्रियान्वित न करने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत ढाई लाख लाभार्थी किसानों के नाम की सूची केंद्र को सौंपी थी।
बनर्जी ने पूछा कि केंद्र सरकार ने अभी तक इन लाभार्थियों को नकद राशि क्यों नहीं दी है। मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार से छह लाख आवेदकों की सूची मिली थी जिनमें से ढाई लाख नामों का सत्यापन करने के बाद उन्हें केंद्र को भेज दिया गया था।
08 Feb, 21 01:53 PM
तपोवन सुरंग में बचाव का कार्य जारी
उत्तराखंड पुलिस के अनुसार लगभग 202 लापता लोगों में से लगातार लोग रिपोर्ट कर रहे हैं। तपोवन के छोटे टनन से रेस्क्यू कर 12 लोगों को सही सलामत बचाया गया है, दूसरे टनल के मलबे को निकाला जा रहा है। टीम राहत बचाव में लगी हुई है।
08 Feb, 21 01:50 PM
चमोली: बचाव का कार्य जारी, अब तक 22 शव बरामद
चमोली हादसे के बाद बचाव कार्य आज भी जारी है। उत्तराखंड पुलिस ने ताजा बयान जारी किया है. पुलिस द्वारा ट्वीट किया गया कि अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है।
08 Feb, 21 11:52 AM
08 Feb, 21 11:41 AM
किसान आंदोलन पर राज्य सभा में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- 'हमारे कृषि क्षेत्र में समस्याएं हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान हम सबको मिलकर करना होगा। जिस प्रकार से बुजुर्ग लोग वहां बैठे हैं, ये ठीक नहीं है आप उनको ले जाइए। आप आंदोलन को खत्म कीजिए। आगे बढ़ने के लिए मिल-बैठ करके चर्चा करेंगे। मैं सदन के माध्यम से भी निमंत्रण देता हूं। एमएसपी था, है और रहेगा।'
08 Feb, 21 11:39 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि शरद पवार समेत कई कांग्रेस के नेताओं ने भी कृषि सुधारों की बात की है। शरद पवार ने अभी भी सुधारों का विरोध नहीं किया, हमें जो अच्छा लगा वो किया आगे भी सुधार करते रहेंगे।
08 Feb, 21 11:34 AM
किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कथन पढ़ा, ‘हमारी सोच है कि 1930 में बने नियमों के कारण हमारे किसानों को उनके द्वारा उत्पादन की गई चीजों को बड़ी मार्केट को लाने में अड़चने हैं, हमारी कोशिश है कि किसान को उपज बेचने की इजाजत हो’. मनमोहन सिंह जी ने कहा वो मोदी को करना पड़ रहा है, आप इस पर गर्व कीजिए.'
08 Feb, 21 10:48 AM
राज्य सभा में पीएम मोदी का संबोधन
कोरोना संकट जब आया, तो भारत के लिए दुनिया चिंतित थी। सभी सोचते थे कि अगर भारत खुद को नहीं संभाल पाया तो दुनिया के लिए संकट होगा। भारत ने अपने देश के नागरिकों की रक्षा करने के लिए एक अज्ञात दुश्मन से जंग लड़ी। आज दुनिया इस बात पर गर्व कर रही है कि भारत ने ये लड़ाई जीती है। ये लड़ाई जीतने का श्रेय किसी सरकार को नहीं जाता लेकिन हिंदुस्तान को तो इसका श्रेय जाता है: पीएम मोदी
08 Feb, 21 10:45 AM
अनेक चुनौतियों के बीच राष्ट्रपति जी का इस दशका का प्रथम भाषण हुआ। ये भी लेकिन सही है जब पूरे विश्व पटल की तरफ देखते हैं, भारत के युवा मन को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि आज भारत सच्चे में एक अवसरों की भूमि है। अनेक अवसर हमारा इंतजार कर रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी
08 Feb, 21 10:37 AM
राज्य सभा में पीएम मोदी का संबोधन
राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब राज्यसभा में दे रहे प्रधानमंत्री मोदी। उन्होंने कहा- 'पूरा विश्व चुनौतियों से जूझ रहा है। राष्ट्रपति का अभिभाषण आत्मविश्वास वाला रहा।'
08 Feb, 21 09:51 AM
भारत में कोरोना के 11 हजार से अधिक नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,904 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 84 लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा 11,904 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं। भारत में इसी के साथ कुल केस अब 1,08,38,194 हो गए हैं। इसमें एक्टिव केस 1,48,609 है। वहीं, 1,55,080 लोगों की अब तक मौत देश में कोरोना के कारण हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 58,12,362 लोगों को अब तक वैक्सीन दी गई है।
08 Feb, 21 09:17 AM
राज्यसभा में आज बोलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएमओ के अनुसार सुबह करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री राज्यसभा में आज अपनी बात रखेंगे। वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर सदन को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस भाषण में पीएम मोदी कृषि कानूनों सहित किसानों के जारी आंदोलन को लेकर भी कुछ बड़ी बातें कह सकते हैं। इससे सरकार का इस पूरे मसले पर रूख भी साफ होगा और आगे की दिशा भी तय होगी।