बिजली के तारों से उलझकर क्रैश हुआ प्राइवेट जेट, सभी 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 27, 2019 10:45 IST2019-08-27T10:26:27+5:302019-08-27T10:45:06+5:30
बताया जा रहा है धनीपुर हवाई पट्टी पर एयर चार्टर कंपनी का प्राइवेट जेट बिजली के तारों में उलझ कर जमीन पर गिरा। इसके बाद जेट में आग लग गई।

बिजली के तारों से उलझकर क्रैश हुआ प्राइवेट जेट, सभी 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
अलीगढ़ में एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा धनीपुर हवाई पट्टी पर हुआ। दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट जेट क्रैश होने से आग लग गई। इस हादसे में अभी तक छ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बताया जा रहा है धनीपुर हवाई पट्टी पर एयर चार्टर कंपनी का प्राइवेट जेट बिजली के तारों में उलझ कर जमीन पर गिरा। इसके बाद जेट में आग लग गई। इस प्राइवेट जेट में करीब छह लोग सवार थे। जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई क्षति की खबरें नहीं आई है।
A trainer aircraft VT-AVV crashes at Aligarh Dhanipur airstrip, no injuries reported. pic.twitter.com/4eLLS1slqz
— ANI UP (@ANINewsUP) August 27, 2019
सिटी मजिस्ट्रेट ने एएऩआई न्यूज एजेंसी को बताया कि अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी पर ट्रेनर विमान VT-AVV दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बताया कि विमान उतने के दौरान उसका एक पहिया फंस गया। जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 6 लोग सवार थे। सभी 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।