उत्तर प्रदेशः 2 दिन में तीन तलाक की चार घटनाएं, पत्ति ने कहा- कानून कुछ नहीं बिगाड़ सकता

By पल्लवी कुमारी | Published: January 8, 2018 02:26 PM2018-01-08T14:26:30+5:302018-01-08T15:12:26+5:30

केंद्र सरकार तीन तलान पर कानून ला रही है, इसके बावजूद तीन तलाक के मामलों थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

4 triple talaq case in 2 days in uttar pradesh after lok sabha bill | उत्तर प्रदेशः 2 दिन में तीन तलाक की चार घटनाएं, पत्ति ने कहा- कानून कुछ नहीं बिगाड़ सकता

teen talaq

तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। वहीं, केंद्र सरकार इस पर कानून ला रही है, इसके बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है, जहां एक महिला को दहेज न दे पाने के कारण उसके पति ने तलाक दे दिया। 

बारादरी के जगतपुर की रहने वाली तरन्नुम का निकाह 2016 में सुभाष नगर के करेली के रहने वाले रफीक के साथ हुआ था। पीड़िता का कहना है कि उसके शौहर पिछले कई दिनों से उससे पचास हजार रुपए की मांग कर रहा था। जब पीड़िता ने शौहर की मांग पूरी न कर पाने की बात कही तो उसने तरन्नुम के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब तरन्नुम ने अपने पिता को सारी बात बताई तो पिता ने उसे मायके बुला लिया। तरन्नुम का ने बताया कि मायके पहुंचने के बाद उसका पति भी मायके पहुंच गया और वहां भी वह उसके साथ मारपीट करने लगा। उसके बाद मायके में वह तीन तलाक देकर चला गया। 

जब पीड़िता ने उसे तीन तलाक के ऊपर आने वाले कानून का वास्ता दिया तो पति का जवाब था कि वह किसी कानून से नहीं डरता है और कोई भी कानून उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में ही सिर्फ 2 दिन के भीतर तीन तलाक की चार घटनाएं देखने को मिल गई हैं। तरन्नुम के अलावा भी यूपी में तीन तलाक की घटनाएं देखने को मिली है।

- सुल्तानपुर में रुबीना नाम की महिला को भी उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। रुबीना का निकाह 17 मई 2012 को हुआ था। दहेज की वजह से दुबई से फोन कर पति ने तीन तलाक दिया। रुबीना का चार साल का बेटा भी है। 

-वहीं गोंडा की सकीना की पति मुबारक अली से शादी साल 2000 में  हुई थी। दिव्यांग बेटी के लिए सकीना ने इलाज को लेकर पति मुबारक अली से पैसे मांगे थे। इसी बात से गुस्सा होकर सकीना ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। हालांकि सकीना अभी भी अपने पति के घर ही रह रही है। 

-  वहीं रामपुर की अमरीन को उसके पति ने 6 जनवरी को तीन तलाक दे दिया है। दो महीने पहले अमरीन ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन संबंध को लेकर केस दर्ज कराया था। दो महीने पहले दर्ज हुए इस मामले में दहेज उत्पीड़न के आरोप थे जिसके चलते मामला काउंसिलिंग की प्रक्रिया में चल रहा है। अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने जैसे मामले में पुलिस जांच कर रही है। 
 

Web Title: 4 triple talaq case in 2 days in uttar pradesh after lok sabha bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे