लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकटः हरियाणा के झज्जर में सामने आए संक्रमण के 10 नए मामलों में 9 सब्जी बेचने वाले, मचा हड़कंप

By गुणातीत ओझा | Updated: April 30, 2020 10:48 IST

हरियाणा के झज्जर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रणदीप पुनिया ने बताया कि झज्जर में गुरुवार को 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन नए मामलों में 9 मरीज सब्जी बेचने वाले हैं और एक नर्स है।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा के झज्जर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। झज्जर में गुरुवार को 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

हरियाणा के झज्जर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रणदीप पुनिया ने बताया कि झज्जर में गुरुवार को 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन नए मामलों में 9 मरीज सब्जी बेचने वाले हैं और एक नर्स है। ये सभी 9 लोग बहादुरगढ़ सब्जी मंडी से संबंधित हैं। वहीं, झज्जर मंडी का एक आढ़ती और एक मजदूर है। दोनों दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जी लाते थे। कोरोना से संक्रमित स्टाफ नर्स बहादुरगढ़ जिले की है। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है, साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है। झज्जर जिले में अब 18 केस हो गए हैं। वहीं, प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 325 हो गई है। बुधवार को फरीदाबाद में एक मरीज ठीक हुआ है। कुल 225 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पतालों में 100 मरीज भर्ती हैं।  प्रदेश में 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 13 नए केस आए हैं। झज्जर में 12 व नूंह में 1 मरीज मिला है।

हरियाणा 78 प्रतिशत पुरुष संक्रमण के शिकार

हरियाणा में कोविड-19 के मरीजों में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं और संक्रमण के कुल मामलों में से कई युवा वर्ग में आते हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े साझा करते हुए बताया था कि संक्रमण के कुल मामलों में से 46 प्रतिशत तबलीगी जमात के सदस्यों से संबंधित हैं। विज ने कहा कि 25 अप्रैल तक राज्य में 273 मामलों के आंकड़ों के मुताबिक 78 प्रतिशत मरीज पुरुष थे जबकि 22 प्रतिशत महिलाएं थीं। कुल मामलों में से 74 लोग 25 से 34 वर्ष की आयु के थे, 53 लोग 15 से 24 वर्ष की उम्र के थे, 22 मरीज 65 से 74 साल की उम्र के थे जबकि कोई भी मरीज 85 वर्ष से अधिक आयु का नहीं था।

दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमा बंद

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से लगी राज्य की सीमाओं को बंद कर दिया गया है, लेकिन आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति दी जाएगी। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी से आने वाले लोगों पर सख्त प्रतिबंध होंगे। विज ने कहा कि जहां तक कोविड-19 मामलों का संबंध है, अगर सीमाएं 15-20 दिनों तक बंद रहीं तो हरियाणा अच्छी स्थिति में रहेगा। विज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है… आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति दी जाएगी। अगर हरियाणा की सभी सीमाएं 15-20 दिनों के लिए बंद कर दी जाती हैं, तो राज्य अच्छी स्थिति (कोरोना वायरस के खतरे के लिहाज से) में होगा।’’ विज ने बताया कि आवश्यक सेवाओं और उनसे जुड़े लोगों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीमाओं को पार करने की अनुमति दी जाएगी। गत 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद राज्य सरकार ने वाहनों और लोगों के सीमा पार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा, "प्रतिबंध और सख्त होंगे।" विज ने कहा, ‘‘ज्यादातर वे लोग संक्रमित हो रहे हैं, जो दिल्ली में काम करते हैं और हरियाणा में रहते हैं तथा जो लोग उनके संपर्क में आते हैं। हरियाणा में उनके कारण मामले बढ़ रहे हैं।’’

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सहरियाणासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

ज़रा हटकेVIDEO: हरियाणा रोडवेज बस से बाइक की टक्कर, हवा में उछले सवार; खौफनाक मंजर देख उड़े होश

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए