लाइव न्यूज़ :

इस करारी हार ने उड़ाई थी ध्यानचंद की नींद, ओलंपिक फाइनल में गोल्ड जीतकर लिया था बदला

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 19, 2017 17:12 IST

भारतीय हॉकी के महानतम खिलाड़ियों में शुमार मेजर ध्यानचंद ने भारत को जर्मनी के खिलाफ ओलंपिक फाइनल में दिलाई थी जीत

Open in App

1936 के बर्लिन ओलंपिक से पहले भारत को एक दोस्ताना मैच में मेजबान जर्मनी के हाथों 4-1 से करारी शिकस्त मिली। इस करारी हार से भारतीय टीम का एक खिलाड़ी पूरी रात सो नहीं सका और कहा, 'जब तक मैं जिंदा रहूंगा, मैं इस मैच को कभी नहीं भूलूंगा.' इस करारी हार के बाद भारत को बर्लिन ओलंपिक के फाइनल में फिर से जर्मनी से भिड़ने का मौका मिला और अब उस भारतीय खिलाड़ी के लिए हिसाब बराबर करने का मौका था। उस खिलाड़ी ने न सिर्फ हिसाब बराबर किया बल्कि इतने बेहतरीन अंदाज में खेले कि भारतीय टीम ने तानाशाह हिटलर के सामने जर्मनी को उसकी ही धरती पर 8-1 से रौंदते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। इस महान भारतीय खिलाड़ी ने उस ऐतिहासिक फाइनल मैच में 3 गोल दागे और इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि हिटलर अपनी टीम को इस कदर हारते हुए नहीं देख पाया और आधे मैच से ही उठकर चला गया। इस महान खिलाड़ी का नाम था मेजर ध्यानचंद, जिनके करिश्माई खेल के कारण उन्हें 'हॉकी का जादूगर' भी कहा जाता है।  

ध्यानचंद के जादू के आगे स्टेडियम में मौजूद 40 हजार लोगों ने झुकाया सिरदोस्ताना मैच में जर्मनी से मिली 4-1 की करारी शिकस्त से भारतीय टीम इस कदर आहत थी कि ओलंपिक मुकाबलों में अपने सामने आने वाली हर टीम को उसने रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई। जर्मनी से हारने के बाद भारत ने हंगरी को 4-0 से, अमेरिका को 7-0 से और जापान को 9-0 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर सेमीफाइनल में भी फ्रांस को 10-0 से मात देते हुए शान से फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत के सामने एक बार फिर से मेजबान जर्मनी की टीम थी। 

इस मैच का उस जमाने में इतना क्रेज था कि न सिर्फ जर्मनी बल्कि पूरे यूरोप से लोग इसे देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे और दर्शकों को स्टेडियम तक ले जाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं। पूरा बर्लिन शहर ध्यानचंद की हॉकी की जादूगरी के चर्चे से पटा पड़ा था। ज्यादातर लोग ध्यानचंद के खेल की चर्चा सुनकर उन्हें खेलते हुए देखने आए थे। खुद तानाशाह हिटलर जर्मनी को जीतते हुए देखने की उम्मीद में स्टेडियम पहुंचा था।

लेकिन हिटलर की ये उम्मीद टूटते देर नहीं लगी और जल्द ही वहां मौजूद लगभग 40 हजार दर्शकों को पता हर शख्स को पता चल गया कि ये मैच जर्मनी नहीं बल्कि ध्यानचंद की भारतीय टीम जीत रही है। मैच के पहले हाफ में भारतीय टीम कोई गोल नहीं दाग पाई। लेकिन दूसरे हाफ में ध्यानचंद का जादू जर्मनी के सिर चढ़कर बोला। ध्यानचंद के 3 गोलों की बदौलत भारत ने जर्मनी को 8-1 से धूल चटाते हुए यादगार जीत दर्ज की। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ध्यानचंद इस मैच में काफी देर तक नंगे पैर खेले थे और कुछ देर रबड़ की चप्पल पहनकर खेले। इस महान खिलाड़ी के जादुई खेल से हिटलर समेत वहां मौजूद हर शख्स हैरान था। हिटलर तो जर्मनी की हार से इस कदर बौखलाया कि स्टेडियम से उठकर चला गया। हालांकि बाद में वह फिर से भारतीय टीम को मेडल देने के लिए वापस लौटा। 

हिटलर ने ध्यानचंद को जर्मनी के लिए खेलने का दिया था ऑफरहिटलर की ध्यानंचद से मुलाकात के बारे में काफी कुछ लिखा गया है। हिटलर ने ध्यानचंद से जर्मनी के लिए खेलने का ऑफर रखा और कहा कि वह उन्हें अपनी सेना में कर्नल का पद देंगे। लेकिन ध्यानचंद ने बड़ी ही विनम्रता से इस ऑफर को ठुकरा दिया और कहा कि वह भारतीय सेना के लिए काम करके और भारत के लिए खेलकर बहुत खुश हैं और अपना देश छोड़ने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। हालांकि वह हिटलर को न बोलने से पहले काफी डरे हुए थे क्योंकि हिटलर की छवि थी कि वह लोगों को न बोलने पर वहीं गोल मार देता था। हालांकि हिटलर ने इस महान खिलाड़ी की सम्मान किया और उनकी ना को भी कबूल किया। 

भारतीय खेल इतिहास में वैसे तो कई महान खिलाड़ी हुए लेकिन बिना मीडिया लाइमलाइट और करोड़ों-अरबों की चकाचौंध वाले ग्लैमर दुनिया के बिना ही सिर्फ अपने खेल के दम पर दुनिया को मुरीद बनाने  वाले ध्यानचंद जैसा दूसरा कोई और खिलाड़ी नहीं हुआ!

टॅग्स :ध्यान चंदमेजर ध्यानचंदहॉकी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKhel Ratna 2025: इस वर्ष किसी क्रिकेटर को पुरस्कार नहीं?, जानिए खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता को क्या मिलेगा, नकद राशि में क्या...

भारतMajor Dhyan Chand Khel Ratna award: मनु भाकर, डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह, प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार?, 32 एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार, देखें

अन्य खेलArjuna Award: शमी सहित 16 अन्य खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया अर्जुन पुरस्कार, देखें वीडियो

अन्य खेलAsian Para Games: विजेता खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, दिए टिप्स, देखें वीडियो

विश्वआज ही के दिन भोपाल में जहरीली गैस के रिसाव से हजारों लोगों की हुई थी मौत, जानिए आज की तारीख की महत्वपूर्ण घटनाएं

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...