लाइव न्यूज़ :

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के परिजनों ने उज्जैन में किया पिंडदान, शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद को पूछताछ के लिए बुलाया

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 13, 2025 18:29 IST

शिलॉन्ग पुलिस ने गोविंद को फोन कर औपचारिक तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया है, जिससे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच हो सके। गोविंद ने पुलिस से आग्रह किया कि वह परिवार से बातचीत के बाद दो-तीन दिन में शिलॉन्ग पहुंचेगा।

Open in App

इंदौर: राजा रघुवंशी के परिजन शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे और शिप्रा नदी के सिद्ध वट घाट पर उनका पिंडदान किया। इस मौके पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद भी मौजूद रहे। शिलॉन्ग पुलिस ने गोविंद को फोन कर औपचारिक तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया है, जिससे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच हो सके। गोविंद ने पुलिस से आग्रह किया कि वह परिवार से बातचीत के बाद दो-तीन दिन में शिलॉन्ग पहुंचेगा।

पूजन के बाद गोविंद ने कहा कि वह आज भी राजा के परिवार को अपने जीजा का नहीं, बल्कि भाई का परिवार मानते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उन्हें राजा और सोनम के अफेयर के बारे में पहले से जानकारी होती, तो वह दोनों की शादी करवा देते या फिर उन्हें भाग जाने की सलाह देते। गोविंद ने कहा कि उनके परिवार की ओर से सोनम पर कोई दबाव नहीं था। उन्होंने कहा, "मेरी बहन इतनी गुस्सैल और जिद्दी है कि परिवार उसके फैसले के खिलाफ नहीं जा सकता था।"  

गोविंद ने यह भी कहा कि सोनम ने परिवार का नाम बदनाम कर दिया और जो किया, वह माफ करने लायक नहीं है। अगर वह दोषी साबित होती है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। शिलॉन्ग पुलिस की पूछताछ में कई नए तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। उसने यह भी स्वीकार किया कि राजा के शव को खाई में फेंकने में उसने हत्यारों की मदद की थी। 

पुलिस ने बताया कि इस साजिश की शुरुआत शादी से पहले ही हो गई थी और फरवरी से ही सोनम की गुमशुदगी का नाटक रचने सहित कई योजनाएं बनाई गई थीं, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं। जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद सोनम ने पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहना और टैक्सी से सिलीगुड़ी भागी थी। इंदौर से मोबाइल, नया सिम और 50 हजार रुपए की व्यवस्था की गई थी। 

पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और हत्या के हथियार जैसे कई अहम सबूत मिले हैं। सोनम की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, जिससे अफवाहों पर विराम लगा है। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में पांच से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं और सभी आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। राजा रघुवंशी के परिजनों ने शिप्रा में पिंडदान कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पूरे परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल है।

टॅग्स :इंदौरहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट5 वर्षीय लड़की के घर के पास देखा, 32 वर्षीय शख्स ने चॉकलेट का लालच देकर बहलाया, रेप के बाद गला घोंटकर हत्या

विश्वCanada: दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या, स्टडी वीजा पर आए थे विदेश

विश्वUS: ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 2 की मौत, कई घायल; हमलावर अब भी फरार

क्राइम अलर्टसीने पर चढ़कर छलांग, लोहे की रॉड से पैर तोड़ा, कपड़े उतरवाकर गर्म लोहे की रॉड से दागा?, गांव-गांव फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले मोहम्मद अतहर हुसैन  की बेरहमी से पिटाई, मौत

क्राइम अलर्टBareilly Double Murder Case: प्रेमी जोड़े की हत्या मामले में लड़की के पिता-चाचा को उम्रकैद, मां को 7 साल की सजा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टमंदिर में पूजा कर रही थी कुसुम शर्मा, 2 युवकों ने सिर पर चाकू से किया वार, हत्या

क्राइम अलर्टबरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर की मुश्किले बढ़ी, एक और मामला दर्ज

क्राइम अलर्टGhaziabad: शेयर मार्केट में नुकसान होने पर बैंक खातों से उड़ाए 65 लाख, आरोपी बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP Crime: 17 साल की लड़की को पहले किडनैप किया गया, फिर 25 दिनों में कई बार हुआ रेप

क्राइम अलर्टअल्ट्रासाउंड कर रहा था अभिमन्यु गुप्ता, घूरा, पर्चा देखा और सारे कपड़े उतारने को कहा, मसाज करनी होगी, अश्लील हरकतें शुरू की, चिल्लाई, तो मुंह बंद कर दिया और...