नगालैंड के दीमापुर में गंभीर रोगों के उपचार के लिए 200 बिस्तरों का अस्पताल बनेगा
By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:29 IST2021-06-05T16:29:38+5:302021-06-05T16:29:38+5:30

नगालैंड के दीमापुर में गंभीर रोगों के उपचार के लिए 200 बिस्तरों का अस्पताल बनेगा
कोहिमा, पांच जून कोविड-19 मरीजों के लिए आईसीयू और ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की जरूरत को देखते हुए नगालैंड के दीमापुर में जल्द ही 200 बेड का एक अस्पताल खोला जाएगा।
राज्य सरकार 30 करोड़ रुपये की लागत से क्रिश्चियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस एंड रिसर्च (सीआईएचएसआर) में 200 बिस्तर का अस्पताल बना रही है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पांगन्यू फोम ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम सीआईएचएसआर परिसर में युद्ध स्तर पर 200 बिस्तर का गंभीर रोग देखभाल केंद्र बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि पहले से तैयार ढांचे के साथ अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है और कोविड-19 से उबरने के बाद भी इसका इस्तेमाल होगा। इससे दीमापुर और नगालैंड में स्वास्थ्य सुविधा का ढांचा और बेहतर होगा।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अमरदीप एस भाटिया ने बताया कि अस्पताल का निर्माण इसलिए किया जा रहा है क्योंकि एक अस्थायी अस्पताल के विचार को उपयुक्त नहीं माना गया और अस्थायी अस्पताल का भविष्य में उपयोग नहीं किया जा सकता था।
उन्होंने कहा कि इसलिए आधुनिक ढांचे के हिसाब से जल्द से जल्द अस्पताल बनाने का फैसला किया गया और जरूरी मंजूरी मिल जाने पर कुछ सप्ताह में यह तैयार हो गया।
शुरुआत में 176 बिस्तर का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव था लेकिन बाद में इसमें बाल चिकित्सा विभाग के लिए 24 बिस्तर जोड़ने का फैसला किया गया। कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।