अमरावती, 21 नवंबर आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए, जबकि किसी की इस महामारी से जान नहीं गयी।
राज्य सरकार के कोविड-19 चार्ट के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 20,71,244 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 20,54,553 मरीज ठीक हो गये, जबकि 14,426 ने जान गंवायी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में अभी 2,265 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में कृष्णा जिले से 32, पश्चिम गोदावरी जिले से 31, चित्तूर जिले से 29 और गुंटूर जिले से 29 नये मामले सामने आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।