एशियन गेम्स 2018: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 से हराया, 86 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ हासिल की सबसे बड़ी जीत

By विनीत कुमार | Published: August 22, 2018 02:33 PM2018-08-22T14:33:46+5:302018-08-22T15:37:24+5:30

भारत की हॉकी में पिछले 86 सालों में ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 1932 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 से हराया था।

asian games 2018 india mens hockey team beat hong kong by 26 0 | एशियन गेम्स 2018: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 से हराया, 86 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ हासिल की सबसे बड़ी जीत

भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को हराया

जकार्ता, 22 अगस्त: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने बुधवार को अपने दूसरे पूल मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 से हराया। भारत के लिए आकाशदीप सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और ललित उपाध्याय ने तीन-तीन जबकि हरनमनप्रीत ने चार गोल दागे। भारत की हॉकी में पिछले 86 सालों में ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 1932 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 से हराया था। 

साथ ही एशियन गेम्स के इतिहास में भी भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। भारत ने इससे पहले 1974 में ईरान को 12-0 और 1982 में बांग्लादेश को इतने ही अंतर से हराया। यही नहीं, भारत ने एशियन गेम्स में किसी भी देश द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

भारत के लिए ये गोल आकाशदीप सिंह (पहले, 15वें मिनट, 39वें), मनप्रीत सिंह (दूसरे मिनट और 17वें), रुपिंदर पाल सिंह (तीसरा मिनट, चौथे, 45वें, 60वें), सुनील विट्टलचार्या (5वें), विवेक सागर (छठे) ने दागे। साथ ही ललित उपाध्याय (16वें, 19वें, 34वें), मंदीप सिंह (21वें, 23वें), अमित रोहिदास (27वें), हरमनप्रीत सिंह (29वें, 52वें, 53वें, 55वें), वरुण कुमार (30वें), दिलप्रीत सिंह (48वें मिनट), चिंगलेनसाना (51वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (53वें) ने गोल किये। 


भारतीय पुरुष टीम की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने मेजबान इंडोनेशिया को अपने पहले मैच में 17-0 से हाराया था। बहरहाल, पूल-ए के अपने दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत ने दमदार शुरुआत की और खेल के पहले तीन मिनट में ही तीन गोल दाग दिये। भारत के लिए पहला गोल आकाशदीप सिंह ने दागा। हॉन्ग कॉन्ग इस झटके से उबरा भी नहीं था कि मनप्रीत पवार ने दूसरा गोल दाग दिया। तीसरा गोल रुपिंदर पाल सिंह ने किया। 

आलम ये था कि पहले क्वॉर्टर तक भारत 6-0 और फिर हाफ टाइम तक 14-0 से आगे हो चुका था। गौरतलब है कि एशियन गेम्स 2018 में भारतीय महिला टीम की शुरुआत भी शानदार रही है। महिला टीम ने मंगलवार को अपने दूसरे मैच में कजाकिस्तान को 21-0 से धोया था। वही, पहला मैच महिला टीम ने इंडोनेशिया से 8-0 से जीता था।

English summary :
The Indian men's hockey team is performing well in the 18th Asian Games 2018 in Indonesia. India defeated Hong Kong by 26-0 in their second pool match on Wednesday, 4th Day of Asian Games 2018 Jakarta Palembang. For India, Rupinder Pal Singh, Lalit Upadhyay and Harmanpreet Singh scored four goal each while Akashdeep Singh and Manpreet Singh scored three goals each in the second pool match against Hong Kong in Asiad 2018 . This is the biggest win in the last 86 years of Indian hockey history. India had earlier defeated America 24-1 in the 1932 in Los Angeles Olympics.


Web Title: asian games 2018 india mens hockey team beat hong kong by 26 0

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे