लाइव न्यूज़ :

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: August 17, 2021 21:11 IST

Open in App

मंगलवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :दि87 एमईए भारत अफगानिस्तानकाबुल से दूतावास कर्मियों को भारत वापस लाने का कार्य पूरा हुआ : विदेश मंत्रालय नयी दिल्ली, भारत ने मंगलवार को कहा कि काबुल से दूतावास कर्मियों को भारत वापस लाने का कार्य पूरा हो गया है और उस देश में वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब पूरा ध्यान अफगानिस्तान की राजधानी से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने पर केंद्रित किया जाएगा। वि48 अफगान तीसरी लीड तालिबान तालिबान ने ‘आम माफी’ की घोषणा की, महिलाओं से सरकार में शामिल होने का आह्वानकाबुल, तालिबान ने मंगलवार को पूरे अफगानिस्तान में ‘आम माफी’ की घोषणा की और महिलाओं से उसकी सरकार में शामिल होने का आह्वान किया। इसके साथ ही तालिबान ने लोगों की आशंका दूर करने की कोशिश है, जो एक दिन पहले उसके शासन से बचने के लिए काबुल छोड़कर भागने की कोशिश करते दिखे थे और जिसकी वजह से हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा होने के बाद कई लोग मारे गए थे। दि78 मोदी सीसीएसअफगानिस्तान के घटनाक्रम के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने की सीसीएस की बैठकनयी दिल्ली, अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के नियंत्रण के मद्देनजर पैदा हुई परिस्थितियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक की। दि92 एनसीपीसीआर फेसबुक राहुल फेसबुक ने राहुल से नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से जुड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट हटाने को कहा: एनसीपीसीआर नयी दिल्ली, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मंगलवार को कहा कि फेसबुक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा है कि वह इंस्टाग्राम से उस पोस्ट को हटाएं जिसमें दिल्ली में कथित दुष्कर्म की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता की पहचान उजागर हुई है। दि90 न्यायालय पेगासस केंद्रसूचना का खुलासा किया गया तो देश के दुश्मन उठा सकते हैं फायदा : पेगासस मामले में केंद्र ने कहानयी दिल्ली, केंद्र ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि यदि इस बारे में सूचना का खुलासा किया गया कि देश पेगासस जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है या नहीं तो इससे देश के दुश्मन और आतंकी संगठन इसका फायदा उठा सकते हैं और वे पकड़ में आने से बचने के लिए अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर सकते हैं।प्रादे115 मिजोरम सीमा गोलीबारीसीमा पर तनाव फिर बढ़ा, असम पुलिस ने मिजोरम के नागरिकों पर गोलीबारी की: अधिकारीआइजोल, मिजोरम-असम सीमा पर तनाव सोमवार देर रात तब फिर बढ़ गया, जब असम पुलिस कर्मियों ने पड़ोसी राज्य के नागरिकों पर कथित रूप से गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दि48 भाजपा लीड नड्डादलित बच्ची से कथित दुष्कर्म मामले का राजनीतिकरण राहुल गांधी की ‘ओछी राजनीति’ का प्रमाण: नड्डा नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजधानी दिल्ली में नौ साल की एक बलात्कार पीड़िता दलित बच्ची के माता-पिता की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और उनके इस आचरण को उनकी ‘‘ओछी’’ राजनीति का जीता जागता प्रमाण करार दिया। प्रादे74 उत्तराखंड केजरीवाल लीड उम्मीदवारउत्तराखंड में कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार देहरादून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि फौजी पृष्ठभूमि के कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और उनके नेतृत्व में प्रदेश को हिंदुओं की 'आध्यात्मिक राजधानी' बनाया जाएगा । दि72 कांग्रेस खड़गे साक्षात्कारविपक्षी सदस्यों को बदनाम करने और फंसाने के लिए सरकार ने महिला मार्शलों का इस्तेमाल किया: खड़गे नयी दिल्ली, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मानसून सत्र के आखिरी दिन उच्च सदन में हुए हंगामे को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को ‘कसूरवार ठहराने और फंसाने’ के लिए महिला मार्शलों का उपयोग किया गया। दि70 कांग्रेस पेट्रोल तेल बॉन्ड नहीं, मोदी सरकार के सब्सिडी घटाने और कर बढ़ाने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े: कांग्रेस नयी दिल्ली, कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होने से संबंधित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि तेल बॉन्ड के कारण नहीं, बल्कि मोदी सरकार की ओर से 12 बार सब्सिडी घटाए जाने और केंद्रीय करों में बढ़ोतरी करने के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ी हैं।प्रादे129 उप्र लीड एटीएस कमांडो सेंटरउत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में बनेगा एटीएस का कमांडो सेंटर, कई और जगहों पर भी खुलेगी इकाई लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार सहारनपुर जिले के देवबंद में पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का कमांडो सेंटर बनाएगी। इसके अलावा मेरठ, बहराइच और जेवर समेत कई और जगहों पर एटीएस की इकाई स्थापित जाएगी।वि44 पाक रणजीत सिंह मूर्तिपाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गईलाहौर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर किले में लगी प्रथम सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की नौ फुट ऊंची कांस्य की बनी प्रतिमा प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार को तोड़ दी। अर्थ45 लीड निर्यात योजना सरकार ने निर्यातकों के लिए आरओडीटीईपी योजना के तहत दरों की घोषणा की, दायरे में आएंगे 8,555 उत्पाद नयी दिल्ली, निर्यात प्रोत्साहन के लिए सरकार ने मंगलवार को निर्यातित उत्पादों पर शुल्क और कर छूट योजना (आरओडीटीईपी) के तहत कर रिफंड दरों की घोषणा कर दी है। सरकार ने समुद्री उत्पादों, धागे, डेयरी उत्पादों सहित कुल 8,555 उत्पादों के लिए दरों की घोषणा की है। खेल27 खेल टेबल टेनिस भारत अर्चना कामथ ने उलटफेर किया, मनिका और श्रीजा भी प्री क्वार्टर फाइनल मेंबुडापेस्ट, भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के अलावा अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने अपने अपने मैच जीतकर विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील