लाइव न्यूज़ :

सुलतान अजलान शाह कप: अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने दागा हैट्रिक गोल, भारत की 3-2 से हार

By विनीत कुमार | Updated: March 3, 2018 16:24 IST

भारत को सुलतान अजलान शाह कप के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार भारत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था।

Open in App

पांच बार के चैम्पियन भारत को सुलतान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बारिश से बाधित इस मैच में अर्जेंटीना ने भारत को 3-2 से मात दी। पिछली बार भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था। अर्जेंटीना की ओर से तीनों गोल गोंजालो पिलैट ने दागे। हालांकि, भारत मैच के आखिरी मिनट में जरूर मैच ड्रा कराने से चूक गया। दरअसल, तलविंदर ने  सिंह ने डी में से बेहतरीन शॉट लगाया लेकिन गेंद गोलपोस्ट के दाएं छोड़ से टकराकर मैदान से बाहर चली गई।

बहरहाल, गोंजालो ने पहला गोल मैच के 13वें मिनट में और फिर दूसरा 24वें मिनट में किया। आखिरी और तीसरा गोल गोंजालो ने 33वें मिनट में किया। वहीं, भारत की ओर से दोनों गोल अमित रोहिदास ने किया। भारत के लिए यह गोल 26वें और 31वें मिनट में आए।

भारतीय टीम ने शुरुआत आक्रामक की लेकिन पहली सफलता अर्जेंटीना को मिली। पहला क्वॉर्टर खत्म होने के ठीक पांच मिनट पहले अर्जेंटीना को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। भारत ने इसे बचाया भी लेकिन विपक्षी टीम को एक बार फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार खेल के 13वें मिनट में गोंजालो इसका फायदा उठाते हुए अर्जेंटीना को पहली बढ़त दिला दी। (और पढ़ें- एबी डिविलियर्स खेल रहे हैं अपनी आखिरी सीरीज? इस कमेंटेटर के बयान से मची खलबली)

गोंजाले ने ही अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल दागा। दूसरे क्वॉर्टर और खेल के 24वें मिनट में गोंजालो ने मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

अमित ने खोला भारत का खाता

भारत के लिए खाता अमित रोहिदास ने खोला। दूसरे क्वॉर्टर और मैच के 26वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील भारत ने अर्जेंटीना की बढ़त कम की। इसके बाद आक्रामक नजर आ रही भारतीय टीम को 31वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला। अमित ने यहां भी कोई गलती नहीं की और गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया।

हालांकि, ठीक दो मिनट बाद ही गोंजालो ने हैट्रिक गोल करते हुए एक बार फिर दबाव भारत पर ला दिया। तीसरे क्वॉर्टर में भारत की बढ़त खत्म करने की कोशिश जारी रही और कई बार सरदार सिंह के नेतृत्व वाली युवा टीम इंडिया ने अर्जेंटीना पर जोरदार अटैक किया। (और पढ़ें- विराट कोहली का खुलासा, देश के लिए करना चाहते हैं ये बड़ा काम)

बारिश ने रोका मैच

चौथे क्वॉर्टर के कुछ मिनटों के खेल के बाद ही बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश जब कम हुई तो मैच एक बार फिर शुरू हुआ लेकिन कोई भी टीम कोई और गोल करने में नकाम रही। हालांकि मैच के आखिरी मिनट में तलविंदर ने जरूर डी में से बेहतरीन शॉट लगाया लेकिन गेंद गोलपोस्ट के दाएं छोड़ से टकराकर मैदान से बाहर चली गई। (और पढ़ें- केन विलियम्सन का शतक बेकार, न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में इंग्लैंड से मिली 4 रन से हार)

टॅग्स :हॉकी इंडियासरदार सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतऑपरेशन सिंदूर के बार टकराव जारी, पाकिस्तान ने 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम लिया वापस

विश्वमहिला एशिया कप हॉकीः फाइनल में 4-1 से हार और टीम इंडिया ने विश्व कप में सीधे प्रवेश का मौका गंवाया

विश्वमहिला एशिया कपः जापान से 1-1 ड्रॉ, फाइनल में भारत, 14 सितंबर को चीन से टक्कर

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...