लाइव न्यूज़ :

FIH Pro League: भारत ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में हराया

By भाषा | Updated: February 23, 2020 06:45 IST

FIH Pro League: पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में दी मात

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने एफआईएच प्रो लीग के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मातभारतीय टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में हराया

भुवनेश्वर:भारतीय हॉकी टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए शनिवार को यहां एफआईएच प्रो लीग के दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शूटआउट में 3-1 से शिकस्त दी। दोनों टीमें कलिंग स्टेडियम में खेले गये मैच में निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर थीं जिसके बाद शूटआउट से फैसला हुआ। भारत के लिये 60 मिनट के निर्धारित समय में रुपिंदर पाल सिंह (25वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (27वें मिनट) दोनों ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल किये जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेंट मिटन ने 23वें मिनट और कप्तान अरान जालेवस्की ने 46वें मिनट में गोल दागे।

भारत को दो चरण के एफआईएच मुकाबले के शुरुआती मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से भारत ने तीन अंक जुटाये जबकि ऑस्ट्रेलिया को महज एक अंक मिला। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अब छह मैचों में 10-10 अंक हैं लेकिन तालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम गोल अंतर के हिसाब से मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम से एक स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर है।

शूटआउट में हरमनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद और ललित उपाध्याय ने भारत के लिये गोल किये जबकि मेहमान टीम के लिये केवल डेनियल बीले ही गोल कर पाये। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए मैच के 30वें सेकेंड में ही पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया लेकिन भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने इसे रोक दिया। आठवें मिनट में फिर आस्ट्रेलिया ने लगातार पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिये जिसमें से दूसरे पर लाचलान शार्प ने रिबाउंड पर गोल कर दिया लेकिन भारत ने गोलकीपर श्रीजेश को बाधा पहुंचाने के लिये वीडियो रेफरल की मांग की जिसमें इस गोल को नकार दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया ने 12वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर हासिल किया पर श्रीजेश ने फिर भारत के लिये शानदार बचाव किया। दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में जर्मनप्रीत सिंह ने भारत को आगे करने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया और उनका शाट वाइड चला गया। कुछ सेकेंड बाद भारतीयों ने आस्ट्रेलिया के पाचवें पेनल्टी कार्नर को बचाया। लेकिन मिटन ने 23वें मिनट में ताकतवर शाट से आस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया। आस्ट्रेलिया को जल्द ही छठा पेनल्टी कार्नर मिला, हालांकि टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी।

हाफ टाइम से पांच मिनट पहले रुपिंदर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर मेजबान टीम के लिये बराबरी गोल किया। दो मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर भारत को पहले हाफ तक 2-1 से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर जुटाये, पर हेवार्ड के गोल में गये शाट को अस्वीकृत कर दिया गया। रमनदीप का 43वें मिनट ने लगाया शाट विपक्षी गोल से ऊंचा और दूर चला गया। आस्ट्रेलिया ने तीन मिनट बाद जालेवस्की के गोल से स्कोर 2-2 कर दिया। अंतिम मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर के रूप में शानदार मौका मिला लेकिन मैट डॉसन के शाट को रोहिदास ने रोक दिया। 

टॅग्स :भारतीय हॉकी टीम
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलAsian Games 2023: भारतीय पुरूष हॉकी टीम की बड़ी जीत, मैच में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराया

अन्य खेलभारत ने एशियाई खेलों के पुरुष हॉकी गोलफेस्ट में उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा, ललित, वरुण और मनदीप की हैट्रिक

अन्य खेलमलेशिया को हराने के बाद इंडियन हॉकी टीम कर रही एशियाई गेम्स की तैयारी, कैप्टन हरमनप्रीत ने ने टीम को लेकर कही ये बात

अन्य खेलHockey World Cup 2023: भारत ने जापान को 8-0 से हराकर अपने विश्वकप अभियान को किया समाप्त

अन्य खेलHockey World Cup 2023: हॉकी विश्वकप में भारत का शानदार आगाज, पहले मुकाबले में स्पेन को 2-0 से हराया

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...