चंडीगढ़, 14 अक्टूबर पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,01,971 हो गए।
इसके साथ ही एक और मरीज की कोविड-19 से मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 16,538 पर पहुंच गई है। चिकित्सा बुलेटिन में कहा गया कि पहले हुई पांच मौतों को मृतकों की संख्या में जोड़ दिया गया है।
राज्य में अभी कोविड-19 के 234 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले एक दिन में चंडीगढ़ में संक्रमण का एक मामला सामने आया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।