लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत और कोच ग्राहम रीड से की फोन पर बात, वीडियो में सुने प्रधानमंत्री ने क्या कहा

By भाषा | Updated: August 5, 2021 13:16 IST

टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के कप्तान और कोच से बात की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सानने आया है।

Open in App
ठळक मुद्देकप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से पीएम मोदी ने की बात।भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पीएम मोदी मनप्रीत, रीड और दुबे से बात कर रहे हैं।पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा- हम 15 अगस्त को मिल रहे हैं, मैंने सभी को बुलाया है।

चंडीगढ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने पर टोक्यो में कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दुबे से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी।भारत ने टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मनप्रीत, रीड और दुबे से फोन पर बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मनप्रीत से कहा, ‘‘बहुत, बहुत, बहुत बधाई। आपको, पूरी टीम को। आपने गजब का काम किया है, पूरा देश नाच रहा है। ’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद मनप्रीत की आवाज ढीली थी लेकिन आज पूरा जोश है।

उन्होंने कहा, ‘‘उस दिन आपकी आवाज ढीली-ढीली थी। आज पूरा जोश है। आप लोगों की मेहनत काम कर रही है। मेरी तरफ से सभी खिलाड़ियों को बधाई देना। हम 15 अगस्त को मिल रहे हैं, मैंने सभी को बुलाया है, उस दिन मिलेंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने रीड से बात करके इतिहास रचने के लिए उन्हें बधाई दी। रीड ने कहा कि सेमीफाइनल के हार के बाद उनकी बातों से टीम को प्रेरणा मिली। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले ट्वीट करके कहा था कि भारतीयों को यह दिन हमेशा याद रहेगा ।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ ऐतिहासिक । यह दिन हर भारतीय की स्मृतियों में हमेशा रहेगा । कांस्य पदक जीतने के लिये हमारी पुरूष हॉकी टीम को बधाई । इससे उन्होंने पूरे देश को, खासकर युवाओं को रोमांचित किया है । भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है ।’’

प्रधानमंत्री ने हिंदी में किए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत! तोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है। हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।’’

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी भारतीय खिलाड़ियों को फोन करके बधाई दी। भारतीय टीम में शामिल बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहित दास ओडिशा से हैं।

नवीन पटनायक ने वीडियो कॉल में कहा, ‘‘हमारी हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। पूरा देश बेहद रोमांचित है, बेशक ओडिशा भी। हम सभी आपके साथ हैं और बधाई देते हैं। हम इस महीने की 16 तारीख को भारतीय ओलंपिक हॉकी टीम से मिलेंगे। सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020हॉकी इंडियानरेंद्र मोदीओलंपिकनवीन पटनायकओड़िसा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारतVIDEO: वाशिंगटन के साथ 'ठंडे' रिश्तों के बीच, पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गर्मजोशी से लगाया गले

भारतवाराणसी में आरती, हाथ से पेंटिंग, रेत पर कलाकृति: भारत में व्लादिमीर पुतिन के स्वागत के लिए ये तैयारी, VIDEO

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...