पुडुचेरी में कोविड​​-19 के 126 नए मामले सामने आए; कोई मौत नहीं

By भाषा | Published: November 6, 2020 03:06 PM2020-11-06T15:06:20+5:302020-11-06T15:06:20+5:30

126 new cases of Kovid-19 were reported in Puducherry; No death | पुडुचेरी में कोविड​​-19 के 126 नए मामले सामने आए; कोई मौत नहीं

पुडुचेरी में कोविड​​-19 के 126 नए मामले सामने आए; कोई मौत नहीं

पुडुचेरी, छह नवंबर पुडुचेरी में कोविड​​-19 के 126 नए मामले सामने आए हैं जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35,675 हो गए। संक्रमण के कारण कोई और मौत होने की खबर नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने शुक्रवार को एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है।

इस सप्ताह यह दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं होने की सूचना मिली है जबकि पिछले सप्ताह चार दिन कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई थी।

उन्होंने कहा कि 3,826 नमूनों की जांच में 126 मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि कुल मामले बढ़कर 35,675 हो गए। मरने वालों की संख्या 598 है।

कृष्ण राव ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 314 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

केंद्रशासित प्रदेश में मृत्यु दर और मरीजों के ठीक होने की दर क्रमशः 1.68 प्रतिशत और 93.73 प्रतिशत थी।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3.29 लाख नमूनों की जांच की गई है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1,640 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 33,437 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

Web Title: 126 new cases of Kovid-19 were reported in Puducherry; No death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे