नई दिल्ली: लॉकडाउन के पहले 40 दिन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औसतन हर रोज एक विदेशी नेता से फोन पर बात की और वैश्विक स्तर पर कोरोना को लेकर तैयारी की जानकारी ली. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने औसतन हर दिन एक आदेश निकालकर देश के अंदर लॉकडाउन 1.0 व 2.0 को सफल बनाने का कार्य किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन घोषित करने के बाद पहली कॉल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 25 मार्च को की थी. हालांकि उन्होंने वैश्विक नेताओं से पहले ही संपर्क साधना शुरु कर दिया था. इन चर्चाओं के दौरान ही मोदी को शायद यह आभास हो चुका था कि बिना लॉकडाउन स्थिति पर नियंत्रण पाना आसान नहीं होगा.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन से जुड़ा पहला आदेश 24 मार्च को निकाला था. इसमें कोरोना को राष्ट्रीय आपदा करार देते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत दिशा-निर्देश जारी किए गए. यह एक ऐसा वक्त था जब दुनिया के हालातों को समझने के लिए दुनियाभर के नेताओं से जीवंत संपर्क साधना जरुरी था, तो देश में भी निरंतर समीक्षा की जरुरत थी.यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने शाह को देश की जिम्मेदारी थमाकर खुद वैश्विक स्तर पर संवाद की जिम्मेदारी संभाल ली. गृह मंत्रालय पिछले 40 दिन में 40 से अधिक आदेश जारी कर चुका है. यह आदेश आवश्यक सामान की आपूर्ति, प्रवासी मजदूरों, दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों की घर वापसी से संबंधित थे.
गृह मंत्रालय के लॉकडाउन पर जारी निर्देश
24 मार्च: 21 दिन के लॉकडाउन की सूचना. राष्ट्रीय आपदा की घोषणा के साथ आपदा प्रबंधन विभाग को दिशानिर्देश जारी. गृह सचिव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान क्या बंद रहेगा क्या खुलेगा. सोशल (फिजिकल) डिस्टेंसिंग के लिए दिशा-निर्देश जारी.
लॉक डाउन पर पीएम का वक्तव्य, मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद राष्ट्रीय लॉकडाउन के दिशा-निर्देश
25 मार्च: जरूरी सेवाओं को सुचारू रखने के लिए व्यवस्था बनाने और कुछ दुकानें खोलने के निर्देश 27 मार्च : खेती-किसानी में छूट, ताकि किसान फसल मंडियों में बेच सकें.
28 मार्च: लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश
29 मार्च: राज्यों को प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने के दिशा-निर्देश
29 मार्च: 11 अधिकार संपन्न समूहों का गठन
01 अप्रैल: राज्यों को लॉकडाउन के दिशा-निर्देश पालन की सलाह
02 अप्रैल: फेक न्यूज से निपटने के लिए राज्यों को दिशा-निर्देश, विदेशों से लाए गए भारतीयों के क्वारंटाइन संबंधी दिशा-निर्देशों में बदलाव, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी करने की सूचना
03 अप्रैल: सभी राज्यों के मुख्य सचिव को लॉकडाउन का पालन करते हुए आश्यक चीजों की आपूर्ति हेतु निर्देश
06 अप्रैल: मेडिकल सेवाओं खासकर ऑक्सीजन आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के निर्देश
10 अप्रैल: त्योहारों के दौरान कानून-अनुपालन पर निर्देश
12 अप्रैल: व्यक्तियों-वाहनों के मूवमेंट पर निर्देश
14 अप्रैल: लॉकडाउन पर गृह मंत्रालय की समग्रित गाइडलाइंस
15 अप्रैल: समग्रित गाइडलाइंस में सख्त क्रियान्वयन के लिए संशोधन
16 अप्रैल: मंत्रियों के वेतन-भत्ता संशोधन अध्यादेश, खेतीबाडी, बैंकिंग और फैक्ट्री खोलने के लिए संशोधित निर्देश
19 अप्रैल: ई-कॉमर्स को समग्रित सूची दिशा-निर्देश 15.4.2020 से बाहर करना, मजदूरों को रिलीफ कैंप में रोककर मनरेगा के तहत कार्य कराने और उनके पलायन को रोकने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए निर्देश
20 अप्रैल: महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के लिए आईसीएमटी टीमों का गठन
22 अप्रैल: राज्यों को स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा और आवाजाही में छूट संबंधी निर्देश
23 अप्रैल: राज्यों को ऑफिस, कार्यस्थल और औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए उचित दूरी बनाकर काम करने और सैनिटाइजेशन के निर्देश
24 अप्रैल: कुछ रियायतों के साथ दुकानों को खोलने के निर्देश
29 अप्रैल: मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को घर जाने की रियायत राज्यों को निर्देश
30 अप्रैल: राज्यों के बीच सामान के ट्रकों की आवाजाही पर छूट के निर्देश (दो ड्राइवर और एक हेल्पर)
प्रधानमंत्री की विदेशी नेताओं से बात
1. इजराइली प्रधानमंत्री-12 मार्च व 3 अप्रैल
2. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री-12 मार्च
3. सार्क देशों के नेता-15 मार्च
4. सऊदी अरब क्राउन प्रिंस-17 मार्च
5. अफगान राष्ट्रपति, यूरोपियन यूनियन के अध्यक्ष-24 मार्च
6. रूस के राष्ट्रपति-25 मार्च
7. जी-20 नेताओं के साथ वार्ता-26 मार्च
8. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस व कतर के अमीर-26 मार्च
9. फ्रांसीसी राष्ट्रपति-31 मार्च
10. कुवैती प्रधानमंत्री-1 अप्रैल
11. जर्मन चांसलर व वेल्श के प्रिंस-2 अप्रैल
12. स्पेनिश राष्ट्रपति समतुल्य प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति, ब्राजील के राष्ट्रपति-4 अप्रैल
13. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, बहरीन किंग-6 अप्रैल
14. स्वीडिश प्रधानमंत्री, ओमान के सुल्तान- 7 अप्रैल
15. द. कोरियाई राष्ट्रपति, यूगांडा के राष्ट्रपति-9 अप्रैल
16. नेपाल के प्रधानमंत्री, जापानी प्रधानमंत्री-10 अप्रैल
17. वियतनाम के पीएम-13 अप्रैल
18. फिलीस्तीनी राष्ट्रपति-14 अप्रैल
19. जॉर्डन केकिंग व भूटान प्रधानमंत्री-16 अप्रैल
20. मिस्र के राष्ट्रपति व द. अफ्रीका के राष्ट्रपति-17 अप्रैल
21. मालदीव के राष्ट्रपति-20 अप्रैल
22. आयरलैंड के प्रधानमंत्री-22 अप्रैल
23. सिंगापुर के प्रधानमंत्री-24 अप्रैल
24. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति व कनाडा के प्रधानमंत्री-28 अप्रैल
25. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री-29 अप्रैल
26. म्यांमार की स्टेट काउंसिलर-30 अप्रैल
27. थाइलैंड के प्रधानमंत्री-2 मई