World Milk Day 2018: हल्दी वाला दूध पीने खून होता है साफ, ये भी हैं 7 फायदे

By उस्मान | Published: June 1, 2018 03:37 PM2018-06-01T15:37:49+5:302018-06-01T15:37:49+5:30

हल्दी और दूध दोनों ही गुणकारी हैं। इन्हें एक साथ मिलाकर लिया जाए, तो इनके फायदे दोगुना हो जाते हैं।

World Milk Day amazing health benefits of drink turmeric milk | World Milk Day 2018: हल्दी वाला दूध पीने खून होता है साफ, ये भी हैं 7 फायदे

World Milk Day 2018| World Milk Day 2018 theme| Information| Date| History|Activities

हल्दी का सिर्फ खाना बनाने में ही नहीं बल्कि औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। दूध में हल्दी डालकर पीने से आपकी सेहत को कई फायदे होते हैं। हल्दी और दूध दोनों ही गुणकारी हैं। इन्हें एक साथ मिलाकर लिया जाए, तो इनके फायदे दोगुना हो जाते हैं। इन्हें एक साथ पीने से कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता हैं, और ये अपने आप में एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है। हल्दी को एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों के लिए भी जाना जाता है। दूध, कैल्शि‍यम का स्त्रोत होने के साथ ही शरीर और दिमाग के लिए अमृत के समान हैं। लेकिन जब दोनों के गुणों को मिला दिया जाए, तो यह मेल आपके लिए और भी बेहतर साबित होता है। हल्दी वाला दूध पीने से पीरियड का दर्द कम होता है, प्रसव होने में आसानी होती है और प्रसव के बाद मां के स्तनों में दूध पर्याप्त मात्रा में रहता है। चलिए जानते हैं हल्दी वाला दूध पीने से आपको क्या-क्या फायदे होते हैं। 

1) डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतर

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपको नियमित रूप से हल्दी वाले दूध का सेवन करना चाहिए। ब्लड में शुगर की मात्रा अधिक हो जाने पर हल्दी वाले दूध का सेवन ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है।  

2) गठिया में देता है आराम

हल्दी वाले दूध का प्रतिदिन सेवन, गठिया- बाय, जकड़न को दूर करता है, साथ ही जोड़ों मांसपेशियों को लचीला बनाता है। 

3) बदन दर्द से राहत

शरीर के दर्द में हल्दी वाला दूध आराम देता है। हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द की शिकायत होने पर रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करें। 

यह भी पढ़ें- कामेच्छा बढ़ाने के साथ-साथ आपको ये 7 फायदा पहुंचाता है हरा धनिया 

4) स्किन प्रॉब्लम्स से मिलती है राहत

दूध पीने से त्वचा में प्राकृतिक चमक पैदा होती है और दूध के साथ हल्दी का सेवन त्वचा की समस्याओं जैसे - इंफेक्शन, खुजली, मुंहासे आदि के बैक्टीरिया को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। इससे आपकी त्वचा साफ और स्वस्थ और चमकदार दिखाई देती है।

5) बेहतर नींद में सहायक

यदि आपको किसी भी कारण से नींद नहीं आ रही है, तो आपके लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है, हल्दी वाला दूध। बस रात को भोजन के बाद सोने के आधे घंटे पहले हल्दी वाला दूध पीएं, और देखि‍ए कमाल।

यह भी पढ़ें- सिर्फ सेक्स पावर ही नहीं बढ़ाती, कैंसर, हृदय रोग, कब्ज से भी बचाती हैं बैंगनी रंग की ये 10 चीजें

6) पाचन तंत्र रहता है दुरुस्त

हल्दी वाले दूध का सेवन, आपकी आंतो को स्वस्थ रखकर पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है। पेट के अल्सर, डायरिया, अपच, कोलाइटिस एवं बवासीर जैसी समस्याओं में भी हल्दी वाला दूध फायदेमंद है। 

7) खून साफ होता है साफ

हल्दी एक डिटोक्सिफाइंग एजेंट है जो आपके रक्त में प्रवेश करने वाले सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल देता है। ये विषाक्त पदार्थों में रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाने और शरीर में ऊतकों में प्रवेश करने वाले रक्त को दूषित करने की क्षमता होती है। हल्दी शरीर से इन हानिकारक विषाक्त पदार्थों को दूर करने में मदद करती है और लीवर के कामकाज में सुधार करके अशुद्धियों को रक्त से निकालती है।

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: World Milk Day amazing health benefits of drink turmeric milk

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे