लाइव न्यूज़ :

यूपी: बेटे पर बोझ नहीं बनने के लिए चना बेच रहे थे 98 वर्षीय बजुर्ग, DM ने अपने दफ्तर बुलाकर दी 11 हजार की आर्थिक मदद

By अनुराग आनंद | Updated: March 5, 2021 14:48 IST

बुजुर्ग ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और दोनों नौकरी कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं। लेकिन, बुजुर्ग अपने बेटे पर आश्रित नहीं होना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने एक चने की दुकान लगाई है ताकि वह अपने बच्चों पर बोझ न बन सके।

Open in App
ठळक मुद्दे98 साल के विजय पाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।इस वीडियो को देखने के बाद क्षेत्र के जिलाधिकारी ने उन्हे ससम्मान अपने दफ्तर में आमंत्रित किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक 98 वर्षीय व्यक्ति 'चना' की दुकान चलाते हैं। वृद्ध व्यक्ति ने कहा है कि वह अपने बच्चों पर बोझ न बने, इसलिए उसने यह दुकान शुरू किया है।

वायरल वीडियो में उम्र के इस पड़ाव में उन्हें चना बेचते हुए देखकर रायबरेली के जिलाधिकारी ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही आर्थिक मदद भी प्रदान किया। जिलाधिकारी ने अपने दफ्तर आए वृद्ध को विदा करते समय उनसे आशीर्वाद लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, रायबरेली जिले के हरचंदपुर के रहने वाले विजय पाल सिंह 98 साल की उम्र में चना की दुकान लगाकर पैसा कमाते हैं। वह अपने खर्चे को पूरा करने के लिए यह दुकान चलाते हैं।

उनका कहना है कि उनके दो बेटे हैं और दोनों कमाकर अपने-अपने परिवारों का जीविकोपार्जन कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने केवल एक चने की दुकान लगाई है ताकि वह अपने बच्चों पर बोझ न बने और वे अपनी आजीविका चला सकें।

वैभव श्रीवास्तव ने तुरंत 11,000 रुपये नकद,एक राशन कार्ड व अन्य सरकारी मदद प्रदान की-

बता दें कि विजय पाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। यह वीडियो डीएम के संज्ञान में आया, जिसके बाद जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पूरे सम्मान के साथ उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। 

कार्यालय में वैभव श्रीवास्तव ने तुरंत उन्हें 11,000 रुपये नकद, एक वॉकिंग स्टिक, शॉल और एक पात्र गृहस्थी राशन कार्ड दिया। डीएम ने डिप्टी कलेक्टर अंशिका दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों को कार्यालय में तलब किया और जल्द से जल्द राशन कार्ड प्रक्रिया पूरी कर शुरू करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि वह आत्मनिर्भर हैं, जो एक अच्छा संदेश है-

जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा के पास एक चने की दुकान है। वायरल वीडियो से जानकारी मिलने के बाद उन्हें यहां बुलाया गया था। उनके पास पहले से ही पीएम आवास योजना के तहत एक घर है। यहां उन्हें पात्र गृहस्थी राशन कार्ड और अन्य सहायता प्रदान की गई है। वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

डीएम ने आगे कहा कि बाबा ने बताया कि किसी मजबूरी के तहत उन्होंने एक दुकान स्थापित की थी। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वह आत्मनिर्भर हैं, जो एक अच्छा संदेश है। 

इससे पहले विधायक अदिति सिंह ने उनकी मदद की थी-

कुछ ही समय पहले बुजुर्ग का चना बेचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो को देखने के बाद विधायक अदिति सिंह ने उनकी मदद की थी। विधायक के बाद अब डीएम ने गुरुवार को उन्हें अपने ऑफिस में बुलवाया और उन्हें 11 हजार की आर्थिक मदद दी। इसके साथ ही शॉल और छड़ी उन्हें भेंट की।

डीएम को जब पता चला कि उनके घर में शौचालय तक नहीं है, तो उन्होंने शौचालय बनावाने के लिए पहली किश्त बुजुर्ग के अकाउंट में ट्रांसफर की। अपने लिए इतना सम्मान देखकर बुजुर्ग ने डीएम और विधायक अदिति सिंह का शुक्रिया अदा किया।

टॅग्स :रायबरेलीअदिति सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टCRIME: बीच सड़क पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जानें पूरा मामला, देखें वीडियो

भारतVIDEO: दिशा बैठक के दौरान राहुल गांधी और यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस

क्राइम अलर्टPM मोदी का AI से अभद्र वीडियो बनाने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, रायबरेली से पुलिस ने पकड़ा

कारोबारRae Bareli Railway Factory: राहुल गांधी ने कहा-संविदा कर्मचारियों से अवैध कमीशन, क्या सरकार ने कोई कार्रवाई की है?, रेल मंत्री वैष्णव बोले-भुगतान सीधे बैंक खातों में

क्राइम अलर्टViral Video: शादी से लौट रही SUV ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में उछला शख्स; वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई