लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान की जेल में बंद मध्यप्रदेश का व्यक्ति आज अपने घर लौटेगा

By भाषा | Updated: August 31, 2021 14:40 IST

Open in App

मध्यप्रदेश के सागर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनजाने में पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रवेश करने के बाद वहां की जेल में लंबे समय तक बंद रहे 57 वर्षीय प्रहलाद सिंह राजपूत रिहा होकर मंगलवार शाम को संभवत: अपने घर वापस लौटेंगे । राजपूत को सोमवार की शाम पाकिस्तान ने अटारी वाघा सीमा पर सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया है। राजपूत सागर जिला मुख्यालय से करीब 46 किलोमीटर दूर गौरझामर थाना क्षेत्र के घोसी पट्टी गांव का निवासी है और वर्ष 1998 से अपने घर से लापता हो गया था। सागर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘प्रहलाद को सोमवार शाम को करीब चार बजे पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया । बीएसएफ ने राजपूत को सागर पुलिस टीम के हवाले कर दिया है। उसका भाई भी उसे वापस लाने के लिए साथ गया है। पुलिस टीम उसे लेकर आ रही हैं और मंगलवार शाम तक उनके सागर लौटने की संभावना है।’’ उन्होंने कहा कि उसके परिवार एवं ग्रामीणों के अनुसार प्रहलाद वर्ष 1998 में अपने घर से लापता हो गया था और वह कब और कैसे पाकिस्तान पहुंचा, इसका पता नहीं चल सका है। सिंह ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के मुताबिक प्रहलाद को शुरू में पाक अधिकृत कश्मीर में जेल में बंद किया गया था और फिर उसे रावलपिंडी जेल में शिफ्ट किया गया था। उन्होंने कहा कि पाक जेलों में उसके द्वारा बिताए गए समय का पता नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत सरकार को वर्ष 2015 में पाकिस्तान की जेलों में बंद 17 मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के बारे में सूचित करते हुए कहा था कि वे अपने आवास के पते के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। सिंह ने बताया, ‘‘इस सूची में राजपूत का नाम भी बताया गया था, लेकिन उस समय उसकी पहचान का पता नहीं चल सका था। वर्ष 2020 में उसके भाई ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर के कार्यालय में आवेदन दिया था। इस आवेदन के आधार पर तथ्यों की पुष्टि की गई और उसकी पहचान का पता चला।’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद विदेश मंत्रालय को सूचना और दस्तावेज भेजे गए और बाद में उसकी रिहाई सुनिश्चित की जा सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

क्राइम अलर्टसागर कुआंः दो बहनें कुएं के अंदर रस्सियों से लटकी, रस्सी लकड़ी खंभे से बंधी थी, बहन और मां का शव पानी में उतराता मिला, आखिर क्या है रहस्य

विश्वपाकिस्तान जेल में बंद पूर्व PM इमरान खान को बड़ा झटका, सरकार इस आधार पर लगाने जा रही PTI पर बैन

भारतNarendra Modi In Madhya Pradesh: 'विकास तब आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई', चुनावी सभा में बोले मोदी

विश्वPakistan: आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर