लाइव न्यूज़ :

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का रंगारंग आगाज, शाहरुख समेत माधुरी दीक्षित और एआर रहमान ने बांधा समां

By विनीत कुमार | Updated: November 27, 2018 22:13 IST

ओडिशा में 19 दिनों तक चलने वाले हॉकी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देहॉकी वर्ल्ड कप-2018 के मैचों का आगाज बुधवार से होगाटूर्नामेंट का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा, 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा19 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 36 मैच खेले जाएंगे

नई दिल्ली: दुनिया भर की 16 टीमों, बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सहित ऑस्कर अवॉर्ड विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों की मौजूदगी के बीच हॉकी वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज मंगलवार को हो गया। 

वर्ल्ड कप के मैचों की शुरुआत बुधवार से होगी। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे जिसमें बेल्जियम का सामना कनाडा से होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। बहरहाल, ओपनिंग सेरेमनी का आगाज 1975 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों के सम्मान के साथ हुआ। इसके बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से सभी 16 टीमों का स्वागत किया और फिर शाहरुख खान ने अपनी मौजूदगी से हजारों फैंस का दिल जीत लिया।

किंग खान ने इस दौरन अपने स्कूली दिनों के हॉकी के अनुभव को साझा किया और अपनी लोकप्रिय फिल्म 'चक दे इंडिया' में बोले गये  '70 मिनट' वाले संवाद को हिंदी और फिर अंग्रेजी में दोहराया। इसके बाद 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने अपनी विशेष प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। 

माधुरी के कार्यक्रम का थीम 'द अर्थ सॉन्ग' रहा जिसमें उन्होंने करीब 1000 कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी। माधुरी इस नृत्य नाटिका में धरती मां की भूमिका में नजर आईं। आखिर में एआर रहमान ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत से एक बेहद अलग संमा बांधा। रहमान के वर्ल्ड कप थीम सॉन्ग ‘जय-हिंद हिंद जय इंडिया’ के गाने के साथ समारोह का समापन हुआ।

हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमें, 19 दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट

ओडिशा में 19 दिनों तक चलने वाले हॉकी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा। इस दौरान 36 मैच खेले जाएंगे। सभी 16 टीमों को 4 पूल में बांटा गया है। पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सीधे क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर रहने वाली टीमें अंतिम-8 में जगह बनाने के लिए क्रॉसओवर खेलेंगी। वहीं, पूल में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी।

पूल-ए: अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, फ्रांसपूल-बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीनपूल-सी: बेल्जियम, भारत, कनाडा, दक्षिण अफ्रीकापूल- डी: नीदरलैंड्स, जर्मनी, मलेशिया, पाकिस्तान

यह पहला वर्ल्ड कप है जिसमें चार क्वॉर्टर वाले नियम का इस्तेमाल किया जाएगा। साल 2002 के बाद से यह पहला मेंस हॉकी वर्ल्ड कप है जिसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं, चीन पहली बार हॉकी के वर्ल्ड कप में खेलेगा जबकि फ्रांस 28 साल बाद वर्ल्ड कप का हिस्सा है।

हॉकी वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन 1971 में हुआ था और भारत ने इसे केवल एक बार जीता है। वहीं, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने इसे तीन-तीन बार अपने नाम किया है। ऐसे में भारत की कोशिश पिछले 41 साल के सूखे को इस बार अपनी सरजमीं पर खत्म करने की होगी।

टॅग्स :हॉकी वर्ल्ड कपशाहरुख़ खानमाधुरी दीक्षितएआर रहमानओड़िसा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट19 नवंबर को लापता, 16 वर्षीय दलित लड़की से सामूहिक रेप, पुरुष मित्र सहित 10 ने किया हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीMrs. Deshpande वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित 'सीरियल किलर' के किरदार में, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीकौन है शाहरुख़ ख़ान? विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड किंग के बारे में ऐसा क्यों कहा?

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...