Asian Games 2023: भारतीय पुरूष हॉकी टीम की बड़ी जीत, मैच में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराया

By मनाली रस्तोगी | Published: September 26, 2023 09:05 AM2023-09-26T09:05:15+5:302023-09-26T09:07:06+5:30

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हांगझोउ में पूल ए मैच में आक्रामक दक्षता दिखाते हुए सिंगापुर को 16-1 से हरा दिया।

Asian Games 2023 India beat Singapore 16-1 in Men's Hockey match | Asian Games 2023: भारतीय पुरूष हॉकी टीम की बड़ी जीत, मैच में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराया

फाइल फोटो

Highlightsसिंगापुर के लिये एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने दागा।भारत के लिये यह एक बार फिर बेमेल मुकाबला था क्योंकि सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर है।भारत को अब पूल ए के अगले लीग मैच में 28 सितंबर को जापान से खेलना है।

हांगझोउ: कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में शानदार जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सिंगापुर को 16:1 से हराया। 

पहले मैच में उजबेकिस्तान को 16:0 से हराने वाली भारतीय टीम के लिये हरमनप्रीत ने चार (24वां, 39वां, 40वां, 42वां मिनट) , मनदीप ने तीन (12वां, 30वां और 51वां) , वरूण कुमार ने दो (55वें मिनट में), अभिषेक ने दो (51वां और 52वां) वी एस प्रसाद (23वां), गुरजंत सिंह (22वां) , ललित उपाध्याय (16वां), शमशेर सिंह (38वां) और मनप्रीत सिंह (37वां) ने गोल दागे। 

सिंगापुर के लिये एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने दागा। तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के लिये यह एक बार फिर बेमेल मुकाबला था क्योंकि सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर है। भारत को अब पूल ए के अगले लीग मैच में 28 सितंबर को जापान से खेलना है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Asian Games 2023 India beat Singapore 16-1 in Men's Hockey match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे