भाजपा नेता के फार्म हाउस पर जुआ खेलते हुए 10 काबू
By भाषा | Updated: October 2, 2021 23:03 IST2021-10-02T23:03:56+5:302021-10-02T23:03:56+5:30

भाजपा नेता के फार्म हाउस पर जुआ खेलते हुए 10 काबू
जींद, दो अक्टूबर हरियाणा के जींद जिले की पुलिस ने हांसी ब्रांच नहर के निकट स्वर्ग आश्रम के पीछे बने फार्म हाउस पर शुक्रवार की रात सीआईए स्टाफ ने छापेमारी किया तथा 10 लोगों को जुआ खेलते काबू कर लिया और उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए की राशि भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि यह फार्म हाउस भाजपा के एक नेता दिनेश का है।
शहर थाना पुलिस ने सीआईए स्टाफकर्मी की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।