Asian Para Games: विजेता खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, दिए टिप्स, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: November 1, 2023 06:01 PM2023-11-01T18:01:10+5:302023-11-01T18:08:02+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप देश के लिए भारत से बाहर चीन में खेल रहे थे। लेकिन मैं यहां बैठकर हर पल आपके प्रयासों और आत्मविश्वास को जी रहा था। आप सभी ने जिस तरह से देश को गौरवान्वित किया है वह बिल्कुल अभूतपूर्व है।

PM Modi met Asian Para Games winning players gave tips | Asian Para Games: विजेता खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, दिए टिप्स, देखें वीडियो

photo credit- twitter

Highlightsभारत ने एशियन पैरा गेम्स में जीते 111 मेडलभारत ने इस पैरा गेम्स में 303 एथलीटों को भेजा थाजिसमें 191 पुरुष और 112 महिलाएं थी

Asian Para Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीदिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में 1 नवंबर को एशियन पैरा गेम्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले। इस दौरान अपने बीच पीएम को पाकर सभी मेडल विजेता खिलाड़ी बेहद खुश दिखाई दे रहे थे। पीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप देश के लिए भारत से बाहर चीन में खेल रहे थे। लेकिन मैं यहां बैठकर हर पल आपके प्रयासों और आत्मविश्वास को जी रहा था।

आप सभी ने जिस तरह से देश को गौरवान्वित किया है वह बिल्कुल अभूतपूर्व है। मैं आप लोगों से मिलने के लिए मौके ढूंढता रहता हूं। मैं आप लोगों के बीच सिर्फ एक ही काम के लिए आया हूं और वो है आपको बधाई देने के लिए।

पीएम ने आगे कहा कि बाकी खेलों में जब एक खिलाड़ी मेडल लेकर आता है तो खेल की दुनिया और अन्य खिलाड़ियों के लिए वह प्रेरणा बनता है लेकिन जब एक दिव्यांग जीतकर आता है तो वह सिर्फ खेल नहीं जीवन के हर क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन जाता है। मोदी ने कहा 2014 में एशियन पैरा गेम्स में भारत ने जितने मेडल जीते यह उससे 3 गुना ज्यादा है। 2014 की अपेक्षा में इस बार लगभग 10 गुना ज्यादा गोल्ड मेडल मिले हैं, 2014 में हम समग्र प्रदर्शन में 15वें स्थान पर थे। लेकिन आपने इस बार देश को टॉप 5 में ला दिया है। 

भारत ने एशियन पैरा गेम्स में जीते 111 मेडल

चाइना के हांगझोऊ में एशियन पैरा गेम्स में भारतीय एथलीटों ने भारत के लिए कुल 111 मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। इस पैरा गेम्स 2023 में 29 स्वर्ण, 31 रजत के साथ 51 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत ने इस पैरा गेम्स में 303 एथलीटों को भेजा था। जिसमें 191 पुरुष और 112 महिलाएं थी। वहीं साल 2018 के एशियन पैरा गेम्स में भारत ने 190 एललीटों को भेजा था। 


 

Web Title: PM Modi met Asian Para Games winning players gave tips

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे