लाइव न्यूज़ :

शिवसेना भवन के सामने लाउडस्पीकर से 'हनुमान चालीसा' बजाने के आरोप में 4 मनसे कार्यकर्ता पकड़े गये

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 10, 2022 16:43 IST

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दादर में शिव सेना भवन के सामने हुल्लड़बाजी करने और लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में मनसे के 4 कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर समेत अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई पुलिस ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कियामनसे कार्यकर्ता दादर स्थित शिवसेना भवन के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजा रहे थे राज ठाकरे ने उद्धव सरकार से मांग की है कि वो मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को बंद कराएं

मुंबई: शिवसेना भवन के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दादर में शिव सेना भवन के सामने हुल्लड़बाजी करने और लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में मनसे के 4 कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर समेत अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

मालूम हो कि बीते 2 अप्रैल को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार से मांग की थी कि वो मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को तत्काल प्रभाव से बंद कराये नहीं तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने तेज आवाज में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे।

इसके साथ ही राज ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की भी काफी आलोचना की थी, जो इस समय महाराष्ट्र में शिव सेना और कांग्रेस के साथ महाविकास अघाड़ी सरकार में गठबंधन साथी की भूमिका निभा रहे हैं।

राज ठाकरे ने पवार आरोप लगाया कि वो अपनी राजनीति के लिए वक्त-वक्त पर जाति का कार्ड खेलते हुए समाज को बांटने का काम करते हैं। इसके साथ ही राज ठाकरे ने मौजूदा मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को भी निशाने पर लिया था।

रविवार को मनसे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए शिवाजी पार्क थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की सेना भवन के बाहर मनसे के कार्यकर्ता लाउडस्पीकर के साथ पहुंचे हैं और तेज आवाज में हनुमान चालीसा का भजन बजा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए मनसे पदाधिकारी यशवंत किलर सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मनसे कार्यकर्ताओं को जब गिरफ्तार करके पुलिस थाने लाया गया तो उनके समर्थन में भारी संख्या में मनसे कार्यकर्ता थाना परिसर स्थित एक मंदिर पर जमा हो गये और कार्यकर्ताओं ने वहां भी हनुमान चालीसा सहित कई धार्मिक भजनों को गाने लगे।

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने सेना भवन के सामने लाउडस्पीकर से भजन बजाने के आरोप में 4 मनसे कार्यकर्ताओं को पकड़ा है, मामले में जांच अभी जारी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि फाइनल रिपोर्ट के बाद आगे का एक्शन तय किया जाएगा।  इससे पहले बीते रविवार को भी मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने थाणे जिले के कल्याण में पार्टी दफ्तर के बाहर इसी तरह से लाउडस्पीकर के जरिये हनुमान चालीसा बजाया था। 

टॅग्स :राज ठाकरेमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाशिव सेनामुंबईशरद पवारउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई