जयपुर, 20 फरवरी जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को जूतों में छुपाकर लाया जा रहा तस्करी का 1495 ग्राम सोना पकड़ा गया जिसकी कीमत 70 लाख रुपये आंकी गयी है।
सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार शारजाह से अंतरराष्ट्रीय उड़ान से यहां पहुंचे आरोपी श्रवणकुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने दोनों जूतों में सोने के बिस्कुट छिपा रखे थे। आरोपी सीकर का रहने वाला है और शारजाह में किसी निर्माण कंपनी में काम करता है। अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार युवक को सोने के स्रोत और गंतव्य की जानकारी नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।