Indian Railway: त्योहारों के सीजन में मुंबई से बिहार, यूपी तक इन 70 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का हुआ ऐलान, जानिए ट्रेनों के नाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 15, 2023 04:26 PM2023-10-15T16:26:52+5:302023-10-15T16:53:07+5:30

त्योहारी मौसम में यात्रियों को ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे ने 70 स्पेशल ट्रेनों के शुरू करने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों की बुकिंग प्रक्रया 16 अक्टूबर से चालू हो जाएगी।

70 special trains from Mumbai to Bihar UP during the festive season indian railway | Indian Railway: त्योहारों के सीजन में मुंबई से बिहार, यूपी तक इन 70 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का हुआ ऐलान, जानिए ट्रेनों के नाम

फाइल फोटो

Highlightsभारतीय रेलवे ने 70 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैयह सुविधा पुणे, बनारस, मेंगलुरु और बिहार तक रहने वाली हैत्योहारी मौसम में सभी यात्रियों को आवागमन के लिए यह तोहफा दिया है

नई दिल्ली: त्योहारी मौसम में यात्रियों को ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे ने 70 स्पेशल ट्रेनों के शुरू करने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों की बुकिंग प्रक्रया 16 अक्टूबर से चालू हो जाएगी। यह सुविधा उन सभी के लिए मुहैया कराई जा रही है, जिसके चलते यात्री समय रहते आने वाले त्योहारों को सेलिब्रेट करने अपने घर समय से पहुंच सके।

हाल में दुर्गा पूजा शुरू हो गई है, फिर दीवाली और छठ भी है। इसलिए यात्रियों को घर जाने के लिए यह सुविधा दी गई है। इस सूची में मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 01043 स्पेशल ट्रेन है, जो 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक के बीच चलेगी। जो यात्रियों को अगले दिन बिहार के समस्तीपुर में रात 9 बजकर 15 मिनट पर उतारेगी।

वहीं, नंबर 01044 की स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार समस्तीपुर से रात 11 बजकर 20 मिनट से अगले दिन तीसरे दिन सुबर 7 बजकर 40 मिनट पर यात्रियों को उतारती है। 

इस पूरे सफर में ट्रेन कल्याण, इगातपुरी, नासिक रोड, भुसवाल, खांडवा, पीपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटिलपुत्र, हाजिपुर और मुजफ्फरपुर से होकर गुजरेगी। 

दूसरी तरफ ट्रेन नंबर 01053 जो लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हर सोमवार को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर चलती है, वो अगले दिन बनारस में शाम 4 बजकर 5 मिनट पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी।

वहीं, ट्रेन नंबर 01054 जो बनारस से हर मंगलवार रात 8 बजकर 30 मिनट पर चलती है, अगले दिन रात में 11 बजकर 55 मिनट पर मुंबई पहुंचती है। इसके लिए रेलवे ने अवधि 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक रखी है। 

इनके अलावा 01185 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हर शुक्रवार को चलती है, जो अगले दिन मेंगलुरु शाम के 5 बजकर 5 मिनट पर यात्रियों को उतारती है। इसके लिए भी सुविधा रेलवे ने 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक दी है।

01186 स्पेशल ट्रेन मेंगलुरु से शाम 6 बजकर 45 मिनट पर निकलेगी और फिर अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर यात्रियों को पहुंचा देगी। त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इसकी तारीख 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक सुनिश्चित की है।

वहीं, 02141 जो पुणे से अजनी तक चलेगी। दूसरी तरफ यही स्पेशल ट्रेन 02142 अजनी से पुणे तक चलेगी, जिसकी अवधि 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक तय की। 

Web Title: 70 special trains from Mumbai to Bihar UP during the festive season indian railway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे