लाइव न्यूज़ :

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 148 व पुडुचेरी में 431 नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: September 3, 2020 15:18 IST

अरुणाचल प्रदेश राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि नए मामलों में से 31 राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअरुणाचल प्रदेश के तिरप से 28, लेपरदा में 20, पश्चिमी सियांग से 18, तवांग से 14, पापुमपारे और पश्चिमी कामेंग जिले से छह-छह मामले सामने आए हैं। संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,581 हो गई है।

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सुरक्षा बल के 47 जवान शामिल हैं। इसके अलावा, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने की खबर है। 

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे नए संक्रमितों में दो स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि नए मामलों में से 31 राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए हैं। वहीं तिरप से 28, लेपरदा में 20, पश्चिमी सियांग से 18, तवांग से 14, पापुमपारे और पश्चिमी कामेंग जिले से छह-छह मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि पांच नए मामले ऊपरी सुबनसिरि, चार मामले चांगलांग, पूर्वी सियांग से तीन, नामसाई, निम्न दिबांग घाटी, लोंगडिंग, कुरूंग कुमे और लोहित से दो-दो मामले सामने आए हैं। वहीं ऊपरी सियांग, निम्न सुबनसिरि और निम्न सियांग जिले से एक-एक मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि पांच को छोड़कर बाकी किसीमें भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।

इन सभी को कोविड स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। जाम्पा ने कहा, ‘‘ नए मरीजों में 47 सुरक्षा बल के जवान हैं। वहीं सीमा सड़क संगठन के 26 कर्मी और दो स्वास्थ्यकर्मी हैं।’’ उन्होंने बताया कि इस बीमारी से 96 और लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अरुणाचल प्रदेश में अब 1,278 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 3,075 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है।  

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत

पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए। संघ शासित प्रदेश में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,581 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 10 बजे तक, पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 311 मरीज ठीक हो गए। विज्ञप्ति में बताया गया कि पुडुचेरी में अभी 5,042 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 के 10,279 मरीज ठीक हो चुके हैं और 260 की मौत हो चुकी है।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसपुडुचेरीअरुणाचल प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट6,6,6,6,6,6,6,6: रणजी ट्रॉफी में लगातार आठ छक्के, मेघालय के बल्लेबाज ने बनाई सबसे तेज फिफ्टी

क्राइम अलर्टमहाराष्ट्र के बाद अब अरुणाचल प्रदेश, IAS अधिकारी तालो पोटोम पर यौन शोषण का आरोप; युवती ने की आत्महत्या

भारतPM Modi Visit Arunachal Pradesh: PM मोदी ने अरुणाचल कारोबारियों से की वार्ता, GST की नई दरों पर की चर्चा

भारतअरुणाचल प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, सीएम पेमा खांडू ने किया स्वागत

भारतPM मोदी आज करेंगे त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश का दौरा, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट