बड़ौदा: गुजरात के बड़ौदा में भारतीय सेना के तीन जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन तीनों जवानों ने एक ही एटीएम मशीन से पैसे निकाले थे। इन तीनों के बीच एटीएम बूथ वाला ही एक कॉमन सोर्स नजर आ रहा है। तीनों जवानों ने एक ही दिन ही एटीएम मशीन से पैसे निकाले थे। इनके संपर्क में 28 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। गुजरात में कोरोना वायरस से 2,624 केस हैं।
वहीं, सुरक्षाबलों के कुपवाड़ा स्थित बटालियन के साथ नर्सिंग सहायक के रूप में काम करने वाले एक और सीआरपीएफ जवान का कोरोना वायरस से संक्रमित है। जवान को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि वह छुट्टी पर था।
24 घंटे में गुजरात में 217 मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 2624
गुजरात में कोरोना वायरस के 217 नये मामले सामने आने बाद गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 2624 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये मामले पिछली रात से सामने आए। अकेले अहमदाबाद में 151 मामले सामने आए हैं जबकि सूरत में 41, वडोदरा में सात और भरूच में पांच मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण के मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा कि नौ और लोगों की मौत के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 79 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
देश में कोविड-19 के मामले 21,700 हुए, मरने वालों की संख्या 686 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले 21,700 हो गए ,वहीं इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 686 हो गई। 24 घंटे में संक्रमण के 1,229 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, देश में 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,324 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है। स्वस्थ होने के बाद एक व्यक्ति अपने देश लौट गया।
वहीं, संक्रमण के कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि गुरुवार सुबह नौ बजे तक 21,797 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से, वायरस से संक्रमित 34 लोगों की जान गई।