कटक, 26 मईः नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर ओडिशा के कटक में हाल ही में कर्नाटक में एकमंच पर दिखे कई विपक्षी दलों के नेताओं पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा इस वक्त चार मुख्यमंत्री जेल में हैं। 5000 करोड़ के घोटालों के आरोपी जमानत बाहर घूम रहे हैं। उन्हें डर सता रहा है। इसलिए वे लोग एकमंच पर दिखाई दे रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई से कई लोग एकजुट होने को मजबूर हो गए हैं। वे किसी और को बचाने के लिए एकजुट नहीं हो रहे हैं, उनके एक मंच पर आने का उद्देश्य महज खुद को बचाना है।
पीएम ने कहा, भ्रष्टाचार के कारनामों के चलते देश को नुकसान हुआ है। यूपीए सरकार में देश की साख काम कर दिया था। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कांग्रेस को निशाने पर रखा और एक ही परिवार के 48 साल राज का फिर से याद दिलाई।
मोदी सरकार के चार साल पर स्पेशल कवरेज पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें
नरेंद्र मोदी ने कटक में अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने शौचालय, बिजली आदि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, मैं सवा सौ करोड़ देशवासियों के चरणों में समर्पित होकर कहता है मैंने चार साल अथक परिश्रम किया है और तपस्या किया है, जिससे कई गांवों में बिजली पहुंच चुकी है। कई जगहों पर मुफ्त कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं।