लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडु में कोविड-19 के 12772, तेलंगाना में 1511, आंध्र प्रदेश में 4549 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: June 15, 2021 00:05 IST

Open in App

चेन्नई/हैदराबाद/अमरावती/बेंगलुरु/कोलकाता, 14 जून तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 12772 नए मामले सामने आए और 254 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,66,493 हो गए जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 29,801 तक पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,36,884 है और पिछले 24 घंटे में 25,561 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,99,808 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं, तेलंगाना में सोमवार को संक्रमण के 1511 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,04,880 तक पहुंच गई जबकि कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 3,496 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 20,461 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों में 2,175 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक तेलंगाना में कोविड-19 के 5,80,923 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में सोमवार को 1,10,681 नमूनों की जांच की गई।

इस बीच, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4549 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में 18,14,393 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 59 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,999 तक पहुंच गई। प्रदेश में फिलहाल 80,013 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में सोमवार को 10,114 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 17,22,381 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

उधर, कर्नाटक में सोमवार को संक्रमण के 6835 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,71,969 तक पहुंच गई। इस घातक वायरस से 120 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 33,033 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 1,72,141 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों में 15,409 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक 25,66,774 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं, पश्चिम बंगाल में सोमवार को संक्रमण के 3519 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14,64,776 हो गई जबकि 78 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 16,974 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 18,921 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 14,28,881 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बंगाल में पिछले 24 घंटे में 54,228 नमूनों की जांच की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच