उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के सेक्टर 11 में शुक्रवार को बड़ी घटना हुई और एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। राहत और बचाव के लिए पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) भी राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंच चुकी है।
जानकारी के मुताबिक मलबे में दबे अब तक चार लोगों को बचाया जा चुका है, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा नोएडा सेक्टर 11 के एफ ब्लॉक में हुआ है और हादसे के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि बाद में एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकाला।