नयी दिल्ली, 11 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2385 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा 60 और मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले 60.03 के लाख के पार चले गए हैं जबकि मृतक संख्या 9934 पहुंच गई है।
अधिकारियों ने बताया कि 71,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है और संक्रमित होने की दर 3.33 प्रतिशत है।
बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 71,679 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें 31,724 आरटी-पीसीआर जांचें शामिल हैं।
शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18,676 हो गई है जो एक दिन पहले 18,753 थी।
बुलेटिन के मुताबिक, कुल मामले 6,03,535 पहुंच गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।