पंकज त्रिपाठी के इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स

By भाषा | Updated: January 15, 2021 15:24 IST2021-01-15T15:24:59+5:302021-01-15T15:24:59+5:30

30 million followers on Pankaj Tripathi's Instagram | पंकज त्रिपाठी के इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स

पंकज त्रिपाठी के इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स

मुंबई, 15 जनवरी जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के इंस्टाग्राम पर 30 लाख ‘फॉलोअर्स’ हो गये हैं। उन्होंने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

अपनी विचित्र देसी शैली में अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के साथ एक आभासी (डिजिटल) पार्टी भी की और अपने प्रशंसकों को उनकी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एक गिलास पानी पीने के लिए कहा।

फिल्म ‘लूडो’ में अभिनय करने वाले त्रिपाठी ने 34 सेकंड के अपने एक वीडियो में कहा, ‘‘इंस्टाग्राम पर मेरे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। इसलिए, इस अवसर पर एक आभासी पार्टी है, जिसकी मेजबानी मेरे द्वारा की गई है। हर कोई अपनी रसोई में जाये और एक गिलास पानी पिये और पांच मिनट तक गहरी सांस लें। मेरे साथ जुड़ने के लिए, मुझे प्यार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’’

पिछले वर्ष अभिनेता की ‘‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’’, ‘‘लूडो’’, ‘‘शकीला’’, ‘‘मिर्जापुर 2’’ और ‘‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड डोर’’ जैसी फिल्में और शो रिलीज हुए थे।

वर्ष 2021 की शुरूआत भी उनके लिए अच्छी हुई है और सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘कागज’’ रिलीज हुई है जिसमें अभिनेता ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 30 million followers on Pankaj Tripathi's Instagram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे