लाइव न्यूज़ :

'Gold' के रिलीज से पहले जानिए फिल्म की पूरी कहानी, भारतीय टीम ने नंगे पांव जीता था ओलंपिक गोल्ड

By सुमित राय | Updated: June 25, 2018 11:43 IST

Gold Film: दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन इससे पहले हम आपको बता रहे हैं फिल्म 'गोल्ड' की पूरी कहानी।

Open in App

नई दिल्ली, 25 जून। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच तपन दास की भूमिका ने नजर आएंगे। इसमें कोई शक नहीं कि ट्रेलर काफी प्रभावित करने वाला है। इस फ‍िल्‍म की मजबूती इसकी कहानी तो है ही साथ ही इसके डायलॉग इसे ब्‍लॉकबस्‍टर बना सकते हैं।

फिल्म में ब्रिटिश के गुलाम भारत की कहानी है, जो आजादी के साथ ही हॉकी में पहला गोल्ड ओलंपिक पदक हासिल करना चाहता है। किस तरह उनसे सपने बनते हैं, किस तरह बिगड़ते हैं, इसी की कहानी है गोल्ड। यह देखने के लिए दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन इससे पहले हम आपको बता रहे हैं फिल्म 'गोल्ड' की पूरी कहानी।

क्या है फिल्म गोल्ड की कहानी

फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे हम भारतीय ब्रिटिश राष्ट्रगान पर खड़े होते रहे और गाते रहे, लेकिन एक शख्स के जिद ने 1948 के लंदन ओलंपिक में ब्रिटेन को भारतीय राष्ट्रगान पर खड़े होने के लिए मजबूर कर दिया था। गोल्ड फिल्म में भारतीय हॉकी टीम के लंदन ओलंपिक के सफर को दिखाया गया है। जब भारतीय टीम ने कई मुश्किलों का सामना करते हुए अंग्रेजों को मात देकर गोल्ड मेडल जीता था।

भारतीय टीम आजादी से पहले ओलंपिक में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी थी, लेकिन आजादी के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय टीम किसी बड़े इवेंट में हिस्सा ले रही थी। इस दौरान सभी की नजरें भारतीय हॉकी टीम थी। हॉकी ही ऐसा था खेल था जो पहले भी भारत को गोल्ड दिला चुका था। लेकिन ये इस बार ये इतना आसान नहीं था।

1947 में भारत का बंटवारा हो चुका था और कई खिलाड़ी पाकिस्तान चले गए थे। वहीं, मेजर ध्यानचंद ने भी संन्यास ले लिया था। ऐसे में ओलंपिक कमेटी ने भारत-पाक को प्रस्ताव दिया कि वह एक संयुक्त टीम भेजे। लेकिन, दोनों मुल्कों ने ये प्रस्ताव खारिज कर दिया।

किशन लाल को सौंपी गई थी भारतीय टीम की कमान

1948 में ओलंपिक जाने के लिए पहली भारतीय हॉकी टीम बनी। इस बड़े इवेंट के लिए किशन लाल को भारतीय हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया था, जबकि केडी सिंह बाबू को उपकप्तान नियुक्त किया गया था। ये टीम बिल्कुल नई थी, इसलिए टीम मैनेजमेंट को भारत से उम्मीद कम ही थी।

भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रिया के साथ खेला गया और भारत ने सबको गलत साबित करते हुए 8-0 रौंद डाला। इसके बाद अगले ही मैच में ही भारत ने अर्जेंटीना को 9-1 से करारी शिकस्त दे दी। इसके बाद भारतीय टीम ने स्पेन को 2-0 मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन ने गोल्ड का प्रबल दावेदार बना दिया।

अंतिम चार में भारतीय टीम का मुकाबला हॉलैंड से था और भारत ने इस मैच में 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटा लिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ब्रिटेन ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। अब गोल्ड के लिए कड़ी टक्कर भारत और ब्रिटेन के बीच थी।

200 सालों तक भारत पर राज करने वाले अंग्रेजों से बदला लेने के लिए भारतीय टीम उतारू थी। फाइनल में भारतीय टीम ने ब्रिटेन को 4-0 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह भारतीय टीम का ओलंपिक में लगातार चौथा हॉकी गोल्ड था, लेकिन आजाद भारत का यह पहला गोल्ड था। खास बात ये थी फाइनल मैच में घास में मौजूद फिसलन के चलते भारतीय टीम के कई खिलाड़ी नंगे पांव खेले थे।

टॅग्स :गोल्ड फिल्मगोल्ड मेडलअक्षय कुमारओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिपः रविंदर सिंह ने 569 अंक के साथ गोल्ड पर साधा निशाना, किम चेयोंगयोंग और एंटोन अरिस्तारखोव को हराया

बॉलीवुड चुस्कीआखिर क्यों मुकदमा दायर कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन?

बॉलीवुड चुस्कीअभिनेत्री मधुमती का 84 साल की उम्र में निधन, अक्षय कुमार समेत अन्य ने जताया शोक

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के जूतों को लेकर उठाया सवाल, देखें वायरल वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीAkshay Kumar: 'न्यूड फोटो मांगी', ऑनलाइन गेम खेलते समय बेटी संग हुई अजीब घटना...

हॉकी अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया