केन विलियम्सन का शतक बेकार, न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में इंग्लैंड से मिली 4 रन से हार

England beat New Zealand: तीसरे वनडे में इंग्लैंड से 4 रन से हारी न्यूजीलैंड की टीम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 3, 2018 02:42 PM2018-03-03T14:42:28+5:302018-03-03T14:42:28+5:30

England beat New Zealand by 4 runs in 3rd ODI despite Kane Williamson century | केन विलियम्सन का शतक बेकार, न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में इंग्लैंड से मिली 4 रन से हार

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया

googleNewsNext

कप्तान केन विलियम्सन (112) के नाबाद शतक के बावजूद न्यूजीलैंड को शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए तीसरे वनडे में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 

जीत के लिए मिले 235 रन के जवाब में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक कप्तान विलियम्सन के हाथों में थी लेकिन इस क्रिस वोक्स के इस ओवर में एक छक्का जड़ने के बावजूद विलियम्सन इस ओवर में 10 रन ही बना सके। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 234 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन ही बना सकी। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 234 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे अधिक 48 रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स ने 39 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 3 और ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके। 


जीत के लिए मिले 235 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 12 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल (3) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कोलिन मुनरो (49) और केन विलियम्सन (112) ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर पारी को जमाया। लेकिन मुनरो के आउट होने के बाद विलियम्सन को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और न्यूजीलैंड के विकेट लगातार गिरते रहे। 

विलियम्सन 143 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए 3 विकेट झटकने वाले मोईन अली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मोईन के अलावा क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट झटके।

Open in app