लखनऊ, 18 दिसंबर उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1440 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 5,72,196 हो गये , वहीं 18 लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8154 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 5,46,087 लोगों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है और प्रदेश में अब संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीज़ों का प्रतिशत बढ़कर 95.44 हो गया है।
अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में संक्रमण के मामले कम हुए हैं लेकिन लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित दूरी बनाये रखें।
सहगल ने कहा कि राज्य में टीका लाने, कोल्ड स्टोरेज और प्रशिक्षण के इंतजाम किये गये हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल इसकी समीक्षा करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।